तो दोस्तों विद्यार्थियों और पाठकों आज हम इस लेख में आप लोगों को बहुत ही मस्त वाला इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर देने वाले हैं (Interesting Gk Questions) जिनको बढ़ाकर आप लोगों को मजा आ जाएगा और आपका नॉलेज भी बढ़ेगा।
दोस्तों मुझे लगता है कि आप लोगों को इस तरह के बेसिक जीके क्वेश्चन आंसर हमेशा पढ़ते रहना चाहते हो कि अपना नॉलेज हमेशा बढ़ते रहना चाहिए कहीं पर भी बेज्जती हो सकती है अगर आपसे कोई सवाल पूछा जाए और आप उनका जवाब ना दे पाओ तो।
और हां इस लेख में हम आप लोगों को इस सवाल का भी जवाब देने वाले हैं कि समोसे खाने से कौन सी बीमारी होती है अगर आप लोगों को नहीं पता है इसका जवाब तो आप इसलिए को पूरा पढ़ लीजिएगा इसमें आपको इसका उत्तर भी मिल जाएगा और साथ ही साथ और भी प्रश्न के उत्तर मिल जाएंगे।
Interesting Gk Questions
Q.1 भारत की सबसे गहरी नदी कौन सी है?
(A) नर्मदा नदी
(B) गंगा नदी
(C) यमुना नदी
(D) भागीरथी नदी
Q.2 अंगूर की खेती के लिए कौन सा नगर प्रसिद्ध है?
(A) अहमदाबाद
(B) दिल्ली
(C) नासिक
(D) धनबाद
Q.3 पृथ्वी से दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है?
(A) मंगल ग्रह
(B) बुध ग्रह
(C) शनि ग्रह
(D) शुक्र ग्रह
Q.4 भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?
(A) गोवा
(B) सिक्किम
(C) कश्मीर
(D) उत्तर प्रदेश
Q.5 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म स्थान कहां है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) दिल्ली
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
Q.6 जलियांवाला बाग कांड में किसने गोली चलवाई थी?
(A) महात्मा गांधी
(B) अकबर
(C) शाहजहां
(D) जनरल डायर
Q.7 राजस्थान का हृदय किसे कहते हैं?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) दिल्ली
Q.8 ऐसा कौन सा जीव है, जो आंख बंद करके भी देख सकता है?
(A) ऊंट
(B) बिल्ली
(C) छिपकली
(D) लोमड़ी
Q.9 राष्ट्रीय पक्षी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 5 जनवरी
(B) 8 फरवरी
(C) 18 अगस्त
(D) 12 नवंबर
Q.10 बादाम का सबसे अधिक उत्पादन कौन सा देश करता है?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) श्रीलंका
(D) भारत
Q.11 एक रेलगाड़ी के सिर्फ इंजन की कीमत कितनी होती है?
(A) 12 करोड़
(B) 10 करोड़
(C) 18 करोड़
(D) 20 करोड़
Q.12 भारत के किस राज्य को अंडों का कटोरा कहा जाता है?
(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
Q.13 शुद्ध पानी का रंग कैसा होता है?
(A) सफेद
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी
Q.14 काला हिरण किस राज्य का राजकीय पशु है?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Q.15 काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयुक्त मानी जाती है?
(A) चावल
(B) गेहूं
(C) मक्का
(D) कपास
Q.16 विश्व का सबसे बड़ा स्कूल किस देश में है?
(A) भारत
(B) जर्मनी
(C) कनाडा
(D) अमेरिका
Q.17 सर्वाधिक संतरा का उत्पादन किस राज्य में होता है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) उड़ीसा
(C) झारखंड
(D) महाराष्ट्र
Q.18 आसमान टूट पड़ना ” मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
(A) आकाश नीचे आना
(B) अचानक बड़ा संकट आना
(C) जोर से आवाज होना
(D) आसमान बरसना
Q.19 समोसे खाने से कौन सी बीमारी हो जाती है?
(A) कोरोना
(B) पथरी
(C) मलेरिया
(D) कब्ज
Q.20 दूध उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) पांचवा
इसे भी पढ़ें >>>
- सफेद हाथी कहां पाया जाता है?
- सफेद सांप कहां पाया जाता हैं?
- कौन सा जीव पानी पीते ही मर जाता है?
- भारत का राष्ट्रीय त्यौहार कौन सा है?
- पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं?
- भारत का राष्ट्रीय रंग कौन सा है?
- मच्छर की उम्र कितनी होती है?
- कोलगेट (Colgate) में किस जानवर का खून मिलाया जाता है?
- चंद्रमा पर जाने वाला पहला जीव कौन सा है?
- किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है?
- रोजाना चना गुड़ खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
- चिंगम बनाने में किस जानवर का मांस का मिलाया जाता है?
- महात्मा गांधी जी किस जाति के थे?
- सूर्य सबसे पहले कहाँ उदय होता है?
- भारत में कुल कितने जिले हैं..?