68+ Cell Biology MCQs In Hindi || कोशिका से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

कोशिका से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न Cell Biology MCQs In Hindi

Cell Biology MCQs In Hindi
कोशिका से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Cell Biology MCQs In Hindi

1. डी.एन.ए. (DNA) में होते हैं –

  • (A) अमीनो एसिड
  • (B) पेप्टाइड्स
  • (C) पेप्टोंस
  • (D) न्यूक्लियोटाइड्स

सही उत्तर :> (D) न्यूक्लियोटाइड्स ✔️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

2. कोशिका में प्रोटीन संश्लेषण का स्थान है?

  • (A) माइटोकॉन्ड्रिया
  • (B) केंद्रक
  • (C) राइबोसोम
  • (D) केंद्रिकाऍ

सही उत्तर :> (C) राइबोसोम ✔️

3. निम्नलिखित में से किसमें वास्तविक केंद्रक नहीं पाया जाता है?

  • (A) हरा शैवाल
  • (B) कवक
  • (C) लाइकेन
  • (D) जीवाणु

सही उत्तर :> (D) जीवाणु ✔️

4. निम्नलिखित में से कौन सी कोशा (कोशिका) सबसे लंबी है?

  • (A) तंत्रिका कोशा
  • (B) पेशी कोशा
  • (C) अस्थि कोशा
  • (D) डेंड्राइट्स

सही उत्तर :> (A) तंत्रिका कोशा ✔️

5. राइबोसोमस किसके बने होते हैं?

  • (A) DNA + प्रोटीन
  • (B) केवल DNA
  • (C) RNA+प्रोटीन
  • (D) RNA+DNA

सही उत्तर :> (C) RNA+प्रोटीन ✔️

6. कोशिका (Cell) शब्द किसने दिया था?

  • (A) ल्यूवेन हॉक
  • (B) रॉबर्ट हुक
  • (C) रॉबर्ट ब्राउन
  • (D) फ्लैमिंग

सही उत्तर :> (B) रॉबर्ट हुक ✔️

7. लाइसोसोम “आत्महत्या का थैला” है क्योंकि उसमें

  • (A) जल अपघटक एंजाइम
  • (B) परजीवी क्रियाएं
  • (C) भोज्य रिक्तिता
  • (D) अपचयी एंजाइम

सही उत्तर :> (A) जल अपघटक एंजाइम ✔️

8. कोशिका का पावर हाउस कौन है?

  • (A) क्लोरोप्लास्ट
  • (B) माइट्रोकांड्रिया
  • (C) गॉल्जीकाय
  • (D) न्यूक्लियोलस

सही उत्तर :> (B) माइट्रोकांड्रिया ✔️

9. यीस्ट है?

  • (A) प्रोकैरियोटिक
  • (B) यूकेरियोटिक
  • (C) एक कोशिक
  • (D) बहु कोशिक

सही उत्तर :> (B) यूकेरियोटिक ✔️

10. सभी कवक सदैव होते हैं?

  • (A) स्वपोषी
  • (B) विविधपोषी
  • (C) परजीवी
  • (D) मृतोपजीवी

सही उत्तर :> (D) मृतोपजीवी ✔️

Cell Biology MCQs In Hindi

11. कवको में संचित भोज्य पदार्थ प्रायः होता है?

  • (A) मंड
  • (B) लिपिड
  • (C) प्रोटीन
  • (D) ग्लाइकोजन या तेल

सही उत्तर :> (D) ग्लाइकोजन या तेल ✔️

12. आर.एन.ए. (R.N.A.) की संरचना में डी.एन.ए. में उपस्थित थायमिन (Thiamine) के स्थान पर होता है।

  • (A) एडीनिन
  • (B) ग्वानीन
  • (C) साइटोसिन
  • (D) यूरेसिल

सही उत्तर :> (D) यूरेसिल ✔️

13. निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा जीव है?

  • (A) विषाणु
  • (B) जीवाणु
  • (C) यीस्ट
  • (D) माइकोप्लाजमा

सही उत्तर :> (D) माइकोप्लाजमा ✔️

14. प्लाज्मा झिल्ली (plasma membrane)

  • (A) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करती है
  • (B) केवल जल के कोशिका में प्रवेश और निकास को नियंत्रित करती है
  • (C) कोशिका में, जल खनिज लवणों के प्रवेश या निकास को नियंत्रित करती है
  • (D) पादप कोशिका के कोशिकाअंगों की सुरक्षा करती है

सही उत्तर :> (C) कोशिका में, जल खनिज लवणों के प्रवेश या निकास को नियंत्रित करती है ✔️

15. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का उच्चतम आवर्धन (magnification) होता है?

  • (A) 2,000 गुना
  • (B) 20,00,000 गुना
  • (C) 20,000 गुना
  • (D) 2,00,000 गुना

सही उत्तर :> (D) 2,00,000 गुना ✔️

16. एक एंगस्ट्रॉम (angstrom) बराबर होता है।

  • (A) 10⁴
  • (B) 10-⁷ m
  • (C) 10-⁸ m
  • (D) 10-¹⁰ m

सही उत्तर :> (D) 10-¹⁰ m✔️

17. एक कोशिका में सर्वाधिक पाया जाने वाला पदार्थ।

  • (A) न्यूक्लिक अम्ल
  • (B) वसा
  • (C) कार्बोहाइड्रेट
  • (D) प्रोटीन

सही उत्तर :> (D) प्रोटीन✔️

18. कोशिका सिद्धांत (cell theory) प्रतिपादित किया (1839 में)

  • (A) ए.डी हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
  • (B) चट्टन एवं बोवेरी ने (Sutton and Boveri)
  • (C) शलीडन एवं स्वान ने
  • (D) जैकव एवं मोनाड ने

सही उत्तर :> (C) शलीडन एवं स्वान ने✔️

19. पादप कोशिका में जंतु कोशिका से भिन्नता के लिए निम्नलिखित में से एक लक्षण प्रमुख हैं।

  • (A) सभी पादप कोशिकाओं में क्लोरोफिल होता है
  • (B) पादप कोशिकाओं में केवल Smooth ER होता है
  • (C) पादप कोशिकाओं की को कोशा भित्ति सैलूलोज की बनी होती है✔️
  • (D) पादप कोशिकाएं विशिष्ट नहीं होती है

सही उत्तर :> (C) पादप कोशिकाओं की को कोशा भित्ति सैलूलोज की बनी होती है✔️

20. यदि कोशिका के राइबोसोमस नष्ट कर दिया जाए तो

  • (A) प्रकाश संश्लेषण नहीं होगा
  • (B) श्वसन नही होगा
  • (C) वसा संचय नहीं होगा
  • (D) प्रोटीन संश्लेषण नहीं होगा

सही उत्तर :> (D) प्रोटीन संश्लेषण नहीं होगा✔️

कोशिका से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

21. न्यूक्लिक अम्ल किसमें होता है।

  • (A) केंद्र
  • (B) कोशिका द्रव्य
  • (C) केंद्रक और कोशिका द्रव्य
  • (D) केंद्र एवं राइबोसोम

सही उत्तर :> (C) केंद्रक और कोशिका द्रव्य ✔️

22. R.N.A का मुख्य कार्य है।

  • (A) पाचन क्रिया में सहायता करना
  • (B) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना
  • (C) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर :> (B) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना ✔️

23. डी.एन.ए. का मूल मात्रक क्या है।

  • (A) विटामिन
  • (B) न्यूक्लियोसाइट्स
  • (C) न्यूक्लियोटाइड्स
  • (D) वसा

सही उत्तर :> (C) न्यूक्लियोटाइड्स ✔️

24. निम्नलिखित की कोशिका, सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है।

  • (A) बैक्टीरिया
  • (B) ब्रेड मोल्ड
  • (C) माइकोप्लाजमा
  • (D) वायरस

सही उत्तर :> (C) माइकोप्लाजमा ✔️

25. प्याज को छीलने या काटने पर आंखों में प्रभूत मात्रा में आंसू आने का कारण है।

  • (A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
  • (B) कोशिकाओं में अमीनो एसिड की उपस्थिति
  • (C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
  • (D) अमोनिया गैस की उपस्थिति

सही उत्तर :> (A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक ✔️

26. कोशिका में भोजन या ग्लूकोज का ऑक्सीकरण कहां होता है।

  • (A) क्रोमोसोम्स
  • (B) कोशिका द्रव्य
  • (C) केंद्रक
  • (D) माइटोकॉन्ड्रिया

सही उत्तर :> (D) माइटोकॉन्ड्रिया✔️

27. कोशिका गतिविधियां नियंत्रित की जाती है।

  • (A) क्लोरोप्लास्ट द्वारा
  • (B) माइटोकॉन्ड्रिया द्वारा
  • (C) साइटोप्लाज्म द्वारा
  • (D) न्यूक्लियस द्वारा

सही उत्तर :> (D) न्यूक्लियस द्वारा✔️

28. वनस्पति कोशिका तथा प्राणी कोशिका का अंतर किसकी उपस्थिति से स्पष्ट होता है।

  • (A) कोशिका भित्ति
  • (B) माइटोकॉन्ड्रिया
  • (C) केंद्रिका
  • (D) प्लाज्मा झिल्ली

सही उत्तर :> (A) कोशिका भित्ति ✔️

29. निम्नलिखित में कौन सी संरचना प्रोकैरियोटिक कोशिका में नहीं पाई जाती है।

  • (A) राइबोसोम
  • (B) कोशिका झिल्ली
  • (C) केंद्रक झिल्ली
  • (D) कोशिका भित्ति

सही उत्तर :> (C) केंद्रक झिल्ली ✔️

30. माइटोकॉन्ड्रिया का मुख्य कार्य है कोशिका (Cell) में

  • (A) सीक्रीसन
  • (B) एक्सक्रीसन
  • (C) ऑस्मोरेगुलेशन
  • (D) रेस्पिरेशन

सही उत्तर :> (D) रेस्पिरेशन✔️

31. खाद्य पदार्थों में अधिक मात्रा में नमक और चीनी डालकर उन्हें लंबे समय तक पर परीरक्षित किया जा सकता है ऐसा इसलिए क्योंकि अधिक नमक और चीनी

  • (A) सूक्ष्मजीवकोशिकाओं का द्रव्य कुंचन करते हैं।
  • (B) के कारण सूक्ष्मजीव कोशिकाएं फट जाती है।
  • (C) के कारण सूक्ष्मजीव कोशिकाओं का आकार बदल जाता है।
  • (D) खाद्य पदार्थों से पानी निकाल देते हैं।

सही उत्तर :> (A) सूक्ष्मजीवकोशिकाओं का द्रव्य कुंचन करते हैं।✔️

32. तारककेंद्र (Centriole) पाया जाता है?

  • (A) प्राणी कोष में
  • (B) लाल शैवाल में
  • (C) प्रोकैरियोट में
  • (D) पुष्पीत पौधों में

सही उत्तर :> (A) प्राणी कोष में ✔️

33. प्रकाश संश्लेषि वर्णक हरित लवक के झिल्ली में उपस्थित होते हैं।

  • (A) थायलेकॉइड के
  • (B) फोटो ग्लोबिन के
  • (C) मैट्रिक्स के
  • (D) हरित लवक आवरण के

सही उत्तर :> (A) थायलेकॉइड के✔️

34. राइबोसोम केंद्र है?

  • (A) प्रोटीन संश्लेषण के
  • (B) प्रकाश संश्लेषण के
  • (C) वसा संश्लेषण के
  • (D) श्वसन के

सही उत्तर :> (A) प्रोटीन संश्लेषण के ✔️

35. कोशिका के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है।

  • (A) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से संबंधित होते हैं।
  • (B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकर होते हैं।
  • (C) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है।
  • (D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएं विद्यमान है।

सही उत्तर :> (B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकर होते हैं।✔️

36. जीव कोशिका (Animal Cell) का कौन सा भाग पावर हाउस कहलाता है।

  • (A) कोशिका भित्ति (Cell Wall)
  • (B) केंद्रक (Nucleus)
  • (C) माइट्रोकांड्रिया (Mitochondria)
  • (D) संपूर्ण कोशिका (Entire Cell)

सही उत्तर :> (C) माइट्रोकांड्रिया (Mitochondria)✔️

37. जंतु कोशिका में निम्नलिखित में से क्या अनुपस्थित होता है।

  • (A) सैलूलोज की कोशिका भित्ति
  • (B) केंद्रक
  • (C) माइक्रोकॉर्निया
  • (D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर :> (A) सैलूलोज की कोशिका भित्ति ✔️

38. गॉल्जीकाय उत्पन्न हुए:

  • (A) सूत्र कणिका से
  • (B) जाइमोजन कणिकाओं से
  • (C) कोशिका भित्ति से
  • (D) अंतद्रव्यी रेटिकुलम से

सही उत्तर :> (D) अंतद्रव्यी रेटिकुलम से ✔️

39. निम्नलिखित में से वह एकमात्र पादप कोशिका में कौन सी है जो बिना न्यूक्लि/न्यूक्लाई है।

  • (A) मूल रोम
  • (B) सहचर कोशिकाएं
  • (C) वाहिनी कोशिकाएं
  • (D) एधा कोशिकाएं

सही उत्तर :> (C) वाहिनी कोशिकाएं ✔️

40. संरचनाओ के कौन से युग प्राय: पादप और जंतु दोनों कोशिकाओं में पाए जाते हैं।

  • (A) अंतद्रव्यी जालिका और कोशिका कला
  • (B) कोशिका कला और कोशिका भित्ति
  • (C) कोशिका भित्ति और न्यूक्लियस
  • (D) न्यूक्लियस और क्लोरोप्लास्ट

सही उत्तर :> (A) अंतद्रव्यी जालिका और कोशिका कला✔️

Cell Biology Objective Questions In Hindi

41. निम्न में से किस शैवाल का प्रयोग अंतरिक्ष अनुसंधान में किया जा रहा है।

  • (A) क्लेमाइडोमोनास
  • (B) क्लोरेला
  • (C) हाइड्रोडिकटीऑन
  • (D) क्लैडोफोरा

सही उत्तर :> (B) क्लोरेला ✔️

42. पके हुए टमाटर का लाल रंग किस की उपस्थिति के कारण होता है।

  • (A) पर्णहरित (क्लोरोफिल)
  • (B) केरोटिनाइड
  • (C) हार्मोन
  • (D) विटामिन

सही उत्तर :> (B) केरोटिनाइड✔️

43. 1831 में एक कोशिका के केंद्रक की खोज किसने की थी?

  • (A) रॉबर्ट ब्राउन
  • (B) चार्ल्स डार्विन
  • (C) मेंडाल
  • (D) शलीडे‌न

सही उत्तर :> (A) रॉबर्ट ब्राउन ✔️

44. सेल्यूलोज भित्ति किसके सेलो में पाई जाती है?

  • (A) पशु
  • (B) बैक्टीरिया
  • (C) फंगाई (कवक)
  • (D) पौधे

सही उत्तर :> (D) पौधे✔️

45. डंबेलाकर द्वार कोशिकाएं किसमें होती है?

  • (A) मूंगफली
  • (B) चना
  • (C) गेहूं
  • (D) आम

सही उत्तर :> (C) गेहूं✔️

46. कोशिका किस के कारण स्फित हो जाती है?

  • (A) जीव द्रव्यकुंजन
  • (B) बही: परासरण
  • (C) अंतः परासरण
  • (D) विसरण

सही उत्तर :> (C) अंतः परासरण ✔️

47. अति वर्धन का अर्थ है?

  • (A) अतिलोलुपतापूर्ण खान पान
  • (B) कोशिकाओं की संख्या में असामान्य वृद्धि
  • (C) किसी कोशिका के आकार में वृद्धि
  • (D) पेशी की अत्यधिक गतिशीलता

सही उत्तर :> (B) कोशिकाओं की संख्या में असामान्य वृद्धि✔️

48. सबसे छोटा जीव जो स्वयं विकास एवं प्रजनन करने में समर्थ है,

  • (A) विषाणु
  • (B) जीवाणु
  • (C) माइकोप्लाज्मा
  • (D) बैक्टीरियोफेज

सही उत्तर :> (C) माइकोप्लाज्मा ✔️

49. सेलुलर और मौलीकूलर जीव विज्ञान का केंद्र स्थित है।

  • (A) नई दिल्ली में
  • (B) पटना में
  • (C) जयपुर में
  • (D) हैदराबाद में

सही उत्तर :> (D) हैदराबाद में✔️

50. जीवन की मूलभूत इकाई क्या है?

  • (A) कोशिका
  • (B) अंग
  • (C) उत्तक
  • (D) नाभिक

सही उत्तर :> (A) कोशिका✔️

51. मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइट्रोकांड्रिया नहीं पाया जाता है?

  • (A) लाल रक्त कोशिका
  • (B) यकृत कोशिका
  • (C) मांसपेशी कोशिका
  • (D) श्वेत रक्त कोशिका

सही उत्तर :> (A) लाल रक्त कोशिका✔️

52. कंसंट्रेशन ग्रेडियंट के खिलाफ कोशिका की हलचल को क्या कहा जाता है?

  • (A) सक्रिय परिवहन
  • (B) प्रसार
  • (C) विपरीत परासरण
  • (D) परासरण

सही उत्तर :> (A) सक्रिय परिवहन ✔️

53. सबसे बड़ी मानव कोशिका कौन सी है?

  • (A) जिगर
  • (B) प्लीहा
  • (C) त्वचा
  • (D) ओवम

सही उत्तर :> (D) ओवम✔️

54. निम्नलिखित में से कौन सा कोशिका अंग पादप कोशिका में पाया जाता है किंतु पशु कोशिका में नहीं पाया जाता है?

  • (A) क्लोरोप्लास्ट
  • (B) एंडोप्लास्मिक रेटिकुल
  • (C) माइटोकॉन्ड्रिया
  • (D) राइबोसोम

सही उत्तर :> (A) क्लोरोप्लास्ट ✔️

55. कवक की कोशिका भित्ति किससे बनी होती है?

  • (A) सेल्यूलोज
  • (B) काईटीन
  • (C) हेमी सैलूलोज
  • (D) लिग्निन

सही उत्तर :> (B) काईटीन✔️

56. सितारों में प्लाज्मा बनने का कारण है?

  • (A) उच्च दाब
  • (B) कम तापमान
  • (C) उच्च तापमान
  • (D) कम दाब

सही उत्तर :> (D) कम दाब✔️

57. ………एक बहू कोशिकीय जीव है?

  • (A) एगेरिकस
  • (B) साइनोबैक्टीरिया
  • (C) माइकोप्लाजमा
  • (D) पैरामीशियम

सही उत्तर :> (A) एगेरिकस ✔️

58. किस कोशिका ऑर्गनेल का कोशिका का मास्टर कहा जाता है?

  • (A) एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम
  • (B) माइट्रोकांड्रिया
  • (C) न्यूक्लियस
  • (D) नाभिक

सही उत्तर :> (D) नाभिक✔️

59. निम्नलिखित में से किस कोशिकांग को कोशिका का फैक्ट्री कहा जाता है?

  • (A) माइट्रोकांड्रिया
  • (B) लाइसोसोम
  • (C) क्लोरोप्लास्ट
  • (D) राइबोसोम

सही उत्तर :> (D) राइबोसोम✔️

60. डी.एन.ए का एक खंड जो एक प्रोटीन की जानकारी प्रदान करता है उसे कहा जाता है?

  • (A) केंद्रक
  • (B) लयनकाय
  • (C) जीन
  • (D) गुणसूत्र

सही उत्तर :> (C) जीन ✔️

61. मधुमक्खी के डंक का इलाज करने के लिए ……. के घोल का उपयोग किया जाता है?

  • (A) नींबू के रस
  • (B) दूध
  • (C) सिरका
  • (D) बेकिंग सोडा

सही उत्तर :> (D) बेकिंग सोडा✔️

62. ……… कॉर्क सेल मैं मौजूद एक रसायन है जो उन में गैसों और पानी के प्रवेश को रोकता है।

  • (A) क्यूटीन
  • (B) सैफरेनीन
  • (C) सुबेरिन
  • (D) काईटीन

सही उत्तर :> (C) सुबेरिन ✔️

63. प्रोटीन की जानकारी प्रदान करने वाले डीएनए के भाग को …….. कहा जाता है?

  • (A) क्रोमोजोम
  • (B) नाभिक
  • (C) केंद्रक
  • (D) जीन

सही उत्तर :> (D) जीन✔️

64. प्रोटीन संश्लेषण में सारे इवेंट से एक ……. का निर्माण होता है?

  • (A) RNA प्रति
  • (B) DNA प्रति
  • (C) DNA और RNA प्रति
  • (D) mRNA प्रति

सही उत्तर :> (D) mRNA प्रति✔️

65. कणों की गतिज ऊर्जा ……. में अधिकतम होती है?

  • (A) प्लाज्मा
  • (B) द्रव्यो
  • (C) ठोसों
  • (D) गैसों

सही उत्तर :> (A) प्लाज्मा ✔️

66. ………. मैं पतली कोशिका भित्ति के साथ अपेक्षाकृत अपशिष्ट कोशिकाएं होती है?

  • (A) स्क्लेरेनकाईमा
  • (B) पेरेनकाईमा
  • (C) कोलेनकाईमा
  • (D) फ्लोएम

सही उत्तर :> (B) पेरेनकाईमा✔️

67. पादप कोशिका भित्ति किससे बनी होती है?

  • (A) काइटिन
  • (B) केवल पेक्टिन
  • (C) मुरैन
  • (D) सैलूलोज और पेक्टिन

सही उत्तर :> (D) सैलूलोज और पेक्टिन✔️

68. अस्थि कोशिकाएं एक हार्ड मैट्रिक में अंत: स्थापित होती है जो बना है।

  • (A) P और Na
  • (B) Ca और P
  • (C) Ca और Na
  • (D) Ca और F

सही उत्तर :> (B) Ca और P✔️

Biology Mcq In Hindi

  1. कोशिका Cell Biology MCQ In Hindi
  2. कोशिका विभाजन Cell Division MCQs In Hindi
  3. ऊत्तक (Tissue) :पौधा ऊत्तक और जन्तु ऊत्तक Plant Tissue And Animal Tissue MCQs In Hindi
  4. पोषण तथा पाचन Nutrition And Digestive System Mcqs In Hindi
  5. श्वसन तंत्र Respiratory System MCQs In Hindi
  6. परिसंचरण तंत्र Circulatory System MCQs In Hindi
  7. कंकाल तंत्र Human Skeleton System Mcqs In Hindi
  8. तंत्रिका तंत्र Nervous System Mcq In Hindi
  9. उत्सर्जन Excretory System Mcqs In Hindi
  10. जनन तंत्र Reproductive System Mcqs In Hindi
  11. हार्मोन (Hormone) : पादप हार्मोन / जन्तु हार्मोन Plant Hormones And Animal Hormones Mcqs In Hindi
  12. आनुवांशिकी Genetics MCQs In Hindi
  13. पोषक पदार्थ Nutrients MCQs In Hindi
  14. बीमारी Human Diseases Mcq In Hindi
  15. प्रदूषण Pollution Mcq In Hindi
  16. पारिस्थितिकी Ecology Mcq In Hindi
  17. प्रकाश संश्लेषण Photosynthesis Mcq In Hindi
  18. परागण Pollination Mcq In Hindi
  19. पौधा का विभिन्न भाग तथा पौधा का वर्गीकरण
  20. जन्तु का वर्गीकरण Classification Of Animals Mcq In Hindi
  21. जैव विकास Bio Evolution Mcq In Hindi
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment