55+ श्वसन तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न || Respiratory System MCQs In Hindi

Respiratory System MCQs In Hindi || श्वसन तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

श्वसन तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Respiratory System MCQs In Hindi

Q.1 जब ATP का परिवर्तन ADP में होता है तो उत्पन्न होता है?

  • (A) हार्मोन
  • (B) ऊर्जा
  • (C) एंजाइम
  • (D) विद्युत

सही उत्तर :> (B) ऊर्जा ✔️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.2 उपापचय के परिणाम स्वरुप ऊर्जा किस रूप में तुरंत रखी जाती हैं?

  • (A) पायरुविक अम्ल
  • (B) ए.टी.पी. (APT)
  • (C) ए.डी.पी. (ADP)
  • (D) ग्लूकोज (Glucose)

सही उत्तर :> (B) ए.टी.पी. (APT) ✔️

Q.3 ग्लूकोस के जल तथा CO2 के पूर्ण अपघटन में APT अणु उत्पन्न होते हैं?

  • (A) 11
  • (B) 12
  • (C) 36
  • (D) 38

सही उत्तर :> (D) 38✔️

Q.4 ग्लाइकोलाइसिस (Glycolysis) में परिवर्तन होता है?

  • (A) प्रोटीन ग्लूकोज में
  • (B) ग्लूकोस फ्रुक्टोज में
  • (C) मंड ग्लूकोज में
  • (D) ग्लूकोस पायरूविक अम्ल में

सही उत्तर :> (D) ग्लूकोस पायरूविक अम्ल में✔️

Q.5 जलीय अपघटन में ऊर्जा मुक्त होती है?

  • (A) ऊष्मा के रूप में
  • (B) गतिज ऊर्जा में
  • (C) प्रकाश ऊर्जा में
  • (D) विभव उर्जा में

सही उत्तर :> (A) ऊष्मा के रूप में✔️

Q.6 कार्बनिक यौगिकों के विखंडन से उर्जा उत्पाद के लिए होता है?

  • (A) उपापचय
  • (B) उपचय
  • (C) अपचय✔️
  • (D) नरभक्षिता

सही उत्तर :> (C) अपचय✔️

Q.7 सबसे पहले किस प्रकार का श्वसन विकसित हुआ?

  • (A) एरोबिक
  • (B) एनएरोबिक
  • (C) उपयुक्त A और B दोनों
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर :> (B) एनएरोबिक ✔️

Q.8 एक सामान्य मनुष्य 1 मिनट में सांस लेता है?

  • (A) 10 से 15 बार
  • (B) 20 से 25 बार
  • (C) 14 से 18 बार
  • (D) 25 से 30 बार

सही उत्तर :> (C) 14 से 18 बार ✔️

Q.9 हाइबरनेशन के समय मेंढक श्वसन करता है?

  • (A) बाह्य गिल्स द्वारा
  • (B) फेफड़े एवं बक्कोफैरिनजीयल
  • (C) बाह्य गिल्स एवं फेफड़ों द्वारा
  • (D) नम त्वचा द्वारा

सही उत्तर :> (D) नम त्वचा द्वारा✔️

Q.10 मनुष्य में निश्वासित वायु में O2 की कितनी मात्रा होती है?

  • (A) 4%
  • (B) 17%
  • (C) 10%
  • (D) 20%

सही उत्तर :> (B) 17%✔️

Q.11 निम्नलिखित में कौन सा जंतु श्वसन तो करता है, परंतु श्वसन अंग नहीं होते?

  • (A) कॉकरोच
  • (B) मेंढक और टैडपोल लार्वा
  • (C) केचुआ
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर :> (C) केचुआ✔️

Q.12 तिलचट्टे में श्वसन अंग है?

  • (A) फेफड़े
  • (B) क्यूटिकल
  • (C) ट्रेकिया
  • (D) गिल्स

सही उत्तर :> (C) ट्रेकिया ✔️

Q.13 कोशिका में भोजन या ग्लूकोज का ऑक्सीकरण कहां होता है?

  • (A) कोशिका द्रव्य
  • (B) माइट्रोकांड्रिया
  • (C) ग्राना
  • (D) राइबोसोम

सही उत्तर :> (B) माइट्रोकांड्रिया✔️

Q.14 ग्लूकोज के एक अणु के पूर्ण ऑक्सीकरण से कितने ATP अणु प्राप्त होते हैं?

  • (A) 28
  • (B) 38
  • (C) 36
  • (D) 48

सही उत्तर :> (B) 38✔️

Q.15 ATP संश्लेषण की क्रिया है?

  • (A) उर्जाशोषी
  • (B) स्वत: जनित
  • (C) उत्क्रमणीय
  • (D) उर्जाऊनमोची

सही उत्तर :> (A) उर्जाशोषी ✔️

Respiratory System Objective Questions In Hindi

Q.16 श्वसन में कार्बोहाइड्रेट निम्नलिखित में विखंडित हो जाता है?

  • (A) ग्लाइकोजन
  • (B) कार्बन डाइऑक्साइड और जल
  • (C) ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
  • (D) ग्लूकोज

सही उत्तर :> (B) कार्बन डाइऑक्साइड और जल✔️

Q.17 श्वसन है?

  • (A) अपचयन प्रक्रिया
  • (B) उपचयन प्रक्रिया
  • (C) उक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर :> (A) अपचयन प्रक्रिया✔️

Q.18 1 ग्राम ग्लूकोस के संपूर्ण ऑक्सीकरण से कितने अणु एटीपी बनते हैं?

  • (A) 28
  • (B) 40
  • (C) 52
  • (D) 38

सही उत्तर :> (D) 38✔️

Q.19 कोशिकाओं में तत्कालीन ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से एक लिया जाता है?

  • (A) प्रोटीन
  • (B) विटामिन सी
  • (C) सुक्रोज
  • (D) ग्लूकोस

सही उत्तर :> (D) ग्लूकोस✔️

Q.20 मछली निम्नलिखित की सहायता से सांस लेती है?

  • (A) फेफड़े
  • (B) त्वचा
  • (C) गिल
  • (D) पंख

सही उत्तर :> (C) गिल✔️

Q.21 इनमें से किस में ऊर्जा का उत्पादन होता है?

  • (A) श्वसन में
  • (B) प्रकाश संश्लेषण में
  • (C) रसारोहण में
  • (D) इनमें से किसी में नहीं

सही उत्तर :> (A) श्वसन में ✔️

Q.22 निम्नलिखित पादप अंगों में से कौन सा अंग श्वसन अंग है?

  • (A) फूल
  • (B) पत्ती
  • (C) जड़
  • (D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर :> (B) पत्ती ✔️

Q.23 प्रकाश संश्लेषण किस में होता है?

  • (A) पेड़ों की जड़ों में
  • (B) पेड़ों के तनों में
  • (C) फलों में
  • (D) पेड़ों की पत्तियों में

सही उत्तर :> (D) पेड़ों की पत्तियों में✔️

Q.24 दीर्घकालीन कठिन परिश्रम के पश्चात मांसपेशियों में होने वाली थकान किस कारण से अनुभव होती हैं?

  • (A) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
  • (B) मांसपेशियों के तंतु में अल्प क्षति
  • (C) ग्लूकोस का अवक्षय
  • (D) लैक्टिक एसिड का निर्माण

सही उत्तर :> (D) लैक्टिक एसिड का निर्माण✔️

Q.25 कहां पाचन एवं श्वसन अंग एक दूसरे को अतिक्रम करता है?

  • (A) स्वरयंत्र में
  • (B) श्वासनली में
  • (C) ग्रसनी में
  • (D) भोजन नलिका में

सही उत्तर :> (A) स्वरयंत्र में ✔️

Q.26 फेफड़ों की कुल वायु क्षमता होती है?

  • (A) 2 से 3 लीटर
  • (B) 6 से 8 लीटर
  • (C) 4.5 से 5 लीटर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर :> (B) 6 से 8 लीटर ✔️

Q.27 मानव शरीर के किस अंग में रुधिर ऑक्सीजन युक्त होता है?

  • (A) बायां आलिंद
  • (B) फेफड़ा
  • (C) दायां आलिंद
  • (D) फुफ्फुस धमनी

सही उत्तर :> (B) फेफड़ा ✔️

Q.28 कौन सा वायवीय एवं अवायवीय श्वसन में समान है?

  • (A) समान अवस्तर
  • (B) ग्लाइकोलाइसिस
  • (C) पायरुविक अम्ल
  • (D) उपयुक्त सभी

सही उत्तर :> (B) ग्लाइकोलाइसिस✔️

Q.29 एटीपी है?

  • (A) एक एंजाइम जिसके द्वारा ऑक्सीकरण होता है
  • (B) एक हार्मोन
  • (C) उच्च ऊर्जा सहित फॉस्फेट बंध का एक अणु
  • (D) एक प्रोटीन

सही उत्तर :> (C) उच्च ऊर्जा सहित फॉस्फेट बंध का एक अणु✔️

  • (A) जल में वायु की अपेक्षा अधिक ऑक्सीजन की मात्रा का घूला होना
  • (B) वायु में जल की अपेक्षा कम ऑक्सीजन की मात्रा का घुला होना
  • (C) जलचरों में गलफड़ों की उपस्थिति
  • (D) जल में घुली ऑक्सीजन की मात्रा का, वायु में घुली ऑक्सीजन की मात्रा की अपेक्षा कम होना

सही उत्तर :> (D) जल में घुली ऑक्सीजन की मात्रा का, वायु में घुली ऑक्सीजन की मात्रा की अपेक्षा कम होना✔️

Q.31 कॉकरोच जल में जीवित नहीं रह सकता क्योंकि इसका श्वसन अंग है?

  • (A) क्लोम गिल
  • (B) वातक ट्रेकिया
  • (C) पुसत फुफ्फूस
  • (D) फुफ्फूस कोश

सही उत्तर :> (B) वातक ट्रेकिया✔️

श्वसन तंत्र से संबंधित प्रश्न MCQ

Q.32 मछली का एयर ब्लैडर (वायु आशय) किस रूप में कार्य करता है?

  • (A) सहायक श्वसन अंग
  • (B) द्रव्यस्थैतिक अंग
  • (C) सहायक श्वसन अंग और द्रव्यस्थैतिक अंग दोनों
  • (D) मुख्य श्वसन अंग

सही उत्तर :> (C) सहायक श्वसन अंग और द्रव्यस्थैतिक अंग दोनों✔️

Q.33 किस प्रक्रिया द्वारा शासन के दौरान गैसे रुधिर में प्रवेश करती है और फिर उसे छोड़ती है?

  • (A) सक्रिय परिवहन
  • (B) विसरण
  • (C) विसरण और सक्रिय परिवहन
  • (D) परासरण

सही उत्तर :> (C) विसरण और सक्रिय परिवहन ✔️

Q.34 लंबे समय की कसरत का मुख्य ईंधन क्या होता है?

  • (A) वसा
  • (B) प्रोटीन
  • (C) कार्बोहाइड्रेट
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर :> (A) वसा ✔️

Q.35 अंडे से नया नया निकला टैडपोल किसके माध्यम से श्वास लेता है?

  • (A) फेफड़ों से
  • (B) बाहरी गलफड़ों से
  • (C) भीतरी गलफड़ों से
  • (D) उपयुक्त सभी से

सही उत्तर :> (C) भीतरी गलफड़ों से ✔️

Q.36 कौन सी शिरा फेफड़ों से हृदय में शुद्ध रक्त लगती है?

  • (A) वृक्कीय शिरा
  • (B) फुफ्फुस शिरा
  • (C) महा शिरा
  • (D) यकृत शिरा

सही उत्तर :> (B) फुफ्फुस शिरा✔️

Q.37 फ्लूरा किसका आवरण है?

  • (A) फुफ्फूस या फेफड़ा
  • (B) यकृत
  • (C) वृक्क
  • (D) ह्रदय

सही उत्तर :> (A) फुफ्फूस या फेफड़ा✔️

Q.38 निम्नलिखित में से एक एंजाइम का स्त्रावण यीस्ट द्वारा होता है जो किण्वन के लिए उत्तरदायी है वह है।

  • (A) इनवरटेज
  • (B) लाइपेज
  • (C) इनोलेज
  • (D) जायमेज

सही उत्तर :> (D) जायमेज✔️

Q.39 मानव शरीर में कंठ क्या होता है?

  • (A) अनुनादक तंतु
  • (B) स्पंदनशील तंतु
  • (C) वॉइस बॉक्स
  • (D) थायरोरीटेनॉयड

सही उत्तर :> (C) वॉइस बॉक्स✔️

Q.40 वयस्कों में सामान्य रूप से दिल के धड़कने की दर क्या होती है?

  • (A) 72 से 80 धड़कन/मिनट
  • (B) 50 से 80 धड़कन/मिनट
  • (C) 120 से 180 धड़कन/मिनट
  • (D) 75 से 120 धड़कन/मिनट

सही उत्तर :> (A) 72 से 80 धड़कन/मिनट✔️

Q.41 मानव श्वसन में क्या छोड़ा जाता है?

  • (A) गैसों का मिश्रण
  • (B) कार्बन मोनोऑक्साइड
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) कार्बन डाइऑक्साइड

सही उत्तर :> (D) कार्बन डाइऑक्साइड✔️

Q.42 गले का एक फैला हुआ हिस्सा जो लड़कों में आवाज बॉक्स बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है उसको क्या कहते हैं?

  • (A) लारिंक्स
  • (B) टेस्टोस्टेरोन
  • (C) ग्रेसनी
  • (D) एडम का सेब

सही उत्तर :> (D) एडम का सेब✔️

Q.43 निम्नलिखित में से छोड़े गए श्वसन में शामिल होता है?

  • (A) हाइड्रोजन
  • (B) हिलियम
  • (C) जलवाष्प
  • (D) नाइट्रोजन

सही उत्तर :> (D) नाइट्रोजन✔️

Q.44 श्लेष्मा झिल्ली की सूजन को कहा जाता है?

  • (A) ब्रोंकाइटिस
  • (B) हेपेटाइटिस
  • (C) आयरायटिस
  • (D) गैस्ट्राइटिस

सही उत्तर :> (A) ब्रोंकाइटिस ✔️

Q.45 हमारे फेफड़ों में कोशिकाएं होती है?

  • (A) 100 मिलियन
  • (B) 200 मिलियन
  • (C) 400 मिलियन
  • (D) 600 मिलीयन

सही उत्तर :> (D) 600 मिलीयन✔️

Respiratory System MCQs In Hindi

Q.46 मनुष्य में पाए जाने वाला श्वसन पिग्मेंट है?

  • (A) क्लोरोफिल
  • (B) मेलानिन
  • (C) रोडॉप्सिन
  • (D) हिमोग्लोबिन

सही उत्तर :> (D) हिमोग्लोबिन✔️

Q.47 ऊर्जा उत्पादन के दौरान ग्लूकोस का पायरूवेट में विघटन कहा जाता है?

  • (A) कोशिकाद्रव्य
  • (B) माइट्रोकांड्रिया
  • (C) केंद्रक
  • (D) एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम

सही उत्तर :> (A) कोशिकाद्रव्य ✔️

Q.48 O2 का उपयोग करके पायरूवेट का विभाजन में होता है?

  • (A) रिक्तिकाएं
  • (B) लाइसोसोम
  • (C) माइट्रोकांड्रिया
  • (D) नाभिक

सही उत्तर :> (C) माइट्रोकांड्रिया ✔️

Q.49 ऊर्जा उत्पादन के दौरान जब हमारी मांसपेशियों की कोशिकाओं में ऑक्सीजन की कमी होती है तो 6_ कार्बन अणु ……. कार्बन अणु में परिवर्तित हो जाता है?

  • (A) 1
  • (B) 3
  • (C) 2
  • (D) 5

सही उत्तर :> (B) 3✔️

Q.50 …….. वर्ग के प्राणियों में श्वसन गलफड़ों अथवा फेफड़ों द्वारा होता है?

  • (A) मत्स्य
  • (B) पक्षी
  • (C) सरीसृप
  • (D) अभयचर

सही उत्तर :> (D) अभयचर✔️

श्वसन तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q.51 निश्वासन……… द्वारा होता है?

  • (A) वायु के अंतः श्वसन
  • (B) फेफड़ों की अवस्फीति
  • (C) फेफड़ों की स्फीति
  • (D) पंजर की टूट

सही उत्तर :> (B) फेफड़ों की अवस्फीति✔️

Q.52 निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीजन युक्त और ऑक्सीजन रहित रक्त के मिश्रण के प्रवाह को सहन कर सकता है?

  • (A) मछली
  • (B) कबूतर
  • (C) मेंढक
  • (D) खरगोश

सही उत्तर :> (C) मेंढक ✔️

Q.53 ……….. से श्वसन के दौरान ऊर्जा प्राप्त होती है?

  • (A) ग्लूकोस के जलने
  • (B) ऑक्सीजन के जलने
  • (C) लेड के जलने
  • (D) हाइड्रोजन के जलने

सही उत्तर :> (A) ग्लूकोस के जलने ✔️

Q.54 ऊर्जा का उपयोग करते हुए पायरुविक का अपघटन कहां होता है?

  • (A) नाभिक
  • (B) यकृत
  • (C) माइट्रोकांड्रिया
  • (D) अग्न्याशय

सही उत्तर :> (C) माइट्रोकांड्रिया ✔️

Q.55 मानव शरीर में श्वसन वर्णक है?

  • (A) फियोमेलानिन
  • (B) हिमोग्लोबिन
  • (C) मेलेनिन
  • (D) यूमेलानिन

सही उत्तर :> (B) हिमोग्लोबिन ✔️

Biology Mcq In Hindi

  1. कोशिका Cell Biology MCQ In Hindi
  2. कोशिका विभाजन Cell Division MCQs In Hindi
  3. ऊत्तक (Tissue) :पौधा ऊत्तक और जन्तु ऊत्तक Plant Tissue And Animal Tissue MCQs In Hindi
  4. पोषण तथा पाचन Nutrition And Digestive System Mcqs In Hindi
  5. श्वसन तंत्र Respiratory System MCQs In Hindi
  6. परिसंचरण तंत्र Circulatory System MCQs In Hindi
  7. कंकाल तंत्र Human Skeleton System Mcqs In Hindi
  8. तंत्रिका तंत्र Nervous System Mcq In Hindi
  9. उत्सर्जन Excretory System Mcqs In Hindi
  10. जनन तंत्र Reproductive System Mcqs In Hindi
  11. हार्मोन (Hormone) : पादप हार्मोन / जन्तु हार्मोन Plant Hormones And Animal Hormones Mcqs In Hindi
  12. आनुवांशिकी Genetics MCQs In Hindi
  13. पोषक पदार्थ Nutrients MCQs In Hindi
  14. बीमारी Human Diseases Mcq In Hindi
  15. प्रदूषण Pollution Mcq In Hindi
  16. पारिस्थितिकी Ecology Mcq In Hindi
  17. प्रकाश संश्लेषण Photosynthesis Mcq In Hindi
  18. परागण Pollination Mcq In Hindi
  19. पौधा का विभिन्न भाग तथा पौधा का वर्गीकरण
  20. जन्तु का वर्गीकरण Classification Of Animals Mcq In Hindi
  21. जैव विकास Bio Evolution Mcq In Hindi
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

3 thoughts on “55+ श्वसन तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न || Respiratory System MCQs In Hindi”

Leave a Comment