Pollination Mcq In Hindi: तो दोस्तों और दिया विद्यार्थियों और पाठकों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं परागण से रिलेटेड वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर जो की आपकी आने वाली किसी भी तरह की एग्जाम्स के लिए काफी हेल्पफूल साबित हो सकते हैं।
तो अगर आप लोग किसी भी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो एक बार इसे जरूर पढ़ें ताकि आपकी आने वाली एग्जाम क्वालीफाई कर पाएंगे।
Pollination Mcq In Hindi
Q.1 परागण का अर्थ है?
(A) परागधानी से परागकण का वर्तिकाग्र पर जाना✔️
(B) परागकण का अंकुरण
(C) परागनली की बीजांड में वृद्धि
(D) पुष्प में कीड़ों का आना
Q.2 परागकण क्या है?
(A) नर युग्मकोद्भिद्✔️
(B) मादा युग्मकोद्भिद्
(C) नर बीजाणुद्भिद्
(D) मादा बीजाणुकोद्भिद्
Q.3 एक ही पादप में एक पुष्प के परागकणों का दूसरे पुष्प वर्तिकाग्र पर जाना कहलाता है?
(A) समकाल पक्वता
(B) भिन्न काल पक्वता
(C) गीटोनोगैमी✔️
(D) जीनोगैमी
Q.4 साइकस में परागण किस माध्यम से होता है?
(A) वायु ✔️
(B) कीड़े
(C) जल
(D) मनुष्य
Q.5 पौधे के जीवन में पुष्प की मुख्य भूमिका है –
(A) मधु (Honey) एवं सुगंध का स्त्रावण (Secretion)
(B) परागण के लिए कीट पतंगों को आकर्षित करना✔️
(C) वंश वृद्धि✔️
(D) हार्मोन निर्माण
Q.6 परागण के लिए निम्न में से कौन-सा तत्व आवश्यक नहीं है?
(A) हवा
(B) आग ✔️
(C) पानी
(D) किट
Q.7 जब किसी पुष्प का पराग उसी पौधे के परागण प्रकार के वर्तिकाग्र (स्टिग्मा) में अंतरित कर दिया जाता है, तो उसे कहा जाता है –
(A) आटोगेमी (स्वयुग्मन)✔️
(B) एलागेमी
(C) जेनोगेमी (परनिषेचन)
(D) सजातपुष्पी परागण
Q.8 फूल का चमकीला तथा आकर्षक अंश है-
(A) दलपुंज ✔️
(B) बाह्य दल
(C) दल
(D) पुष्पव्रंत
Q.9 फूल फल तथा बीज धारण करने वाले फूले हुए पौधे कहलाते हैं?
(A) क्रिप्टोगेम्स
(B) फर्न
(C) जिम्नोस्पर्म
(D) एंजियोस्पर्म ✔️
Q.10 निम्नलिखित में से द्विबीजपत्री कौन है?
(A) घास
(B) आम✔️
(C) मकई
(D) इनमें से सभी
Q.11 पौधों का कौन सा भाग फूल बनाने का उद्दीपन ग्रहण करता है?
(A) तना
(B) शाखा
(C) पर्ण✔️
(D) जड़
Q.12 सहज प्रणाली का परिवर्द्धन निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) प्रणाली का कार्य
(B) प्रणाली का विकास
(C) प्रणाली की स्वपोषी क्रिया ✔️
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.13 भ्रूण (Embryo) किसमें मिलता है?
(A) फूल
(B) पर्ण
(C) बीज ✔️
(D) कली
Q.14 दोमट (लोम) मिट्टी में मिट्टी का कौन-सा कण मिलता है?
(A) बालू कण
(B) चिकना कण
(C) पांशु कण
(D) सभी प्रकार के कण✔️
Q.15 पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?
(A) चिकनी मिट्टी ✔️
(B) पांशु मिट्टी
(C) बलुई मिट्टी
(D) लोम मिट्टी
Q.16 किस मिट्टी में केशिका (Capillaries) सबसे अधिक प्रभावशाली होती हैं?
(A) चिकनी मिट्टी✔️
(B) पांशु मिट्टी
(C) बलुई मिट्टी
(D) लोम मिट्टी
Q.17 बीजों के प्रकीर्णन की सेंसर विधि पाई जाती है?
(A) मटर में
(B) पोस्ते में
(C) कपास में ✔️
(D) मक्के में
Q.18 निम्नलिखित में से कौन-सा किसी ऐसे पौधे का उदाहरण है जो बीज तो देते हैं पर फल नहीं देते हैं?
(A) कपास का पौधा
(B) पीपल का वृक्ष
(C) यूकेलिप्टस (गंध सफेदा)
(D) चीड़ वृक्ष✔️
Q.19 कपास प्राप्त होता है?
(A) तने से
(B) पत्तियों से
(C) बीज से ✔️
(D) जड़ से
Q.20 बीजों का सर्वोत्तम संरक्षण होता है?
(A) ठंडी और आर्द्र परिस्थितियों में
(B) गर्म और शुष्क परिस्थितियों में
(C) ठंडे और शुष्क परिस्थितियों में✔️
(D) गर्म और आर्द्र परिस्थितियों में
Q.21 निम्नलिखित में से कौन-सी चीज भूमिगत खाद्य तना है?
(A) अदरक ✔️
(B) शकरकंद
(C) गन्ना
(D) मूली
Q.22 आलू उदाहरण है?
(A) रूपांतरित जड़ का
(B) रूपांतरित पत्ती का
(C) रूपांतरित तने का ✔️
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.23 काली मिर्च पादप एक ……. है।
(A) वृक्ष
(B) लता
(C) झाड़-झंखाड़
(D) झाड़ी✔️
Q.24 एक पेड़ की पत्ती लाल कांच से देखी जाने पर दिखाई देती है?
(A) काली ✔️
(B) हरी
(C) लाल
(D) श्वेत
Q.25 किस चीज को अधिक खाने से ही केवल पृथ्वी की अधिक जनसंख्या का भरण पोषण किया जा सकता है?
(A) भेड़ बकरे का मांस
(B) अंडे
(C) वनस्पति उत्पाद✔️
(D) गोमांस
Q.26 निम्न में से कौन सा जैव निम्नीकरणीय है?
(A) कागज✔️
(B) डी.डी.टी.
(C) एल्युमिनियम
(D) प्लास्टिक
Q.27 कुकुरमुत्ता (मशरूम) की खेती उपयोगी नहीं होती है?
(A) बायोगैस उत्पादन में
(B) सस्य रोगों के जैविक नियंत्रण में✔️
(C) कृषि अपशिष्ट के पुनर्चक्रण में
(D) कैंसर के निवारण में
Q.28 किसी क्षेत्र में पेड़ों के उगने के लिए अपेक्षित न्यूनतम तापमान है?
(A) 10°C
(B) 15°C
(C) 4°C
(D) 18°C✔️
Q.29 कुरिंजी पुष्प के 12 वर्ष में एक बार खिलने का कारण है?
(A) प्रकाश अवधि ✔️
(B) अदिप्त अवधि
(C) फ्लोरिजन स्त्राव
(D) उपयुक्त सभी
Q.30 लाल चने में कौन सा एंजाइम मिलता है?
(A) यूरिएस
(B) जाइमेस
(C) माल्टेस✔️
(D) डायस्टेस
परागण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Q.31 पौधे के किस भाग को केसर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है?
(A) बाह्य दल पुंज
(B) पंखुड़ी
(C) पुंकेसर
(D) वर्तिका तथा वर्तिकाग्र✔️
Q.32 जंतु परागण का आशय क्या है?
(A) पत्तियों का उत्पादन
(B) फूलों का उत्पादन
(C) आंधी द्वारा परागण
(D) जंतु द्वारा परागण✔️
Q.33 पुष्पहीन पादपों को क्या कहते हैं?
(A) बायोफाइट
(B) थैलोफाइटस
(C) क्रिप्टोगैम✔️
(D) फैनेरोगम
Q.34 अनिषेकफल से आशय फल के विकास से है?
(A) निषेचन के बाद
(B) निषेचन के बिना✔️
(C) कायिक मुकुल से
(D) नर न्यूक्लियस के प्रतिव्यासांत के साथ मिलने के बाद
Q.35 उन पादपों को क्या कहते हैं जो अपने जीवन काल में केवल एक बार फलते फूलते है?
(A) बहु:श फलनी
(B) सकृत्फफली ✔️
(C) एकसंगमनी
(D) एकवंशीय
Q.36 बीज के अंकुरण की एक अनिवार्य विशेषता किसकी मौजूदगी है?
(A) प्रकाश
(B) मिट्टी
(C) खनिज
(D) जल✔️
Q.37 पत्थरो और चट्टानों से लगे पौधे होते हैं?
(A) बालूकोद्भिद्
(B) शैलोद्भिद्✔️
(C) लवणमृदोद्भिद्
(D) वातोद्भिद् (वायु पादप)
Q.38 फलों के मीठे स्वाद का कारण है?
(A) माल्टोना
(B) फ्रुक्टोज ✔️
(C) फ्रुक्टोन
(D) राइबोस
Q.39 पादपों में मूल रोमों की मूल भूमिका है?
(A) मृदा से खनिज लवण और जल अवशोषित करना✔️
(B) पादप को कस कर जोड़ने के लिए मृदा कणों को मूल से बांधना
(C) खुर्दरे मर्दा कणों द्वारा क्षति होने से तरुण मूल की रक्षा करना
(D) मर्दा रोगाणुओं से मूल की रक्षा करना
Q.40 फूल से मादा प्रजनन अंग को जाना जाता है?
(A) कारपेल✔️
(B) स्टामेन
(C) वेडिसिल
(D) गेमट्स
Q.41 भारत का राष्ट्रीय फल कौन सा है?
(A) आम ✔️
(B) सेब
(C) केला
(D) संतरा
Q.42 उच्चतर पौधों के बीजों के पोषक उत्तक को क्या कहते हैं?
(A) हाइपोकोटाइल
(B) एंब्रियो
(C) एंडोस्पर्म✔️
(D) न्यूसेलस
Q.43 स्वपरागण का परिणाम क्या होगा?
(A) अंतः प्रजनन ✔️
(B) विरल प्रजनन
(C) अति प्रजनन
(D) बहि: प्रजनन
Q.44 बहुअंडपी (मल्टीकार्पेलरी) वियुक्तांडपी (एपोकार्पस) जायांगीयता (गायनोसियम) से किस किस्म का फल प्राप्त होता है?
(A) गुच्छेदार ✔️
(B) साधारण
(C) बहुखंडीय
(D) संयुक्त
Q.45 पुंकेसर अपने पराग कोशो से और पत्तियों से भी किसमें परस्पर मिले होते हैं?
(A) लिलिएसी
(B) कंपोजिटी ✔️
(C) यूफर्बीयेसी
(D) लंग्यूमिनोसी
Q.46 निम्नलिखित में से किसमें बहुल बाह्य त्वचा पाई जाती है?
(A) बोरहाविया
(B) एमारेन्थस✔️
(C) हेलि ऐन्थस
(D) नेरियम (कनेर)
Q.47 गेहूं का पुष्पण होता है?
(A) कणिश (स्पाइक)✔️
(B) पुष्पगुच्छ (पैनिक)
(C) असीमाक्ष (रैसिम)
(D) नतकणिश कैटकिन
Q.48 पौधे किस प्रक्रिया से प्रजनन करते हैं?
(A) परागण ✔️
(B) संघनन
(C) भोजन
(D) वाष्पण
Q.49 आमतौर पर पिंक मोल्ड किसका नाम है?
(A) म्यूकर
(B) ऐस्पजिर्लस
(C) राइजोपास
(D) न्यूरोस्पोरा ✔️
Q.50 तीन तत्व जिनका उपयोग रासायनिक उर्वरकों में सर्वाधिक होता है?
(A) नाइट्रोजन, सोडियम, सल्फर
(B) नाइट्रोजन, पोटेशियम, फास्फोरस✔️
(C) नाइट्रोजन, फास्फोरस, सोडियम
(D) कैल्शियम, सोडियम, सल्फर
Q.51 भारत में सबसे अधिक खाया जाने वाला अनाज है?
(A) गेहूं
(B) मक्का
(C) बाजरा
(D) चावल✔️
Q.52 चावल अनुसंधान संस्थान (Rice Research institude) कहां स्थित है?
(A) कटक ✔️
(B) त्रिवेंद्रम
(C) शिमला
(D) कोयंबटूर
Q.53 हवा के परागण को क्या कहा जाता है?
(A) हाइड्रोफिली
(B) पोलिनोफिली
(C) एनिमोफिली✔️
(D) हार्बोफिली
Q.54 निम्नलिखित में से कौन सा फूल के केंद्र में मौजूद होता है?
(A) अंडप✔️
(B) बाह्यदल
(C) पुष्प केसर
(D) पंखुड़ियों
Q.55 फूलों वाले किस पौधे में पत्तियों के मार्जिन के दर्रो में कलियां पैदा होती है?
(A) गुलाब का फूल
(B) ब्रायोफाइलम✔️
(C) केला
(D) ब्रायोफाइटा
Q.56 पुरुष में प्राथमिक यौन अंग कौन सा होता है?
(A) प्रोस्ट्रेट
(B) वृषण✔️
(C) वास डिफरेंस
(D) वीर्य पुटिका
Q.57 क्रॉस परागण के लिए निम्नलिखित में से कौन सा परागण के कारक नहीं है?
(A) जल
(B) जानवर
(C) वायु
(D) पौधे✔️
Q.58 किसी फूल के मादा प्रजनन हिस्से को क्या कहा जाता है?
(A) अंडप ✔️
(B) पंखुड़ियां
(C) बाह्यदल
(D) पुंकेसर
Q.59 प्रजनन के लिए फूलों में आवश्यक अंग कौन सा है?
(A) बाह्यदल और पंकेसर
(B) पुंकेसर और स्त्रीकेसर✔️
(C) बाह्य दल और पंखुड़ियां
(D) पंखुड़ियां और स्त्रीकेसर
Q.60 एक पौधे में, इनमें से क्या एक बीच में परिवर्तित होता है?
(A) वर्तिकाग्र
(B) अंडाशय
(C) वर्तिका
(D) बीजाणु✔️
Q.61 एक फूल के प्रजनन का भाग कौन सा है?
(A) पुंकेसर और कार्पल्स✔️
(B) कैलिक्स और कार्पल्स
(C) कैलिक्स और कोरोला
(D) कोरोला और पुंकेसर
Q.62 पार्थेनॉकार्पी को किस के रूप में परिभाषित किया गया है?
(A) निषेचन के साथ जड़ों के विकास
(B) निषेचन के साथ फलों का विकास
(C) निषेचन के बिना जड़ों के विकास
(D) निषेचन के बिना फलों के विकास✔️
Q.63 पराग कण किसमें पाए जाते हैं?
(A) वर्तिकाग्र
(B) बीजांड
(C) परागकोष ✔️
(D) पुष्प गुहा/लोक्युल
Q.64 पुष्प के मध्य में स्थित मादा प्रजनन भाग होता है?
(A) अंडप✔️
(B) पुंकेसर
(C) पंखुड़ी
(D) बाह्य दल
Q.65 ……… पौधे के बीच में एक खाद्य भंडार के रूप में कार्य करता है?
(A) प्रांकुर
(B) बीजांड
(C) मूलांकुर
(D) बिजपत्र✔️
Q.66 एक पौधे के बीज में आगामी पौधा ……. के रूप में होता है?
(A) वर्तिकाग्र
(B) बीजांड
(C) भ्रूण ✔️
(D) अंडाशय
Q.67 …….. एक उभय लिंगी पुष्प होता है?
(A) गुलमोहर
(B) पपीता ✔️
(C) हिबीस्कस
(D) सरसों
Q.68 एंजियोस्पर्म्स के प्रजनन भाग ……. में स्थित होते हैं?
(A) तना
(B) पुष्प ✔️
(C) जड़
(D) पत्तियां
Q.69 निम्न में से कौन सा कार्पल में मौजूद है?
(A) पंखुड़ी
(B) बीजांड ✔️
(C) परागकण
(D) बाह्यदल
Q.70 पौधों का नर प्रजनन अंग है?
(A) वर्तिका
(B) वर्तिकाग्र
(C) अंडाशय
(D) पुंकेसर✔️
जीव विज्ञान के इन टॉपिकों को भी पढें >>>
- Cell Biology MCQ In Hindi
- Cell Division MCQs In Hindi
- Plant Tissue And Animal Tissue MCQs In Hindi
- Nutrition And Digestive System Mcqs In Hindi
- Respiratory System MCQs In Hindi
- Circulatory System MCQs In Hindi
- Human Skeleton System Mcqs In Hindi
- Nervous System Mcq In Hindi
- Excretory System Mcqs In Hindi
- Reproductive System Mcqs In Hindi
- Plant Hormones And Animal Hormones Mcqs In Hindi
- Genetics MCQs In Hindi
- Nutrients MCQs In Hindi