कंकाल तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न || Human Skeleton System Mcqs In Hindi

Human Skeleton System Mcqs In Hindi कंकाल तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Human Skeleton System Mcqs In Hindi
कंकाल तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q.1 शरीर में सबसे बलशाली पेशी पायी जाती है?

  • (A) भुजा में
  • (B) जांघ में
  • (C) जबड़े में ✔️
  • (D) हृदय में

Q.2 बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग बना होता है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  • (A) कंडरा का
  • (B) अस्थि का
  • (C) उपास्थि का ✔️
  • (D) स्नायु का

Q.3 खरगोश तथा मनुष्य में सबसे छोटी हड्डी है?

  • (A) नेसल
  • (B) पैटेला
  • (C) पैलेटाइन
  • (D) स्टेपिस✔️

Q.4 टिबिया अस्थि …….. में होती है?

  • (A) कपाल
  • (B) भुजा
  • (C) पैर ✔️
  • (D) जांघ

Q.5 शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन है?

  • (A) स्टीपिस
  • (B) फीमर✔️
  • (C) कशेरुक
  • (D) कपाल हड्डी

Q.6 मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या सर्वाधिक है?

  • (A) उंगलियां
  • (B) मस्तिष्क
  • (C) छाती
  • (D) कशेरुकायें✔️

Q.7 मानव शरीर में फेसियल हड्डियों की संख्या होती है?

  • (A) 5
  • (B) 17
  • (C) 8
  • (D) 14✔️

Q.8 मांसपेशियां संकुचन में, जब मांसपेशी छोटी हो जाती है तो उसे कहते हैं?

  • (A) इसेंट्रिक
  • (B) कंसंट्रिक्स
  • (C) आइसोमेट्रिक ✔️
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q.9 निम्नलिखित में कौन मानव शरीर में सबसे लंबी और भारी हड्डी है?

  • (A) अलना
  • (B) टिबिया
  • (C) फिबुला
  • (D) फीमर✔️

Q.10 शरीर की सबसे मजबूत स्नायु है?

  • (A) रेक्टस फिमरस
  • (B) सोलियम✔️
  • (C) स्टरनोमस्टोइड
  • (D) बाइसेप्स

Q.11 कुहनी की संधि को मोड़ने (फ्लेक्शन) एवं विस्तार (एक्सटेंशन) में कौन सी मांसपेशी सहायक है?

  • (A) पैक्टोरालिस मेजर एवं डेल्टाएड
  • (B) क्वाड्रिसेप्स फेमोरिस एवं गैस्ट्रोनिमियस
  • (C) बायसेप्स एवं ट्राइसेप्स✔️
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q.12 मांसपेशियों में किस तत्व के पर्याप्त होने से खिलाड़ी देर तक नहीं थकता है?

  • (A) फैटी एसिड
  • (B) ग्लाइकोजन ✔️
  • (C) अमीनो एसिड
  • (D) बायोटीन

Q.13 मेरुदंड (वर्टेब्रल) हड्डियों की संख्या होती है?

  • (A) 33✔️
  • (B) 35
  • (C) 17
  • (D) 19

Q.14 त्वचा से प्रतिदिन पानी खर्च होता है लगभग

  • (A) 400 मिलीलीटर ✔️
  • (B) 900 मिलीलीटर
  • (C) 200 मिलीलीटर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q.15 ह्यूमरस हड्डी स्थित है?

  • (A) उपरे लिंब में✔️
  • (B) निचले लिंब में
  • (C) पीठ में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Human Skeleton System Mcqs In Hindi

Q.16 मनुष्य का अंगूठा बाकी उंगलियों की अपेक्षा अधिक स्वतंत्रता से गति करता है क्योंकि इसमें उपस्थित होती है?

  • (A) धुराग्र संधि
  • (B) ग्लाइडिंग संधि
  • (C) हिंज संधि
  • (D) सैंडल संधि✔️

Q.17 प्रत्यस्थ (इलास्टिक) उत्तक (टिश्यू) जो हड्डियों को एक साथ पकड़े रहते हैं उन्हें कहते हैं?

  • (A) स्नायु ✔️
  • (B) तंतुमय उत्तक
  • (C) फाईब्रिन
  • (D) मांस पेशीय उत्तक

Q.18 नवजात शिशु में कितनी हड्डियां होती है?

  • (A) 206
  • (B) 230
  • (C) 280
  • (D) 300✔️

Q.19 बीज जो प्रतिवर्ष बदल जाता है कहलाता है?

  • (A) अभीजनक बीज
  • (B) प्रमाणित बीज
  • (C) आधारीय बीज
  • (D) संकर बीज✔️

Q.20 मानव शरीर में कितनी हड्डियां होती है?

  • (A) 201
  • (B) 203
  • (C) 210
  • (D) 206✔️

Q.21 सामान्यतः टूटी हड्डियों को सेट करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम क्या है?

  • (A) कैल्शियम नाइट्रेट
  • (B) कैलशियम सल्फेट ✔️
  • (C) कैल्शियम कार्बोनेट
  • (D) कैल्शियम क्लोराइड

Q.22 कैल्शियम की आवश्यकता निम्नलिखित में किस निमित्त है?

  • (A) मांसपेशियों के कार्य करने
  • (B) खून जमने
  • (C) हड्डियों के विकास ✔️
  • (D) उपयुक्त सभी

Q.23 मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है?

  • (A) टिबिया
  • (B) ट्रेपीजियम
  • (C) स्टेपिज✔️
  • (D) जांघ की हड्डी

Q.24 ओस्टियोपोरोसिस किस रोग से संबंधित है?

  • (A) हड्डी ✔️
  • (B) दिल
  • (C) गुर्दा
  • (D) फेफड़े

Q.25 निम्नलिखित में से कौन सी एक अक्षीय हड्डी नहीं है?

  • (A) कपाल
  • (B) मेरुदंड
  • (C) कंधा ✔️
  • (D) पसली

कंकाल तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q.26 निम्नलिखित में से रोढ की हड्डी वाला (वर्टेब्रेट) जीव कौन सा है?

  • (A) कीवी✔️
  • (B) स्पोंजस
  • (C) स्टार मछली
  • (D) थ्रेडवर्म

Q.27 मानव शरीर में दो हड्डियां आपस में कैसे जुड़ी रहती हैं?

  • (A) जोड़ों से
  • (B) अस्थि-बंध (लिगामेंट) से✔️
  • (C) मांसपेशियों से
  • (D) छोटी हड्डियों से

Q.28 ……… एक मानव हड्डी का जोड़ नहीं है?

  • (A) बॉल और सॉकेट
  • (B) ग्लाइडिंग
  • (C) मैक्रो✔️
  • (D) सैंडल

Q.29 मनुष्य के शरीर में वर्टेब्रा (Vertebrae) निम्न में से किसका भाग है?

  • (A) आंत
  • (B) यकृत
  • (C) रीड की हड्डी ✔️
  • (D) मस्तिष्क

Q.30 हमारा दंतवल्क (इनेमल) से बना होता है?

  • (A) कैलशियम फास्फेट ✔️
  • (B) कैलशियम सल्फेट
  • (C) कैलशियम ऑक्साइड
  • (D) कैलशियम कार्बोनेट

Q.31 ……..…..में प्रचुर मात्रा में सफेद फाइबर पाए जाते हैं?

  • (A) स्नायु
  • (B) शिराओं ✔️
  • (C) उपास्थि
  • (D) हड्डी

Q.32 हमारे कानों में ….….…. की उपस्थिति के कारण, जो एक प्रकार का संयोजी उत्तक है, कानों को मोड़ा जा सकता है?

  • (A) स्नायुवो
  • (B) शिराओं
  • (C) उपास्थियों✔️
  • (D) हड्डियों

Q.33 दो अस्थियां एक दूसरे से किसी अन्य संयोजी उत्तक द्वारा जुड़ी हो सकती है जिससे कहा जाता है?

  • (A) स्नायु ✔️
  • (B) उपास्थी
  • (C) आधात्री
  • (D) पेशी

Q.34 कान के अंदर कंपन तीन हड्डियों द्वारा प्रवर्धित होता है जैसे …….. बीच वाले कान में।

  • (A) हैमर, एनविल और पित्रा
  • (B) हैमर कोकली और स्टर्प
  • (C) ऑडिटरी बोन,एनविल और स्टीर्प
  • (D) हैमर, एनविल और स्टीर्प✔️

Q.35 जॉइंट पर हड्डी की सतह को मुलायम करती है?

  • (A) टेंडन
  • (B) बंधन
  • (C) कार्टिलेज✔️
  • (D) एरेओलर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment