उत्सर्जन तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न || Excretory System Mcqs In Hindi

Excretory System Mcqs In Hindi उत्सर्जन तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Excretory System Mcqs In Hindi
उत्सर्जन तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q.1 कीट का उत्सर्जित (Excretory) पदार्थ है?

  • (A) यूरिया
  • (B) एलेनिज
  • (C) यूरिक एसिड ✔️
  • (D) अमोनिया

Q.2 सभी किट होते हैं?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  • (A) अमोनोटेलिक
  • (B) यूरियोटेलिक
  • (C) यूरिकोटेलिक✔️
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.3 उत्सर्जन (Excretion) की इकाई है?

  • (A) न्यूरॉन
  • (B) एक्सोन
  • (C) नेफ्रॉन ✔️
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.4 वृक्क (Kidney) की खराबी के कारण रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ने को कहते हैं?

  • (A) यूरेमिया ✔️
  • (B) एनुरिया
  • (C) यूरोक्रोमिया
  • (D) उपयुक्त सभी

Q.5 पक्षी होते हैं?

  • (A) अमोनोटीलिक
  • (B) यूरियोटीलिक
  • (C) यूरिकोटेलिक✔️
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.6 मनुष्य के वृक्क में पथरी बनती है?

  • (A) वसाओ के ब्लाकेज से
  • (B) वृक्क मे बालू के कणों से
  • (C) वृक्क में प्रोटींस के लोकेलाइजेशन से
  • (D) वृक्क के पेल्विक में ऑक्जेलेट जैसे लवणों के क्रिस्टलो से✔️

Q.7 किडनी की समस्या के रोगियों के अपोहन (डायलिसिस) की प्रक्रिया में कौन-से तत्व का प्रयोग सम्मिलित है?

  • (A) विसरण
  • (B) अवशोषण
  • (C) परासरण ✔️
  • (D) इलेक्ट्रोफॉरेसिस

Q.8 मानव शरीर में वृक्क (किडनी) निम्नलिखित में से किस प्रणाली का भाग है?

  • (A) वरित (मूत्र संबंधी) ✔️
  • (B) पाचन
  • (C) श्वसन
  • (D) तंत्रिका

Q.9 ट्रेड मिल टेस्ट कौन से चिकित्सा से संबंधित है?

  • (A) हृदय ✔️
  • (B) फेफड़ा
  • (C) गुर्दा
  • (D) पैर

Q.10 मूत्र का पीला रंग किस की मौजूदगी के कारण होता है?

  • (A) पित्त
  • (B) लसीका
  • (C) कोलेस्ट्रोल
  • (D) यूरोक्रोम✔️

Excretory System Mcqs In Hindi

Q.11 ‘गुर्दे ‘ (किडनी) का कार्यात्मक यूनिट क्या है?

  • (A) एक्सोन
  • (B) न्यूरॉन
  • (C) नेफ्रॉन ✔️
  • (D) धमनी

Q.12 हमारे शरीर में त्वचा की सतह के नीचे मौजूद वसा किसके विरुद्ध अवरोधक का कार्य करती है?

  • (A) शरीर से ऊष्मा की क्षति✔️
  • (B) शरीर के अनिवार्य द्रव्यों की क्षति
  • (C) शरीर से लवण की क्षति
  • (D) पर्यावरण से हानिकारक सूक्ष्म जीवों का प्रवेश

Q.13 निम्न में से किसका संबंध वृक्क अव्यवस्था के साथ है?

  • (A) वेंटिलेटर
  • (B) अपोहन (डायलिसिस) ✔️
  • (C) गति प्रेरक (पेसमेकर)
  • (D) बैरोपेसिंग

Q.14 आहार का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है?

  • (A) ऊर्जा प्राप्त करना ✔️
  • (B) क्षुधा शांत करना
  • (C) वसा का एग्जाम द्वारा पाचन
  • (D) उत्सर्जित पदार्थों का निवारण

Q.15 हरित ग्रंथियां किससे संबंधित है?

  • (A) जनन
  • (B) उत्सर्जन ✔️
  • (C) श्वसन
  • (D) पाचन

Q.16 निम्न में से मानव शरीर का वह कौन सा अंग है, जो उसमें जल के संतुलन के लिए उत्तरदाई है?

  • (A) गुर्दे ✔️
  • (B) फेफड़े
  • (C) ह्रदय
  • (D) यकृत

Q.17 मानव मूत्र है:

  • (A) क्षारक (Basic)
  • (B) अम्लीय (Acidic) ✔️
  • (C) न्यूट्रल (Neutral)
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q.18 वृक्क के आकार की द्वार कोशिकाएं किसमें होती है?

  • (A) द्विबीजी पादपों में
  • (B) एक बीजी पादपों में
  • (C) उपयुक्त दोनों में ✔️
  • (D) शैवाल में

Q.19 मेंढक के वृक्क किस प्रकार के होते हैं?

  • (A) मध्यवृक्क
  • (B) पश्यवृक्क
  • (C) आदिवृक्क✔️
  • (D) प्राक्वृक्क

Q.20 नेफ्रोलॉजी (Nephrology) के साथ जुड़ा हुआ है?

  • (A) जिगर
  • (B) फेफड़ा
  • (C) गुर्दा ✔️
  • (D) ग्रहणी (ड्यूडेनम)

उत्सर्जन तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q.21 शरीर का कौन सा अंग खून के शुद्धीकरण से संबंधित है?

  • (A) दिल
  • (B) पित्ताशय
  • (C) गुर्दे ✔️
  • (D) स्पलीन

Q.22 निम्नलिखित में से कौन-सा पथरी (Kidney Stone) के गठन का कारण नहीं है?

  • (A) अधिक पानी पीना ✔️
  • (B) डायबिटीज मेलिटस
  • (C) ऑक्जेलेट से भरपूर नट्स से लेना
  • (D) पथरी बनाने वाले खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करना

Q.23 निम्नलिखित में से कौन सा अंग मनुष्य के उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) का अंग नहीं है?

  • (A) गुर्दे
  • (B) मूत्र वाहिनी
  • (C) गर्भाशय ✔️
  • (D) मूत्र मार्ग

Q.24 ………… मांसल नलिकाएं होती है जो मूत्र को गुर्दे से मूत्राशय की तरफ आगे धकेलटी है?

  • (A) गर्भाशय
  • (B) मूत्र वाहिनी ✔️
  • (C) गुर्दे की श्रोणी
  • (D) पित्त नलिकाएं

Q.25 मानव नरों में मूत्र और वीर्य के प्रवाह के लिए एक ही अनाग है जिसे ………. कहते हैं?

  • (A) डिंब वाहिनी
  • (B) मूत्रवाहिनी
  • (C) मूत्र मार्ग ✔️
  • (D) शुक्रवाहिका

Q.26 मनुष्य के गुर्दे के निस्पंदन की इकाइयों को ……. कहते हैं?

  • (A) न्यूरॉन्स
  • (B) न्यूट्रॉनस
  • (C) नेफ्रॉन्स✔️
  • (D) प्रोटोंस
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment