तो दोस्तों पाठकों और विद्यार्थियों आज इस लेख में हम आप लोगों को बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर (Interesting Gk Questions) देने वाले हैं जिनको पढ़कर आप लोगों को बहुत ही ज्यादा मजा आएगा।
मुझे लगता है कि आप लोगों को बेसिक जीके पता होना चाहिए और यह जितने भी क्वेश्चन है बेसिक लेवल के हैं तो आप लोगों को उनके आंसर पता होना चाहिए अगर नहीं पता है तो आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हो।
और हां इस लेख में आप लोगों को यह भी पता चल जाएगा कि चंद्रमा पर जाने वाला पहला जीव कौन सा है इसका उत्तर जानने के लिए आपको यह पूरा लेख पढ़ने होगा अंत में आप लोगों को पता चल जाएगा कि चंद्रमा पर जाने वाला पहला जीव कौन सा है और भी बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन पढ़ने को मिलेंगे।
Interesting Gk Questions
Q.1 अंतरिक्ष में सबसे पहला चूहा किस देश ने भेजा था?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) चीन
(D) अमेरिका
Q.2 ऐसा कौन सा जानवर है जो सबसे ज्यादा सोता है?
(A) शेर
(B) भालू
(C) घोड़ा
(D) जिराफ
Q.3 भारत का दिल किस राज्य को कहा जाता है?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
Q.4 किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया था?
(A) लोहा
(B) सोना
(C) तांबा
(D) चांदी
Q.5 वह कौन सा पक्षी है जो हरी मिर्च को बड़े शौक से खाता है?
(A) तोता
(B) मोर
(C) हंस
(D) चमगादड़
Q.6 सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
(A) पृथ्वी को
(B) सूर्य को
(C) बुध को
(D) शनि को
Q.7 सर्वप्रथम कागज का नोट किस देश में छपा था?
(A) चीन
(B) भारत
(C) जापान
(D) अमेरिका
Q.8 शेर की दहाड़ कितने किलोमीटर तक सुनाई देती है?
(A) 2 किलोमीटर
(B) 6 किलोमीटर
(C) 8 किलोमीटर
(D) 12 किलोमीटर
Q.9 प्रधानमंत्री बनने के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 25 वर्ष
Q.10 आकाश में दिखाई देने वाला तारा का रंग कितने रंग होता है?
(A) तीन रंग
(B) दो रंग
(C) पांच रंग
(D) सात रंग
Q.11 भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा मंदिर है?
(A) केरल
(B) असम
(C) तमिलनाडु
(D) वाराणसी
Q.12 टमाटर की खोज किस देश ने की थी?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) पाकिस्तान
Q.13 भारत का राष्ट्रीय रंग कौन सा है?
(A) केसरिया
(B) लाल
(C) हरा
(D) सफेद
Q.14 गंदा पानी पीने से इंसान को कौन सी बीमारी होती है?
(A) पेट दर्द
(B) कोरोना
(C) बवासीर
(D) किडनी खराब
Q.15 कौन सा जानवर घायल होने पर बच्चों की तरह रोता है?
(A) शेर
(B) कुत्ता
(C) भालू
(D) बिल्ली
Q.16 मनुष्य का दिमाग कितने वर्षों तक बढ़ता है?
(A) 40 वर्षों तक
(B) 12 वर्षों तक
(C) 18 वर्षों तक
(D) 25 वर्षों तक
Q.17 कीचड़ उछालना” मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
(A) बुरे दिन आना
(B) भीग जाना
(C) अपमानित करना
(D) गंदा करना
Q.18 चंद्रमा पर जाने वाला पहला जीव कौन सा है?
(A) चूहा
(B) बिल्ली
(C) कुत्ता
(D) हाथी
Q.19 ताजमहल भारत के किस शहर में स्थित है?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) अजमेर
(D) आगरा
Q.20 पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 22 अप्रैल
(B) 10 फरवरी
(C) 15 मार्च
(D) 21 अक्टूबर
इसे भी पढ़ें >>>
- भारत का राष्ट्रीय रंग कौन सा है?
- मच्छर की उम्र कितनी होती है?
- ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है?
- विराट कोहली किस जाति के हैं?
- किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है?
- रोजाना चना गुड़ खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
- चिंगम बनाने में किस जानवर का मांस का मिलाया जाता है?
- महात्मा गांधी जी किस जाति के थे?
- सूर्य सबसे पहले कहाँ उदय होता है?
- भारत में कुल कितने जिले हैं..?
- ज्यादा पानी पीने से कौन सा अंग खराब हो सकता है?