Respiratory System MCQs In Hindi || श्वसन तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Q.1 जब ATP का परिवर्तन ADP में होता है तो उत्पन्न होता है?
- (A) हार्मोन
- (B) ऊर्जा
- (C) एंजाइम
- (D) विद्युत
सही उत्तर :> (B) ऊर्जा ✔️
Q.2 उपापचय के परिणाम स्वरुप ऊर्जा किस रूप में तुरंत रखी जाती हैं?
- (A) पायरुविक अम्ल
- (B) ए.टी.पी. (APT)
- (C) ए.डी.पी. (ADP)
- (D) ग्लूकोज (Glucose)
सही उत्तर :> (B) ए.टी.पी. (APT) ✔️
Q.3 ग्लूकोस के जल तथा CO2 के पूर्ण अपघटन में APT अणु उत्पन्न होते हैं?
- (A) 11
- (B) 12
- (C) 36
- (D) 38
सही उत्तर :> (D) 38✔️
Q.4 ग्लाइकोलाइसिस (Glycolysis) में परिवर्तन होता है?
- (A) प्रोटीन ग्लूकोज में
- (B) ग्लूकोस फ्रुक्टोज में
- (C) मंड ग्लूकोज में
- (D) ग्लूकोस पायरूविक अम्ल में
सही उत्तर :> (D) ग्लूकोस पायरूविक अम्ल में✔️
Q.5 जलीय अपघटन में ऊर्जा मुक्त होती है?
- (A) ऊष्मा के रूप में
- (B) गतिज ऊर्जा में
- (C) प्रकाश ऊर्जा में
- (D) विभव उर्जा में
सही उत्तर :> (A) ऊष्मा के रूप में✔️
Q.6 कार्बनिक यौगिकों के विखंडन से उर्जा उत्पाद के लिए होता है?
- (A) उपापचय
- (B) उपचय
- (C) अपचय✔️
- (D) नरभक्षिता
सही उत्तर :> (C) अपचय✔️
Q.7 सबसे पहले किस प्रकार का श्वसन विकसित हुआ?
- (A) एरोबिक
- (B) एनएरोबिक
- (C) उपयुक्त A और B दोनों
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर :> (B) एनएरोबिक ✔️
Q.8 एक सामान्य मनुष्य 1 मिनट में सांस लेता है?
- (A) 10 से 15 बार
- (B) 20 से 25 बार
- (C) 14 से 18 बार
- (D) 25 से 30 बार
सही उत्तर :> (C) 14 से 18 बार ✔️
Q.9 हाइबरनेशन के समय मेंढक श्वसन करता है?
- (A) बाह्य गिल्स द्वारा
- (B) फेफड़े एवं बक्कोफैरिनजीयल
- (C) बाह्य गिल्स एवं फेफड़ों द्वारा
- (D) नम त्वचा द्वारा
सही उत्तर :> (D) नम त्वचा द्वारा✔️
Q.10 मनुष्य में निश्वासित वायु में O2 की कितनी मात्रा होती है?
- (A) 4%
- (B) 17%
- (C) 10%
- (D) 20%
सही उत्तर :> (B) 17%✔️
Q.11 निम्नलिखित में कौन सा जंतु श्वसन तो करता है, परंतु श्वसन अंग नहीं होते?
- (A) कॉकरोच
- (B) मेंढक और टैडपोल लार्वा
- (C) केचुआ
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर :> (C) केचुआ✔️
Q.12 तिलचट्टे में श्वसन अंग है?
- (A) फेफड़े
- (B) क्यूटिकल
- (C) ट्रेकिया
- (D) गिल्स
सही उत्तर :> (C) ट्रेकिया ✔️
Q.13 कोशिका में भोजन या ग्लूकोज का ऑक्सीकरण कहां होता है?
- (A) कोशिका द्रव्य
- (B) माइट्रोकांड्रिया
- (C) ग्राना
- (D) राइबोसोम
सही उत्तर :> (B) माइट्रोकांड्रिया✔️
Q.14 ग्लूकोज के एक अणु के पूर्ण ऑक्सीकरण से कितने ATP अणु प्राप्त होते हैं?
- (A) 28
- (B) 38
- (C) 36
- (D) 48
सही उत्तर :> (B) 38✔️
Q.15 ATP संश्लेषण की क्रिया है?
- (A) उर्जाशोषी
- (B) स्वत: जनित
- (C) उत्क्रमणीय
- (D) उर्जाऊनमोची
सही उत्तर :> (A) उर्जाशोषी ✔️
Respiratory System Objective Questions In Hindi
Q.16 श्वसन में कार्बोहाइड्रेट निम्नलिखित में विखंडित हो जाता है?
- (A) ग्लाइकोजन
- (B) कार्बन डाइऑक्साइड और जल
- (C) ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
- (D) ग्लूकोज
सही उत्तर :> (B) कार्बन डाइऑक्साइड और जल✔️
Q.17 श्वसन है?
- (A) अपचयन प्रक्रिया
- (B) उपचयन प्रक्रिया
- (C) उक्त दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :> (A) अपचयन प्रक्रिया✔️
Q.18 1 ग्राम ग्लूकोस के संपूर्ण ऑक्सीकरण से कितने अणु एटीपी बनते हैं?
- (A) 28
- (B) 40
- (C) 52
- (D) 38
सही उत्तर :> (D) 38✔️
Q.19 कोशिकाओं में तत्कालीन ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से एक लिया जाता है?
- (A) प्रोटीन
- (B) विटामिन सी
- (C) सुक्रोज
- (D) ग्लूकोस
सही उत्तर :> (D) ग्लूकोस✔️
Q.20 मछली निम्नलिखित की सहायता से सांस लेती है?
- (A) फेफड़े
- (B) त्वचा
- (C) गिल
- (D) पंख
सही उत्तर :> (C) गिल✔️
Q.21 इनमें से किस में ऊर्जा का उत्पादन होता है?
- (A) श्वसन में
- (B) प्रकाश संश्लेषण में
- (C) रसारोहण में
- (D) इनमें से किसी में नहीं
सही उत्तर :> (A) श्वसन में ✔️
Q.22 निम्नलिखित पादप अंगों में से कौन सा अंग श्वसन अंग है?
- (A) फूल
- (B) पत्ती
- (C) जड़
- (D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :> (B) पत्ती ✔️
Q.23 प्रकाश संश्लेषण किस में होता है?
- (A) पेड़ों की जड़ों में
- (B) पेड़ों के तनों में
- (C) फलों में
- (D) पेड़ों की पत्तियों में
सही उत्तर :> (D) पेड़ों की पत्तियों में✔️
Q.24 दीर्घकालीन कठिन परिश्रम के पश्चात मांसपेशियों में होने वाली थकान किस कारण से अनुभव होती हैं?
- (A) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
- (B) मांसपेशियों के तंतु में अल्प क्षति
- (C) ग्लूकोस का अवक्षय
- (D) लैक्टिक एसिड का निर्माण
सही उत्तर :> (D) लैक्टिक एसिड का निर्माण✔️
Q.25 कहां पाचन एवं श्वसन अंग एक दूसरे को अतिक्रम करता है?
- (A) स्वरयंत्र में
- (B) श्वासनली में
- (C) ग्रसनी में
- (D) भोजन नलिका में
सही उत्तर :> (A) स्वरयंत्र में ✔️
Q.26 फेफड़ों की कुल वायु क्षमता होती है?
- (A) 2 से 3 लीटर
- (B) 6 से 8 लीटर
- (C) 4.5 से 5 लीटर
- (D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर :> (B) 6 से 8 लीटर ✔️
Q.27 मानव शरीर के किस अंग में रुधिर ऑक्सीजन युक्त होता है?
- (A) बायां आलिंद
- (B) फेफड़ा
- (C) दायां आलिंद
- (D) फुफ्फुस धमनी
सही उत्तर :> (B) फेफड़ा ✔️
Q.28 कौन सा वायवीय एवं अवायवीय श्वसन में समान है?
- (A) समान अवस्तर
- (B) ग्लाइकोलाइसिस
- (C) पायरुविक अम्ल
- (D) उपयुक्त सभी
सही उत्तर :> (B) ग्लाइकोलाइसिस✔️
Q.29 एटीपी है?
- (A) एक एंजाइम जिसके द्वारा ऑक्सीकरण होता है
- (B) एक हार्मोन
- (C) उच्च ऊर्जा सहित फॉस्फेट बंध का एक अणु
- (D) एक प्रोटीन
सही उत्तर :> (C) उच्च ऊर्जा सहित फॉस्फेट बंध का एक अणु✔️
- (A) जल में वायु की अपेक्षा अधिक ऑक्सीजन की मात्रा का घूला होना
- (B) वायु में जल की अपेक्षा कम ऑक्सीजन की मात्रा का घुला होना
- (C) जलचरों में गलफड़ों की उपस्थिति
- (D) जल में घुली ऑक्सीजन की मात्रा का, वायु में घुली ऑक्सीजन की मात्रा की अपेक्षा कम होना
सही उत्तर :> (D) जल में घुली ऑक्सीजन की मात्रा का, वायु में घुली ऑक्सीजन की मात्रा की अपेक्षा कम होना✔️
Q.31 कॉकरोच जल में जीवित नहीं रह सकता क्योंकि इसका श्वसन अंग है?
- (A) क्लोम गिल
- (B) वातक ट्रेकिया
- (C) पुसत फुफ्फूस
- (D) फुफ्फूस कोश
सही उत्तर :> (B) वातक ट्रेकिया✔️
श्वसन तंत्र से संबंधित प्रश्न MCQ
Q.32 मछली का एयर ब्लैडर (वायु आशय) किस रूप में कार्य करता है?
- (A) सहायक श्वसन अंग
- (B) द्रव्यस्थैतिक अंग
- (C) सहायक श्वसन अंग और द्रव्यस्थैतिक अंग दोनों
- (D) मुख्य श्वसन अंग
सही उत्तर :> (C) सहायक श्वसन अंग और द्रव्यस्थैतिक अंग दोनों✔️
Q.33 किस प्रक्रिया द्वारा शासन के दौरान गैसे रुधिर में प्रवेश करती है और फिर उसे छोड़ती है?
- (A) सक्रिय परिवहन
- (B) विसरण
- (C) विसरण और सक्रिय परिवहन
- (D) परासरण
सही उत्तर :> (C) विसरण और सक्रिय परिवहन ✔️
Q.34 लंबे समय की कसरत का मुख्य ईंधन क्या होता है?
- (A) वसा
- (B) प्रोटीन
- (C) कार्बोहाइड्रेट
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर :> (A) वसा ✔️
Q.35 अंडे से नया नया निकला टैडपोल किसके माध्यम से श्वास लेता है?
- (A) फेफड़ों से
- (B) बाहरी गलफड़ों से
- (C) भीतरी गलफड़ों से
- (D) उपयुक्त सभी से
सही उत्तर :> (C) भीतरी गलफड़ों से ✔️
Q.36 कौन सी शिरा फेफड़ों से हृदय में शुद्ध रक्त लगती है?
- (A) वृक्कीय शिरा
- (B) फुफ्फुस शिरा
- (C) महा शिरा
- (D) यकृत शिरा
सही उत्तर :> (B) फुफ्फुस शिरा✔️
Q.37 फ्लूरा किसका आवरण है?
- (A) फुफ्फूस या फेफड़ा
- (B) यकृत
- (C) वृक्क
- (D) ह्रदय
सही उत्तर :> (A) फुफ्फूस या फेफड़ा✔️
Q.38 निम्नलिखित में से एक एंजाइम का स्त्रावण यीस्ट द्वारा होता है जो किण्वन के लिए उत्तरदायी है वह है।
- (A) इनवरटेज
- (B) लाइपेज
- (C) इनोलेज
- (D) जायमेज
सही उत्तर :> (D) जायमेज✔️
Q.39 मानव शरीर में कंठ क्या होता है?
- (A) अनुनादक तंतु
- (B) स्पंदनशील तंतु
- (C) वॉइस बॉक्स
- (D) थायरोरीटेनॉयड
सही उत्तर :> (C) वॉइस बॉक्स✔️
Q.40 वयस्कों में सामान्य रूप से दिल के धड़कने की दर क्या होती है?
- (A) 72 से 80 धड़कन/मिनट
- (B) 50 से 80 धड़कन/मिनट
- (C) 120 से 180 धड़कन/मिनट
- (D) 75 से 120 धड़कन/मिनट
सही उत्तर :> (A) 72 से 80 धड़कन/मिनट✔️
Q.41 मानव श्वसन में क्या छोड़ा जाता है?
- (A) गैसों का मिश्रण
- (B) कार्बन मोनोऑक्साइड
- (C) ऑक्सीजन
- (D) कार्बन डाइऑक्साइड
सही उत्तर :> (D) कार्बन डाइऑक्साइड✔️
Q.42 गले का एक फैला हुआ हिस्सा जो लड़कों में आवाज बॉक्स बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है उसको क्या कहते हैं?
- (A) लारिंक्स
- (B) टेस्टोस्टेरोन
- (C) ग्रेसनी
- (D) एडम का सेब
सही उत्तर :> (D) एडम का सेब✔️
Q.43 निम्नलिखित में से छोड़े गए श्वसन में शामिल होता है?
- (A) हाइड्रोजन
- (B) हिलियम
- (C) जलवाष्प
- (D) नाइट्रोजन
सही उत्तर :> (D) नाइट्रोजन✔️
Q.44 श्लेष्मा झिल्ली की सूजन को कहा जाता है?
- (A) ब्रोंकाइटिस
- (B) हेपेटाइटिस
- (C) आयरायटिस
- (D) गैस्ट्राइटिस
सही उत्तर :> (A) ब्रोंकाइटिस ✔️
Q.45 हमारे फेफड़ों में कोशिकाएं होती है?
- (A) 100 मिलियन
- (B) 200 मिलियन
- (C) 400 मिलियन
- (D) 600 मिलीयन
सही उत्तर :> (D) 600 मिलीयन✔️
Respiratory System MCQs In Hindi
Q.46 मनुष्य में पाए जाने वाला श्वसन पिग्मेंट है?
- (A) क्लोरोफिल
- (B) मेलानिन
- (C) रोडॉप्सिन
- (D) हिमोग्लोबिन
सही उत्तर :> (D) हिमोग्लोबिन✔️
Q.47 ऊर्जा उत्पादन के दौरान ग्लूकोस का पायरूवेट में विघटन कहा जाता है?
- (A) कोशिकाद्रव्य
- (B) माइट्रोकांड्रिया
- (C) केंद्रक
- (D) एंडोप्लास्मिक रेटिकुलम
सही उत्तर :> (A) कोशिकाद्रव्य ✔️
Q.48 O2 का उपयोग करके पायरूवेट का विभाजन में होता है?
- (A) रिक्तिकाएं
- (B) लाइसोसोम
- (C) माइट्रोकांड्रिया
- (D) नाभिक
सही उत्तर :> (C) माइट्रोकांड्रिया ✔️
Q.49 ऊर्जा उत्पादन के दौरान जब हमारी मांसपेशियों की कोशिकाओं में ऑक्सीजन की कमी होती है तो 6_ कार्बन अणु ……. कार्बन अणु में परिवर्तित हो जाता है?
- (A) 1
- (B) 3
- (C) 2
- (D) 5
सही उत्तर :> (B) 3✔️
Q.50 …….. वर्ग के प्राणियों में श्वसन गलफड़ों अथवा फेफड़ों द्वारा होता है?
- (A) मत्स्य
- (B) पक्षी
- (C) सरीसृप
- (D) अभयचर
सही उत्तर :> (D) अभयचर✔️
श्वसन तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Q.51 निश्वासन……… द्वारा होता है?
- (A) वायु के अंतः श्वसन
- (B) फेफड़ों की अवस्फीति
- (C) फेफड़ों की स्फीति
- (D) पंजर की टूट
सही उत्तर :> (B) फेफड़ों की अवस्फीति✔️
Q.52 निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीजन युक्त और ऑक्सीजन रहित रक्त के मिश्रण के प्रवाह को सहन कर सकता है?
- (A) मछली
- (B) कबूतर
- (C) मेंढक
- (D) खरगोश
सही उत्तर :> (C) मेंढक ✔️
Q.53 ……….. से श्वसन के दौरान ऊर्जा प्राप्त होती है?
- (A) ग्लूकोस के जलने
- (B) ऑक्सीजन के जलने
- (C) लेड के जलने
- (D) हाइड्रोजन के जलने
सही उत्तर :> (A) ग्लूकोस के जलने ✔️
Q.54 ऊर्जा का उपयोग करते हुए पायरुविक का अपघटन कहां होता है?
- (A) नाभिक
- (B) यकृत
- (C) माइट्रोकांड्रिया
- (D) अग्न्याशय
सही उत्तर :> (C) माइट्रोकांड्रिया ✔️
Q.55 मानव शरीर में श्वसन वर्णक है?
- (A) फियोमेलानिन
- (B) हिमोग्लोबिन
- (C) मेलेनिन
- (D) यूमेलानिन
सही उत्तर :> (B) हिमोग्लोबिन ✔️
Biology Mcq In Hindi
- कोशिका Cell Biology MCQ In Hindi
- कोशिका विभाजन Cell Division MCQs In Hindi
- ऊत्तक (Tissue) :पौधा ऊत्तक और जन्तु ऊत्तक Plant Tissue And Animal Tissue MCQs In Hindi
- पोषण तथा पाचन Nutrition And Digestive System Mcqs In Hindi
- श्वसन तंत्र Respiratory System MCQs In Hindi
- परिसंचरण तंत्र Circulatory System MCQs In Hindi
- कंकाल तंत्र Human Skeleton System Mcqs In Hindi
- तंत्रिका तंत्र Nervous System Mcq In Hindi
- उत्सर्जन Excretory System Mcqs In Hindi
- जनन तंत्र Reproductive System Mcqs In Hindi
- हार्मोन (Hormone) : पादप हार्मोन / जन्तु हार्मोन Plant Hormones And Animal Hormones Mcqs In Hindi
- आनुवांशिकी Genetics MCQs In Hindi
- पोषक पदार्थ Nutrients MCQs In Hindi
- बीमारी Human Diseases Mcq In Hindi
- प्रदूषण Pollution Mcq In Hindi
- पारिस्थितिकी Ecology Mcq In Hindi
- प्रकाश संश्लेषण Photosynthesis Mcq In Hindi
- परागण Pollination Mcq In Hindi
- पौधा का विभिन्न भाग तथा पौधा का वर्गीकरण
- जन्तु का वर्गीकरण Classification Of Animals Mcq In Hindi
- जैव विकास Bio Evolution Mcq In Hindi
Nice
Very very excellent
Waw sir please exam me please kar dijiye ga Bihar brod me 2024