144+ पौधे का विभिन्न भाग तथा पौधे का वर्गीकरण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर || Different Parts Of The Plant And Classification Of The Plant Mcq In Hindi

Different Parts Of The Plant And Classification Of The Plant Mcq In Hindi: तो दोस्तों विद्यार्थियों और पाठकों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं पौधे का विभिन्न भाग तथा पौधे का वर्गीकरण से रिलेटेड वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर जो कि आपकी आने वाली एग्जाम्स में आपको काफी अंक दिला सकते हैं अगर इनको आप सही ढंग से पढ़ लेते हो तो।

Different Parts Of The Plant And Classification Of The Plant Mcq In Hindi
Different Parts Of The Plant And Classification Of The Plant Mcq In Hindi

दोस्तों एक आध क्वेश्चन तो इन पौधों से रिलेटेड जरूर हर एक एग्जाम में पूछे जाते हैं तो आप लोग इनको पूरा पड़ जाएगा और याद भी कर लीजिएगा।

Different Parts Of The Plant And Classification Of The Plant Mcq In Hindi

Q.1 वृद्धि-वलय (Growth rings) किस की क्रिया से बनते हैं?
(A) कैंबियम ✔️
(B) जाइलम
(C) फ्लोएम
(D) जाइलम और फ्लोएम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.2 अनिषेक फल (Parthenocarpic fruit) वह है जिसमें होते हैं –
(A) अपरिपक्व बीज
(B) बीज रहित फल
(C) बिना परागण और निषेचन के बना फल✔️
(D) केवल बीज फल नहीं

Q.3 आवर्त बीजी पादपों में भ्रूणकोष प्रायः होता है-
(A) अगुणित
(B) द्विगुणित ✔️
(C) त्रिगुणित
(D) किसी भी प्रकार का

Q.4 बीज किससे बनता है?
(A) भ्रूण से
(B) भ्रूणकोष से
(C) अंडाशय से
(D) बीजांड से✔️

Q.5 सुपारी (Area Nut) का खाने योग्य भाग है-
(A) बीजावरण
(B) भ्रूणपोष✔️
(C) अंतः फलभित्ति
(D) मध्य फलभित्ति

Q.6 कौन-सा फल नट (Nut) है?
(A) मूंगफली
(B) सुपारी
(C) अखरोट
(D) काजू✔️

Q.7 नारियल में खाने योग्य भाग होता है?
(A) भ्रूणपोष ✔️
(B) मध्य फलभित्ति
(C) अंतः फलभित्ति
(D) बाह्य फलभित्ति

Q.8 आवर्त बीजी पौधों के बीच में होता है?
(A) केवल बीजपत्र
(B) केवल भ्रूणपोष
(C) केवल प्लम्युल और रेडिकिल
(D) सुप्त एंब्रियो✔️

Q.9 मक्का (Maize) का दाना है?
(A) बीज
(B) वास्तविक फल ✔️
(C) भ्रूण
(D) अवास्तविक फल

Q.10 एक सच्चा फल होता है?
(A) विकसित अंडाशय
(B) विकसित बीजांड
(C) निषेचित एवं विकसित अंडाशय✔️
(D) निषेचित एवं विकसित बीजांड

Q.11 कटहल (Jack Fruit) में माँसल खाने योग्य भाग है?
(A) सहपत्र
(B) सहपत्रक
(C) सहपत्र और परिदलपुंज✔️
(D) परिदलपुंज

Q.12 निम्न में से क्या एक तिलहन है?
(A) इलायची
(B) लहसुन
(C) लॉन्ग
(D) राई✔️

Q.13 फसलों का हेर-फेर किस लिए आवश्यक है?
(A) विभिन्न फसल पाने के लिए
(B) खनिजों के गुण बढ़ाने के लिए
(C) प्रोटीन के गुण बढ़ाने के लिए
(D) मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए✔️

Q.14 क्रॉप रोटेशन (Crop-Rotation) से लाभ है?
(A) भिन्न-भिन्न प्रकार की फसल प्राप्ति
(B) प्रोटीन के गुणों में बढ़ोतरी
(C) भूमि में उर्वरकता (Fertility) में बढ़ोतरी✔️
(D) खनिज के गुणों में बढ़ोतरी

Q.15 अल्पकालिक (Ephemeral annuals) एकवर्षीय पौधे वह होते हैं, जो अपना जीवन चक्र पूरा करते हैं-
(A) 40-50 सप्ताह में
(B) 50-60 सप्ताह में
(C) 20-30 सप्ताह में
(D) 6-10 सप्ताह में✔️

Q.16 शकरकंद में क्या रूपांतरण होता है?
(A) जड़ ✔️
(B) तना
(C) कलिका
(D) पुष्पाक्ष

Q.17 एक जीव दूसरे जीव पर वृद्धि करता है परंतु उससे भोजन नहीं लेता वह कहलाता है?
(A) अधिपादप (Epiphytic)✔️
(B) परजीवी (Parasite)
(C) मृतोपजीवी (Saprophytic)
(D) सहजीवी

Q.18 आरोहण मूल (Climbing Root) पाई जाती है?
(A) पान में ✔️
(B) आर्किड्स में
(C) सतावर में
(D) बरगद में

Q.19 निम्नलिखित में से अभ्रूणपोषी बीज कौन-सा है?
(A) मक्का
(B) मटर ✔️
(C) गेहूं
(D) धान

Q.20 बीजों का अंकुरण जब वे फल के अंदर ही होते हैं कहलाते हैं?
(A) आधोमूमिक अंकुरण
(B) ओवीपेरी
(C) विवीपेरी✔️
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q.21 जो पादप जीवन में केवल एक बार पुष्प धारण करते हैं, कहलाते हैं?
(A) पॉलीकार्पिक
(B) मोनोकार्पिक✔️
(C) नीद्वार सम्पुटी
(D) पेरीकार्पिक

Q.22 पत्तियों में नहीं होते हैं?
(A) फ्लोएम (Phloem)
(B) लेन्टीसेल (Lentice)✔️
(C) रंध्र (Stomata)
(D) द्वार कोशिकाएं

Q.23 रबड़क्षीर वाहिका Latex Vessels किसमें मिलती है?
(A) जाइलम
(B) फ्लोएम
(C) कोर्टेक्स✔️
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q.24 जड़ में पार्श्व जड़ों के निकलने का स्थान है?
(A) अंतस्त्वचा
(B) मूल त्वचा
(C) बलकुट (Cortex)
(D) परिरम्भ✔️

Q.25 “भोज पत्र” किससे मिलता है?
(A) Betula की छाल से✔️
(B) मूल त्वचा
(C) Piper की पत्ती से
(D) Dalbergia की छाल से

Q.26 लम्बे रेशे कहलाते हैं?
(A) फ्लिंट (Flint)
(B) फज (Fuzz)
(C) फ्लफ (Fluff)
(D) लिंट (Lint)✔️

Q.27 साबूदाना किससे प्राप्त होता है?
(A) पाइनस से
(B) साइकस से✔️
(C) हरे शैवाल से
(D) आवर्तबीजी पादप से

Q.28 कुनैन (Quinine) प्राप्त की जाती हैं?
(A) एकोनिटम (Aconitum) से
(B) सिनकोना (Cinchona) से✔️
(C) पैपावर (Papaver) से
(D) कैनाबिस (Cannabis) से

Q.29 अधिकांश ईंधन (Fuel) के रूप में प्रयुक्त पौधे होते हैं?
(A) माइमोसोएडी (Mimoseae)✔️
(B) ग्रेमिनी (Gramineae)
(C) मालवेसी (Malvaceae)
(D) क्रूसीफेरी (Cruciferae)

Q.30 रबर (Rubber) एकत्रित की जाती हैं?
(A) यूफोरबिया के तने को पीस कर
(B) पपीता के तने पर कट लगाकर
(C) हिविया ब्राजीलेंसिस के तने पर टैपिंग करके✔️
(D) ऐक्रस जपोटा के फल को पीस कर

Q.31 निम्नलिखित में से कौन-सा पादप जीवित जीवाश्म (Fossil) है?
(A) पाइनस
(B) साइकस✔️
(C) मेटासिकोया
(D) फर्न

Q.32 रसायन प्रयोगशाला (Chemistry Lab) में उपयोग में लाया जाने वाला लिटमस (Litmus) प्राप्त किया जाता है?
(A) हरी शैवाल (Green Algae) से
(B) शैक (Lichens) से✔️
(C) कवक (Fungi) से
(D) नीली हरित शैवाल (Blue-Green Algae) से

Q.33 लाइकेन (Lichen) उदाहरण है?
(A) सहभोजिता (Commensalism)
(B) सहजीविता (Symbiosis)✔️
(C) परजीविता (Parasitism)
(D) अधीपादप (Epiphyte)

Q.34 केसर (Saffron) प्राप्त होती है?
(A) हिबिस्कस के पुंकेसर से
(B) क्रोकस (Crocus) पादप के वर्तिकाग्र और वर्तिका (Style) और (Stigma) से✔️
(C) इंडिगोफेरा की जड़ से
(D) मूसा (Musa) के दल से

Q.35 सिनकोना (Cinchona officinalis) के पौधे के किस भाग से मलेरिया की औषधि कुनैन प्राप्त की जाती है?
(A) पत्ती
(B) तना
(C) छाल ✔️
(D) उपयुक्त सभी से

Q.36 भूमि से जल मूलरोम (Root Hair) मैं प्रवेश करता है –
(A) स्फीति दाब के कारण
(B) वायुमंडलीय दाब के कारण
(C) चूषण दाब के कारण✔️
(D) प्रसारण दाब के कारण

Q.37 वन अनुसंधान संस्थान Forest Research Institude स्थित है?
(A) मद्रास में
(B) कलकत्ता में
(C) शिमला में
(D) देहरादून में ✔️

Q.38 अवांछनीय पौधों (Unwanted Plants) को कहते हैं?
(A) घास
(B) रिड्स
(C) खरपतवार✔️
(D) क्षुप

Q.39 संसार की अधिकतम खाद्यान्न फसले (Food Crops) किस कुल से संबंधित है?
(A) ग्रेमिनी (Graminae)✔️
(B) सोलेनेसी (Solanaceae)
(C) लेग्यूमिनोसी (Leguminosae)
(D) क्रूसीफेरी (Cruciferae)

Q.40 भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान I.A.R.I. स्थित है?
(A) पुणे में
(B) पटना में
(C) नई दिल्ली में ✔️
(D) लखनऊ में

पौधे का विभिन्न भाग तथा पौधे का वर्गीकरण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Q.41 निम्नलिखित में से किसको NPK निर्दिष्ट करती है?
(A) नाइट्रोजन, पोटेशियम, काइनेटिन
(B) नाइट्रोजन, प्रोटीन, काइनेटिन
(C) नाइट्रोजन, प्रोटीन, पोटैशियम
(D) नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम✔️

Q.42 आलू की कुल का है?
(A) ग्रैमिनी
(B) कंपोजिटी
(C) सोलेनेसी ✔️
(D) कुकरबिटेसी

Q.43 भारत में एच.वाई.वी. उन्नत बीज (HYV seed) की किस्म किसके द्वारा प्रारंभ की गई गई?
(A) एम. एस. स्वामीनाथन✔️
(B) महालनोबिस
(C) नॉरमन बोर्लोग
(D) वी. कुरियन

Q.44 नाइट्रोजन फिक्सिंग जीवाणु सामान्यतया पाए जाते हैं?
(A) परजीवी पौधों में
(B) अधिपादपीय पौधों में
(C) लेग्यूमिनस पौधों में✔️
(D) जलीय पौधों में

Q.45 हाइड्रोफाइट कहते हैं?
(A) बिना जल का पौधा
(B) बिना मिट्टी का पौधा ✔️
(C) बिना कार्बन डाइऑक्साइड का पौधा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.46 एपीफाइट वे पौधे हैं, जो दूसरे पौधों पर आश्रित है?
(A) भोजन के लिए
(B) छाया के लिए
(C) जल के लिए
(D) यांत्रिक अवलंबन के लिए✔️

Q.47 अदरक होता है रूपांतरित –
(A) मूल
(B) पत्ती
(C) प्रतान
(D) तना✔️

Q.48 प्याज है?
(A) प्रकंद (रायजोम)
(B) बल्ब✔️
(C) ट्यूबर
(D) कॉर्न

Q.49 समुद्र की सतह पर पाए जाने वाली वनस्पति को क्या कहते हैं?
(A) वेंयोग
(B) नेकस
(C) प्लेंकस
(D) नुओस✔️

Q.50 तंबाकू में पाया जाने वाला रसायन है?
(A) मार्फिन
(B) निकोटिन ✔️
(C) हेरोइन
(D) क्वीनीन

जीव विज्ञान के इन टॉपिकों को भी पढें >>>

Q.51 बीज की बुआई के समय सामान्यतया निम्नयुक्त उर्वरक का उपयोग किया जाता है?
(A) नाइट्रेट ✔️
(B) पोटाश
(C) फास्फोरस
(D) कैल्शियम

Q.52 हरबेरियम है?
(A) सूखे रूप में जड़ी बूटियों का संग्रह✔️
(B) एक उद्यान जहां विविध प्रकार की जड़ी बूटियां हो
(C) एक केंद्र जहां चिकित्सा उपयुक्त पादपों का संग्रह किया जाता है
(D) एक केंद्र जहां पादपों के सूखे नमूनों का संरक्षण किया जाता है

Q.53 निम्नलिखित में से कौन सा मांस भक्षी पौधा है?
(A) हिबिस्कस
(B) ब्लाडरवर्ट✔️
(C) पोम्पी
(D) मिमोसा

Q.54 लौंग जो सामान्य रूप से मसाले के रूप में काम आती है, प्राप्त होती है?
(A) जड़ से
(B) तने से
(C) पुष्प कलिका से ✔️
(D) फल से

Q.55 पौधे के किस भाग में जुट तंतु पाया जाता है?
(A) पत्ती
(B) फूल
(C) तना ✔️
(D) मूल

Q.56 केले के पौधे की जड़ है?
(A) आरोही मूल
(B) अवस्तंभ मूल
(C) श्वसन मूल✔️
(D) अपस्थानिक मूल

Q.57 मूल गोप (Root Cap) नहीं पाया जाता है?
(A) मरुस्थलीय पौधों (मरूदभिद) में
(B) जलीय पौधों (जलोद्भि) में✔️
(C) समोद्भि (मिजोफाइट) में
(D) लवणमृदाभ्दि (हैलोफाइट) में

Q.58 पाइनस है?
(A) वृक्ष ✔️
(B) झाड़ी
(C) शाक
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.59 सदाबहार पौधे वर्ष भर हरे रहते हैं, कारण –
(A) ठंडा वातावरण
(B) पत्तियां न गिरने से
(C) एक अंतराल के बाद कम संख्या में पत्तियां गिरती है✔️
(D) वर्ष भर नमी का उपलब्ध होना

Q.60 ब्रायोफाइट्स है-
(A) जलीय
(B) स्थलीय
(C) उभयचर✔️
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.61 कच्चे नारियल से प्राप्त नारियल पानी क्या है?
(A) भ्रूण
(B) बहुल केंद्रकयुक्त स्वतंत्र केंद्रकीय भ्रूणपोष✔️
(C) कोशिकीय भ्रूणपोष
(D) अवपोषक द्रव्य

Q.62 आलू किस का संशोधित रूप (उत्पादन) है?
(A) जड़
(B) पत्ती
(C) फूल
(D) तना✔️

Q.63 गुलाबी क्रांति संबंधित है?
(A) कपास से
(B) लहसुन से
(C) अंगूर से
(D) प्याज से✔️

Q.64 निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है –
(A) ज्वरनाशी – पेरासिटामोल
(B) प्रतिफेनकारक – पॉली एमाइड्स, सिलिकोंस
(C) पूर्तिरोधी – एस्पिरिन✔️
(D) अस्थिक्षयरोधी – कैल्सीफेरोल (विटामिन डी)

Q.65 लिटमस-अम्ल क्षार सूचक प्राप्त होता है?
(A) जीवाणु से
(B) लाइकेन से ✔️
(C) विषाणु से
(D) उपयुक्त में से किसी से नहीं

Q.66 निम्नलिखित में से कौन सा पादप रेशा, तने से प्राप्त होता है?
(A) कपास
(B) क्वायर
(C) सनई ✔️
(D) सेमल

Q.67 निम्नलिखित पादपों में से किसका संग्रह अंग तना नहीं है?
(A) गन्ना का
(B) अदरक का
(C) आलू का
(D) शकरकंद का✔️

Q.68 गेहूं में रोटी बनाने के गुणों को प्रभावित करने वाला पदार्थ है?
(A) ग्लूटिन✔️
(B) ग्लोबुलीन
(C) ग्लाइसिन
(D) लायसीन

Q.69 फल तथा सब्जियों में मोम के घोल का उपयोग किया जाता है?
(A) फल तथा सब्जियों पर चमक लाने के लिए
(B) उनका भंडारण काल बढ़ाने के लिए✔️
(C) उनकी पकने की गति में तेजी लाने के लिए
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Q.70 पेगिंग एक लाभकारी प्रक्रिया है?
(A) गन्ने में
(B) शकरकंद में
(C) मूंगफली में ✔️
(D) टैपियोको में

पौधे का विभिन्न भाग

Q.71 भारतीय दलहन शोध संस्थान अवस्थित है?
(A) इलाहाबाद में
(B) फैजाबाद में
(C) कानपुर में ✔️
(D) इंदौर में

Q.72 टिड्डियां भारत में प्रवेश करती है?
(A) बांग्लादेश से
(B) नेपाल से
(C) पाकिस्तान से ✔️
(D) श्रीलंका से

Q.73 जुगनू किस परिघटना की वजह से शीत प्रकाश देता है?
(A) प्रतिदीप्ति
(B) स्फूरदीप्त
(C) बायोसंदिप्त✔️
(D) बुदबुदन

Q.74 निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाचक तंत्र की भित्तीयों में से द्रुततम गति से अवशोषित होगा?
(A) गरम पेय के रूप में काली कॉफी
(B) विष के रूप में लिया गया DDT✔️
(C) मदिरा के रूप में लिया गया अपरिष्कृत एल्कोहॉल
(D) डेजर्ट के रूप में आइसक्रीम

Q.75 मृत्तिकाशिल्प, मृदभांड और कांच उद्योगों के श्रमिकों को सामान्यतः होने वाले व्यवसायिक स्वास्थ्य संकटों में से एक –
(A) पित्ताशय में पथरी का बनना
(B) मेलौनोमा है
(C) सिलिकोसिस है✔️
(D) वृक्क में पथरी का बनना है

Q.76 प्याज के काटने और छीलने पर किसकी विद्यमानता के कारण आंखों में पानी आता है?
(A) कोशिकाओं में सल्फर✔️
(B) कोशिकाओं में कार्बन
(C) कोशिकाओं में वसा
(D) कोशिकाओं में अमीनो अम्ल

Q.77 प्याज परिवर्तित रूप है?
(A) तने का ✔️
(B) जड़ का
(C) पतियों का
(D) फल का

Q.78 निम्न में से कौन सा सहजीवी नाइट्रोजन योगीकी करण जीवाणु है?
(A) स्यूडोमोनास
(B) राइजोबियम✔️
(C) ऐजोटोवेक्टर
(D) जैन्थोमोनास

Q.79 पटसन के रेशे है?
(A) बीज के रेशे
(B) द्वितीयक फ्लोएम से बास्ट रेशे✔️
(C) स्तंभ परिरंभ से बास्ट रेशे
(D) रेशेदार मध्यकाल भित्ती

Q.80 हरे और स्वच्छ उत्पादन का लक्ष्य है?
(A) जैव पीड़कनाशी
(B) अपशिष्ट न्यूनतमीकरण✔️
(C) कृषि उत्पादकता
(D) वन रोपण

Q.81 स्पंज क्या है?
(A) एक पादप
(B) एक जंतु ✔️
(C) एक कवक
(D) एक जीवाश्म

Q.82 अवस्तंभ मूल पाए जाते है-
(A) आम में
(B) चाइना रोज में
(C) बरगद में
(D) मक्का में✔️

Q.83 छत्रक (मशरूम) है?
(A) कवक (फंगस)✔️
(B) वायरस (विषाणु)
(C) बैक्टीरिया
(D) आदिजंतु प्रोटोजोअन

Q.84 कपास का प्रमुख घटक है?
(A) प्रोटीन
(B) वसीय अम्ल
(C) सैलूलोज ✔️
(D) ग्लिसरीन

Q.85 रेशम तंतु रोम पिच्छ नख और निखर निर्मित होते हैं?
(A) फाईब्रिन से
(B) इलास्टिन से
(C) केरेटिन से ✔️
(D) कोलेजन से

Q.86 तंबाकू में निहित है?
(A) कैफिन
(B) कोडीन
(C) निकोटिन✔️
(D) मार्फिन

Q.87 बाड़ बनाना, एकत्रित करना और उन कटाई जैसे कुछ गतिविधियां इससे संबंधित है?
(A) लामा का पालन-पोषण
(B) कपास (सूत) की खेती
(C) भेड़ पालन✔️
(D) कुक्कुट पालन

Q.88 नीला-हरा शैवाल (काई) इस समूह में सम्मिलित किया गया है –
(A) यूबैक्टीरिया (यूजीवाणु)
(B) साइनोबैक्टीरिया (नील जीवाणु) ✔️
(C) प्रोटोजोआ (आदिजीव)
(D) फफूंदी

Q.89 स्फेगमोमैनोमीटर एक उपकरण है, जिसे क्या मापने के लिए उपयोग किया जाता है?
(A) रक्तदाब ✔️
(B) वायुमंडलीय दाब
(C) जल दाब
(D) वायी दाब

Q.90 प्याज का खाद्य अंश है?
(A) पत्तियां
(B) तन्ना ✔️
(C) पुष्प
(D) जड़े

Q.91 स्वपोषीत थैलोफाइटो वाले क्लोरोफिल को क्या कहते हैं?
(A) फंजाई
(B) ब्रायोफाइटा
(C) शैवाल✔️
(D) लाइकेन

Q.92 कुकुरमुत्ता है एक –
(A) शैवाल
(B) फफूंद ✔️
(C) प्रजीवी
(D) हरा पौधा

Q.93 पान की लता में बनने वाले जड़, कौन सी हैं?
(A) अवस्तंभ जड़
(B) अनुलग्न जड़
(C) आरोही जड़✔️
(D) छायादार जड़

Q.94 निम्न में कौन-सा फल संयोजन, भारत की मिश्रित फसलों में इस्तेमाल नहीं किया जाता?
(A) गेहूं तथा सरसों
(B) गेहूं तथा चिक पी
(C) चावल तथा मूंगफली ✔️
(D) मूंगफली तथा सूरजमुखी

Q.95 पौधों में पत्तों के पृष्ठ पर पाए जाने वाले लघु छिद्रों का नाम है?
(A) गर्त
(B) रंध्र✔️
(C) त्वचारोम
(D) जलरंध्र

Q.96 वनस्पति जगत के गैर-हरित विषमपोषी पौधे कौन-से होते हैं?
(A) मॉसेस
(B) फर्न
(C) एल्गी
(D) फंजाई ✔️

Q.97 कौन-से पादप मरुस्थल की जल दाब स्थितियों में विकसित होते हैं?
(A) जीरोफाइट✔️
(B) हिलियोफाइट
(C) शियोफाइट
(D) एपीफाइट

Q.98 युग्मन और प्रतिकर्षण किसकी दो अवस्थाएं हैं?
(A) व्यत्यासिका (काईएज्मा)
(B) उत्परिवर्तन
(C) विनिमय
(D) सहलग्नता✔️

Q.99 पत्ता गोभी खाद्य पदार्थ का संग्रह कहां करता है?
(A) तना
(B) फल
(C) जड़
(D) पत्तियां✔️

Q.100 बबूल वृक्ष को यह कहा जाता है-
(A) प्रोसोपिस ज्यूलीफ्लोरो
(B) ल्यूकैना ल्यूकोसेफला
(C) एल्बिजिया लेबेक✔️
(D) पीथीलोकोबियम समन

Q.101 जब हम छुईमुई के पौधे (टच मी नॉट प्लांट) की पत्तियों को छूते हैं तो पत्तियां बंद हो जाते हैं इस गति को क्या कहते हैं?
(A) प्रकाशानुकुंची गति
(B) निशानुकुंची गति
(C) कंपनुकुंची गति
(D) रसायन अनुकुंची गति✔️

Q.102 उपत्वचा किसमें नहीं होती?
(A) पति ✔️
(B) तना
(C) जड़
(D) फल

Q.103 मुख्य पीड़क जंतुनाशी गुण किसमें होते हैं?
(A) जेट्रोफा ✔️
(B) अरंडी
(C) पोंगामिया
(D) जामुन

Q.104 अगर-अगर किससे तैयार होता है?
(A) कवक
(B) ब्रायोफाइट
(C) शैवाल✔️
(D) शैवाक (लाइकेन)

Q.105 मूल (जड़) का जल अवशोषण में संबद्ध भाग है?
(A) मूल रोमों का जोन (क्षेत्र)✔️
(B) दीर्घीकरण का जोन (क्षेत्र)
(C) मूल गोप का जोन (क्षेत्र)
(D) कोशिका विभाजन का जोन (क्षेत्र)

Q.106 पौधे का कौन-सा हिस्सा पानी और खनिज के परिवहन को सक्षम करता है?
(A) तना
(B) जड़े
(C) जाइलम ✔️
(D) डंठल

Q.107 टमाटर क्या है?
(A) सब्जी
(B) फल ✔️
(C) फली
(D) खाद्य तना

Q.108 ……. प्रकंद (rhizome) का एक उदाहरण है?
(A) गाजर
(B) शकरकंद
(C) लहसुन
(D) अदरक✔️

Q.109 पादप विज्ञान में किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) मानव शरीर रचना
(B) पौधों ✔️
(C) शुद्धमात्रिकी
(D) मानव विज्ञान

Q.110 कवक विज्ञान (Mycology) क्या है?
(A) बैक्टीरिया के अध्ययन
(B) कुकुरमुत्ता का अध्ययन ✔️
(C) वायरस का अध्ययन
(D) परजीवियों का अध्ययन

पौधे का वर्गीकरण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Q.111 वैज्ञानिक नाम होमो सेपियंस (Home Sapiens) का अर्थ क्या है?
(A) सीधा आदमी
(B) लंबा आदमी
(C) बुद्धिमान आदमी ✔️
(D) कामकाजी आदमी

Q.112 किस पौधे का वैज्ञानिक नाम सोनेनम ट्यूब्रोसम (Solanum Tuberosum) है?
(A) आलू ✔️
(B) टमाटर
(C) कद्दू
(D) प्याज

Q.113 …….. लुप्तप्राय भारतीय औषधीय पौधा प्रजाति है?
(A) नापेनडैनथेस
(B) पोडोफिल्मम ✔️
(C) अफीम
(D) तुलसी

Q.114 खाना बनाने एवं स्वाद हेतु प्रयोग किया जाने वाला अदरक एक राईजोम (rhizome) है जो …….. है।
(A) भूमिगत तना ✔️
(B) भूमिगत जड़
(C) भूमि से ऊपर (एरियल) तना
(D) भूमि के ऊपर (एरियल) की ओर जड़

Q.115 निम्नलिखित में से पेड़ की वर्षों में आयु का पता लगाने हेतु कौन सी तकनीक का प्रयोग किया जाता है?
(A) शाखाओं की संख्या की गणना
(B) पेड़ के छल्लो की संख्या की गणना✔️
(C) पेड़ की छाल के आकार का मापन
(D) उसमें फूल खिलने के मौसम की गणना

Q.116 बायोलॉजिकल हॉटस्पॉट (Biological Hotspots) की मुख्य विशेषता निम्नलिखित है?
(A) स्थानीय फुले के पौधे और उनसे जुड़े खतरे
(B) वनस्पतियों और जीव की विविधता
(C) कुछ प्रजातियों की फिलहाल विलुप्तता की स्थिति✔️
(D) विविध जीन कुंड की उपलब्धि

Q.117 जीटन (Zeatin) …….. में उत्पादित किया जाता है और जाइलम ……… में संचारित किया जाता है जहां यह कोशिका विभाजन को बढ़ावा देता है?
(A) टहनियों, जड़ों
(B) जड़ी, टहनियों✔️
(C) तनों, पत्तों
(D) पत्तों, तनों

Q.118 मूली किस का एक उदाहरण है?
(A) गट्टा
(B) जड़ ✔️
(C) कंद
(D) फल

Q.119 प्याज काटते समय आंखों में जलन पैदा करने वाला योगीक कौन है?
(A) कार्बन
(B) नाइट्रोजन
(C) सल्फर ✔️
(D) हाइड्रोजन

Q.120 रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त विकल्प भरे।
वे पौधे जिनमें पौधे के विभिन्न भाग उपस्थित नहीं होते है, वे ……… समूह से संबंधित हैं?
(A) फेनरोगेम्स
(B) थैलोफाइटा✔️
(C) टेरिडोफाइटा
(D) ब्रायोफाइटा

Q.121 इनमें से कौन सा एक सेप्रोट्रोफ है?
(A) कबूतर
(B) कुकुरमुत्ता ✔️
(C) पुरुष
(D) शैवाल

Q.122 एक पौधे के तने या जड़ का घेरा किस कारण बढ़ता है?
(A) लेटरल मेरिस्टेम✔️
(B) इंटरकेलेरी मेरिस्टेम
(C) एक्स्ट्रा मेरिस्टम
(D) एपिकल मेरिस्टम

Q.123 यदि …… शामिल हो तो और भी अधिक विविधता उत्पन्न हो जाएगी?
(A) लैंगिक प्रजनन ✔️
(B) बायनरी विखंडन
(C) वनस्पतिक जनन
(D) अलैंगिक प्रजनन

Q.124 निम्नलिखित में से कौन सी द्विबीजपत्री पौधों की विशेषता नहीं है?
(A) इन पौधों में तंतुमय जड़े होती है✔️
(B) इन पौधों में 2 बीजपत्र होते हैं
(C) इन पौधों में जालीदार बेनैशन होता है
(D) इन पौधों में एक टैप जड़ होती है

Q.125 एम्फीबियन पौधों को निम्नलिखित में से किस समूह में रखा गया है?
(A) टेरिडोफाइटा
(B) ब्रायोफाइटा ✔️
(C) जिम्नोस्पर्म
(D) थैलोफाइटा

Q.126 ……….. नग्नबिजी होते हैं।
(A) पायनस✔️
(B) नींबू
(C) गाजर
(D) गेहूं

Q.127 रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त विकल्प भरे है।
वे पौधे जिनमें पौधे के विभिन्न भाग उपस्थित नहीं होते हैं वह समूह से संबंधित है?
फेनरोगेम्स
थैलोफाइट✔️
टेरिडोफाइट
ब्रायोफाइटा

Q.128 निम्नलिखित प्लांट में से, कौन सा प्लांट बॉडी है जो जड़ों, तनों और पत्तियों में अलग नहीं है?
(A) मारसिलेया
(B) चारा
(C) रिक्किया
(D) स्पाइरोगाइरा✔️

Q.129 जड़ों की कोशिकाओं में लंबे रोमो जैसे भाग को क्या कहते हैं?
(A) रूट हेयर ✔️
(B) रूट विली
(C) रूट ट्रैकहाइट्स
(D) रूट नेल्स

Q.130 पौधों में फ्लोएम ………. के परिवहन के लिए उत्तरदाई है?
(A) ऑक्सीजन
(B) भोजन ✔️
(C) पानी
(D) खनिज

Q.131 निम्न में से कौन-सा जाइलम का प्रकार नहीं है?
(A) सीव ट्यूब✔️
(B) जाइलम फाइबर्स
(C) ट्रेकिइड
(D) नलिकाऐं

Q.132 निम्नलिखित में से कौन-सा गुण द्विबीजपत्री पौधों का एक गुण नहीं है?
(A) जालीदार शिरा-रचना
(B) मुख्य जड़
(C) दो बिजपत्र
(D) रेशेदार जड़✔️

Q.133 निम्नलिखित में से कौन सा राइजोम का उदाहरण है?
(A) आलू
(B) प्याज
(C) गन्ना
(D) अदरक✔️

Q.134 निम्नलिखित में से कौन से पौधों के बीज में दो बीजपत्र होते हैं?
(A) उल्वा
(B) चीड़
(C) देवदार
(D) कलमी✔️

Q.135 प्राकृतिक वनस्पति जनन किस में नहीं पाया जाता है?
(A) ब्रायोफाइलाम
(B) सरसों✔️
(C) केला
(D) शकरकंद

Q.136 निम्नलिखित में से कौन से पौधे में आवरण रहित बीज पाए जाते हैं?
(A) फुनेरिया
(B) देवदार✔️
(C) मार्सीलिया
(D) चारा

Q.137 निम्न में से कौन एक ब्रायोफाइटा नहीं है?
(A) कारा ✔️
(B) रिसिया
(C) मर्केशिया
(D) फुनेरिया

Q.138 पौधों में फ्लोएम किसका कार्य करता है ?
(A) तने को सहारा देना
(B) भोजन का संचालन ✔️
(C) खनिज आंदोलन
(D) जल का संचालन

Q.139 निम्नलिखित में से कौन-सा एककोशिकीय हरा शैवाल है?
(A) यूलोथ्रिक्स
(B) स्पाइरोगाइरा
(C) क्लैमाइडोमोनस ✔️
(D) चारा

Q.140 पौधों में, अवशोषण और ऊपरी गतिविधि में, जड़ों से पत्तियों तक, पानी और खनिजों के संचरण में मदद करता है?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) वाष्पोत्सर्जन ✔️
(C) श्वसन
(D) प्रतिफलन

Q.141 ……… एकबीजपत्री (मोनोकॉट) पौधा है?
(A) डेजी
(B) गाजर
(C) लहसुन ✔️
(D) गुलाब

Q.142 कुछ पौधों की जड़ों, उपजी और पत्तियों की …….. प्रक्रिया के माध्यम से नए पौधों में विकसित होती है?
(A) विखंडन
(B) वनस्पति प्रचार✔️
(C) एकाधिक विखंडन
(D) उत्थान

Q.143 निम्नलिखित में से कौन मोनेरा समूह से संबंधित नहीं है?
(A) बैक्टीरिया
(B) टाइटम
(C) साइनोबैक्टीरिया
(D) माइक्रोप्लाज्मा✔️

Q.144 निम्न में से कौन सा समूह अनावृतबीज उत्पन्न करता है?
(A) अनावृतबीजी ✔️
(B) आवर्तबीजी
(C) थैलोफाइटा
(D) ब्रायोफाइटा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment