कोशिका विभाजन से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न Cell Division MCQs In Hindi
1. सूत्री विभाजन के बीच किस अवस्था में गुणसूत्र विपरीत ध्रुवों की और गति करते हैं?
- (A) प्रोफेज
- (B) मेटाफेज
- (C) टीलोफेज
- (D) एनाफेज
सही उत्तर :> (D) एनाफेज✔️
2. निम्नलिखित में से सूत्र विभाजन के सबसे लंबे Stage कौन सी हैं?
- (A) प्रोफेज
- (B) मेटाफेज
- (C) एनाफेज
- (D) टीलोपेज
सही उत्तर :> (A) प्रोफेज ✔️
3. न्मियोसीस के किस स्टेट पर गुणसूत्रों की संख्या आधी हो जाती है?
- (A) मेटाफेज |
- (B) एनाफेज |
- (C) मेटाफेज ||
- (D) एनाफेज ||
सही उत्तर :> (B) एनाफेज |✔️
4. उपापचय (Metabolism) की दृष्टि में निम्नलिखित में से किस अवस्था की कोशिका ज्यादा सक्रिय होती है?
- (A) इंटरफेज
- (B) टिलोफेज
- (C) प्रोफेज
- (D) मेटाफेज
सही उत्तर :> (C) प्रोफेज✔️
5. मिऑसीस के लिए कौनसा कथन सही है?
- (A) मिऑसीस | समसूत्री विभाजन है
- (B) मिऑसीस | अर्धसूत्री विभाजन है
- (C) मिऑसीस || अर्धसूत्री विभाजन है
- (D) मिऑसीस | और || दोनों अर्धसूत्री विभाजन है
सही उत्तर :> (B) मिऑसीस | अर्धसूत्री विभाजन है✔️
Cell Division MCQs In Hindi
6. शरीर में लगी चोट की मरम्मत के लिए किस प्रकार के सेल विभाजन का प्रयोग किया जाता है?
- (A) केवल समसुत्रण (Mitosis)
- (B) केवल अर्धसूत्रीविभाजन (Meiosis)
- (C) माइटोसिस और मियोसिस दोनों
- (D) न समसूत्रण और न ही अर्धसूत्रीविभाजन
सही उत्तर :> (A) केवल समसुत्रण (Mitosis) ✔️
7. निम्नलिखित में से शरीर विज्ञान एवं चिकित्सा की वह कौन सी शाखा है, जो पुरुषों के विशिष्ट रोगों एवं स्थितियो से संबंधित है?
- (A) एंड्रोलॉजी
- (B) एस्टाकोलॉजी
- (C) बायोइकोलॉजी
- (D) डेस्मोलॉजी
सही उत्तर :> (A) एंड्रोलॉजी✔️
8. निम्न में से कौन सा हिस्सा मानव त्वचा का सबसे बाहरी हिस्सा होता है?
- (A) एपिडर्मिस
- (B) डर्मिस
- (C) हाइपोडर्मिस
- (D) नर्व फाइबर
सही उत्तर :> (A) एपिडर्मिस ✔️
9. सूत्री विभाजन के चरण का नाम बताइए जिसके दौरान विभाजित सेल के गुणसूत्र मध्य रेखा पर स्थित होते हैं?
- (A) एनाफेज
- (B) टिलोफेज
- (C) मेटाफेज
- (D) प्रोफेज़
सही उत्तर :> (C) मेटाफेज✔️
10. निम्नलिखित में से अर्धसूत्रण के लिए कौन सा कथन सत्य नहीं है?
- (A) अर्ध सूत्रण दो चरणों में होता है।
- (B) अर्ध सूत्रण के परिणाम स्वरूप परिणामी कोशों में गुणसूत्रों की संख्या दोगुनी हो जाती है।
- (C) अर्धसूत्री के दौरान जनक कोशों के जीन परिणामी कोशों में मिश्रित हो जाते हैं।
- (D) जनन ग्रंथि (गोनड) मैं अर्धसूत्रण युग्मक के उत्पादन के लिए होता है।
सही उत्तर :> (B) अर्ध सूत्रण के परिणाम स्वरूप परिणामी कोशों में गुणसूत्रों की संख्या दोगुनी हो जाती है।✔️
11. ………. कोशिका विभाजन से संबंधित है।
- (A) जिब्रेलिन
- (B) साइटोकाइनिन
- (C) ऑक्सिंस
- (D) मालेइक हाइड्राजाइड
सही उत्तर :> (B) साइटोकाइनिन✔️
Biology Mcq In Hindi
- कोशिका Cell Biology MCQ In Hindi
- कोशिका विभाजन Cell Division MCQs In Hindi
- ऊत्तक (Tissue) :पौधा ऊत्तक और जन्तु ऊत्तक Plant Tissue And Animal Tissue MCQs In Hindi
- पोषण तथा पाचन Nutrition And Digestive System Mcqs In Hindi
- श्वसन तंत्र Respiratory System MCQs In Hindi
- परिसंचरण तंत्र Circulatory System MCQs In Hindi
- कंकाल तंत्र Human Skeleton System Mcqs In Hindi
- तंत्रिका तंत्र Nervous System Mcq In Hindi
- उत्सर्जन Excretory System Mcqs In Hindi
- जनन तंत्र Reproductive System Mcqs In Hindi
- हार्मोन (Hormone) : पादप हार्मोन / जन्तु हार्मोन Plant Hormones And Animal Hormones Mcqs In Hindi
- आनुवांशिकी Genetics MCQs In Hindi
- पोषक पदार्थ Nutrients MCQs In Hindi
- बीमारी Human Diseases Mcq In Hindi
- प्रदूषण Pollution Mcq In Hindi
- पारिस्थितिकी Ecology Mcq In Hindi
- प्रकाश संश्लेषण Photosynthesis Mcq In Hindi
- परागण Pollination Mcq In Hindi
- पौधा का विभिन्न भाग तथा पौधा का वर्गीकरण
- जन्तु का वर्गीकरण Classification Of Animals Mcq In Hindi
- जैव विकास Bio Evolution Mcq In Hindi