तो दोस्तों डियर पाठकों और विद्यार्थियों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं टॉप 100 जीके क्वेश्चंस इन हिंदी (Top 100 Gk Questions In Hindi) जो कि बहुत सरल (Basic) है आपको इस तरह का बेसिक नॉलेज होना चाहिए अगर आप इंडिया से हो तो आप इसको एक बार पढ़ोगे तो आपको पढ़ कर मजा आएगा ऐसा Gk (General Knowledge) आपको कहीं नहीं मिलेगा।
तो विद्यार्थियों आप लोगो को इस लेख में जो दिए गए है जीके के 100 सवाल के जवाब पता होना चाहिए एक विद्यार्थी जीवन में इस तरह का बेसिक नॉलेज बोहोत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है आप के लिए।
तो पाठकों इसमें हम आप लोगो को top 100 gk questions in hindi देने वाले है जिनको आप लोगो को अच्छे से पढ़ना चाहिए और याद भी रखना चाहिए जो की आप लोगो के लिए जरुरी है।
Top 100 Gk Questions In Hindi
- सात टापुओ का शहर किसे कहा जाता है ?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) कोची
(D) वास्को डी गामा
- भारत में पहला कृषि विज्ञान केंद्र कहां स्थापित हुआ था ?
(A) चंडीगढ़
(B) पुदुचेरी
(C) लक्ष्यदीप
(D) नई दिल्ली
- सर्वाधिक अम्लीय वर्षा किस देश में होती है ?
(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) नार्वे
(D) पाकिस्तान
- यूरिया का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) एनिलीन
(B) कार्बामाइड
(C) क्लोरो-इथेन
(D) इनमे से कोई नहीं
- यूरेनियम भंडार के लिए प्रसिद्ध स्थान “भीमा बेसिन” किस राज्य में स्थित है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) झारखण्ड
- लूनी नदी पर स्थित जावाई बाँध किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
- करगम किस प्रदेश का लोकनृत्य है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
- भारत मे सबसे पहले विद्युतीकरण निम्न मे से किस शहर मे हुआ था ?
(A) बेंगलुरु
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) शिमला
- भारतीय जागृति का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) राजा राममोहन राय
- भारत की किस चट्टान श्रृंखला को “खनिजों का भंडार” कहा जाता है?
(A) अर्किएअन चट्टान श्रृंखला
(B) धारवाड़ श्रृंखला
(C) कुदप्पा श्रृंखला
(D) विन्ध्य श्रृखला
- जम्मू-कश्मीर में उरी बाँध किस नदी पर स्थित है?
(A) व्यास नदी
(B) चिनाब नदी
(C) रावी नदी
(D) झेलम नदी
- कावेरी नदी का उद्गम कहाँ से होता है?
(A) अमरकंटक के पठार
(B) महाबलेश्वर
(C) ब्रह्मगिरि पहाड़ियों
(D) त्रिंबक पहाड़ियों
- हैली धूमकेतु (Halley’s comet) कितने वर्ष बाद दिखाई देती है?
(A) 46 वर्ष
(B) 31 वर्ष
(C) 86 वर्ष
(D) 76 वर्ष
- निम्नलिखित में से किस शहर से होकर नेत्रावती नदी बहती है?
(A) शिवमोगा
(B) मंगलुरू
(C) कारवार
(D) बेंगलुरु
- निम्नलिखित में कौन सा स्थान जैन धर्म से संबंधित है?
(A) श्रवलबेलगोला
(B) पालीताना
(C) खंडगिरि
(D) रत्नगिरि
- दामोदर नदी का उदय निम्नलिखित में से किस स्थान से होता है?
(A) वृहत हिमालय
(B) कुमाऊ हिमालय
(C) सह्याद्री पहाड़ियां
(D) छोटा नागपुर
- निम्रलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थान महाबलेश्वर में है?
(A) कावेरी
(B) कृष्णा
(C) ताप्ती
(D) नर्मदा
- इनमें से कौन सी नदी दक्षिण भारत की गंगा भी कही जाती है ?
(A) कावेरी
(B) तुंगभद्र
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
- भारत के “पहले राष्ट्रपति” का क्या नाम है ?
(A) अब्दुल कलाम
(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(D) बसप्पा दनप्पा जट्टी
- वायुमण्डलीय दाब मापने का पैमाना है-
(A) बैरोमीटर
(B) मिलीमीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) डेकामीटर
- गुरुत्वाकर्षण’ की खोज किसने की थी?
(A) न्यूटन
(B) डौलफिंन
(C) लार्ड कर्नल
(D) लार्ड क्रेंज
- मसालों का बगीचा किस राज्य को कहा जाता है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक
- बिहार बंगाल से अलग कब हुआ था ?
(A) 1910
(B) 1912
(C) 1915
(D) 1918
- चंद्रमा पर किसी वस्तु का भार पृथ्वी पर उसके भार के के बराबर है।
(A) आठवें भाग
(B) छठे भाग
(C) दसवें भाग
(D) चौथे भाग
- हीराकुंड जलविद्युत् परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(A) चम्बल
(B) गंडक
(C) महानदी
(D) सोनभद्र
- भारत में निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में एक पहाड़ पर एक विशेष धर्म के 838 मंदिर स्थित हैं?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) कर्नाटक
- भारत की सबसे बड़ी सुरंग “जवाहर सुरंग” इनमें से कौन से राज्य में उपस्थित है ?
(A) राज्यस्थान
(B) पश्चिम बंगाल
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) हिमाचल प्रदेश
- अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
- भारतीय मानक समय आधारित है।
(A) 82° 30′ पूर्व देशान्तर पर
(B) 82° 30′ पश्चिम देशांतर पर
(C) 82° 30′ उत्तर देशान्तर पर
(D) 82° 30′ पूर्व अक्षांश पर
- फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम कहाँ पर है ?
(A) कोलकाता
(B) नई दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) चेन्नई
- फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम का नया नाम क्या है ?
(A) सरदार पटेल स्टेडियम
(B) अरुण जेटली स्टेडियम
(C) जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम
(D) लाल बहादुर स्टेडियम
- विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन है ?
(A) ग्रीनलैंड
(B) आइसलैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अरब प्रायद्वीप
- सौरमंडल में ग्रहों के अनुक्रम में, बुध और पृथ्वी के बीच कौन-सा ग्रह आता है?
(A) मंगल
(B) शुक्र
(C) बृहस्पति
(D) अरुण (यूरेनस)
- नागालैंड की मुख्य भाषा कौन सी है?
(A) नागा
(B) खासी
(C) अंग्रेजी
(D) मिज़ो
- सतलुज नदी किस दर्रे से होकर भारत में प्रवेश करती है?
(A) शिपकी ला
(B) नामा ला
(C) तांगलांग ला
(D) जोजिला
- प्रसिद्ध मुखेश्वर मंदिर और अनंत बासुदेव मंदिर किस प्रदेश में है?
(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) उड़ीसा
- भारत में इनमें से कौन-कौन सी “खाद्य फसल” का उत्पाद सबसे अधिक होता है ?
(A) ज्वार
(B) मक्का
(C) चावल
(D) गेहूँ
- रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
(A) फ्रीआन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन
(D) नाइट्रोजन
- कौन सा राज्य भारत के सबसे पूर्वी भाग पर स्थित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
- मोहम्मद गौरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था ?
(A) कन्नौज का उयुद्ध
(B) तराईन का प्रथम युद्ध
(C) तराईन का दूसरा युद्ध
(D) चंदावर का युद्ध
- गिरनार पर्वत पर स्थित सुदर्शन झील का पूनरुद्धार किसने किया ?
(A) स्कंधगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त
(D) चंद्रगुप्त
- जलियांवाला बाग हत्याकांड, जिसे अमृतसर नरसंहार के रूप में भी जाना जाता है, पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग में को हुआ था।
(A) 13 अप्रैल 1919
(B) 13 अगस्त 1867
(C) 17 मार्च 1909
(D) 4 मई 1929
- छोटी आंत और बड़ी आंत के जंक्शन से जुड़ी थैली को क्या कहा जाता है?
(A) कक्षक (Axilla)
(B) अस्थिकंद (Condyle)
(C) अन्धान्त्र (Caecum)
(D) अनुत्रिक (Coccyx)
- खडकवासला बाँध भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) कर्नाटक
- कपास की खेती के लिए कौन सी मिट्टी उपयुक्त होती है?
(A) लाल मृदा
(B) काली मृदा
(C) लेटराइट मृदा
(D) अलुवियल मृदा
- दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की शुरुआत कब हुई?
(A) 1963
(B) 1966
(C) 1969
(D) 1970
- भारत में कितने राज्य “तटरेखा’ से लगे हुए हैं ?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10
- इलेक्ट्रान के खोजकर्त्ता हैं-
(A) जे.जे.थॉमसन
(B) डारविन
(C) जे.थॉमस
(D) कलामआजाद
- संविधान के प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे?
(A) डॉ. भीम रॉव अम्बेडकर
(B) महात्मा गांधी
(C) सरदार पटेल
(D) जवाहर लाल नेहरू
- अरब सागर की रानी’ किसे कहा जाता है ?
(A) लक्षद्वीप को
(B) वेनिस को
(C) कोचीन को
(D) सूरत को
51. अजंता गुफाओं के जैसी गुफाएँ मध्य प्रदेश में कहाँ हैं ?
- (A) बाघ (धार)
- (B) उदयगिरि (विदिशा)
- (C) माण्डू
- (D) कहीं नहीं
सही उत्तर > (A) बाघ (धार) ✔️
52. हिंदी कविता के रीतिकाल का प्रथम कवि किसे माना जाता है ?
- (A) बाल्मीकि
- (B) नागभट्ट
- (C) कालिदास
- (D) केशवदास
सही उत्तर > (D) केशवदास ✔️
53. दांत की जड़ किस पदार्थ से आच्छादित होती है?
- (A) सीमेंटम
- (B) डेंटिन
- (C) पल्प
- (D) इनेमल
सही उत्तर > (A) सीमेंटम ✔️
54. मानव शरीर में दोनों ओर स्थित अंग को पहचानें।
- (A) यकृत
- (B) वृक्क
- (C) प्लीहा
- (D) मूत्राशय
सही उत्तर > (B) वृक्क ✔️
55. पश्चिम बंगाल के राढ़ क्षेत्र में किस कौन सी मृदा मुख्य रूप से पायी जाती है?
- (A) अलुवियल मृदा
- (B) लाल मृदा
- (C) काली मृदा
- (D) एसिड सल्फेट मृदा
सही उत्तर > (B) लाल मृदा ✔️
56. तोमर राजपूतों द्वारा बनवाया गया किला राज पिथौरा कहाँ है?
- (A) ग्वालियर
- (B) आगरा
- (C) नई दिल्ली
- (D) अगरतला
सही उत्तर > (C) नई दिल्ली ✔️
57. कौन सा वेद, “आधा गद्य और आधा काव्य” इनमें से है ?
- (A) सामवेद
- (B) ऋग्वेद
- (C) अथर्ववेद
- (D) यजुर्वेद
सही उत्तर > (D) यजुर्वेद ✔️
58. रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीयगान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
- (A) बांग्लादेश
- (B) चाइना
- (C) श्रीलंका
- (D) पाकिस्तान
सही उत्तर > (A) बांग्लादेश ✔️
59. नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
- (A) विटामिन ‘C’
- (B) विटामिन ‘D’
- (C) विटामिन ‘B’
- (D) विटामिन ‘A’
सही उत्तर > (A) विटामिन ‘C’ ✔️
60. क्या आप जानते है की नंदा देवी पर्वत चोटी किस राज्य में स्थित है ?
- (A) सिक्किम
- (B) जम्मू-कश्मीर
- (C) उत्तराखण्ड
- (D) अरुणाचल प्रदेश
सही उत्तर > (C) उत्तराखण्ड ✔️
61. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
- (A) उड़ीसा
- (B) तमिल नाडु
- (C) कर्नाटक
- (D) मध्य प्रदेश
सही उत्तर > (C) कर्नाटक ✔️
62. थक्का बनने की प्रक्रिया के कारण घाव से रक्त स्राव बंद होना क्या कहलाता है?
- (A) आधान
- (B) ऊष्मायन
- (C) किण्वन
- (D) स्कंदन
सही उत्तर > (D) स्कंदन ✔️
63. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश का कौन सा शहर शिप्रा नदी के तट पर बसा हुआ है?
- (A) इंदौर
- (B) उजैन
- (C) ग्वालियर
- (D) भोपाल
सही उत्तर > (B) उजैन ✔️
64. लिंगराज मंदिर” इनमें से कौन से प्रदेश के अंदर उपस्थित है ?
- (A) आंध्र प्रदेश
- (B) उत्तर प्रदेश
- (C) कर्नाटक
- (D) उड़ीसा
सही उत्तर > (D) उड़ीसा ✔️
65. हीटर के तार किस चीज के बने होते है?
- (A) नाइक्रोम
- (B) सोने के
- (C) चांदी के
- (D) तांबे के
सही उत्तर > (A) नाइक्रोम ✔️
66. लक्षदीप की राजधानी है।
- (A) करवती
- (B) पटना
- (C) निकोबार
- (D) दिल्ली
सही उत्तर > (A) करवती ✔️
67. कंचनजंघा पर्वत चोटी कहाँ पर स्थित है ?
- (A) नेपाल-भारत
- (B) नेपाल -तिब्बत
- (C) नेपाल
- (D) भारत
सही उत्तर > (D) भारत ✔️
68. दशावतार मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है ?
- (A) गोदावरी
- (B) नर्मदा
- (C) यमुना
- (D) बेतवा
सही उत्तर > (D) बेतवा ✔️
69. कौन सा प्रोटीन उपकला कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है?
- (A) एक्टिन
- (B) केराटिन
- (C) कोलेजन
- (D) इलास्टिन
सही उत्तर > (B) केराटिन ✔️
70. हर साल “हाथी महोत्सव” इनमें सी जगह में मनाया जाता है ?
- (A) श्रीगंगानगर
- (B) जयपुर
- (C) अजमेर
- (D) जोधपुर
सही उत्तर > (B) जयपुर ✔️
71. लोहे पर जंग लगने से उसका भार–
- (A) बढ़ता है
- (B) अत्यधिक बढ़ता हैं
- (C) कम हो जाता हैं
- (D) ज्यादा हल्का हो जाता हैं
सही उत्तर > (A) बढ़ता है ✔️
72. पृथ्वी का एक मात्र प्राकृतिक उपग्रह है।
- (A) चन्द्रमा
- (B) शुक
- (C) शनि
- (D) रोशनी
सही उत्तर > (A) चन्द्रमा ✔️
73. विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली असम के किस जिले में स्थित है?
- (A) पातालपूरी
- (B) दार्जलिंग
- (C) मुनावारी
- (D) शिवासागर
सही उत्तर > (A) पातालपूरी ✔️
74. क्या आप जानते है की भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन-सा है ?
- (A) विशाखापट्ट्नम
- (B) मुंबई
- (C) पारादीप
- (D) काण्डला
सही उत्तर > (D) काण्डला ✔️
75. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में ऑक्सीजन को हवा में छोड़ा जाता है ?
- (A) उत्सर्जन
- (B) वाष्पोत्सर्जन
- (C) प्रकाश संश्लेषण
- (D) श्वसन
सही उत्तर > (C) प्रकाश संश्लेषण ✔️
76. वह रक्त वाहिकाएं जो रक्त को हृदय से शरीर के विभिन्न भागों में ले जाती है, उन्हें क्या कहा जाता है?
- (A) केशिकाएं
- (B) धमनियां
- (C) पट
- (D) नसे
सही उत्तर > (B) धमनियां ✔️
77. भारत का सबसे बड़ा, मूंगफली उत्पादक राज्य कौन इनमें से कौन सा है ?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) गुजरात
- (C) राजस्थान
- (D) कोई नहीं इनमें से
सही उत्तर > (B) गुजरात ✔️
78. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
- (A) 5 सितंबर
- (B) 6 नवम्बर
- (C) 10 जनवरी
- (D) 15 अगस्त
सही उत्तर > (A) 5 सितंबर ✔️
79. ध्वनि कि चाल अधिकतम किसमें होती है?
- (A) स्टील में
- (B) लोटे में
- (C) जस्ते में
- (D) पीतल में
सही उत्तर > (A) स्टील में ✔️
80. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की स्थापना कब हुई थी ?
- (A) वर्ष 1962
- (B) वर्ष 1965
- (C) वर्ष 1969
- (D) वर्ष 1972
सही उत्तर > (C) वर्ष 1969 ✔️
81. भारत की स्वतन्त्रता के समय गवर्नल जनरल कौन था ?
- (A) लॉर्ड डलहौजी
- (B) लॉर्ड क्रिप्स
- (C) लॉर्ड कर्जन
- (D) लॉर्ड माउण्टबेटन
सही उत्तर > (D) लॉर्ड माउण्टबेटन ✔️
82. शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी (उसके वजन के आधार पर) चर्वणिका पेशी (मासेटर मांसपेशी) कहाँ स्थित होती है?
- (A) जबड़ा
- (B) जांघ
- (C) हाथ
- (D) छाती
सही उत्तर > (A) जबड़ा ✔️
83. भारत का राष्ट्रीय पुष्प इनमें से कौन सा है ?
- (A) कमल
- (B) गुलाब
- (C) चमेली
- (D) गेंदा
सही उत्तर > (A) कमल ✔️
84. भांखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर है?
- (A) सतलज
- (B) रावी
- (C) झेलम
- (D) गंगा
सही उत्तर > (A) सतलज ✔️
85. मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है?
- (A) तमिलनाडु
- (B) आँध्रप्रदेश
- (C) राजस्थान
- (D) उत्तरप्रदेश
सही उत्तर > (A) तमिलनाडु ✔️
86. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय किस जगह पर है ?
- (A) तिरुवनंतपुरम
- (B) बैंगलोर
- (C) हैदराबाद
- (D) अहमदाबाद
सही उत्तर > (B) बैंगलोर ✔️
87. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा ‘थोरियम का भंडार’ (Thorium vault) मौजूद है ?
- (A) केरल
- () आंध्रप्रदेश
- (B) कर्नाटक
- (D) असम
सही उत्तर > (A) केरल ✔️
88. मानव पाचन तंत्र के निम्रलिखित में से किस भाग में भोजन का पाचन पूरा होता है?
- (A) अमाशय
- (B) मुंह
- (C) छोटी आंत
- (D) बड़ी आंत
सही उत्तर > (C) छोटी आंत ✔️
89. भारत का राष्ट्रीय नदी इनमें से कौन सी है ?
- (A) कोशी
- (B) यमुना
- (C) ब्रह्मपुत्र
- (D) गंगा
सही उत्तर > (D) गंगा ✔️
90. जम्मू किस नदी के किनारे स्थित है–
- (A) तवी
- (B) बनास
- (C) रावी
- (D) यमुना
सही उत्तर > (A) तवी ✔️
91. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?
- (A) कोशी
- (B) माही
- (C) रावी
- (D) यमुना
सही उत्तर > (A) कोशी ✔️
92. भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है ?
- (A) कृष्णा
- (B) नर्मदा
- (C) कावेरी
- (D) गोदावरी
सही उत्तर > (D) गोदावरी ✔️
93. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में जनसंख्या के अनुसार सबसे लोकप्रिय शहर या शहरी समूह है ?
- (A) नई दिल्ली
- (B) कोलकाता
- (C) मुंबई
- (D) चेन्नई
सही उत्तर > (C) मुंबई ✔️
94. निम्नलिखित में से पानी में घुलनशील विटामिन का चयन करें।
- (A) विटामिन के
- (B) विटामिन ए
- (C) विटामिन सी
- (D) विटामिन डी
सही उत्तर > (C) विटामिन सी ✔️
95. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग, का मुख्यालय इनमें से कौन सी जगह पर उपस्थित है ?
- (A) नई दिल्ली
- (B) देहरादून
- (C) भोपाल
- (D) नागपुर
सही उत्तर > (B) देहरादून ✔️
96. किस जानवर को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है?
- (A) ऊँट
- (B) शेर
- (C) सियार
- (D) घोड़ा
सही उत्तर > (A) ऊँट ✔️
97. किस भारतीय राज्य में‘ विशाखापट्टनम’ बन्दरगाह स्थित है?
- (A) आंध्रप्रदेश
- (B) नागालेंड
- (C) मणिपुर
- (D) महाराष्ट्र
सही उत्तर > (A) आंध्रप्रदेश ✔️
98. (14) भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा हैं ?
- (A) NH-1
- (B) NH-8
- (C) NH-44
- (D) NH-11
सही उत्तर > (C) NH-44 ✔️
99. भारतीय सेना दिवस ?
- (A) 15 जनवरी
- (B) 20 सितंबर
- (C) 1 अगस्त
- (D) 30 मार्च
सही उत्तर > (A) 15 जनवरी ✔️
100. सरदार पटेल प्राणी उद्यान” किस राज्य में स्थित है ?
- (A) बिहार
- (B) गुजरात
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) हरियाणा
सही उत्तर > (B) गुजरात ✔️
101. भारत के किस नगर को ‘इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी’ के नाम से भी जाना है ?
- (A) बंगलौर
- (B) झारखण्ड
- (C) कानपुर
- (D) चेन्नई
सही उत्तर > (A) बंगलौर ✔️
Q.102 किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार ओणम है ?
(A) गोवा
(B) केरल
(C) ओड़िशा
(D) महाराष्ट्र
Q.103 “तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी दूँगा” यह नारा किसने दिया था ?
(A) भगत सिंह
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) सुखदेव
Q.104 आधुनिक आवर्त सारणी की खोज किसने की थी?
(A) मोसले
(B) दमित्रि मेंडलीफ
(C) डोबेराइनर
(D) जे जे थॉमसन
Q.105 आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्त की संख्या कितनी है?
(A) 18
(B) 9
(C) 7
(D) 15
Q.106 सिखों के प्रथम गुरु कौन थे?
(a) गुरु गोविंद सिंह जी
(b) गुरु नानक देव जी ✔️
(c) गुरु तेग बहादुर
(d) गुरु हरगोबिन्द
Q.107 सिखों के अंतिम गुरु कौन थे?
(a) गुरु नानक देव जी
(b) गुरु हरगोबिन्द
(c) गुरु तेग बहादुर
(d) गुरु गोविंद सिंह जी ✔️
डियर पाठकों और विद्यार्थियों हमने जो ऊपर Top 100 Gk Questions In Hindi दिए हैं, मुझे उम्मीद है कि आप लोगों ने इनको सही से पढ़ा होगा। अगर सही से पढ़ लिया हो तो आप अब तैयार हो जाओ।
इसका टेस्ट देने के लिए और हां आप के जितने भी टेस्ट में नंबर आते हैं उनको आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए Best Of Luck नीचे स्टार्ट क्विज (Mock Test) के बटन पर क्लिक करके आप अपना टेस्ट दे सकते हैं।
इसे भी पढ़े >>>
- Biology Mcq In Hindi
- Bharat Mein Kitne Kendra Shasit Pradesh Hai
- Bharat Me Kitne Rajya Hai
- Bharat Ka Sabse Bada Rajya Kaun Sa Hai
- Common General Knowledge Questions And Answers