96+ पोषण तथा पाचन से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न || Nutrition And Digestive System Mcqs In Hindi

Nutrition And Digestive System Mcqs In Hindi || पोषण तथा पाचन से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Nutrition And Digestive System MCQs In Hindi
पोषण कथा पाचन से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1 . मेंढक में दांत होते हैं।

  • (A) होमोडोंट
  • (B) थिकोडोंट
  • (C) हेटीरोडोंट
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर :> (A) होमोडोंट ✔️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

2 . दांत का शिखर बना होता है।

  • (A) उपास्थि (Cartilage) का
  • (B) एनेमल (Enamel) का
  • (C) डेंटिन (Dentine) का
  • (D) काइटिन (Chitin) का

सही उत्तर :> (C) डेंटिन (Dentine) का ✔️

3 . पेप्सिन होता है।

  • (A) हार्मोन
  • (B) एंजाइम
  • (C) विटामिन
  • (D) पोषक तत्व

सही उत्तर :> (B) एंजाइम ✔️

4 . ग्लूकोस का ग्लाइकोजन में परिवर्तित यकृत में होता है किंतु इसका संग्रह होता है।

  • (A) यकृत (Liver) में
  • (B) तिल्ली (Spleen) में
  • (C) यकृत तथा पेशियों (Liver and Muscles) में
  • (D) A तथा B में

सही उत्तर :> (C) यकृत तथा पेशियों (Liver and Muscles) में ✔️

5 . वह कौन सा तत्व है जो दंत इनेमल को कठोर बनाता है।

  • (A) कैलशियम
  • (B) फ्लोरिन
  • (C) आयोडीन
  • (D) सोडियम

सही उत्तर :> (B) फ्लोरिन✔️

6 . पित्त का मुख्य कार्य है।

  • (A) वसा का एग्जाम द्वारा पाचन
  • (B) उत्सर्जी पदार्थों का निवारण
  • (C) प्रोटीन के पाचन का नियंत्रण
  • (D) पाचन तथा पोषण हेतु वसा का इमल्शन करना

सही उत्तर :> (D) पाचन तथा पोषण हेतु वसा का इमल्शन करना✔️

7 . यकृत द्वारा बनाया पित्त पित्ताशय में किसके द्वारा पहुंचता है।

  • (A) हिपेटो गॉल डक्ट
  • (B) हिपेटी पैंक्रीयाटिक डक्ट
  • (C) सिस्टिक _ डक्ट
  • (D) हिपेटिक_डक्ट

सही उत्तर :> (C) सिस्टिक _ डक्ट✔️

8 . निम्नलिखित में से किसके संश्लेषण (Synthesis) के लिए कोलेस्ट्रोल आवश्यक होता है।

  • (A) इंसुलिन
  • (B) एस्ट्रेडियोल
  • (C) ग्लाइकोजन
  • (D) उपयुक्त सभी

सही उत्तर :> (B) एस्ट्रेडियोल ✔️

9 . आहार नाल (Alimentary Canal) में किस भाग में प्रोटीन का अमीनो अम्ल में निम्नीकरण (Degradation) होता है।

  • (A) छोटी आंत
  • (B) कोलन
  • (C) स्टोमक उदर
  • (D) सीकम

सही उत्तर :> (A) छोटी आंत✔️

10 . रेनिन (Rennin) का स्त्रावण करने वाला अंग है।

  • (A) यकृत Liver
  • (B) आमाशय Stomach
  • (C) व्रक्क Kidney
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर :> (B) आमाशय Stomach✔️

11 . जब दो जीव साथ रहे तथा एक को लाभ हो तथा दूसरे को कोई लाभ नहीं तो वह कहलाता है।

  • (A) पेरासिस्टिज्म (Parasitism)
  • (B) प्रिडेशन (Predation)
  • (C) सिम्बायोसिस (Symbiosis)
  • (D) कॉमेंसलिज्म (Commensalism)

सही उत्तर :> (D) कॉमेंसलिज्म (Commensalism) ✔️

12 . कौन सा अंग रोगाणुओ का विनाश करता है तथा शरीर का पुलिस रक्षक कहलाता है।

  • (A) टॉन्सिल (Tonsil)
  • (B) यकृत (Liver)
  • (C) वृक्क (Kidney)
  • (D) लसिका उत्तक (Lymphatic Tissue)

सही उत्तर :> (B) यकृत (Liver) ✔️

13 . उपापचय दर सर्वाधिक होती है।

  • (A) चूहे में (In Rat)
  • (B) मनुष्य में (In Man)
  • (C) हाथी में (In Elephant)
  • (A) बंदर में (In Monkey)

सही उत्तर :> (A) चूहे में (In Rat) ✔️

14 . शरीर के लिए एंजाइम बहुत आवश्यक है क्योंकि,

  • (A) शरीर का रचनात्मक भाग है।
  • (B) ऊर्जा प्रदान करते हैं।
  • (C) जीव रासायनिक क्रियाओं के उत्प्रेरक हैं।
  • (D) तंत्रिका क्रियाओं का नियंत्रण करते हैं।

सही उत्तर :> (C) जीव रासायनिक क्रियाओं के उत्प्रेरक हैं।✔️

15 . किस ताप पर एंजाइम अधिक सक्रिय होते हैं।

  • (A) 30°C
  • (B) 40°C
  • (C) 20°C
  • (D) 62°C

सही उत्तर :> (B) 40°C✔️

Nutrition And Digestive System Objective Questions In Hindi

16 . पित्त (Bile) का निर्माण होता है।

  • (A) रक्त में
  • (B) यकृत में
  • (C) गालब्लैडर में
  • (D) कोलिसिस्टोकाइनिन में

सही उत्तर :> (B) यकृत में ✔️

17 . खरगोश में दांत होते हैं।

  • (A) होमोडोंट
  • (B) एक्रोटोंड
  • (C) थिकोडोंट
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर :> (C) थिकोडोंट ✔️

18 . वह जीव जो मृत कार्बनिक पदार्थ पर उठता है उसे कहा जाता है।

  • (A) स्पोरोफाइट
  • (B) पैरासाइट
  • (C) सेप्रोफाइट
  • (D) एपीफाइट

सही उत्तर :> (C) सेप्रोफाइट✔️

19 . कार्बोहाइड्रेट पाचन के अंतिम उत्पाद है।

  • (A) मोनोसैकेराइड्स
  • (B) डायसेकेराइड्स
  • (C) ग्लिसरोल
  • (D) ग्लाइकोजन

सही उत्तर :> (A) मोनोसैकेराइड्स ✔️

20 . शरीर में यूरिया का संश्लेषण होता हैं।

  • (A) वृक्क में
  • (B) यकृत में
  • (C) मूत्राशय में
  • (D) रक्त में

सही उत्तर :> (B) यकृत में ✔️

21 . रवो के रूप में सबसे पहले किस एंजाइम को तैयार किया गया।

  • (A) जाइमेज
  • (B) यूरिएस
  • (C) लाइपेज
  • (D) प्रोटियेज

सही उत्तर :> (B) यूरिएस✔️

22 . जली वातावरण में सूक्ष्मजंतु और पादपों को सम्मिलित रूप से कहते हैं।

  • (A) सह भोजी
  • (B) शाकाहारी
  • (C) Fauna और Flora
  • (D) प्लवक

सही उत्तर :> (D) प्लवक✔️

23 . निम्नलिखित में से सहजीवी जीवाणु Symbiotic Bacterium) है।

  • (A) नाइट्रोवक्टर
  • (B) नाइट्रोसोमोनास
  • (C) राइजोबियम
  • (D) क्लॉस्ट्रीडियम

सही उत्तर :> (C) राइजोबियम✔️

24 . भारत में निम्नलिखित में से किस वस्तु श्रेणी पर खाने का व्यय सर्वाधिक तेजी से बढ़ रहा है।

  • (A) दूध व उत्पाद
  • (B) दालें
  • (C) अनाज
  • (D) सब्जियां
  • (E) फल

सही उत्तर :> (C) अनाज✔️

25 . लाइकेन एक प्रकार का द्वैत पादप हैं, जो दो विभिन्न वर्गों के पौधों के सहजीवी सहचर्य से बनता है यह किन दो वर्गों के पौधे होते हैं।

  • (A) कवक और सांस
  • (B) कवक और बैक्टीरिया
  • (C) शैवाल और कवक
  • (D) शैवाल और मांस

सही उत्तर :> (C) शैवाल और कवक ✔️

26 . सूक्ष्म जीवाणुओं से प्राप्त वे तत्व कौन से हैं जिनका उपयोग सूक्ष्म जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए किया जाता है।

  • (A) प्रतिजन
  • (B) प्रतिजैविक
  • (C) प्रतिकारक
  • (D) रोगाणुरोधक

सही उत्तर :> (B) प्रतिजैविक ✔️

27 . निम्न के द्वारा दूध खट्टा किया जाता है।

  • (A) प्रोटोजोआ
  • (B) बैक्टीरिया
  • (C) वायरस
  • (D) निमेटोड

सही उत्तर :> (B) बैक्टीरिया ✔️

28 . दूध से दही जमता है।

  • (A) कवक द्वारा
  • (B) नीले शैवालो से
  • (C) बैक्टीरिया द्वारा
  • (D) हरित कवक द्वारा

सही उत्तर :> (C) बैक्टीरिया द्वारा ✔️

29 . निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल पेट में जीवाणुओं का नाश करता है।

  • (A) H2SO4
  • (B) HCl
  • (C) HNO3
  • (D) H2PO4

सही उत्तर :> (B) HCl✔️

30 . सुक्रोज में होता है।

  • (A) ग्लूकोस एवं गैलेक्टोज
  • (B) ग्लूकोज एवं फ्रैक्टोज
  • (C) फ्रैक्टोज एवं गैलेक्टोज
  • (D) ग्लूकोस, फ्रैक्टोज एवं गैलेक्टोज

सही उत्तर :> (B) ग्लूकोज एवं फ्रैक्टोज✔️

पोषण तथा पाचन से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

31 . मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है।

  • (A) मस्तिष्क
  • (B) यकृत
  • (C) गुर्दा
  • (D) ह्रदय

सही उत्तर :> (B) यकृत ✔️

32 . किस मानवांग में सर्वाधिक कोलेस्ट्रोल उत्पादित होता है।

  • (A) यकृत (Liver)
  • (B) आमाशय (Stomach)
  • (C) अग्नाशय (Pancreas)
  • (D) पित्ताशय (Gall Bladder)

सही उत्तर :> (A) यकृत (Liver) ✔️

33 . बेरियम मील …… .… के लिए प्रयुक्त होता है?

  • (A) रक्त समूह की जांच करने
  • (B) पोषण नाल के X किरण
  • (C) मस्तिष्का का X किरण
  • (D) तीनों में कोई सही नहीं

सही उत्तर :> (B) पोषण नाल के X किरण ✔️

34 . मानव शरीर में भोजन के पाचन के संदर्भ में लायपेज का स्त्राव कहां होता है?

  • (A) आमाशय
  • (B) यकृत
  • (C) अग्नाशय
  • (D) ब्रह्दांत

सही उत्तर :> (C) अग्नाशय✔️

35 . प्रौंढ में चार प्रकार के दांत है इन चारों में, नुकीला एक मूसवाला दांत …… . .… . कहलाता है।

  • (A) चर्वणक
  • (B) अग्रचर्वणक
  • (C) रदनक
  • (D) क्रन्तक

सही उत्तर :> (C) रदनक✔️

36 . निम्नांकित एंजाइमों में से कौन सा सामान्यतया वयस्क मनुष्य में विद्यमान नहीं है।

  • (A) रेनिन
  • (B) पेप्सिन
  • (C) ट्राइप्सिन
  • (D) एमाइलॉप्सिन

सही उत्तर :> (A) रेनिन✔️

37 . लार की प्रकृति होती है।

  • (A) अम्लीय
  • (B) क्षारीय
  • (C) उदासीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर :> (A) अम्लीय ✔️

38 . पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाता है।

  • (A) वसा अम्ल
  • (B) ग्लूकोज
  • (C) अमीनो अम्ल
  • (D) माल्टोज

सही उत्तर :> (C) अमीनो अम्ल ✔️

39 . मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट निम्नलिखित रुप में संग्रहित रहता है।

  • (A) चीनी
  • (B) स्टार्च
  • (C) ग्लूकोज
  • (D) ग्लाइकोजन

सही उत्तर :> (D) ग्लाइकोजन✔️

40 . चर्बी को हजम करने में जो पित द्रव्य सहायता करता है वह स्रावित है।

  • (A) श्लेषमीय से
  • (B) पेट से
  • (C) अग्नाशय से
  • (D) जिगर से

सही उत्तर :> (D) जिगर से✔️

41 . सामान्य व्यक्ति में 100 मिली रक्त में कोलेस्ट्रॉल स्तर किसके बीच रहता है?

  • (A) 250 से 350 मिलीग्राम
  • (B) 150 से 250 मिलीग्राम
  • (C) 100 से 150 मिलीग्राम
  • (D) 50 से 100 मिलीग्राम

सही उत्तर :> (C) 100 से 150 मिलीग्राम ✔️

42 . पौधे जो अपना खाद्य बना सकते हैं कहलाते हैं।

  • (A) ऑटोट्राफ
  • (B) हेटेरोट्राफ
  • (C) सैप्रोफाइट
  • (D) पैरासाइट

सही उत्तर :> (A) ऑटोट्राफ ✔️

43 . निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है।

  • (A) यह निगलने में मदद करती है
  • (B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
  • (C) यह मुख तथा दातों को साफ रखती है
  • (D) यह होठो तथा जिव्हा की गति को अनुकूलित बना कर बोलने में मदद करती है।

सही उत्तर :> (B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है ✔️

44 . एंजाइम होते हैं।

  • (A) सूक्ष्मजीव
  • (B) प्रोटीन
  • (C) अकार्बनिक योगिक
  • (D) फफूंदी

सही उत्तर :> (B) प्रोटीन ✔️

45 . यकृत कई कार्य करता है उनमें से एक कार्य है।

  • (A) उत्तक लयन
  • (B) प्रोटीनो का पाचन
  • (C) ग्लाइकोजनोत्पत्ति
  • (D) लवण संतुलन बनाए रखना

सही उत्तर :> (C) ग्लाइकोजनोत्पत्ति✔️

46 . सर्प के विष दंत (Poison Fangs) है।

  • (A) जंभिका दंत
  • (B) विशिष्ट रचनाएँ
  • (C) पूर्व जंभिका दंत
  • (D) वोमरीय दंत

सही उत्तर :> (A) जंभिका दंत✔️

47 . यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है।

  • (A) नाइट्रोजन चक्र द्वारा
  • (B) क्रेब्स चक्र द्वारा
  • (C) ग्लाइकोलाइसिस द्वारा
  • (D) आर्निथिन चक्र द्वारा

सही उत्तर :> (D) आर्निथिन चक्र द्वारा✔️

48 . जंतुओं में कौन सा अंग वसा को तोड़कर कोलेस्ट्रोल उत्पन्न करता है?

  • (A) व्रक्क
  • (B) ह्रदय
  • (C) फेफड़े
  • (D) यकृत

सही उत्तर :> (D) यकृत✔️

49 . अमीबा अपना आहार किस प्रक्रिया से ग्रहण करता है।

  • (A) इंडोसाइटोसिस
  • (B) जीवद्रव्यकुंचन
  • (C) एक्सोसाइटोसिस और इंडोसाइटोसिस
  • (D) एक्सोसाइटोसिस

सही उत्तर :> (B) जीवद्रव्यकुंचन✔️

50 . मनुष्य को रोटी चबाने पर मीठा क्यों लगता है।

  • (A) कार्बोहाइड्रेट, चक्कर में परिवर्तित हो जाता है।
  • (B) वर्षा शक्कर में बदल जाता है।
  • (C) प्रोटीन चक्कर में बदल जाता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर :> (A) कार्बोहाइड्रेट, चक्कर में परिवर्तित हो जाता है।✔️

Nutrition And Digestive System Mcqs In Hindi

51 . पित्त स्रावित होता है।

  • (A) पाचक ग्रंथि से
  • (B) छोटी अंतड़ी से
  • (C) उदर से
  • (D) लिवर से

सही उत्तर :> (D) लिवर से✔️

52 . भोजन का पाचन निम्न अंग में प्रारंभ होता है।

  • (A) मुँह
  • (B) यकृत
  • (C) पेट
  • (D) आँत

सही उत्तर :> (A) मुँह✔️

53 . प्रचुरतम मात्रा में खाद्य प्रोटीन के दो ज्ञात स्त्रोत निम्नलिखित में से कौन से हैं।

  • (A) मांस और अंडे
  • (B) कुछ शैवाल और अनरू सूक्ष्मजीव
  • (C) सोयाबीन और मूंगफली
  • (D) दूध और पत्तेदार सब्जियां

सही उत्तर :> (C) सोयाबीन और मूंगफली✔️

54 . लार किसके पाचन में सहायक होती है।

  • (A) प्रोटीन
  • (B) स्टार्च
  • (C) फाइबर
  • (D) वसा

सही उत्तर :> (B) स्टार्च✔️

55 . आहार में लवण का प्रमुख उपयोग है।

  • (A) जल में भोजन के कणों की विलेयता को बढ़ाना
  • (B) भोजन के पाचन के लिए अपेक्षित हाइड्रोक्लोराइड एसिड लघु मात्रा में पैदा करना
  • (C) पकाने की प्रक्रिया को सरल बनाना
  • (D) भोजन का स्वाद बनाना

सही उत्तर :> (B) भोजन के पाचन के लिए अपेक्षित हाइड्रोक्लोराइड एसिड लघु मात्रा में पैदा करना✔️

56 . निम्नलिखित में से कौन सा पशु रुधिराहारी हैं?

  • (A) फल मक्खी
  • (B) घरेलू मक्खी
  • (C) मच्छर
  • (D) घोंघा

सही उत्तर :> (C) मच्छर✔️

57 . जीवित संसार में सबसे प्रचुर एंजाइम है।

  • (A) रूबिस्को
  • (B) इन्वेटेर्स
  • (C) डीएनएस
  • (D) जाइमेज

सही उत्तर :> (A) रूबिस्को✔️

58 . पुतीजीवी वे जीव है जो आहार के लिए निर्भर करते हैं।

  • (A) जीवित पादपों पर
  • (B) जीवित जंतुओं पर
  • (C) मृत और क्षय मान सामग्री पर
  • (D) अकार्बनिक रासायनिक यौगिकों पर

सही उत्तर :> (C) मृत और क्षय मान सामग्री पर ✔️

59 . आमाशय ग्रंथियों की पेप्सिन स्त्रावी कोशिकाएं हैं।

  • (A) अम्ल कोशिकाएं
  • (B) भित्तिय कोशिकाएं
  • (C) मुख्य कोशिकाए
  • (D) कलश कोशिकाएँ

सही उत्तर :> (C) मुख्य कोशिकाए✔️

60 . निम्नलिखित में से कौन सा अंग ग्लाइकोजन को ग्लूकोज में बदलता है और रक्त को शुद्ध करता है?

  • (A) यकृत
  • (B) गुर्दा
  • (C) फेफड़े
  • (D) तिल्ली

सही उत्तर :> (A) यकृत ✔️

61 . बिना एंजाइम वाला पाचक रस है।

  • (A) आंत्र रस
  • (B) आमाशय रस
  • (C) पित्त
  • (D) लार

सही उत्तर :> (C) पित्त ✔️

62 . स्तनधारी इसमें यूरिया बनाते हैं।

  • (A) गुर्दे (व्रक्क)
  • (B) प्लीहा (तिल्ली)
  • (C) मूत्राशय (थैली)
  • (D) यकृत (लिवर)

सही उत्तर :> (D) यकृत (लिवर) ✔️

63 . इलियम किसका भाग है।

  • (A) श्रोणि मेखला
  • (B) छोटी आंत
  • (C) आमाशय
  • (D) अंश मेखला

सही उत्तर :> (B) छोटी आंत ✔️

64 . दूध का धवल रंग निम्नलिखित में से किसके उपस्थिति के कारण है।

  • (A) लेक्टोंस
  • (B) एल्बुमिन
  • (C) कैरोटीन
  • (D) कैसीन

सही उत्तर :> (D) कैसीन✔️

65 . मानव शरीर में सबसे कठोर पदार्थ है।

  • (A) दंतवल्क (इनेमल)
  • (B) हड्डी
  • (C) उपास्थि
  • (D) मांसपेशी

सही उत्तर :> (A) दंतवल्क (इनेमल) ✔️

66 . एंजाइम क्या होते हैं।

  • (A) स्टेरॉयड
  • (B) कार्बोहाइड्रेट
  • (C) प्रोटीन
  • (D) लिपिड

सही उत्तर :> (C) प्रोटीन ✔️

67 . निम्न में से कौन सा सांकेतिक संबंध लाइकेन निर्मित करता है।

  • (A) एक एल्गी तथा एक फंगस
  • (B) एक एल्गी तथा एक ब्रायोफाईट
  • (C) एक बैक्टीरिया तथा एक फंगस
  • (D) एक बैक्टेरियम तथा एक जिम्नोस्पर्म

सही उत्तर :> (A) एक एल्गी तथा एक फंगस✔️

68 . मूल परजीवी के रूप में व्यवहार करने वाला पौधा है।

  • (A) फाइकस
  • (B) सैंन्टेमल
  • (C) कस्कुटा
  • (D) यूफोर्बिया

सही उत्तर :> (C) कस्कुटा ✔️

69 . यकृत एवं मांसपेशियों में उर्जा जमा होती है।

  • (A) कार्बोहाइड्रेट के रूप में
  • (B) वर्षा के रूप में
  • (C) प्रोटीन के रूप में
  • (D) ग्लाइकोजन के रूप में

सही उत्तर :> (D) ग्लाइकोजन के रूप में✔️

70 . मानव शरीर का एकमात्र अंग जो पुनः विकसित पुनः सृजित हो सकता है।

  • (A) तिल्ली (Spleen)
  • (B) दिमाग (Brain)
  • (C) जिगर (Liver)
  • (D) अग्नाशय (Pancreas)

सही उत्तर :> (C) जिगर (Liver) ✔️

71 . In human body, Pancreas is a part of the

  • (A) Urinary system
  • (B) Respiratory system
  • (C) Digestive system
  • (D) Nervous system

सही उत्तर :> (C) Digestive system✔️

72 . निम्नलिखित में से कौन सा योगिक गुर्दे की पथरी का निर्माण करने वाला सर्वाधिक सामान्य योगिक है।

  • (A) कैल्शियम ऑक्सलेट (calcium oxalate)
  • (B) मैग्नीशियम ऑक्साइड (magnesium oxide)
  • (C) सोडियम कार्बोनेट (sodium carbonate)
  • (D) मैग्निशियम सिट्रेट (magnesium citrate)

सही उत्तर :> (A) कैल्शियम ऑक्सलेट (calcium oxalate) ✔️

73 . एक मानव जीवन में औसतन कितनी स्वादी कलिकाए मौजूद होती है।

  • (A) 2000 से 8000
  • (B) 50000 से 100000
  • (C) 1 मिलियन से 10 मिलियन
  • (D) 10 मिलियन से अधिक

सही उत्तर :> (A) 2000 से 8000✔️

74 . प्रक्रिया के द्वारा आहार नली में किस तरह भोजन जाता है।

  • (A) अंत ग्रहण (इंजेशन)
  • (B) पाचन (डाइजेशन)
  • (C) आत्म सात्करण (एसीमिलेटिन)
  • (D) निष्कासन (एलिमिनेशन)

सही उत्तर :> (A) अंत ग्रहण (इंजेशन) ✔️

75 . एक वयस्क मानव का पूरा पाचन तंत्र यानी मुंह से गुदा तक ……… . मीटर लंबा होता है।

  • (A) 8
  • (B) 7
  • (C) 10
  • (D) 9

सही उत्तर :> (D) 9✔️

76 . पाचन में मदद करने के लिए शरीर में कौन सा एसिड प्रयोग किया जाता है।

  • (A) बोरिक एसिड
  • (B) एसिटिक एसिड
  • (C) सल्फ्यूरिक एसिड
  • (D) हाइड्रोक्लोरिक एसिड

सही उत्तर :> (D) हाइड्रोक्लोरिक एसिड✔️

77 . भारत में नीली जीभ रोग के लिए पहला टीका विकसित कर लिया है जो मुख्यतः निम्न में से किस में पाया जाता है।

  • (A) मुर्गी
  • (B) कुत्ते
  • (C) भेड़ और बकरियां
  • (D) बंदर

सही उत्तर :> (C) भेड़ और बकरियां ✔️

78 . हमारे शरीर में नमक की मात्रा कितनी होती है।

  • (A) 1%
  • (B) 2%
  • (C) 0 .4%
  • (D) 0 .6%

सही उत्तर :> (C) 0 .4% ✔️

79 . शरीर के किस भाग में पित्त रस बाइल जूस (Bile Juice) का उत्पादन होता है।

  • (A) ह्रदय
  • (B) फेफड़े
  • (C) गुर्दे
  • (D) यकृत

सही उत्तर :> (D) यकृत✔️

80 . दूध के समान रूप से वितरित रहने के लिए दूध में बसी वसा गोलिकाओ के आकार को कम करने की प्रक्रिया को कहा जाता है।

  • (A) स्टैंडर्डाइजेशन
  • (B) पाश्चराइजेशन
  • (C) होमोजेनाइजेशन
  • (D) फोर्टफिकेशन

सही उत्तर :> (C) होमोजेनाइजेशन✔️

81 . दांत का इनेमल किससे बना होता है।

  • (A) कैलशियम क्लोराइड
  • (B) कैलशियम सल्फेट
  • (C) कैलशियम कार्बोनेट
  • (D) कैलशियम फास्फेट

सही उत्तर :> (D) कैलशियम फास्फेट✔️

82 . ड्योडेनम (dudenum) का भाग है।

  • (A) छोटी आंत (Small Intestine)
  • (B) बड़ी आंत (Large Intestine)
  • (C) पित्ताशय (Gallbladder)
  • (D) अंडाशय (Ovary)

सही उत्तर :> (A) छोटी आंत (Small Intestine) ✔️

83 . पेट की परत मैं कुछ ग्रंथियों की कोशिकाओं से कौन सा एसिड स्त्रावित होता है।

  • (A) हाइड्रोक्लोरिक
  • (B) एथेनोइक
  • (C) फोर्मिक
  • (D) नाइट्रिक

सही उत्तर :> (A) हाइड्रोक्लोरिक ✔️

84 . The instrument used to examine a person’s digestive tract called……

  • (A) Oscilloscope
  • (B) Microscope
  • (C) Endoscope
  • (D) Radiography

सही उत्तर :> (C) Endoscope✔️

85 . यूरिया का निर्माण कहां होता है?

  • (A) अग्नाशय
  • (B) यकृत
  • (C) छोटी अंत
  • (D) गुर्दे

सही उत्तर :> (B) यकृत ✔️

86 . निम्नलिखित में से किसमें होमोडोंट दांत पाए जाते हैं।

  • (A) मछली
  • (B) मानव
  • (C) तेंदुआ
  • (D) घोड़ा

सही उत्तर :> (A) मछली ✔️

87 . निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही विकल्प का चयन करें।

1 .एक प्रक्रिया द्वारा अस्थि मज्जा में रक्त कोशिकाओं का निर्माण होमोपॉयेसिस कहलाता है।
2 . किसी जहरीले पदार्थ का वितरण किया निराकरण

  • (A) 1 और 2 दोनों हड्डियों का ढांचा के कार्य है
  • (B) 1 और 2 दोनों गुर्दे के कार्य
  • (C) 1 गुर्दे का कार्य है और 2 हड्डियों के ढांचे का कार्य है
  • (D) 1 जोड़ों का कार्य है और 2 हड्डियों के ढांचे का कार्य है

सही उत्तर :> (B) 1 और 2 दोनों गुर्दे के कार्य✔️

88 . निम्न जानवरों में से किस की अपेक्षाकृत अधिक लंबी आंत है।

  • (A) लोमड़ी
  • (B) बाघ
  • (C) कुत्ता
  • (D) खरगोश

सही उत्तर :> (D) खरगोश✔️

89 . कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन और वसा का पूर्ण पाचन कहां पर होता है।

  • (A) ग्रास नली में
  • (B) पेट में
  • (C) छोटी आंत में
  • (D) बड़ी आंत में

सही उत्तर :> (C) छोटी आंत में ✔️

90 . निम्न में से कौन सा एंजाइम अग्नाशय द्वारा स्रावित होता है।

  • (A) माल्टोज
  • (B) लेक्टोंस
  • (C) ट्रिप्सिन
  • (D) शुक्रेस

सही उत्तर :> (C) ट्रिप्सिन✔️

91 . कौन सा वेन आरेख निम्नलिखित के बीच संबंध को सही ढंग से दर्शाता है।

  • 1यकृत
  • 2ह्रदय
  • 3अंग
  • (A) 231
  • (B) 123
  • (C) 1°2
  • (D) 2°1

सही उत्तर :> (C) 1°2✔️

92 . निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल हमारे पेट में उत्पन्न नहीं होता है।

  • (A) लैक्टिक अम्ल
  • (B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
  • (C) सल्फ्यूरिक अम्ल
  • (D) एसिटिक अम्ल

सही उत्तर :> (C) सल्फ्यूरिक अम्ल ✔️

93 . शाकाहारीओ को …… . . को पाचन के लिए लंबी छोटी आंत की आवश्यकता होती है।

  • (A) सैलूलोज
  • (B) विटामिन
  • (C) प्रोटीन
  • (D) वसा

सही उत्तर :> (A) सैलूलोज ✔️

94 . जठर ग्रंथि द्वारा स्रावित हाइड्रोक्लोरिक अम्ल …… . . एंजाइम की प्रक्रिया को आसान कर देता है।

  • (A) पेप्सीन
  • (B) एमाइलेज
  • (C) लाइपेज
  • (D) ट्रिप्सिन

सही उत्तर :> (A) पेप्सीन ✔️

95 . पाचन के दौरान पित्त की भूमिका होती है।

  • (A) वसा का अवशोषण
  • (B) वसा का उत्सर्जन
  • (C) वसा का पाचन
  • (D) वसा का पायसीकरण

सही उत्तर :> (D) वसा का पायसीकरण✔️

96 . लार ग्रंथि से ……… . एंजाइम स्त्रावित होता है।

  • (A) पेप्सिन
  • (B) ट्रिप्सिन
  • (C) एमाइलेज
  • (D) लाइपेज

सही उत्तर :> (C) एमाइलेज ✔️

Biology Mcq In Hindi

  1. कोशिका Cell Biology MCQ In Hindi
  2. कोशिका विभाजन Cell Division MCQs In Hindi
  3. ऊत्तक (Tissue) :पौधा ऊत्तक और जन्तु ऊत्तक Plant Tissue And Animal Tissue MCQs In Hindi
  4. पोषण तथा पाचन Nutrition And Digestive System Mcqs In Hindi
  5. श्वसन तंत्र Respiratory System MCQs In Hindi
  6. परिसंचरण तंत्र Circulatory System MCQs In Hindi
  7. कंकाल तंत्र Human Skeleton System Mcqs In Hindi
  8. तंत्रिका तंत्र Nervous System Mcq In Hindi
  9. उत्सर्जन Excretory System Mcqs In Hindi
  10. जनन तंत्र Reproductive System Mcqs In Hindi
  11. हार्मोन (Hormone) : पादप हार्मोन / जन्तु हार्मोन Plant Hormones And Animal Hormones Mcqs In Hindi
  12. आनुवांशिकी Genetics MCQs In Hindi
  13. पोषक पदार्थ Nutrients MCQs In Hindi
  14. बीमारी Human Diseases Mcq In Hindi
  15. प्रदूषण Pollution Mcq In Hindi
  16. पारिस्थितिकी Ecology Mcq In Hindi
  17. प्रकाश संश्लेषण Photosynthesis Mcq In Hindi
  18. परागण Pollination Mcq In Hindi
  19. पौधा का विभिन्न भाग तथा पौधा का वर्गीकरण
  20. जन्तु का वर्गीकरण Classification Of Animals Mcq In Hindi
  21. जैव विकास Bio Evolution Mcq In Hindi
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment