Mp Me Jile Evam Sambhago Ka Gathan Mcq In Hindi
Q.1 स्वतंत्रता के पश्चात मध्य प्रदेश को कितने श्रेणियों में बांटा गया था?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
सही उत्तर : (A) 3✔️
Q.2 मध्य प्रदेश गठन के पहले part-1 की राजधानी क्या था?
(A) इंदौर
(B) जबलपुर
(C) नागपुर
(D) ग्वालियर
सही उत्तर : (C) नागपुर ✔️
Q.3 अजयगढ़, ओरछा, रियासत किस भाग में शामिल थे?
(A) पार्ट – A
(B) पार्ट – B
(C) पार्ट – C
(D) पार्ट – D
सही उत्तर : (C) पार्ट – C✔️
Q.4 भोपाल स्टेट के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) डॉ शंकर दयाल शर्मा
(B) पंडित रविशंकर शुक्ल
(C) पट्टाभि सीतारमैया
(D) मोहम्मद हमी दूल्हा
सही उत्तर : (A) डॉ शंकर दयाल शर्मा✔️
Q.5 निवाड़ी जिले से संबंधित तथ्यों पर विस्तार कीजिए?
निवाड़ी जिले का गठन 1 अक्टूबर 2019 को किया गया
निवाड़ी जिले में तीन तहसील निवाड़ी औरछा और पृथ्वीपूर शामिल है
निवाड़ी जिले के प्रथम कलेक्टर अक्षय सिंह को बनाया गया था
सही कथन सुनिए
(A) केवल एक
(B) केवल दो
(C) दो और तीन
(D) एक और तीन
सही उत्तर : (C) दो और तीन ✔️
Q.6 निम्नलिखित युग्म पर विचार कीजिए
( जिला नाम ) ( गठन )
अनूपपुर : 26 जनवरी 2003
अशोकनगर : 15 अगस्त 2003
अलीराजपुर : 24 मई 2008
सिंगरौली : 17 मई 2008
उपयुक्त युग्मों में से कौन सा / कौन से सही सुमेलित है?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 3
(D) 1 ,2 और 4
सही उत्तर : (B) केवल 2✔️
Q.7 राजस्थान की सिरोज तहसील को मध्य प्रदेश के किस जिले में शामिल किया गया था?
(A) मंदसौर
(B) विदिशा
(C) भोपाल
(D) में से कोई नहीं
सही उत्तर : (B) विदिशा ✔️
Q.8 निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
(A) अलीराजपुर जिले का गठन धार से अलग करके किया गया है।
(B) सिंगरौली जिले का गठन रीवा जिले से अलग करके किया गया है।
(C) हरदा जिले का गठन बैतूल जिले से अलग करके किया गया है।
(D) बड़वानी जिले का गठन खरगोन जिले से अलग करके किया गया है।
सही उत्तर : (D) बड़वानी जिले का गठन खरगोन जिले से अलग करके किया गया है।✔️
Q.9 1956 मैं मुंबई ही राज्य में मध्य प्रांत के किन भागों को शामिल किया गया
(A) यवतमाल
(B) वृद्धा
(C) भंडारा
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️
Q.10 मध्य भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी किसे बनाया गया था?
(A) ग्वालियर
(B) इंदौर
(C) नागपुर
(D) भोपाल
सही उत्तर : (B) इंदौर ✔️
Q.11 फजल अली आयोग ने अपनी सिफारिश में किस शहर को मध्य प्रदेश की राजधानी बनाने का सुझाव दिया था?
(A) जबलपुर
(B) इंदौर
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल
सही उत्तर : (A) जबलपुर ✔️
Q.12 भोपाल राज्य का भारत संघ में विलय कब किया गया था?
(A) 1 जून, 1950
(B) 30 अप्रैल, 1999
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 1 जून, 1948
सही उत्तर : (A) 1 जून, 1950 ✔️
Q.13 भोपाल राज्य का प्रथम मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया था?
(A) पंडित रविशंकर शुक्ल
(B) श्री के.पी. भार्गव
(C) श्री उमराव सिंह
(D) शंकर दयाल शर्मा
सही उत्तर : (D) शंकर दयाल शर्मा✔️
Q.14 मध्य प्रदेश में कितने संभाग है?
(A) 11
(B) 10
(C) 9
(D) 12
सही उत्तर : (B) 10✔️
Q.15 मध्य प्रदेश का दसवां संभाग किसे बनाया गया?
(A) होशंगाबाद
(B) शहडोल
(C) रीवा
(D) इंदौर
सही उत्तर : (B) शहडोल✔️
मध्यप्रदेश में जिले एवं संभागों का गठन वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Q.16 निम्नलिखित जिलों में से कौन सा जिला शहडोल संभाग का नहीं है
(A) शहडोल
(B) अनूपपुर
(C) उमरिया
(D) डिंडोरी
सही उत्तर : (D) डिंडोरी✔️
Q.17 चंबल संभाग का कहां स्थित है?
(A) मुरैना जिले में
(B) ग्वालियर
(C) भिंड में
(D) श्योपुर
सही उत्तर : (A) मुरैना जिले में✔️
Q.18 निम्नलिखित में से कौन से संभाग में सबसे कम जिले हैं?
(A) ग्वालियर संभाग
(B) रीवा संभाग
(C) इंदौर संभाग
(D) चंबल संभाग
सही उत्तर : (D) चंबल संभाग✔️
Q.19 मध्य प्रदेश का 52 वा जिला कब बना?
(A) 1 अक्टूबर 2018
(B) 1 अक्टूबर 2017
(C) 1 अक्टूबर 2019
(D) 1 अक्टूबर 2016
सही उत्तर : (A) 1 अक्टूबर 2018 ✔️
Q.20 नर्मदापुरम क्या है
(A) संभाग
(B) बांध
(C) तीर्थ स्थल
(D) पर्यटन स्थल
सही उत्तर : (A) संभाग✔️
Q.21 नर्मदापुरम किस संभाग का नाम है?
(A) होशंगाबाद
(B) शहडोल
(C) जबलपुर
(D) रीवा
सही उत्तर : (A) होशंगाबाद ✔️
Q.22 उज्जैन संभाग में कितने जिले हैं?
(A) 7
(B) 6
(C) 7
(D) 5
सही उत्तर : (B) 6✔️
Q.23 निम्नलिखित जिलों में से कौन सा जिला उज्जैन संभाग का नहीं है?
(A) रतलाम
(B) नीमच
(C) शाजापुर
(D) राजगढ़
सही उत्तर : (D) राजगढ़✔️
Q.24 मध्य प्रदेश का 51 वां जिला किस संभाग से अंतर्गत आता है?
(A) उज्जैन
(B) नर्मदापुरम
(C) जबलपुर
(D) भोपाल
सही उत्तर : (A) उज्जैन ✔️
Q.25 निम्नलिखित जिलों में से कौन सा जिला इंदौर संभाग का नहीं है?
(A) धार
(B) झाबुआ
(C) देवास
(D) बड़वानी
सही उत्तर : (C) देवास ✔️
Q.26 निम्नलिखित जिलों में से कौन सा भोपाल संभाग का नहीं है?
(A) देवास
(B) राजगढ़
(C) विदिशा
(D) सीहोर
सही उत्तर : (A) देवास ✔️
Q.27 निम्नलिखित जिलों में से कौन सा जिला भोपाल संभाग का नहीं है?
(A) रायसेन
(B) सीहोर
(C) होशंगाबाद
(D) राजगढ़
सही उत्तर : (C) होशंगाबाद ✔️
Q.28 निम्नलिखित में से कौन सा जिला जबलपुर संभाग का नहीं है?
(A) कटनी
(B) सिवनी
(C) मंडला
(D) हरदा
सही उत्तर : (D) हरदा✔️
Q.29 जबलपुर संभाग में कुल कितने जिलों की संख्या है?
(A) 7
(B) 8
(C) 6
(D) 5
सही उत्तर : (B) 8✔️
Q.30 निम्नलिखित में से कौन सा जिला रीवा संभाग का नहीं है?
(A) सिंगरौली
(B) पन्ना
(C) सीधी
(D) सतना
सही उत्तर : (B) पन्ना ✔️
Madhya Pradesh Mp Me Jile Evam Sambhago Ka Gathan
Q.31 निम्नलिखित में से कौन सा जिला ग्वालियर संभाग का नहीं है?
(A) भिंड
(B) अशोकनगर
(C) गुना
(D) शिवपुरी
सही उत्तर : (A) भिंड✔️
Q.32 52 वा जिला किस संभाग के अंतर्गत शामिल किया गया है?
(A) सागर
(B) रीवा
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल
सही उत्तर : (A) सागर ✔️
Q.33 मध्य प्रदेश का सबसे छोटा संभाग है?
(A) जबलपुर
(B) इंदौर
(C) शहडोल
(D) चंबल
सही उत्तर : (C) शहडोल ✔️
Q.34 मध्य प्रदेश मैं अधिकतम क्षेत्रफल वाला संभाग हैं?
(A) जबलपुर
(B) इंदौर
(C) दतिया
(D) अजय गढ़
सही उत्तर : (A) जबलपुर✔️
Q.35 भोपाल को किस वर्ष मध्य प्रदेश की राजधानी बनाया गया?
(A) वर्ष 1956
(B) वर्ष 1972
(C) वर्ष 1992
(D) वर्ष 1947
सही उत्तर : (A) वर्ष 1956✔️
Q.36 भोपाल जिले का गठन किया गया
(A) 1974
(B) 1976
(C) 1956
(D) 1982
सही उत्तर : (A) 1974 ✔️
Q.37 मई 1998 में कितने जिलों का गठन किया गया?
(A) 8
(B) 16
(C) 10
(D) 6
सही उत्तर : (C) 10✔️
Q.38 निम्नलिखित मैसेज इन दिनों का गठन वर्ष 1998 में हुआ है?
(A) नीम
(B) उमरिया
(C) हरदा
(D) उपयुक्त सभी
सही उत्तर : (D) उपयुक्त सभी✔️
Q.39 वर्ष 2008 में मध्य प्रदेश में 2 नए जिले गठित किए गए थे?
(A) अलीराजपुर एवं बुरहानपुर
(B) बुरहानपुर एवं अनूपपुर
(C) सिंगरौली एवं अनूपपुर
(D) सिंगरौली एवं अलीराजपुर
सही उत्तर : (D) सिंगरौली एवं अलीराजपुर✔️
Q.40 निम्न में से किसे 2008 में जिला घोषित किया गया?
(A) डिंडोरी
(B) उमरिया
(C) सिंगरौली
(D) अशोकनगर
सही उत्तर : (C) सिंगरौली ✔️
Q.41 सिंगरौली जिले को कब बनाया गया था?
(A) 21 नवंबर, 2013
(B) 8 नवंबर, 2009
(C) 24 मई, 2008
(D) 21 मार्च, 2007
सही उत्तर : (C) 24 मई, 2008 ✔️
Q.42 वर्ष 2013 में आगर मालवा जिले का गठन किस जिले को विभाजित कर किया गया था?
(A) शाजापुर
(B) राजगढ़
(C) उज्जैन
(D) देवास
सही उत्तर : (A) शाजापुर✔️
Q.43 मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात कितने जिले हैं
(A) 45
(B) 55
(C) 61
(D) 43
सही उत्तर : (A) 45✔️
Q.44 किन जिलों का संभोग बुंदेलखंड क्षेत्र में आता है
(A) मंदसौर राजगढ़ शिवपुरी
(B) टीकमगढ़ दमोह छतरपुर
(C) दुर्ग रायपुर राजनांदगांव
(D) रीवा शहडोल राजनांदगांव
सही उत्तर : (B) टीकमगढ़ दमोह छतरपुर ✔️
Q.45 राज्य पूर्ण गठन के आधार पर मध्य प्रदेश राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य को इस वर्ष से लग गया गया?
(A) 31 अक्टूबर 2002
(B) 31 अक्टूबर 2000
(C) 26 जनवरी 2002
(D) 15 अगस्त 2002
सही उत्तर : (B) 31 अक्टूबर 2000 ✔️
Madhya Pradesh Mp Me Jile Evam Sambhago Ka Gathan Mcq In Hindi
Q.46 अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य का गठन कब हुआ?
(A) 1952
(B) 1954
(C) 1956
(D) 1958
सही उत्तर : (C) 1956✔️
Q.47 जगदीश का वर्तमान स्वरूप कब से है?
(A) 1 नवंबर 1956
(B) 31 नवंबर 2000
(C) 1 नवंबर 2000
(D) 26 जनवरी 2000
सही उत्तर : (C) 1 नवंबर 2000 ✔️
Q.48 जबलपुर एक महत्वपूर्ण शहर है वह किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(A) महाकौशल
(B) बुंदेलखंड
(C) मालवा
(D) छोटा नागपुर
सही उत्तर : (A) महाकौशल ✔️
Q.49 अलीराजपुर जिला निम्न में से किस जिले की 3 तहसीलों से बना था?
(A) झाबुआ
(B) बड़वानी
(C) रतलाम
(D) धार
सही उत्तर : (A) झाबुआ✔️
Q.50 सिंगरौली जिले का गठन कब किया गया
(A) 24 मई 2010
(B) 24 मई 2012
(C) 24 मई 2003
(D) 24 मई 2008
सही उत्तर : (D) 24 मई 2008✔️
Q.51 निम्नलिखित में से कौन सा नगर जिला मुख्यालय नहीं है?
(A) कटनी
(B) बैतूल
(C) इटारसी
(D) सीहोर
सही उत्तर : (C) इटारसी✔️
Q.52 मध्य प्रदेश का पुनर्गठन कब किया गया था?
(A) 1 नवंबर 1955
(B) 1 नवंबर 1956
(C) 1 दिसंबर 1956
(D) 1 नवंबर 1954
सही उत्तर : (B) 1 नवंबर 1956 ✔️
Q.53 मध्य प्रदेश दिवस कब मनाया जाता है
(A) 1 अक्टूबर
(B) 1 सितंबर
(C) 1 नवंबर
(D) 1 दिसंबर
सही उत्तर : (C) 1 नवंबर ✔️
Q.54 मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील कौनसी है?
(A) इंदौर
(B) अजय गढ़
(C) भोपाल
(D) दतिया
सही उत्तर : (A) इंदौर ✔️
Q.55 क्षेत्रफल के आधार पर मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा और सबसे छोटा जिला कौन सा है?
(A) छिंदवाड़ा और निवाड़ी
(B) दमोह और बड़वानी
(C) रतलाम और विदिशा
(D) हरदा और धार
सही उत्तर : (A) छिंदवाड़ा और निवाड़ी ✔️
Q.56 डिंडोरी जिले से संबंधित तथ्यों पर विस्तार कीजिए?
डिंडोरी जिले का गठन मंडला जिले से अलग करके किया गया था
शहडोल संभाग के गठन के समय इसे शहडोल संभाग में शामिल किया गया था
वर्तमान में इंदौर जिला जबलपुर संभाग में शामिल है
सही विकल्प सुनिए
(A) केवल 1
(B) 1और 2
(C) 1और 3
(D) 1 , 2और 3
सही उत्तर : (D) 1 , 2और 3✔️
Q.57 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ में कितने संभाग शामिल हुए?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
सही उत्तर : (B) 3✔️
Q.58 विद्भर क्षेत्र जोकि अब महाराष्ट्र राज्य का भाग है पहले किस राज्य का भाग था?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) उत्तराखंड
सही उत्तर : (A) मध्य प्रदेश ✔️
Q.59 सेंट्रल प्रोविंस की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1861
(B) 1891
(C) 1871
(D) 1881
सही उत्तर : (A) 1861✔️
Q.60 लोकसभा में छत्तीसगढ़ संशोधन विधेयक 2000 कब पारित किया गया?
(A) 31 जुलाई 2000
(B) 31 अक्टूबर 2000
(C) 31 अगस्त 2000
(D) 31 सितंबर 2000
सही उत्तर : (A) 31 जुलाई 2000 ✔️
मध्यप्रदेश में जिले एवं संभागों का गठन
Q.61 मंडला जिले की सीमा किस राज्य से लगती है?
(A) महाराष्ट्र
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
सही उत्तर : (B) छत्तीसगढ़ ✔️
Q.62 शंभू नाथ शुक्र का संबंध किस प्रदेश से था?
(A) मध्य भारत
(B) मध्य प्रांत
(C) भोपाल स्टेट
(D) विंध्य प्रदेश
सही उत्तर : (D) विंध्य प्रदेश✔️
Q.63 दीनबंधु अभियान मध्यप्रदेश के किस संभाग से संबंधित है?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) नर्मदापुरम
(D) चंबल
सही उत्तर : (B) इंदौर✔️
Q.64 मध्य प्रदेश जीवन रेखा नर्मदा मध्य प्रदेश के किस संभाग से नहीं बहती है?
(A) शहडोल संभाग
(B) जबलपुर संभाग
(C) इंदौर संभाग
(D) ग्वालियर संभाग
सही उत्तर : (D) ग्वालियर संभाग✔️
Q.65 मध्यप्रदेश राज्य बनाने के लिए भिलाई से पहले विंध्य प्रदेश की विधानसभा में कितने सदस्य थे
(A) 55
(B) 75
(C) 60
(D) 40
सही उत्तर : (C) 60✔️
Q.66 अविभाजित मध्यप्रदेश में शाहजहांपुर को किस वर्ष जिला घोषित किया गया?
(A) 1904
(B) 1902
(C) 1901
(D) 1903
सही उत्तर : (A) 1904✔️
Q.67 छतरपुर जिला उत्तर में _राज्य से घिरा है
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) झारखंड
(D) उत्तर प्रदेश
सही उत्तर : (D) उत्तर प्रदेश✔️
Q.68 निम्नलिखित में से किस जिले को मध्य प्रदेश का चीनी का कटोरा कहा जाता है?
(A) नरसिंहपुर
(B) बैतूल
(C) सिंगरौली
(D) जबलपुर
सही उत्तर : (A) नरसिंहपुर ✔️
Q.69 छतरपुर जिला मध्य प्रदेश के किस प्रशासनिक संभाग से संबंधित है?
(A) शहडोल
(B) जबलपुर
(C) सागर
(D) चम्बल
सही उत्तर : (C) सागर✔️
Q.70 निम्न में से मध्य प्रदेश का उत्तरी जिला कोन–सा हैं?
(A) अलीराजपुर
(B) सीहोर
(C) भिंड
(D) विदिशा
सही उत्तर : (C) भिंड ✔️
Q.71 निवाड़ी जिले मध्य प्रदेश में 1 जिले के रूप में शामिल किया गया था वह राज्य का नाम का __जिला है
(A) 50 वा
(B) 52 वा
(C) 53 वा
(D) 51 वा
सही उत्तर : (B) 52 वा✔️
Q.72 सीहोर भोपाल का भजन किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1950
(B) 1994
(C) 1972
(D) 1926
सही उत्तर : (C) 1972✔️
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
- Mp Gk Questions In Hindi
- मध्यप्रदेश के विविध तथ्य
- Madhya Pradesh Ka Samanya Parichay Mcq
- Madhya Pradesh District List In Hindi
- Madhya Pradesh Samanya Gyan
- मध्य प्रदेश के नगरों व स्थलों की प्रसिद्धी के कारण
- मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध नगर व स्थलों के उपनाम
- मध्य प्रदेश में जिलों का गठन
- मध्य प्रदेश के प्रमुख पुलिस प्रशिक्षण संस्थान केंद्र
- मध्यप्रदेश में फूड पार्क
- मध्यप्रदेश में सबसे छोटा-बड़ा ऊंचा-नीचा अधिक-कम
- मध्य प्रदेश में देश का पहला प्रथम व एकमात्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- मध्यप्रदेश में जनगणना 2011 के अनुसार एक नजर में
- मध्य प्रदेश राज्य के प्रतीक चिन्ह