70+ Ecology Mcq In Hindi || पारिस्थितिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

तो दोस्तों और विद्यार्थियों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं पारिस्थितिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर इन हिंदी (Ecology Mcq In Hindi) का बहुत सारा कलेक्शन जो कि आपके आने वाले एग्जाम में आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकते हैं।

Ecology Mcq In Hindi
पारिस्थितिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Ecology Mcq In Hindi पारिस्थितिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

दोस्तों साइंस के बहुत सारे क्वेश्चन सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और अगर आप लोग भी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो इस तरह के क्वेश्चन भी आप लोगों को आने चाहिए जो कि आपकी आने वाली एग्जाम्स के लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकते हैं और आपको कुछ अंक जरूर दिला सकते हैं।

Ecology Mcq Objective Quetions In Hindi

Q.1 भूमि अपरदन (Soil erosion) की रोकथाम संभव है?
(A) पुनः वन रोपण से✔️
(B) वनों के विनाश से
(C) फसलों के प्रत्यावर्तन से
(D) चरागाह प्रबंध से

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.2 सूर्य के प्रकाश से पराबैंगनी विकिरण की क्रिया से क्या उत्पन्न होता है?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)
(B) ओजोन (O3)✔️
(C) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2)
(D) फ्लाइट्स

Q.3 वन पारिस्थितिकी तंत्र में हरे पौधे होते हैं?
(A) मूल उत्पादक
(B) मूल उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) उत्पादक✔️

Q.4 जीवन तथा वातावरण के पारस्परिक संबंधों का अध्ययन कहलाता है?
(A) इकोतंत्र
(B) इकोलॉजी ✔️
(C) ओटइकोलॉजी
(D) सीनइकोलॉजी

Q.5 वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) की मात्रा है लगभग –
(A) 0.003%
(B) 0.03%✔️
(C) 0.3%
(D) 3%

Q.6 अंतिम रूप में जैविक ऊर्जा किससे प्राप्त होती है?
(A) ग्लूकोज
(B) सूर्य प्रकाश
(C) ATP ✔️
(D) माइटोकॉन्ड्रिया

Q.7 किसी निश्चित क्षेत्र जैसे तालाब आदि में पौधों और जंतुओं के बीच पारस्परिक संबंध को कहा जाता है?
(A) बायोम
(B) समुदाय
(C) पारिस्थितिक तंत्र ✔️
(D) बायोस्फीयर

Q.8 सूर्य की रोशनी से अल्ट्रावॉयलेट किरणें निकलती है जो उत्पादित करती है?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)
(B) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2)
(C) ओजोन (O3)✔️
(D) क्लोराइड्स

Q.9 अम्ल वर्षा (Acid rain) का मुख्य कारण है?
(A) वायु प्रदूषण द्वारा CO2 की कमी में वृद्धि
(B) जंगलों की कटाई
(C) वायु प्रदूषण द्वारा so2 की मात्रा में वृद्धि✔️
(D) उपयुक्त सभी

Q.10 भारत में मृदा अपरदन का सबसे गंभीर कारण है?
(A) वायु द्वारा मिट्टी का उड़ना
(B) जल बाढ़ द्वारा मिट्टी का विस्थापन
(C) शुष्क दिशाएं
(D) वन कटाव✔️

Q.11 मृदा कण की सतह पर मजबूती से चिपकी पतली जल पर्त कहलाती हैं?
(A) वाहित जल
(B) आद्रता जल ✔️
(C) कोशिका जल
(D) गुरुत्वीय जल

Q.12 जल क्रांति (Water Logging) कहां होती है?
(A) चिकनी मिट्टी ✔️
(B) दोमट मिट्टी
(C) बजरी
(D) बालू मिट्टी

Q.13 खाद्य कड़ी (Food Chain) में शाकाहारी होते हैं?
(A) अपघटक
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) प्राथमिक उपभोक्ता ✔️
(D) प्राथमिक उत्पादक

Q.14 पादपो को मिट्टी से जो जल मिलता है वह है?
(A) वाहित जल
(B) गुरुत्वीय जल
(C) केशिका जल ✔️
(D) आद्रता जल

Q.15 पादप जो चट्टानों की सतह पर उगते हैं?
(A) लिथोफाइट्स✔️
(B) एरेमोफाइट्स
(C) कैज्मोफाइट्स
(D) सैमोफाइट्स

Q.16 नदियों तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीया हरे पौधों को कहा जाता है?
(A) प्रवाल
(B) शैवाल ✔️
(C) फंगस
(D) अमीबा

Q.17 भोजन श्रंखला का 10% सिद्धांत किसने दिया था?
(A) विलियम हार्वे
(B) मैडम क्यूरी
(C) लिंडमान ✔️
(D) माल्थस

Q.18 दीमक लकड़ी का पाचन ऐसे एंजाइम की सहायता से करती है, जो स्रावित होता है?
(A) लार ग्रंथियों से
(B) मध्यां‍‌‌‍‍त्र में कोशिकाओं से
(C) सहजीवी प्रोटोजोआ द्वारा✔️
(D) शरीर के बाहर जीवाणु तथा कवको द्वारा

Q.20 पर्यावरण (Environment) किससे बनता है?
(A) जीवीय घटकों से
(B) भू-आकृतिक घटकों से
(C) अजैव घटकों से
(D) उपयुक्त सभी✔️

Q.21 निम्न में से कौन सा सबसे अधिक स्थिर पारितंत्र (पारिस्थितिक तंत्र) है?
(A) पर्वत
(B) महासागर ✔️
(C) वन
(D) रेगिस्तान

Q.22 निम्नलिखित वृक्षों में कौन पारिस्थितिकी मित्र नहीं है?
(A) बबूल
(B) यूकेलिप्टस ✔️
(C) नीम
(D) पीपल

Q.23 निम्न में से कौन-सा किसी पारिस्थितिक तंत्र में एकदिशीय प्रवाह दर्शाता है?
(A) प्रकाश
(B) ऊर्जा ✔️
(C) जल
(D) जैवमात्रा (बायोमास)

Q.24 ह्यूमस किसका एक प्रकार है?
(A) चट्टानों पर दिखने वाली फॉसिल
(B) मृदा में क्षयमान जैव✔️
(C) अदा में प्रयुक्त उर्वरक
(D) पादपों में पाए जाने वाले विशेष वृद्धि

Q.25 कुछ सूक्ष्मजीवों की सहायता से वायुमंडल में पोषकतत्वों का पुन: चक्रण होता है इन सूक्ष्म जीवों को क्या कहते हैं?
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक ✔️
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.26 जीवमंडल सुरक्षित क्षेत्र का उद्देश्य है?
(A) वन्य उत्पादों पर प्रयोग और विकास
(B) कृषि उत्पादों पर प्रयोग और विकास
(C) वन्य भूमि के वनस्पतिजात और प्राणीजात का परिरक्षण
(D) उपयुक्त सभी✔️

Q.27 जैवमात्रा का पिरैमिड किस पारिस्थितिक तंत्र में उल्टा है?
(A) घासस्थल
(B) मैनग्रोव
(C) तालाब ✔️
(D) वन

Q.28 विश्व का सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाला जल पादप है?
(A) अमेजनी जलनलिनी (कुमुदनी)
(B) जल हायसिंध (पुष्प)✔️
(C) यूट्रीकुलारिया
(D) वाटर चेस्टनट

Q.29 ताल पारिस्थितिक तंत्र की स्थिरता निर्भर करती है?
(A) सूक्ष्मजीवों और मछलियों पर
(B) सूक्ष्मजीवों और प्राणीप्लवको पर
(C) मछलियां और सरीसृपो पर
(D) उत्पादकों और उपभोक्ताओं पर✔️

Q.30 अफीम, एक पौधे की उपज है जो निम्नलिखित में से किससे प्राप्त की जाती है?
(A) जड़े
(B) तने की छाल
(C) शुष्कीय पत्तियां
(D) फुल✔️

Q.31 खाद्य श्रृंखला किस में पाई जाती है?
(A) समुद्री पारितंत्र
(B) वन पारितंत्र
(C) सरोवर पारितंत्र
(D) उपयुक्त सभी✔️

Q.32 यदि पृथ्वी पर पाई जाने वाली वनस्पतियां (पेड़ पौधे) समाप्त हो जाए तो किस गैस की कमी होगी?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन
(C) जलवाष्प
(D) ऑक्सीजन✔️

Q.33 पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं?
(A) रासायनिक चक्र
(B) जैव भू-रासायनिक चक्र ✔️
(C) भूवैज्ञानिक चक्र
(D) भू-रासायनिक चक्र

Q.34 निम्न में से कौन सा जोड़ा सही है?
(A) द्वितीय उपभोक्ता – घास
(B) अपघटक – बैक्टीरिया✔️
(C) उत्पादक – हिरण
(D) प्राथमिक – उपभोक्ता – तेंदुआ

Q.36 जैविक वस्तुओं का संघटन के सर्वाधिक उच्च स्तर को क्या कहा जाता है?
(A) जैव-मंडल✔️
(B) वायुमंडल
(C) जलमंडल
(D) स्थलमंडल

Q.37 इनमें से किस फसल को प्रति हेक्टेयर अधिकतम जल की मात्रा की आवश्यकता होती है?
(A) बार्ली
(B) मक्का
(C) गन्ना ✔️
(D) गेहूं

Q.38 सामूहिक खेती यहां के घास स्थलों में की जाती है?
(A) पंपास ✔️
(B) स्टेप्स
(C) वेल्ड
(D) प्रेयरी

Q.39 प्रकृति में पोषण रीतियां इन में पाई जाती है?
(A) पारितंत्र ✔️
(B) उत्तक तंत्र
(C) मूल तंत्र
(D) प्ररोह तंत्र

Q.40 जीवों के उनके पर्यावरण के संबंध में अध्ययन को क्या कहते हैं?
(A) प्राणी विज्ञान
(B) कीट विज्ञान
(C) बहुपद विज्ञान
(D) पारिस्थितिकी विज्ञान✔️

पारिस्थितिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Q.41 निम्नलिखित में से कौन सा हरित दूषावास की गुणवत्ता का एक घटक नहीं है?
(A) वर्षा जल फसल प्रणाली
(B) छत पर सौर पैनलों का संस्थापन✔️
(C) कार्यालय संवाहन प्रणाली में वायु उपचार फिल्टर का संस्थापन
(D) दूषावास में उत्पन्न कूड़े कचरे का दैनिक निपटान

Q.42 पौधे की विशिष्ट रूप में विकास को प्रभावित करने वाले स्थितियों का नाम बताइए
(A) जलवायु – स्थितियां
(B) मर्दा – स्थितियां
(C) पर्यावरणीय – स्थितियां✔️
(D) सामाजिक – स्थितियां

Q.43 निम्नलिखित में से कौन-सा एक नाइट्रोजनीय उर्वरक नहीं है?
(A) अमोनिया सल्फेट
(B) यूरिया
(C) अमोनिया नाइट्रेट
(D) सुपर फास्फेट✔️

Q.44 किसी सुनिश्चित क्षेत्र में संपूर्ण अन्योन्य-क्रिया करते प्राणी (जंतु) और पादप क्या कहलाते हैं?
(A) जनसंख्या
(B) जीवोम (बयोम)✔️
(C) समुदाय
(D) जाति

Q.45 किस जैविक प्रक्रिया में वायु-जीव और अवायु-जीव दोनों ही कार्बनिक पदार्थ को अवक्रमिक करते हैं?
(A) खाद बनाने
(B) कंपोस्टीकरण✔️
(C) पाचन
(D) नाइट्रिकरण

Q.46 जीवाणुओ का समूह जो मृदा उर्वरता को कम करता है वह है?
(A) नाइट्रिककारक
(B) विनाइट्रिककारक ✔️
(C) अमोनीकारक
(D) नीराविषकारी

Q.47 प्राणी विज्ञान की शाखा का नाम जिसमें पशु व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है?
(A) पारिस्थितिकी✔️
(B) शरीर विज्ञान
(C) जीव पारिस्थितिकी
(D) शरीर रचना विज्ञान

Q.48 पारिस्थितिकी (Ecosystem) तंत्र की संकल्पना को किसने परिभाषित किया था?
(A) आर्थर ट्रांसले✔️
(B) एवलिन हचिंसन
(C) रेमंड लिंडमैन
(D) चार्ल्स एल्टन

Q.49 जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology) का तात्पर्य है?
(A) बैक्टीरिया का तकनीकी अध्ययन
(B) शरीर में रसायनों का तकनीकी अध्ययन
(C) मानव शरीर-रचना विज्ञान के क्षेत्र में तकनीक का इन्फ्यूजन
(D) औद्योगिक प्रक्रियाओं में सजीवों का उपयोग✔️

Q.50 जीवो और पर्यावरण के बीच की अन्योन्यक्रिया के वैज्ञानिक विश्लेषण और अध्ययन को क्या कहा जाता है?
(A) पारिस्थितिकी ✔️
(B) सूक्ष्मजीव विज्ञान
(C) कीट विज्ञान
(D) पक्षी विज्ञान

Ecology Mcq In Hindi

Q.51 विज्ञान की एक शाखा जो जीवन या पृथ्वी से परे मौजूद जीवन की संभावनाओं से संबंधित है उसको क्या कहा जाता है?
(A) एंटोंमोलॉजी
(B) एक्सोबायोलॉजी ✔️
(C) माइकोलॉजी
(D) जीवाश्म

Q.52 हमारे वातावरण मैं कितने प्रतिशत नाइट्रोजन है?
(A) 78%✔️
(B) 72%
(C) 21%
(D) 28%

Q.53 नक्शे के अध्ययन को क्या कहा जाता हैं?
(A) कैलीग्राफी
(B) जियोग्राफी
(C) जियोलॉजी
(D) कार्टोग्राफी✔️

Q.55 निम्नलिखित में से किस विकल्प का अर्थ प्राकृतिक और कृत्रिम रूप से जंगलों को पुन: स्थापना है?
(A) डिफॉरेस्टेशन
(B) एफॉरेस्टेशन
(C) रिफारेस्टेशन ✔️
(D) हीफॉरेस्टेशन

Q.56 लकड़ी के खंभों पर जानवरों के चमड़े से पारंपरिक रूप से बनाए जाने वाले शंक्वाकार/कोनिकल तम्बू को क्या कहते हैं?
(A) टिपी✔️
(B) इग्लू
(C) स्टिल्ट
(D) टोडा झोपड़ी

Q.57 भारतीय पुरातत्व पर्यवेक्षण का गठन किसने किया था?
(A) एलेक्जैडर कन्निंगहैंम✔️
(B) विलियम जॉन्स
(C) जेम्स बर्गैस
(D) एन. पी. चक्रवर्ती

Q.58 निम्नलिखित में से क्या विश्वव्यापी पर्यावरण की दुर्दशा का कारण नहीं है?
(A) जैव विविधता की हानि
(B) वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड के जमाव में बढ़ोतरी
(C) UV विकिरण से संपर्क
(D) कचरा भराव क्षेत्र✔️

Q59 एक्वेरियम ऐसा पात्र है जिसमें जीवित मछलियों और जलीय पौधों को रखा जाता है निम्न में से क्या एक्वेरियम के विषय में सही है?
(A) यह मनुष्य द्वारा निर्मित पारिस्थितिक तंत्र है✔️
(B) यह प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र है
(C) यह पारिस्थितिक तंत्र ही नहीं है
(D) इसे केवल एक प्रजाति का कहा जा सकता है

Q.60 निम्नलिखित में से खाद्य श्रृंखला (फूड चैन) का दूसरा पौष्टिक स्तर क्या है?
(A) घास
(B) चूहा ✔️
(C) सांप
(D) चील

Q.61 मृदा के अध्ययन का उल्लेख करने के लिए प्रयुक्त शब्द क्या है?
(A) भूमि विज्ञान ✔️
(B) भूगर्भशास्त्र
(C) डॉक्सोलॉजी
(D) पारिस्थितिकी

Q.62 किस युग के दौरान डायनोसोर फले-फुले?
(A) प्रोटिरोजोईक एरा
(B) पालेओजोईक एरा
(C) सेनोजोईक एरा
(D) मेसोजोइक एरा✔️

Q.63 पौधों में पाए जाने वाला नीला, बैंगनी, या लाल फ्लावोनोइड वर्णक किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(A) कैरोटीन
(B) एंथोसाइएनिन✔️
(C) कर्सॆथोफाइल्स
(D) क्लोरोफिल

Q.64 पौधों के मामले में मिट्टी से सोखा गया नाइट्रेट:
(A) यूरिया में परिवर्तित हो जाता है
(B) मुक्त नाइट्रोजन में परिवर्तित हो जाता है✔️
(C) अमीनो एसिड में परिवर्तित हो जाता है
(D) अमोनिया में परिवर्तित हो जाता है

Q.65 दी गई श्रंखला से अलग प्राणी का चयन करें।
(A) कछुआ
(B) केकड़ा
(C) मेंढक
(D) मछली✔️

Q.66 फसल के पौधों के वे समूह जो वानस्पतिक पद्धति से उपजते हैं:
(A) आलू, पपीता और केला
(B) गन्ना, आलू और केला✔️
(C) मूंगफली, सहजन और काजू
(D) प्याज, धनिया और नींबू

Q.67 निम्नलिखित में से कौन सा एनिमल गर्म खून का है?
(A) मछली
(B) मगरमच्छ
(C) मेंढक
(D) कबूतर✔️

Q.68 रेगिस्तानी पौधों की बाह्य त्वचा पर मोम जैसे पदार्थ की परत पाई जाती है यह पदार्थ है?
(A) सैलूलोज
(B) क्यूटिन✔️
(C) पेक्टिन
(D) लेग्नीन

Q.69 ……… वर्ग के प्राणियों का रक्त गर्म होता है?
(A) सरीसृप
(B) उभयचर
(C) पक्षी ✔️
(D) मत्स्य

Q.70 …….. अल्ट्रासाउंड उत्पन्न करके गेम खेलते हैं?
(A) पतंगे
(B) हाथी
(C) चूहे ✔️
(D) व्हेल

जीव विज्ञान के इन टॉपिकों को भी पढें >>>

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment