मध्य प्रदेश में जिलों का गठन : तो दोस्तों आज हम बात करेंगे मध्य प्रदेश में जिलों का गठन कब हुआ और किस जिले का गठन कब हुआ उनके बारे में बात करेंगे।
क्योंकि कौन से जिले का गठन कब हुआ कौन से सन में हुआ इस तरह के क्वेश्चन बनते हैं आने वाली एग्जाम्स में अगर आप मध्य प्रदेश से हो और मध्य प्रदेश के किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आपको यह जानना भी बहुत जरूरी है।
क्योंकि आने वाली एग्जाम्स में कुछ इस तरह के क्वेश्चन भी उसे जा सकते हैं तो आज हम आपको नीचे मध्य प्रदेश के किस जिले का गठन कब हुआ कौन से सन में हुआ उन सबके डिटेल नीचे देंगे
Madhy Pradesh Me Jilo Ka Gathan Kab Hua
➤सर्वप्रथम 26 जनवरी 1972 को भोपाल एवं राजनांदगांव जिले बनाए गए। भोपाल जो पूर्व से ही मध्य प्रदेश की राजधानी थी वह सीहोर जिले की तहसील थी। जिसे बाद में जिला बनाया गया।
➤1985 में जिला पुनर्गठन आयोग बना जिसकी अनुशंसानुसार ही 25 मई 1998 को नए जिले बने जिसमें 4 वर्तमान में मध्यप्रदेश में है बड़वानी, श्योपुर, कटनी, डिंडोरी ।
➤10 जून 1998 को सहदेव की अनुशंसा पर 6 नए जिले बने उसमें से 3 वर्तमान मध्यप्रदेश में है – उमरिया, हरदा, नीमच।
➤15 अगस्त 2003 को 3 नए जिले और बने अशोकनगर, अनूपपुर, बुरहानपुर।
➤17 मई 2008 को झाबुआ जिले से पृथक करके – अलीराजपुर जिला बनाया गया।
➤24 मई 2008 को सीधी जिले से पृथक करके – सिंगरौली जिला बनाया गया।
➤15 अगस्त 2013 को आगरमालवा मध्य प्रदेश का 51 वा जिला शाजापुर से प्रथक करके बनाया गया।
➤होशंगाबाद संभाग का नाम बदलकर नर्मदा पुरम कर दिया गया है।
तो दोस्तों आप लोगों को हमने जो पर प्रोवाइड करी है मध्य प्रदेश में जिलों का गठन कब हुआ कौन सा जिला कब बना इस तरह के क्वेश्चन अक्षर एग्जाम में पूछे जाते हैं अगर आप लोगों ने यह ऊपर पूरा पढ़ा हो तो आप लोगों को पता चल गया होगा कि कौन से जिले का गठन कब हुआ था।