45+ Pollution Mcq In Hindi || प्रदूषण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

तो डियर विद्यार्थियों और पाठकों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं प्रदूषण से रिलेटेड वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Pollution Mcq In Hindi) जो कि आपकी आने वाली किसी भी तरह की एग्जाम में आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकते हैं।

Pollution Mcq In Hindi  प्रदूषण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Pollution Mcq In Hindi प्रदूषण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

आजकल किसी भी एग्जाम में जीव विज्ञान के क्वेश्चन पूछे जाते हैं तो आप लोग इनको अच्छे तरीके से पढ़िए और याद कर लीजिए आपको यह आपकी आने वाली एग्जाम में कुछ अंक जरूर दिला सकेंगे।

Pollution Mcq Objective Quetions In Hindi

Q.1 वायु का मुख्य प्रदूषक है?
(A) N2
(B) CO✔️
(C) CO2
(D) Sulphur

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.2 ग्रीन हाउस प्रभाव किस गैस के एकत्र होने से होगा?
(A) N2
(B) CO2✔️
(C) CO
(D) NO2

Q.3 अम्ल वर्षा (Acid Rain) में होता है?
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल ✔️
(B) ओजोन
(C) नाइट्रेट्स
(D) नाइट्राइट्स

Q.4 अम्ल वर्षा (Acid Rain) होती है जब जल, पर्यावरणीय प्रदूषण से संयोग करता है, जैसे –
(A) CO तथा CO2
(B) SO2 तथा SO3✔️
(C) ओजोन
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड या नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

Q.5 संयुग्मक (Coenogamete) पाया जाता है?
(A) यीस्ट में
(B) राइजोपस ✔️
(C) स्पायरोगायरा
(D) यूलोथ्रिक्स

Q.6 लाइकेन बहुत अधिक संवेदनशील होती है, किसके लिए-
(A) CO2
(B) SO2 और CO✔️
(C) थूल
(D) रेडियोआइसोटोप्स

Q.7 गैसोहॉल पर्यावरण मित्र ईधन है, जो ……. के मिश्रण से बनता है –
(A) पेट्रोल तथा डीजल
(B) पेट्रोल तथा इथेनॉल✔️
(C) डीजल तथा इथेनॉल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.8 निम्न में से कौन-सी गैस वायु को प्रदूषित नहीं करती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड ✔️
(D) सल्फर डाइऑक्साइड

Q.9 ग्रीन हाउस प्रभाव के कारण –
(A) पृथ्वी का तापमान कम हो रहा है
(B) पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है✔️
(C) पृथ्वी का तापमान स्थिर है
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q.10 निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ जल में नहीं घुलता है?
(A) दूध
(B) शहद
(C) एल्कोहल
(D) तेल✔️

Q.11 निम्नलिखित में से कौन-सा साधारणतया वायु प्रदूषक नहीं है?
(A) CO2
(B) CO
(C) SO2
(D) हाइड्रोकार्बन✔️

Q.12 क्लाइमेट शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(A) अंग्रेजी
(B) लेटिन
(C) ग्रीक ✔️
(D) जर्मन
(E) जापानी

Q.13 अम्ल वर्षा वास्तव में मिश्रण है –
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल व नाइट्रिक अम्ल का✔️
(B) हेक्सेन व मिथेन का
(C) एसिटिक अम्ल व ब्रोमीन का
(D) एस्कोरबिक अम्ल व सिट्रिक अम्ल का

Q.14 वायु में सल्फर डाइऑक्साइड द्वारा प्रदूषक का सूचक है?
(A) लाइकेन✔️
(B) फर्न
(C) काली फफूंद
(D) मॉस

Q.15 धूम्रपान से शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, क्योंकि
(A) रक्त में SO2 का स्तर बढ़ जाता है
(B) रक्त में ऑक्सीजन तत्व की कमी हो जाती है✔️
(C) रक्त में CO एवं CO2 तत्वों का बढ़ना
(D) रक्त में केवल CO तत्व का बढ़ना

Q.16 निम्न में कौन सा वायु प्रदूषक का द्योतक है?
(A) लाइकेन (शैक)✔️
(B) साइकस
(C) शैवाल
(D) ब्रायोफाइट

Q.17 समुद्र में पादप कितनी गहराई तक प्रतिबंधित होते हैं?
(A) 20m
(B) 200m✔️
(C) 1000m
(D) 2000m

Q.18 कार्बन डाइऑक्साइड के वातावरण में लोगों की मृत्यु हो जाती है क्योंकि
(A) ऑक्सीजन नहीं मिल पाती✔️
(B) दम घुट जाता है
(C) यह एक विषैली गैस है
(D) यह ऊतकों को नष्ट कर देती है

Q.19 निम्न में कौन सा जैव-विविधता को दुष्प्रभावित करता है?
(A) पर्यावरणीय प्रदूषण
(B) महासागर का अम्लीभवन
(C) जलवायु परिवर्तन
(D) उपरोक्त सभी✔️

Q.20 जनसंख्या में भारी वृद्धि से कौन सी समस्या पैदा हुई है?
(A) वायुमंडलिय में CO2 का बढ़ता हुआ स्तर
(B) वैश्विक तापमान
(C) प्रदूषण स्तर में वृद्धि
(D) उपयुक्त सभी✔️

प्रदूषण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Q.21 यदि विश्व के सभी पादप मर जाते हैं तो सभी पशुओं की इसकी कमी के कारण मर जाएंगे?
(A) शीतल वायु
(B) भोजन ✔️
(C) ऑक्सीजन
(D) आश्रय स्थान

Q.22 यदि एक जीवाणु कोशिका प्रति 20 मिनट में विभाजित होती है तो 2 घंटे में कितने बैक्टीरिया बनेंगे?
(A) 16
(B) 8
(C) 64✔️
(D) 4

Q.23 निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी वायु प्रदूषण के कारण नहीं होती या बढ़ती?
(A) अस्थमा
(B) निमोनिया ✔️
(C) क्षयरोग
(D) दीर्घकालीन ब्रोंकाइटिस

Q.24 जब आंख में धूल पड़ जाती है, तो उसका कौन सा भाग सूजकर लाल हो जाता है?
(A) नेत्र श्लेष्मा
(B) दृढ़पटल✔️
(C) कॉर्निया
(D) रक्तक पटल

Q.25 वनस्पति इसके अवशोषण में प्रभावी होती है?
(A) नाइट्रोजन
(B) प्रदूषक धातुएं
(C) प्रदूषक गैसे ✔️
(D) प्रदूषित जल

Q.26 लाइकेन्स सबसे अच्छे सूचक (Best indicator) है?
(A) वायु प्रदूषण के ✔️
(B) जल प्रदूषण के
(C) मृदा प्रदूषण के
(D) ध्वनि प्रदूषण के

Q.27 राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग शोध संस्थान कहां स्थित है?
(A) नागपुर में ✔️
(B) पूना में
(C) लखनऊ में
(D) नई दिल्ली में

Q.28 भूमिगत जल को प्रदूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक (Non-biotic pollutant) है?
(A) बैक्टीरिया
(B) शैवाल
(C) आर्सेनिक✔️
(D) विषाणु

Q.29 निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रवाल निरंजन (Coral bleaching) का सबसे अधिक प्रभावी कारक है?
(A) सागरीय प्रदूषण
(B) सागरों की लवणता में वृद्धि
(C) सागरीय जल के सामान्य तापमान में वृद्धि✔️
(D) रोगों एवं महामारियो का फैलना

Q.30 निम्नलिखित में से कौन जैव निम्नीकरणीय (Bio-degredable) नहीं है?
(A) ऊनी चटाई
(B) चांदी का पत्तर✔️
(C) चमड़े का बैग
(D) जुट की टोकरी

Q.31 निम्न में से कौन सा एक कार्बनिक जैव उर्वरक है?
(A) बर्मीकंपोस्ट✔️
(B) फास्फेट
(C) पोटाश
(D) यूरिया

Q.32 वह जीव कौन सा है जो वायु प्रदूषण को मॉनिटर करता है?
(A) शैवाल
(B) फंजाई
(C) बैक्टीरिया
(D) लाइकेन✔️

Q.33 धान के खेतों से कौन सी गैस मुक्त होती है?
(A) CO2
(B) CH4✔️
(C) H2S
(D) NH3

Q.34 कौन सी गैस पादप ग्रह प्रभाव (ग्रीन हाउस इफेक्ट) के लिए मुख्य रूप से उत्तरदाई है?
(A) CO2✔️
(B) O2
(C) H2
(D) जलवाष्प

Q.35 वे सूक्ष्म श्वसन कण जो मनुष्य द्वारा श्वास लेने के लिए वायु की गुणवत्ता को कम करते हैं किस श्रेणी में रखे जाते हैं?
(A) पी.एम. 0.0
(B) पी.एम. 2.5✔️
(C) पी.एम. 8.5
(D) पी.एम. 10.0

Q.36 अ-जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट से छुटकारा पाने का सर्वोत्तम हल है?
(A) जलाना
(B) पाटना
(C) गाड़ना
(D) पुनः चक्रण✔️

Q.37 वर्मी कंपोस्टिंग किससे की जाती है?
(A) फंगस
(B) बैक्टीरिया
(C) कृमि ✔️
(D) पशु

Q.38 यदि अपशिष्ट पदार्थ पीने के पानी के स्त्रोत को दूषित कर दे, तो निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी फैल जाएगी?
(A) स्कर्वी
(B) टाइफाइड ✔️
(C) मलेरिया
(D) अरक्तता

Q.39 निम्न में से कौन-सा जैव निम्नीकरणीय है?
(A) प्लास्टिक के मग
(B) चमड़े की बेल्ट ✔️
(C) रजत पन्नी
(D) लोहे की किले

Q.40 छाल वल्क पर उगने वाले कवको को किस प्रकार का कहा जाता है?
(A) वल्कवासी✔️
(B) काष्ठरागी
(C) शिलावासी
(D) शमलरागी

Pollution Mcq In Hindi

Q.41 सामान्यतः निम्नलिखित में से कौन सा कैंसर का कारण नहीं है?
(A) पर्यावरणीय कारक
(B) अनुवांशिक उत्परिवर्तन
(C) अनुवांशिक संशोधन
(D) ट्रांसमिशन✔️

Q.42 निम्नलिखित में से कौन-सा जल प्रदूषण का कारण नहीं है?
(A) समुद्री डंपिंग
(B) घर का कचरा
(C) तट पर मछली पकड़ना✔️
(D) तेल फैलाना

Q.43 हठीले कार्बनिक प्रदूषक को का परिवहन ज्यादातर ……. द्वारा किया जाता है?
(A) जानवर और पक्षियों
(B) मनुष्य
(C) हवा और पानी ✔️
(D) पौधे

Q.44 टेबल दानेदार चीनी सामान्यतः …….. के रूप में जाना जाता है?
(A) सुक्रोज ✔️
(B) डेक्सट्रोज
(C) ग्लूकोज
(D) फ्रुक्टोज

Q.45 बायोगैस बायोमास से किस प्रक्रिया के माध्यम से उत्पन्न होती है?
(A) प्रभाजी आसवन
(B) विनाशकारी आसवन
(C) शुष्क आसवन
(D) अवायवीय किण्वन✔️

जीव विज्ञान के इन टॉपिकों को भी पढें >>>

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment