67+ Photosynthesis Mcq In Hindi || प्रकाश संश्लेषण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Photosynthesis Mcq In Hindi: तो डियर विद्यार्थी और पाठकों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं प्रकाश संश्लेषण से रिलेटेड वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर जो कि आपके आने वाले एग्जाम्स में आप लोगों के लिए काफी हेल्पफूल साबित हो सकते हैं।

Photosynthesis Mcq In Hindi
प्रकाश संश्लेषण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Prakash Sanshleshan Mcq In Hindi
Photosynthesis Mcq In Hindi

तो दोस्तों आप लोग किसी भी तरह की एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो आपको इस तरह के क्वेश्चन भी पढ़ लेना चाहिए ताकि आपके आने वाले एग्जाम्स में कोई भी क्वेश्चन आंसर छूटे ना और यह साइंस के क्वेश्चन तो हर किसी एग्जाम में पूछे ही जाते हैं।

Photosynthesis Mcq In Hindi

Q.1 क्लोरोफिल किसमें पाया जाता है?
(A) ल्यूकोप्लास्ट्स
(B) क्लोरोप्लास्ट के ग्राना✔️
(C) स्ट्रोमा
(D) मेंब्रेन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.2 निम्नलिखित में से कौन सा शैवाल अगर-अगर निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है?
(A) नॉस्टॉक
(B) फ्यूकस
(C) ग्रेसिलेरिया✔️
(D) स्पायरोगायरा

Q.3 जैंथोफिल है?
(A) रंगहीन
(B) हरे रंग का
(C) पीले रंग का ✔️
(D) लाल रंग का

Q.4 बरसात के दिनों में भूमि फिसलनदार हो जाती है?
(A) हरित शैवाल के कारण
(B) नील हरित शैवाल के कारण ✔️
(C) मांस के कारण
(D) ब्राउन शैवाल के कारण

Q.5 लाल सागर (Red Sea) का लालपन (Redness) किसके कारण है?
(A) सागर में उपस्थित लाल रंग
(B) सागर के जल में Tricho Desmium Erythrium की उपस्थिति✔️
(C) लाल शैवाल
(D) उपयुक्त सभी

Q.6 अधिकांश सेवा में संग्रह भोज्य पदार्थ (Reserve Food) है?
(A) Glycogen
(B) Fat
(C) Cellulose
(D) Starch और oil✔️

Q.7 जलीय काई (Water Bloom) का कारण है ?
(A) हरे शैवाल
(B) जीवाणु
(C) हाइड्रिला
(D) नील हरित शैवाल✔️

Q.8 किसके बीजाणुओ में क्लोरोप्लास्ट होता है?
(A) यीस्ट
(B) राइजोपस
(C) फ्यूनेरिया✔️
(D) ड्रायोप्टेरिस

Q.9 प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलते हैं?
(A) पाचन में
(B) श्वसन में
(C) वाष्पोत्सर्जन में
(D) प्रकाश संश्लेषण में✔️

Q.10 प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में –
(A) ATP का निर्माण होता है✔️
(B) उत्पन्न ऑक्सीजन CO2 से आती है
(C) कोई ATP का निर्माण नहीं होता है
(D) जल माध्यम के रूप में आवश्यक है, परंतु यह क्रिया में कोई भाग नहीं लेता

Q.11 प्रकाशसंश्लेषण में प्रकाश –
(A) का परिवर्तन गतिज ऊर्जा में होता है
(B) का परिवर्तन रासायनिक ऊर्जा में होता है✔️
(C) की CO2 और H2O पर सीधी क्रिया होती है
(D) एक उत्प्रेरक का कार्य करता है

Q.12 विकिरण ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा के रूप में एकत्रित की जाती है-
(A) संचित भोजन में✔️
(B) ATP में
(C) DNA में
(D) RNA में

Q.13 प्रकाश संश्लेषण में क्लोरोफिल का कार्य है?
(A) प्रकाश अवशोषण
(B) जल का अवशोषण
(C) CO2 का अवशोषण
(D) प्रकाश अवशोषण और जल का प्रकाशिक अपघटन✔️

Q.14 प्रकाश संश्लेषण की प्रकाश-प्रक्रिया में क्या होता है?
(A) जल के अणुओं का अपघटन✔️
(B) CO2 से H2 की प्रतिक्रिया
(C) PGAL अणुओं से शर्करा निर्माण
(D) O 2 और CO2 का संयोजन

Q.15 प्रकाश संश्लेषण के लिए सबसे उपयोगी तरंग लंबाई है?
(A) बैंगनी रोशनी में
(B) लाल रोशनी में✔️
(C) पीली रोशनी में
(D) हरी रोशनी में

Q.16 CO2 का उपयोग किस में होता है?
(A) प्रकाशिक प्रक्रिया
(B) अंधकार प्रक्रिया✔️
(C) फोटो लिसिस
(D) ग्रेना निर्माण

Q.17 पौधों में CO2 का अवशोषण और O2 का निकास किस क्रिया से होता है?
(A) वाष्पोत्सर्जन
(B) श्वसन
(C) अंतः परासरण
(D) प्रकाश संश्लेषण✔️

Q.18 कोशिका के किस भाग में भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन होता है?
(A) केंद्रक में
(B) क्लोरोप्लास्ट में
(C) माइटोकॉन्ड्रिया में✔️
(D) गॉल्जी काय में

Q.19 प्रकाश संश्लेषण का प्रथम चरण है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड का एक-5 कार्बन से संलग्न
(B) ए. टी. पी. का निर्माण
(C) जल का प्रकाश अपघटन
(D) पर्णहरित के इलेक्ट्रॉन का प्रकाश के फोटॉन द्वारा उत्तेजन✔️

Q.20 वाष्पोत्सर्जन नापने का यंत्र है?
(A) पोटोमीटर ✔️
(B) ऑक्जेनोमीटर
(C) हाइड्रोमीटर
(D) लेक्टोमीटर

Q.21 पौधों में मुरझान किसकी अधिकता से होती है?
(A) श्वसन
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) वाष्पोत्सर्जन ✔️
(D) अवशोषण

Q.22 कौन सा पदार्थ श्वसन तथा प्रकाश संश्लेषण दोनों में कार्य करता है?
(A) प्रकाश ऊर्जा
(B) क्लोरोफिल
(C) साइटोक्रोम ✔️
(D) माइटोकॉन्ड्रिया

Q.23 अधिकतर पौधे भूमि से किस रूप में नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं?
(A) स्वतंत्र नाइट्रोजन
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) नाइट्राइट
(D) नाइट्रेट✔️

Q.24 क्रेब-चक्र के द्वारा संश्लेषण होता है?
(A) ग्लूकोज+ATP
(B) फ्यूमेरिक अम्ल✔️
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) पायरुविक अम्ल

Q.25 क्लोरोफिल के निर्माण के लिए पौधों को दो धात्विक तत्वों की आवश्यकता होती है, वे है-
(A) आयरन व मैग्नीशियम
(B) आयरन तथा कैल्शियम
(C) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम✔️
(D) कोपर व कैल्शियम

प्रकाश संश्लेषण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Q.26 हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे –
(A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
(B) दिन के समय कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
(C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे ऑर्गन का उपभोग करते हैं
(D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करते हैं✔️

Q.27 पौधों में गैसों का विनियम किसके द्वारा होता है?
(A) स्टोमेटा ✔️
(B) लेन्टीकल्स
(C) क्यूटिकल
(D) यह सभी

Q.28 पौधे किस विधि से भोजन का निर्माण करते हैं?
(A) परासरण
(B) प्रकाश संश्लेषण ✔️
(C) अवशोषण
(D) संचरण

Q.29 प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा कौन सी गैस छोड़ी जाती है?
(A) ऑक्सीजन ✔️
(B) नाइट्रोजन
(C) जलवाष्प
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Q.30 कौन सी गैस उस प्रक्रिया का एक गौण उत्पादन है, जिसका प्रयोग पौधे भोजन बनाने के लिए करते हैं?
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन ✔️
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Q.31 प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन सी गैस का अवचूषण करते हैं?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड ✔️
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन

Q.32 प्रकाश संश्लेषण मैं पर्णहरित की भूमिका है?
(A) जल का अवशोषण
(B) प्रकाश का अवशोषण ✔️
(C) CO2 का अवशोषण
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Q.33 प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रूपांतरित होती है?
(A) यांत्रिक ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा में ✔️
(C) ऊष्मा उर्जा में
(D) विकिरण ऊर्जा में

Q.34 वह प्रक्रिया जिसका प्रयोग पौधे रात में उर्जा प्राप्त करने के लिए करते हैं?
(A) परासरण
(B) श्वसन ✔️
(C) दहन
(D) प्रकाश संश्लेषण

Q.35 हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइऑक्साइड की बजाय वायुमंडल में ऑक्सीजन छोड़ते प्रतीत होते हैं क्योंकि –
(A) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते
(B) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते हैं
(C) हरे पौधे दिन के समय श्वसन करते हैं पर रात के समय प्रकाश संश्लेषण करते हैं
(D) दिन के समय प्रकाश संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है✔️

Q.36 कवको में संग्रहित भोज्य पदार्थ है?
(A) ग्लाइकोजन ✔️
(B) मंड
(C) सुक्रोज
(D) माल्टोज

Q.37 किस शैवाल का प्रयोग केल्विन व उनके साथियों ने प्रकाश संश्लेषण संबंधी प्रयोगों में किया था?
(A) क्लैमिडोमोनस
(B) क्लोरेला ✔️
(C) कैरा
(D) वॉलवॉक्स

Q.38 निम्नलिखित गैसो में से कौनसी प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया के लिए आवश्यक है?
(A) CO
(B) CO2✔️
(C) N2
(D) O2

Q.39 सूर्य के प्रकाश के अदृश्य अंश (भाग) से प्रकाश-संश्लेषण किया जाता है कुछ-
(A) वृक्षों द्वारा
(B) कवक द्वारा
(C) फफूंद द्वारा
(D) बैक्टीरिया द्वारा✔️

Q.40 प्रकाश-संश्लेषण होता है?
(A) न्यूक्लियस में
(B) माइट्रोकांड्रिया में
(C) क्लोरोप्लास्ट में ✔️
(D) परओक्सीसोम में

Q.41 हरे पौधे किस की उपस्थिति में भोजन बनाते हैं?
(A) प्रकाश ✔️
(B) अंधेरा
(C) उष्णता
(D) खनिज लवण

Q.42 प्रकाश संश्लेषण में किस का ऑक्सीकरण होता है?
(A) सूर्य प्रकाश
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) जल ✔️
(D) क्लोरोफिल

Q.43 निम्न में से कौन जल तथा कार्बन डाइऑक्साइड को कार्बोहाइड्रेट में बदलता है?
(A) शैवाल✔️
(B) कवक
(C) खाद्य मिट्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.44 पौधों में क्लोरोफिल बनाने के लिए कौन सा तत्व सहायक होता है?
(A) कैल्शियम
(B) मैग्नीशियम ✔️
(C) पोटेशियम
(D) फास्फोरस

Q.45 प्रकाश संश्लेषण का अंतिम उत्पाद है?
(A) कार्बोहाइड्रेट ✔️
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) जल

Q.46 प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश सुग्राहीकारक के रूप में निम्न में से कौन काम करता है?
(A) पर्णहरित (क्लोरोफिल)✔️
(B) क्लोरीन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

Q.47 प्रकाश संश्लेषण होता है?
(A) पादपों के तनों में
(B) पादपों के सभी भागों में
(C) पादपों की जड़ों में
(D) पादपों के हरे भाग में✔️

Q.48 प्रकाश संश्लेषण की लगभग उल्टी प्रक्रिया है?
(A) फलों का पकना
(B) लकड़ी का जलना ✔️
(C) स्टार्च का पाचन
(D) लोहे को जंग लगना

Q.49 पत्तियों के वे छिद्र क्या कहलाते हैं, जिनसे समय-समय पर द्रव्य जल का रिसाव होता है?
(A) फाइलोपोर
(B) स्टोमेटा
(C) हाइडोथोड✔️
(D) लेंटीसेल

Q.50 पौधों को पत्तियों का हरित वर्ण उनमें मौजूद …… के कारण होता है?
(A) प्रोटीन
(B) क्लोरोफिल ✔️
(C) लिपिड्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Prakash Sanshleshan Mcq In Hindi

Q.51 जल संवर्धन पौधों के कर्षण की एक विधि है, जिसमें निम्न में से किस का प्रयोग नहीं किया जाता?
(A) जल ✔️
(B) प्रकाश
(C) रेत
(D) मिट्टी

Q.52 प्रकाश संश्लेषण का प्रथम स्थाई उत्पाद है?
(A) स्टार्च (मंड)
(B) सुक्रोज (इक्षु शर्करा)
(C) फास्फोग्लाइसरिक अम्ल
(D) ग्लूकोज✔️

Q.53 वे पादप जो केवल प्रकाश में भलीभांति बढ़ते हैं यह कहलाते हैं?
(A) छायारागी
(B) मरूदभिद
(C) आतपोदभिद✔️
(D) अधिपादप

Q.54 साइकस पत्रको में पाए जाने वाले संचरण उत्तक का आरोपित कार्य क्या हो सकता है?
(A) यांत्रिक
(B) चालन
(C) भंडारण
(D) प्रकाश संश्लेषण✔️

Q.55 रंध्र मुख (द्वार) इस पर आधारित है?
(A) बही: परासरण
(B) अंतः परासरण✔️
(C) द्वार-कोशिकाओं में जीवद्रव्यकुंचन
(D) कोशिका रस के सांद्रण में हास

Q.56 निम्नलिखित में से कौन-सा परजीवी शैवाल (काई) का एक उदाहरण है?
(A) यूलोथ्रीक्स
(B) सैफैल्यूरास✔️
(C) इंडोगोनियम
(D) सारगैसम

Q.57 निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया कार्बन डाइऑक्साइड के वातावरण को हटाती हैं?
(A) प्रकाश संश्लेषण✔️
(B) बायोडिग्रेडेशन
(C) विद्युत अपघटन
(D) गैलवेनिकरण

Q.58 जियोट्रोपिज्म क्या है?
(A) गुरुत्वाकर्षण की प्रतिक्रिया के रूप में पौधों की वृद्धि✔️
(B) सूर्य की रोशनी की प्रतिक्रिया के रूप में पौधों की वृद्धि
(C) पोषक तत्वों की प्रतिक्रिया के रूप में पौधों की वृद्धि
(D) जल की प्रतिक्रिया के रूप में पौधों की वृद्धि

Q.59 प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में जारी होने वाला ऑक्सीजन कहां से आता है?
(A) क्लोरोफिल
(B) जाइलम
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) पानी✔️

Q.60 निम्नलिखित में से कौन सा नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है?
(A) सालमोनेला
(B) राइजोबियम ✔️
(C) ई.कोली
(D) स्यूडोमोनास

Q.61 पौधे की पत्तियों से पानी के वाष्पीकरण को क्या कहते हैं?
(A) ट्रांस्पिरेशन ✔️
(B) रेस्पिरेशन
(C) पस्पिरेशन
(D) इवैपोरेशन

Q.62 पृथ्वी पर पाए जाने वाले ऑक्सीजन छोड़ने वाले प्रथम प्रकाश संश्लेषक जीव कौन से थे?
(A) जीवाणु
(B) ब्रायोफाइटा
(C) हरा शैवाल
(D) सायनोबैक्टीरिया✔️

Q.63 निम्नलिखित में से किस अभिक्रिया में ऑक्सीजन हवा में मुक्त होती है?
(A) वाष्पोत्सर्जन
(B) प्रकाश संश्लेषण ✔️
(C) श्वसन
(D) मल त्याग

Q.64 निम्नलिखित में से कौन सा प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक नहीं है?
(A) क्लोरोफिल
(B) सूर्य का प्रकाश
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ऑक्सीजन✔️

Q.65 पौधे……… द्वारा अतिरिक्त जल से छुटकारा पा सकते हैं?
(A) मलत्याग
(B) परिसंचरण
(C) श्वसन
(D) वाष्पोत्सर्जन✔️

Q.66 निम्नलिखित में से कौन सा कारक वाष्पीकरण की दर को कम करता है?
(A) हवा की गति में वृद्धि
(B) सतह क्षेत्र में वृद्धि
(C) आर्द्रता ✔️
(D) तापमान में वृद्धि

Q.67 गार्ड कोशिकाओं में ……. प्रवाहित होने पर वे फूल जाते हैं जिससे स्टोमाटा का छिद्र खुल जाता है?
(A) पानी ✔️
(B) एंजाइम
(C) रसायन
(D) हार्मोन

जीव विज्ञान के इन टॉपिकों को भी पढें >>>

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment