132+ जंतुओं का वर्गीकरण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर || Classification Of Animals Mcq In Hindi

Classification Of Animals Mcq In Hindi: तो विद्यार्थियों आज हम इस लेख में आप लोगों से बात करने वाले हैं जंतुओं का वर्गीकरण से रिलेटेड वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर जो कि आपके आने वाले एग्जाम में आप लोगों को को काफी हेल्पफुल साबित हो सकते हैं।

Classification Of Animals Mcq In Hindi
जंतुओं का वर्गीकरण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Classification Of Animals Mcq In Hindi

दोस्तों साइंस के बायोलॉजी में बहुत सारे ऐसे क्वेश्चंस है जो कि किसी न किसी एग्जाम में जरूर पूछे जाते हैं तो अगर आप लोग इसको याद कर लेते हो तो आपकी आने वाले एग्जाम्स में अगर पूछा जाए तो आप उनका आंसर आसानी से दे सकते हो।

Classification Of Animals Mcq In Hindi

Q.1 रजत मछली (Silver Fish) होती है एक-
(A) निडेरियन
(B) मछली
(C) क्रेस्टेशियन
(D) किट✔️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.2 हाल ही में लुप्त पक्षी है?
(A) आर्कियोप्टेरिक्स
(B) डोडो✔️
(C) आर्की ओराइनिस
(D) वस्टर्ड

Q.3 न उड़ने वाला पक्षी है?
(A) मोर
(B) बत्तख
(C) ईमू✔️
(D) हंस

Q.4 कीटों का मुख्य लक्षण है?
(A) दो जोड़ी पंख
(B) तीन जोड़ी टांगे✔️
(C) संयुक्त नेत्र
(D) एक लंबा उदर

Q.5 द्विनाम पद्धति (Binomial nomenclature) के जनक है?
(A) डार्विन
(B) मंडल
(C) लीनियस ✔️
(D) मेयर

Q.6 स्तनधारियों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है?
(A) तंतु पट
(B) चार कोष्ठीय हृदय✔️
(C) दांत विन्यास
(D) अत्यधिक विकसित मस्तिष्क

Q.7 मछली वर्ग की पहचान किस अंग से होती है?
(A) ग्रासीय गिलाे
(B) डर्मल शल्क
(C) युग्मित पक्षों
(D) उपयुक्त सभी से✔️

Q.8 ह्वेल एक स्तनधारी (Mammal) है, क्योंकि-
(A) चार प्रकोष्ठ तो हृदय होता है✔️
(B) एक जोड़ी वृक्क होते हैं
(C) एक जोड़ी फेफड़े होते हैं
(D) वक्ष तथा उदर के मध्य डायाफ्राम होता है

Q.9 उड़न मछली (Flying Fish) है –
(A) एक्सोसिटस✔️
(B) एमिया
(C) समुद्री घोड़ा
(D) ऐसीपेंसर

Q.10 जीव विज्ञान के जनक है?
(A) अरस्तु ✔️
(B) गाल्टन
(C) सुकरात
(D) जी.जे. मेंडेल

Q.11 वर्गीकरण (Classification) की आधार इकाई है?
(A) जीनस
(B) स्पीशीज ✔️
(C) वर्ग
(D) फाइलम

Q.12 हाइड्रा है?
(A) मृतजीवी
(B) शाकभक्षी
(C) कीटभक्षी
(D) मांसपक्षी✔️

Q.13 कौनसा किट नहीं है?
(A) मक्खी
(B) मच्छर
(C) बिच्छू ✔️
(D) कॉकरोच

Q.14 घरेलू मक्खी के लार्वा (Larva) को कहते हैं?
(A) कैटरपिलर
(B) निम्फ
(C) मैगट✔️
(D) एमैगो

Q.15 उद्योग जो मधुमक्खी से संबंधित है –
(A) सेरीकल्चर
(B) एपीकल्चर ✔️
(C) हॉर्टिकल्चर
(D) पीसीकल्चर

Q.16 निम्नलिखित में से कौन-सा सिल्क वर्ग से संबंधित है?
(A) सेरीकल्चर ✔️
(B) एपीकल्चर
(C) पीसीकल्चर
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q.17 मधुमक्खियों में संचारण (Communication) का साधन है?
(A) गंध
(B) ध्वनि
(C) नाच ✔️
(D) उपयुक्त सभी

Q.18 उस वैज्ञानिक का नाम है, जिसने मधुमक्खियों के संचरण की भाषा का पता लगाया?
(A) स्नाड़ग्रास
(B) कार्ल वान फ्रिश✔️
(C) एम्मस
(D) मानी

Q.19 मौन घाटी (Silent Valley) जहां पादपों जंतुओं के दुर्लभ जातियां है, कहां पर है?
(A) कश्मीर
(B) कुल्लू
(C) केरल ✔️
(D) मध्य प्रदेश

Q.20 भारतवर्ष का राष्ट्रीय पुष्प है?
(A) लिली
(B) कमल ✔️
(C) गुलाब
(D) गेंदा

Q.21 रेशों की फसल जो भारत में सबसे अधिक क्षेत्र में होती है?
(A) झूट
(B) कपास ✔️
(C) फ्लेक्स
(D) सेमल

Q.22 भारत में हॉकी स्टिक किस से बनती है?
(A) मेलिया
(B) मोरस अल्बा ✔️
(C) मोरस नाइग्रा
(D) सेलिक्स

Q.23 क्रिकेट के बल्ले किस लकड़ी से बनते हैं?
(A) देवदार देवदार
(B) सैलिक्स पुरपुरिया ✔️
(C) टेक्टोना ग्रैंडिस
(D) मोरस अल्बा

Q.24 शीतकाल में तुषार पाले का वितरण कहां पाया जाता है?
(A) कम तापमान पर वाष्पोत्सर्जन नहीं होता
(B) उत्तको में निर्जलीकरण तथा यांत्रिक क्षति हो जाती है✔️
(C) कम तापक्रम पर श्वसन क्रिया रुक जाती है
(D) कम तापमान पर प्रकाश संश्लेषण नहीं होता

Q.25 डेयरी के दूध तथा पादप पदार्थों का किण्वन (Fermentation) करने वाला जीवाणु है?
(A) Hay bacillus
(B) Acetobacter
(C) Rhizobium
(D) Lactobacillus✔️

Q.26 नामकरण के द्विनाम पद्धति (Binomial System Of Classification) के प्रस्तावक थे?
(A) हुंगो डी ब्रिज
(B) कार्ल लिनीयस ✔️
(C) बेंथम और हुकर
(D) विलियम हार्वे

Q.27 द्विनाम पद्धति का अर्थ है कि प्रत्येक जीव के –
(A) दो नाम है, एक वैज्ञानिक का और दूसरा प्रचलित
(B) एक नाम में जीनस और दूसरे में स्पीशीज जाति के शब्द होते हैं✔️
(C) एक नाम दो वैज्ञानिकों ने बताया
(D) दो नामों में से एक वैज्ञानिक का और दूसरा लेटिन है

Q.28 कीट निम्नलिखित से संबंधित है?
(A) पोरिफेरा
(B) सीलनट्रेटा
(C) एनिलिडा
(D) आर्थोपोडा✔️

Q.29 प्रायः किस जीव को किसान का अच्छा मित्र कहा जाता है?
(A) केचुआ✔️
(B) टिड्डा
(C) मधुमक्खी
(D) चिंटी

Q.30 समुद्री केकड़ी (सी कुकुंबर) निम्नलिखित में से किसे इंगित करता है?
(A) एक समुद्री शैवाल
(B) एक समुद्री अकशेरुकी (एनवर्टीब्रेट)✔️
(C) सलाद के लिए एक सब्जी
(D) एक मछली

Q.31 चींटी के कितने पैर होते हैं?
(A) 6✔️
(B) 4
(C) 8
(D) 2

Q.32 ओनकॉलोजी किनका अध्ययन है?
(A) पक्षियों
(B) कैंसर ✔️
(C) स्तनपायी प्राणी
(D) भूमि

Q.33 रेशम किससे उत्पन्न होता है?
(A) रेशम के कीड़े के अंडे से
(B) रेशम के कीड़े के प्यूपा से✔️
(C) रेशम के कीड़े के लारवा से
(D) स्वयं कीड़े से

Q.34 एक भारतीय हाथी के बच्चे का वजन कितना होता है?
(A) 250 किलोग्राम से 300 किलोग्राम
(B) 300 किलोग्राम से 400 किलोग्राम
(C) 100 किलोग्राम से 150 किलोग्राम✔️
(D) 1000 किलोग्राम से अधिक

Q.35 निम्नलिखित में से कौन शीत रक्त (Cold-Blooded) जानवर है?
(A) छिपकली
(B) मेंढक
(C) मछली
(D) उपयुक्त सभी✔️

Q.36 रेशम का कीड़ा अपने जीवन-चक्र (Life Cycle) के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु पैदा करता है?
(A) अंडा
(B) लारवा
(C) प्युपा ✔️
(D) एमिगो

Q.37 निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव निर्मित तंतु है?
(A) उन
(B) रियान ✔️
(C) रेशम
(D) कपास

Q.38 वर्मी कंपोस्ट (खाद) किस तरह की खाद है?
(A) प्राकृतिक खाद
(B) सब्जियों से बनी खाद
(C) केंचुआ द्वारा उत्पादित जैविक खाद✔️
(D) रासायनिक खाद

Q.39 उर्वरकों में यह तत्व अनुपस्थित होता है?
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) क्लोरीन ✔️
(D) फास्फोरस

Q.40 विश्व में सबसे बड़ा और सबसे लंबा स्तनधारी कौन सा है?
(A) नीली व्हेल ✔️
(B) बाघ
(C) शेर
(D) हाथी

Q.41 ऑर्थोलॉजी अध्ययन करता है?
(A) हड्डियों का
(B) तंत्रिका तंत्र का
(C) मांसपेशियों का
(D) जोड़ों का✔️

Q.42 एकल कोशा प्राणियों को वर्गीकृत किया जाता है?
(A) आर्थोपोड के रूप में
(B) स्तनियो के रूप में
(C) प्रोटोजोअन के रूप में✔️
(D) मोलस्क के रूप में

Q.43 निम्नलिखित में से कौन समजात अंगों का उदाहरण है?
(A) कीटों में भोजन ग्रहण हेतु मुख उपांग
(B) मधुमक्खी तथा बिच्छू के डंक
(C) ड्रैको तथा चमगादड़ के पैटेजियम✔️
(D) पक्षियों तथा कीटो के पंख

Q.44 जीवाश्म में पाए जाते हैं?
(A) अग्नेय शैल मे
(B) क्वार्टर्स में
(C) मिट्टी में
(D) अवसादी शैल में✔️

Q.45 लीनियस द्वि-नामकरण की विचारधारा सर्वप्रथम प्रकाशित की –
(A) सिस्टेमा नेचुरे में✔️
(B) स्पीशीज प्लैनटैरम में
(C) जेनेरा प्लैनटैरम में
(D) फिलोसोफिया बोटेनिका में

Q.46 निम्नलिखित में से कौन सा ऐनेलिडा और मोलस्का के बीच की कड़ी है?
(A) आर्कियोप्टेरिक्स
(B) पेरीपेटस
(C) नियोपाइलाइना✔️
(D) सीलाकैंथ

Q.47 निम्नलिखित में से कौन सा प्राणी मूक है?
(A) हिरण
(B) जिराफ ✔️
(C) महामृग स्टैग
(D) याक

Q.48 निम्नलिखित में से कौन एक किट नहीं है?
(A) खटमल
(B) घरेलू मक्खी
(C) मच्छर
(D) मकड़ी✔️

Q.49 किससे टैक्सनॉमी का जनक कहा जाता है?
(A) लीनियस ✔️
(B) मैंडलब्रॉट
(C) आइंस्टाइन
(D) डार्विन

Q.50 जब हम केचुआ पर साधारण नमक छिड़कते हैं तो वो मर जाता है इसकी वजह क्या है?
(A) परासरण प्रघात✔️
(B) श्वसन विफलता
(C) लवण का आविषालु प्रभाव
(D) त्वचा के छिद्रों का बंद हो जाना

जीव विज्ञान के इन टॉपिकों को भी पढें >>>

Q.51 ऊंचाई से गिरने पर किसी मानव या अन्य पशुओं की अपेक्षा बिल्ली के बचने की अधिक संभावना होती है इसका कारण क्या है?
(A) बिल्ली तत्काल अपने आप को समायोजित कर अपने चारों पैरों पर भूमि पर आती है और पैरों को मोड़ सकती है ताकि गिरने के सिंघात को अवशोषित कर लें✔️
(B) बिल्ली की हड्डियां लचीली होती है
(C) बिल्ली की त्वचा मोटी और लचीली होती है
(D) बिल्ली भी अन्य जानवरों की तरह बराबर घायल होती है, लेकिन उसमें जबरदस्त सहनशक्ति शारीरिक प्रतिरोध और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होता है

Q.52 केंद्रीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश ✔️
(B) उत्तरांचल
(C) पश्चिम बंगाल
(D) हरियाणा

Q.53 मनुष्य का सामान्य तापक्रम लगभग होता है?
(A) 98°F✔️
(B) 98°C
(C) 968°F
(D) 66°F

Q.54 एक सुरा (शार्क) के साथ संलग्न एक सूषक मत्स्य में दिखाई देने वाला प्राणी साहचर्य है
(A) सहभोजिता✔️
(B) परजीविता
(C) निष्प्रभाविता
(D) सहोपकारिता

Q.55 निम्नलिखित में से अंडा देने वाला स्तनपायी कौन सा है?
(A) चमगादड़
(B) पर्णिल चींटीखोर
(C) व्हेल
(D) कंटीला चींटीखोर✔️

Q.56 विश्वव्यापी तापन का संभावित परिणाम क्या हो सकता है?
(A) समुद्र के स्तर में वृद्धि
(B) फसल के स्वरूप में परिवर्तन
(C) तटरेखा में परिवर्तन
(D) उपयुक्त सभी✔️

Q.57 सामाजिक वानिकी है?
(A) निजी भूमि पर विभिन्न प्रकार के पौधों को एक साथ उगाना
(B) सहकारी समितियों द्वारा वन का प्रबंध
(C) सरकारी स्वामित्व वाली भूमि पर एक प्रकार का पौधा उगाना
(D) सरकारी स्वामित्व वाली भूमि पर उपयोगी पौधों को ऊगाना और उनकी व्यवस्था करना✔️

Q.58 मधुमक्खी में पुमधूप (ड्रोन) होते है?
(A) जननक्षम नर
(B) जननक्षम मादा
(C) अनुर्वर नर✔️
(D) अनुर्वर मादा

Q.59 रेंगने और विसर्पणी करने वाले कशेरुकी जंतुओं के प्रकार को क्या कहते हैं?
(A) उभयचर
(B) मृदुकवची
(C) रपटिलिया✔️
(D) स्तनधारी

Q.60 निम्नलिखित में से बेमल कौन सा है?
(A) वॉम्र्स
(B) ट्रोजन हौर्स
(C) वायरस
(D) जावा क्लाइंट्स✔️

जंतुओं का वर्गीकरण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Q.61 जबड़े नहीं होते हैं?
(A) सरीसर्पों में
(B) पक्षियों में
(C) मछलियों में
(D) प्रोटोकाडेर्ट में✔️

Q.62 एक चींटी किसके अस्तित्व के कारण हर दिशा में वस्तुओं को देख सकती है?
(A) साधारण आंखें
(B) सिर के ऊपर आंखें
(C) सुविकसित आंखें
(D) संयुक्त आंखें✔️

Q.63 अधिक ठंडे क्षेत्रों में रहने वाले जंतुओं का फर किस काम आता है?
(A) उनकी जल से रक्षा करता है
(B) वायु को फंसा कर उन्हें गर्म कर रखता है✔️
(C) शत्रुओं से उनकी रक्षा करता है
(D) फर के कारण वे सुंदर दिखाई देते हैं

Q.64 निम्नलिखित में से किस उभयचर को जिव्हा नहीं होती?
(A) स्पिनोडॉन
(B) सैलामैंडर
(C) एक्थियोफिस✔️
(D) नेकटीयूरस

Q.65 कॉकरोच के लारवा को क्या कहते हैं?
(A) इल्ली
(B) निम्फ✔️
(C) मैगट
(D) भ्रंगत

Q.66 बढ़ती उम्र के वैज्ञानिक अध्ययन को कहा जाता है?
(A) हेतु विज्ञान
(B) जरा विज्ञान✔️
(C) अस्थि विज्ञान
(D) वीरूपिता विज्ञान

Q.67 ट्यूब के भीतर ट्यूब प्रकार का शारीरिक प्लान पाया जाता है?
(A) अमीबा में
(B) साइकॉन में✔️
(C) समुद्री एनिमोन में
(D) जोंक (लीच) में

Q.68 डॉल्फिन है?
(A) मछली
(B) सरीसृप
(C) स्तनपायी✔️
(D) कूर्म

Q.69 जैन जंतुओं की सूस्पष्ट पाचक गुहिका होती है उन्हें किसके अंतर्गत रखा जाता है?
(A) मेटाजोआ
(B) ब्रायोजोआ
(C) प्राजन्तु (पैराजोआ)
(D) आंत्रजीवी (एंटेरोजोआ)✔️

Q.70 मानव जातियों के वर्गीकरण के लिए निम्नलिखित में से किस कसौटी का प्रयोग नहीं किया जाता?
(A) नाक
(B) बाल
(C) आंखें
(D) कान✔️

Q.71 निम्नलिखित में से किसके लिए मधुमक्खी प्रयोग में लाई जाती है?
(A) मधुमक्खी पालन ✔️
(B) उद्यान कृषि
(C) मछली पालन
(D) कीट पालन

Q.72 मानव की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी आधारित अत्याधुनिक तकनीकी को काम में लाया जाता है?
(A) बायोमैट्रिक्स अन्वेषण
(B) जिनोम अनुक्रमण
(C) डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग✔️
(D) गुणसूत्र प्ररूपण

Q.73 निम्नलिखित में कौन किस नहीं है?
(A) तितली
(B) तिलचट्टा
(C) मच्छर
(D) मकड़ी✔️

Q.74 निम्नलिखित में से कौन मछली नहीं है?
(A) स्टार फिश✔️
(B) सा फिश
(C) पाइप फिश
(D) गिटार फिश

Q.75 मानव किस प्रजाति से संबंधित है?
(A) होमो✔️
(B) सेपियंस
(C) इरेक्टस
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q.76 Magnifera indica किस का वानस्पतिक नाम है?
(A) शहतूत
(B) आम ✔️
(C) तरबूज
(D) संतरा

Q.77 सबसे बड़ा और भारी स्तनधारी (Mammal) कौन सा है?
(A) अफ्रीकी हाथी
(B) गैंडा
(C) ब्लू व्हेल✔️
(D) दरियाई घोड़ा

Q.78 स्पीशीज जाति ऐसे व्यष्टियों का समूह है जो–
(A) जननात्मक रूप से जीवनक्षम रह सकता है✔️
(B) संकरण नहीं करता
(C) एक निकेत मे सफलतापूर्वक एक साथ रह सकता है
(D) विषम स्थितियों में भी जीवित रह सकता है

Q.79 लिनियस को वर्गीकरण विज्ञान का जनक (पिता) माना जाता है क्योंकि वह–
(A) द्विपद-नाम-पद्धति प्रस्तावित की✔️
(B) वर्गीकरण विज्ञान पर बहुत से पुस्तकें लिखी
(C) पादपों का वर्गीकरण करने वाला पहला व्यक्ति था
(D) वर्गीकरण विज्ञान शब्द का निर्माण किया

Q.80 चोंच किससे बनती है?
(A) गाल
(B) जबड़े
(C) दांत ✔️
(D) कोई नहीं

Q.81 (पिन्ना कर्णपाली एवं बाह्य श्रवणीय नली) पाई जाती है–
(A) उभयचर में
(B) मछली में
(C) स्तनपायी मे✔️
(D) सर्पणशील

Q.82 निम्न संयोजनाे में से कौन सा सही है?
(A) एलियम सीपा – क्रूसीफेरी
(B) एकेशिया – सेजैलपिनियासी
(C) पायरेथ्रम – कम्पोजिटी
(D) ब्रैसिका – लिलीएसी✔️

Q.83 निम्न में से कौन सा एक अंडद स्तनी है?
(A) स्लॉथ
(B) बत्तखचोंच (डक-बिल्ड) प्लेटीपस✔️
(C) कंगारू
(D) घूस (पादिकोकू)

Q.84 जीवो में अत्यधिक विविधता का कारण है?
(A) अनुकूलन ✔️
(B) सहभागिता
(C) उत्परिवर्तन
(D) बहुगुणसूत्रता

Q.85 किट-संवर्धन क्या है?
(A) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान✔️
(B) जंतुओं के अध्ययन करने का विज्ञान
(C) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान
(D) कीटों को मारने का विज्ञान

Q.86 निम्नलिखित में से कौन सा एक-कोशिकीय जीव का उदाहरण है?
(A) प्रोटोजोआ✔️
(B) एंथ्रोपॉड्स
(C) एकीनोडर्म
(D) एनेलीड्स

Q.87 डॉल्फिन (Dolphins) के समूह को क्या कहा जाता है?
(A) गैंग
(B) पॉड✔️
(C) कॉलोनी
(D) स्लूथ

Q.88 पीछे की ओर उड़ने वाला एकमात्र पक्षी कौन सा है?
(A) हमिंग बर्ड✔️
(B) कीवी
(C) अल्बेट्रॉस
(D) बाज

Q.89 ऑक्टोपस के खून का रंग कैसा होता है?
(A) लाल
(B) नीला ✔️
(C) गुलाबी
(D) काला

Q.90 सबसे बड़ा स्तनपाई कौन सा है?
(A) अफ्रीकी हाथी
(B) नर दरियाई घोड़ा
(C) ब्लू व्हेल ✔️
(D) नर हैमहेड शार्क

Q.91 निम्नलिखित में से किसके अधिकतम पैर होते हैं?
(A) मकड़ी
(B) सहस्त्रपाद ✔️
(C) गोजर
(D) व्याध पतंग

Q.92 लिमर (Lemur) क्या है?
(A) मानव शरीर में एक हड्डी
(B) कैंसर के विकास का एक प्रकार
(C) एक साधारण मशीन
(D) मेडागास्कर में पाया जाने वाला एक जानवर✔️

Q.93 मगरमच्छ के बच्चे को क्या कहा जाता है?
(A) कॉडलिंग
(B) गोस्लिंग
(C) फिंगरलिंग
(D) हैचलिंग✔️

Q.94 मनुष्य में मेमेलिया (स्तनधारी) वर्ग से संबंधित है जिसमें निम्नलिखित में से एक नहीं आता है। वह कौन सा है?
(A) चूहा
(B) छिपकली ✔️
(C) बिल्ली
(D) सूअर

Q.95 होमो सेपियंस के रूप में वर्गीकृत किया जाने वाला प्रारंभिक होमीनाइट्स ……… थे?
(A) अर्गैस्टर लाइन
(B) क्रो-मैग्नन✔️
(C) निएंडरथल
(D) प्रोकांसल

Q. 96 साइबेरियाई आईबेक्स (Siberian ibex) क्या है?
(A) पहाड़ी शेर
(B) बड़ी और भारी बकरियां ✔️
(C) पहाड़ी हिरण
(D) एक प्रकार का घोड़ा

Q.97 ऑनेरियोलॉजी (Oneirology) किसका अध्ययन है?
(A) भगवान
(B) सपने ✔️
(C) नींद
(D) रंग

Q.98 डॉ. सलीम मोईजुद्दीन अली अब्दुल किसके लिए प्रसिद्ध थे?
(A) पक्षी विज्ञान ✔️
(B) शल्य चिकित्सक
(C) वकील
(D) कंप्यूटर विज्ञानिक

Q.99 निम्नलिखित में से कौन-सा एक एंथ्रोपॉयड्स (Anthropoid) के तीन सुपर फैमिली में से एक नहीं है?
(A) नए जमाने के बंदर
(B) पुराने जमाने के बंदर
(C) होमिनोइड्स
(D) एंथ्रोपीथेकस✔️

Q.100 ……. तत्वों और मानव जैसी प्रजातियां जैसे कि बंदर, वानर वनमानुष आदि के व्यवहार का अध्ययन है?
(A) एंथ्रोपोलॉजी
(B) एथनोबॉटनी
(C) प्राइमेटोलॉजी✔️
(D) इपोलॉजी

Q.101 निम्नलिखित में से कौन-सा मकड़ियों का अध्ययन है?
(A) अर्कनोलॉजी✔️
(B) एंथ्रोपोलॉजी
(C) इपीयोलॉजी
(D) सायनोलॉजी

Q.102 सोरोलॉजी (Saurology) …….. का अध्ययन है?
(A) मच्छर
(B) छिपकली ✔️
(C) तिलचट्टा
(D) साँप

Q 103 निम्नलिखित में से कौन सा मनुष्य का अध्ययन होता है?
(A) आर्कियोजोलॉजी
(B) आर्कियोलॉजी
(C) एंथ्रोपोलॉजी✔️
(D) एंड्रोलॉजी

Q.104 सबसे जहरीली मछली कौन सी है?
(A) स्टोनफिश तथा फगु मछली✔️
(B) पॉर्कुपाइन मछली
(C) पिरान्हा स
(D) एंगलर मछली

Q.105 किसने लाइक क्यूर्स लाइक (Like Cures like) होम्योपैथिक सिद्धांत प्रस्तुत किया था?
(A) हिप्पोक्रेट्स
(B) सैमुएल हानीमैन✔️
(C) सैमुएल कॉकबर्न
(D) जार्ज वितौल्कस

Q.106 सील मछली द्वारा किए गए आवाज को क्या कहते हैं?
(A) बार्क✔️
(B) मू
(C) स्क्रीच
(D) ग्राउल

Q.107 निम्नलिखित में से कौन जीव मोलस्क (Mollusk) परिवार से संबंधित है?
(A) कॉकरोच
(B) घोंघा✔️
(C) केचुआ
(D) स्टार मछली

Q.108 निम्नलिखित में से किस जीव को सोशियल इंसेक्ट (Social Insect) नहीं कहा जा सकता है?
(A) मधुमक्खी
(B) झिंगुर✔️
(C) टर्माएट
(D) चींटी

Q.109 मानवीय विकास के संबंध में हाल ही में खोज की गई कड़ी, कौन से जीवाश्म की खोज है?
(A) लूसी
(B) होमो नलेडी✔️
(C) होमो सेपियंस
(D) ओस्टियोपिथेलिंस

Q.110 मनुष्य के वैज्ञानिक नाम होमो सेपियंस का अर्थ क्या है?
(A) एरेक्ट होमिनिड
(B) लार्ज ब्रेंड होमिनिड
(C) बाइपीडल होमिनिड
(D) वाइज होमिनिड✔️

Q.111 निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प पाचक एंजाइम नहीं है?
(A) प्रोटियेस
(B) एमीलेज
(C) लाइपेज
(D) सुपरऑक्साइड डिस्मूटेस ✔️

Q.112 ……. पृथ्वी पर सबसे अधिक बुद्धिमान स्तनधारी है?
(A) डॉल्फिन ✔️
(B) हाथी
(C) हिरण
(D) हिप्पोस

Q.113 ……. जिसको अक्सर सदमे के उपचार (Shock Treatment) के रूप में जाना जाता है, एक मानसिक रोगों का इलाज है, जिसमें मानसिक बीमारियों से राहत प्रदान करने के लिए संवहन (Seizure) विद्युत रुप से रोगियों में लगाया जाता है?
(A) इलेक्ट्रोम्योग्राफी
(B) इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राम
(C) इलेक्ट्रोऐसीफालोग्राफी
(D) इलेक्ट्रोकंवल्सिव थेरेपी✔️

Q.114 निम्नलिखित में से चिकित्सा विज्ञान की कौनसी प्रशाखा यकृत के उपचार और अध्ययन से संबंधित है?
(A) हेलकोलॉजी
(B) हेप्टोलॉजी✔️
(C) हेटेरोलॉजी
(D) जेरिऐट्रिक्स

Q.115 जीवों के वर्गीकरण से संबंधित जीव विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं?
(A) वर्गीकरण विज्ञान ✔️
(B) नोथोलॉजी
(C) शरीर रचना विज्ञान
(D) सरोविज्ञान

Q.116 जीवित चीजों पर मृदा के प्रभाव का अध्ययन, मृदा विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?
(A) एंड्रोलॉजी
(B) एडाफोलॉजी✔️
(C) एग्रोबायोलॉजी
(D) डेस्मोलॉजी

Q.117 जीवो द्वारा जीने के लिए और अधिक वंश वृद्धि के लिए बेहतर अनुकूलित वातावरण बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) प्राकृतिक चयन✔️
(B) परिवर्तन
(C) पुनः संयोजन
(D) नॉन-रैंडम मैटिंग

Q.118 जैव आवर्धन (या जैव-संचय) का कारण क्या है?
(A) ओजोन
(B) ऑर्गेनो क्लोरीन✔️
(C) लाइकन
(D) प्रोटीन

Q.119 निम्नलिखित में से कौन गर्म पानी के कुंडो, गहरे समुद्र, तप्त कंदराओ और अंटार्कटिका के बर्फ जैसे जीवन यापन हेतु अति जटिल निवास स्थान में भी निवास कर सकता है?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु ✔️
(C) अमीबा
(D) यूग्लीना

Q.120 निम्नलिखित जानवरों में से कौन सा सरीसृप वर्ग से संबंधित नहीं है?
(A) मगरमच्छ
(B) मेंढक ✔️
(C) सांप
(D) कछुआ

Q.121 निम्नलिखित जानवरों में से कौन सा त्रिपेलोब्लास्टिक नहीं है?
(A) जेलीफिश ✔️
(B) एस्केरिस
(C) केचुआ
(D) प्लानारिया

Q.122 निम्नलिखित में से कौन सा जंतुओं का सबसे बड़ा समूह है?
(A) नीमोटोडा
(B) पोरिफेरा
(C) आर्थोपोडा ✔️
(D) मोलस्का

Q.123 पादप वर्गीकरण का पदानुक्रम निम्न में से कौन सा है?
(A) प्रभाग, वर्ग, कुल, गण, वंश, प्रजाति
(B) प्रभाग, वर्ग, कुल, वंश, गण, प्रजाति
(C) प्रभाग, वर्ग, गण, कुल, वंश, प्रजाति✔️
(D) प्रभाग, गण, कुल, वर्ग, वंश, प्रजाति

Q.124 निम्नलिखित में से कौन सा समूह से संबंधित नहीं है?
(A) लोमड़ी ✔️
(B) बकरी
(C) घोड़ा
(D) जेबरा

Q.125 ……. ऐनेलिडा वर्ग से संबंधित नहीं है?
(A) एस्केरिस ✔️
(B) केंचुआ
(C) नेरिस
(D) जोंक

Q.126 निम्नलिखित में से क्या इस समूह से संबंधित नहीं है?
(A) चींटी
(B) कैटरपिलर
(C) हैमस्टर ✔️
(D) लोकस्ट

Q.127 व्हिटेट्कर द्वारा प्रतिपादित ‘5-किंगडम क्लासिफिकेशन’ मैं निम्न में से कौन सा समूह शामिल नहीं है?
(A) फंगी
(B) प्रोटोजोआ ✔️
(C) प्रोटिस्टा
(D) एमिमलिया

Q.128 निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने अपनी पुस्तक ओरिजिन ऑफ स्पीशीज में कार्बनिक विकास के लिए एक क्रियाविधि का सुझाव दिया है?
(A) चार्ल्स डार्विन ✔️
(B) रॉबर्ट व्हिटेकर
(C) कार्ल वोएस
(D) एन्स्र्ट हेकेल

Q.129 निम्न में से कौन सा कथन गलत है?
सभी रज्जुकी (कोर्डेटा)………
(A) में मेरुदंड होता है
(B) डिप्लोब्लास्टिक होते हैं✔️
(C) कोलोमेट होते हैं
(D) में पृष्ठीय तंत्रिका नाल होती है

Q.130 व्हिटेकर के वर्गीकरण के अनुसार …….. समूह में शामिल जीवो में पूर्णतय: विकसित नाभिक नहीं पाया जाता है?
(A) कवक
(B) प्रोटिस्टा
(C) प्लांटी
(D) मोनेरा✔️

Q.131 अधिकांश सरीसृपो में एक …….. होता है?
(A) चार कक्षीय हृदय
(B) अपूर्ण तीन कक्षीय हृदय
(C) तीन कक्षीय हृदय✔️
(D) द्विकक्षीय हृदय

Q.132 प्राणी वर्गीकरण का पदानुक्रम निम्न में से कौन सा है?
(A) संघ, गण, कुल, वर्ग, वंश, प्रजाति
(B) संघ, वर्ग, कुल, गण, प्रजाति, वंश
(C) संघ, वर्ग, गण, कुल, वंश, प्रजाति✔️
(D) संघ, वर्ग, कुल, गण, वंश, प्रजाति

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment