Bio Evolution Mcq In Hindi: तो विद्यार्थी और पाठकों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं इस लेख में जैव विकास से रिलेटेड वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर जो कि आपके आने वाले एग्जाम्स में आप लोगों के लिए काफी हेल्पफूल साबित हो सकते हैं।
दोस्तों अगर आप किसी भी तरह के एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो आप लोगों को इस तरह के क्वेश्चन पढ़ते रहना चाहिए क्योंकि अक्सर इस तरह के क्वेश्चन आपके आने वाले एग्जाम में पूछे जाते हैं तो आप अगर इनको सही ढंग से पढ़ लेते हो तो आपको कुछ अंक जरूर यहां से मिल सकते हैं।
Bio Evolution Mcq In Hindi
Q.1 समवृत्ति अंग (Analogous Organs) है?
(A) चमगादड़ के पंख व तितली के पंख✔️
(B) मनुष्य के हाथ में घोड़े के अग्रपाद
(C) तितली के पंख व मच्छर के पंख
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Q.2 डार्विनिज्म है?
(A) उपार्जित लक्षणों की वंशागति
(B) जनन द्रव्य की निरंतरता
(C) प्राकृतिक चयन ✔️
(D) उत्परिवर्तन
Q.3 डार्विन का सिद्धांत था?.
(A) योग्यतम की उत्तरजीविता
(B) प्राकृतिक चयन वाद✔️
(C) म्यूटेशन वाद
(D) परिवर्तनों सहित अवरोहण
Q.4 आर्किओप्टेरिक्स किनका संयोजक था?
(A) सरीसृपो व स्तनी
(B) पक्षियों व स्तनी
(C) उभयचरो व स्तनी
(D) सरीसृपो व पक्षियों✔️
Q.5 निम्नलिखित में से किस युग में कोई जीवन नहीं था?
(A) मेसोज्वाइक काल
(B) एज्वायक काल✔️
(C) कैंब्रियन काल
(D) पेलीज्वाइक काल
Q.6 उत्परिवर्तनवाद प्रस्तुत किया–
(A) डार्विन
(B) मंडल
(C) लैमार्क
(D) डी व्रिज✔️
Q.7 उत्परिवर्तन का कारण है –
(A) क्रोमोसोम में परिवर्तन
(B) जीन में परिवर्तन
(C) डी.एन.ए. में परिवर्तन
(D) उपयुक्त सभी✔️
Q.8 डायनासोरों का सुनहरा काल किस महाकल्प को कहते हैं?
(A) सिनोज्वाइक काल
(B) पेलियोज्वाइक काल
(C)अर्किजोज्वाइक काल
(D) मिसोज्वाइक काल✔️
Q.9 जीवन की उत्पत्ति किस महाकल्प में हुई?
(A) प्रीकैंब्रियन✔️
(B) प्रोटीरोज्वाइक
(C) मिसोज्वाइक
(D) सीनोज्वाइक
Q.10 आधुनिक मानव के अभिनव पूर्वज थे?
(A) जावा मानव
(B) पीकिंग मानव
(C) क्रोमेगनॉन मानव✔️
(D) नीएण्डरथल मानव
Q.11 मानव की उत्पत्ति किस युग में हुई?
(A) प्लिस्टोओसिन
(B) मायोसीन
(C) प्लायोसीन✔️
(D) ओलिगोसीन
Q.12 चट्टानों पर रंगीन चित्रकारी सर्वप्रथम किसने की?
(A) क्रोमेगनॉन मानव
(B) जावा मानव
(C) पीकिंग मानव
(D) नीएण्डरथल मानव✔️
Q.13 मानव विकास (Evolution of Man) कहां हुआ?
(A) मध्य अफ्रीका
(B) मध्य एशिया ✔️
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अमेरिका
Q.14 निम्नलिखित में से कौन आधुनिक मानव का सबसे निकट संबंध है?
(A) ओरैंगुटान
(B) गौरिल्ला✔️
(C) गिब्बन
(D) सिनेनथ्रोपस
Q.15 ओरिजिन ऑफ स्पीशीज नामक पुस्तक के लेखक थे?
(A) ओपेरिन
(B) मेंडल
(C) डार्विन ✔️
(D) लैमार्क
Q.16 जीवन की उत्पत्ति नामक पुस्तक को लिखा था?
(A) डार्विन
(B) ओपेरिन ✔️
(C) मिलर
(D) स्मिथ
Q.17 निम्नलिखित प्राइमेट में मनुष्य का निकट संबंधी है?
(A) गोरिल्ला✔️
(B) चिंपैंजी
(C) गिब्बन
(D) ओरंगउदांग
Q.18 चमगादड़, टिड्डे एवं कबूतर के पंख होते हैं?
(A) समरूप ✔️
(B) समजात
(C) अवशेषी
(D) बाह्यकंकालिय
Q.19 सरीसृपो का योग–
(A) परमियान कल्प
(B) प्रोटीरोजाइक महाकल्प
(C) पेलिओजोइक महाकल्प
(D) मिसोजोइक महाकल्प✔️
Q.20 तितली, पक्षी और चमगादड़ के पंख है?
(A) समजात अंग
(B) समवर्ती अंग✔️
(C) असंबंधित अंग
(D) अवशोषी अंग
Q.21 ओजोन दिवस मनाया जाता है?
(A) जनवरी 30 को
(B) अप्रैल 21 को
(C) सितंबर 16 को ✔️
(D) दिसंबर 5 को
Q.22 एक क्षेत्र के प्ररोहण में समयांतर क्रमबद्ध परिवर्तन को कहा जाता है?
(A) जीवोम
(B) अनुक्रमण✔️
(C) पोषण स्तर
(D) चरम अवस्था
Q.23 भारत में श्वेत क्रांति के जनक माने जाते हैं?
(A) डॉ. वी. कुरियन✔️
(B) श्री एस.एस. राव
(C) श्री एस.के. भारद्वाज
(D) श्री मोरारजी देसाई
Q.24 भारत में हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है?
(A) नॉरमन अरनेष्ट बोरलॉग
(B) एम.एस. स्वामीनाथन✔️
(C) जे. एस. थॉमसन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.25 मनुष्य किसके द्वारा जीव मंडल में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रख सकता है?
(A) वनोन्मूलन
(B) संवर्धित पौधों की नई किस्में और पालतू पशु की नई नस्लें विकसित करना
(C) कीटनाशी और पीड़कनाशी का प्रयोग
(D) जीवो की सापेक्ष संख्या के सूक्ष्म संतुलन को समझना✔️
Q.26 विलीन जैवो का सूक्ष्म जैविक उपयोग निष्पादित किया जा सकता है?
(A) जलयोजन द्वारा
(B) कार्बोनेटीकरण द्वारा
(C) ऑक्सीकरण द्वारा✔️
(D) न्यूनीकरण द्वारा
Q.27 सामान्यतः किसी विनिर्दिष्ट जैविक तंत्र का घटक न माने जाने वाले किसी विदेशी योगी को कहा जाता है?
(A) जीनोबायोटिक्स✔️
(B) योज्य
(C) अवशेष
(D) अवस्तर (सबस्ट्रेट)
Q.28 शब्द जीवमंडल से आशय है?
(A) पृथ्वी पर जल का क्षेत्र जो जीवन का समर्थन कर सकता है
(B) पृथ्वी के गिर्द मृदा, जल और वायु का क्षेत्र जो वनस्पति जात तथा प्राणी जात का समर्थन करने में सक्षम है✔️
(C) पृथ्वी के पृष्ठ का अंश जो वनस्पति जात का समर्थन कर सकता है
(D) पृथ्वी के गिर्द वायु के अंश जहां जीवन का अस्तित्व हो सकता है
Q.29 किसी नदी में मछलियों का ना होना किस बात का सूचक है?
(A) निम्नीकरण का क्षेत्र✔️
(B) सक्रिय अपघटन का क्षेत्र
(C) प्रदूषण के सभी क्षेत्र
(D) पुनः प्राप्ति का क्षेत्र
Q.30 मरुस्थल के जानवर ग्रीष्म ऋतु में लंबी निंद्रा में चले जाते हैं इसे कहते हैं?
(A) शीतनिंद्रा (हाइबरनेशन)
(B) एस्टीवेशन
(C) ग्रीष्मनिष्क्रियता (एस्टीवेशन)✔️
(D) भूखमरी
Q.31 ऊंट का कुकूद …… उत्तक से बना है जो ऑक्सीकृत होने पर जल उपलब्ध कराता है?
(A) कंकाली
(B) एरियोलर
(C) पेशीय
(D) वसामय✔️
Q.32 PAH के उपापचयी मध्यवर्ती होते हैं, अत्यंत
(A) कैंसरजनी और संकर्मी
(B) उत्परिवर्तनजनी और विरोधी
(C) वीरूपजननिक और प्रयूर्जक
(D) कैंसरजनी, वीरूपजननिक और उत्परिवर्तनजनी✔️
Q.33 निम्न में से कौन-से समजात अंग है?
(A) मगर की त्वचा और पक्षियों के पंख
(B) घोड़े और आदमी का अग्रपाद✔️
(C) कीटो और पक्षियों के पंख
(D) मछली और बिल्ली के पूंछ
Q.34 स्पर्श रोम किसके शरीर में पाया जाता है?
(A) सरीसृप
(B) पक्षी
(C) किट ✔️
(D) स्तनपायी
Q.35 पक्षी और चमगादड़ अच्छा उड़ते हैं चमगादड़ पक्षी से भिन्न है?
(A) पंखों के कारण
(B) लघु मस्तिष्क के कारण
(C) चार खाने वाले हृदय के कारण
(D) मध्यपट (डायाफ्राम) के कारण✔️
Q.36 “प्रयोग और अप्रयोग का कानून नियम इसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
(A) लेडर बर्ग
(B) लैमार्क✔️
(C) डार्विन
(D) हुगो डे व्रीज
Q.37 सर्वाधिक जैव विविधता कहां पाई जाती है?
(A) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन में✔️
(B) शीतोष्ण कटिबंधी वनों में
(C) शंकुधारी वनों में
(D) उत्तर ध्रुवीय वनों में
Q.38 एक मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं?
(A) जीवजात
(B) पारिस्थितिकीय पदछाप✔️
(C) जीवोम
(D) निकेत
Q.39 जीव विज्ञान की वह शाखा कौन सी है जो विलुप्त जीवों से संबंधित है?
(A) परागाणु विज्ञान✔️
(B) जातिव्रत
(C) पूरावनस्पति विज्ञान
(D) जीवाश्म विज्ञान-जीवाश्म का अध्ययन
Q.40 जैव विविधता क्या है?
(A) एक वन में बहुत प्रकार के पेड़ पौधे और प्राणीजात✔️
(B) बहुत से वनों में अनेकों प्रकार के पेड़ पौधे और प्राणीजात
(C) एक वन में एक जाति की बहुत सी आबादी
(D) उपयुक्त सभी सही है?
Q.41 मनुष्य के शरीर में निष्क्रिय अंगों का समूह है?
(A) कृमि रूप परिशेषिका, आलीक्रेनन प्रवर्ध, रोम तथा काकलिया
(B) बुद्धि दंत, स्तन ग्रंथियों पटेला तथा कॉक्सिवोन
(C) निमेषक पटल, कृमि रूप परिशेषिका, कर्ण पेशियां, कोकिस्क अस्थि✔️
(D) रोम, कर्ण पेशियां, पटेला तथा एटलस कशेरुक
Q.42 पेलियेन्टोलॉजी अध्ययन है?
(A) पक्षियों का
(B) अस्थियों का
(C) प्राईमेट्स का
(D) जीवाश्मों का✔️
Q.43 श्वेत क्रांति का नाम संबंधित है?
(A) के. रंगराजन
(B) वर्गीस कुरियन✔️
(C) एम.एस. स्वामीनाथन
(D) जे. वी. नार्लीकर
Q.44 प्राचीन काल के जानवरों पौधों एवं अन्य जीवो के संरक्षित अवशेषों या चिन्हों के अध्ययन का विज्ञान कहलाता है?
(A) नर् विज्ञान (एंथ्रोपोलॉजी)
(B) पुरातत्व विज्ञान (आर्कियोलॉजी)
(C) जीवाश्म विज्ञान (पैलियोटोलॉजी)✔️
(D) औषध विज्ञान (फार्मोकोलॉजी)
Q.45 पक्षियों के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
(A) एंटोंमोलॉजी
(B) आर्निथोलॉजी✔️
(C) बर्डोलॉजी
(D) हर्पेटोलॉजी
Q.46 विकास का सिद्धांत किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था?
(A) चार्ल्स डार्विन✔️
(B) चार्ल्स डिकेंस
(C) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(D) आइज़क न्यूटन
Q.47 ऑंकोलॉजी (Oncology) किस बीमारी के उपचार से जुड़ा है?
(A) अस्थि-सुषिरता
(B) मधुमेह
(C) कैंसर✔️
(D) वृक्क संबंधी विफलता
Q.48 किस प्राणी के जीनोम को नवंबर में प्रकाशित किया गया था जो 10 वर्ष तक बिना भोजन पानी के जीवित रह सकता है और मांस पिंगलेट के रूप में भी जाना जाता है?
(A) डेथस्टाकर स्कॉर्पियन
(B) पहाड़ी बकरी
(C) टारडिग्रेड✔️
(D) ब्लैक मांबा
Q.49 किसे व्यावहारिक मनोविज्ञान का जनक माना जाता है?
(A) जेम्स मकिन कैटले
(B) सिगमंड फ्रायड
(C) विल्हेम वुंदत✔️
(D) गुस्ताव फेकनर
Q.50 ……….. की अवधारणा अंधविश्वास भरे मान्यताओं पर आधारित है?
(A) चेककर
(B) सोलिटैर
(C) शतरंज
(D) सांप और सीढ़ी✔️
Q.51 जीवन की उत्पत्ति के बारे में ओपेरिन का सिद्धांत किससे संबंधित है?
(A) जैविक विकास
(B) रासायनिक विकास ✔️
(C) भौतिक विकास
(D) कृत्रिम विकास
Q.52 प्रजातियों की व्यक्तिगत संख्या को बनाए रखने और उनके विलोपन को रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा आवश्यक है?
(A) प्रसार
(B) पचाव
(C) प्रजनन✔️
(D) श्वसन
Q.53 वैसे अंग जिन की मौलिक संरचना तो एक समान होती है परंतु उनके द्वारा किया जाने वाला कार्य भिन्न होता है क्या कहे जाते हैं?
(A) समरूप अंग
(B) जात्यावृत्ति नियम
(C) समजात अंग ✔️
(D) जीवाश्म
Q.54 एक प्रकार का जनन जिसमें पादप शरीर का एक भाग एक नए व्यष्टि के रूप में विकसित होता है, कहलाता है?
(A) यौन प्रसार
(B) विखंडन
(C) पुनर्जनन
(D) वनस्पति प्रचार✔️
Q.55 निम्नलिखित में से मत्स्य वर्ग की विशेषता क्या नहीं है?
(A) गलफड़ों के द्वारा सांस लेना
(B) हड्डी/उपास्थि का अंत:कंकाल
(C) शल्क का बहि:कंकाल
(D) स्यूडोकॉलम की उपस्थिति✔️
Q.56 जैविक खेती के संवर्धन के लिए किस राज्य सरकार ने सुन्य बजट प्राकृतिक कृषि (ZBNF) योजना की शुरुआत की?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश ✔️
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
Q.57 ……… समरूप अंग है?
(A) चमगादड़ का पंख और व्हेल का पंख
(B) कुत्ते का पैर और डॉल्फिन के फ्लिपर
(C) लोबस्टर की पूछ और व्हेल के फाल✔️
(D) मानव हाथ और बेल का पैर
Q.58 प्रजातियों में …….. जीवित रहने का लाभ प्रदान कर सकता है अथवा केवल अनुवांशिक क्रम में योगदान प्रदान कर सकता है?
(A) परागण
(B) परिवर्तन ✔️
(C) उर्वरीकरण
(D) प्रजाति करण
Q.59 जीवाश्मों के अध्ययन के रूप में परिचित है?
(A) टैक्सोनॉमी
(B) पेलियोन्टोलॉजी ✔️
(C) पुरावनस्पति शास्त्र
(D) पुराजैविकी
Q.60 …….. उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) अनुवांशिक नहीं होता है?
(A) दैहिक✔️
(B) प्रतिलिपिकरण
(C) विलोपन
(D) प्रविष्टि
जीव विज्ञान के इन टॉपिकों को भी पढें >>>
- Cell Biology MCQ In Hindi
- Cell Division MCQs In Hindi
- Plant Tissue And Animal Tissue MCQs In Hindi
- Nutrition And Digestive System Mcqs In Hindi
- Respiratory System MCQs In Hindi
- Circulatory System MCQs In Hindi
- Human Skeleton System Mcqs In Hindi
- Nervous System Mcq In Hindi
- Excretory System Mcqs In Hindi
- Reproductive System Mcqs In Hindi
- Plant Hormones And Animal Hormones Mcqs In Hindi
- Genetics MCQs In Hindi
- Nutrients MCQs In Hindi