तो दोस्तों पाठ को और विद्यार्थियों आज हम इस लेख में आप लोगों को बहुत ही मजेदार जीके क्वेश्चन आंसर (Interesting Gk Questions) देने वाले हैं जिनको पढ़कर आप लोगों को बहुत मजा आएगा और आपका ज्ञान भी बढ़ेगा।
दोस्तों आप लोगों को हमेशा इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर पढ़ते रहना चाहिए यानी की बेसिक जीके आपका जरूर अच्छा होना चाहिए क्योंकि बेसिक जीके आजकल हर कोई पूछ लेता हूं अगर आप नहीं बता पाते हो तो आपको उसके सामने बेज्जती टाइप फील होता है।
और दोस्तों आज हम इस लेख में आप लोगों को इस प्रश्न का उत्तर भी देने वाले हैं कि इस दुनिया में सफेद सांप कहां पाया जाता है अगर आपको इसका उत्तर नहीं पता है तो आज हम इस लेख में आपको इसका उत्तर भी देने वाले हैं तो आप आप हमारे साथ पूरे लेख में बने रहिएगा आप लोगों को इसका उत्तर भी मिल जाएगा।
Interesting Gk Questions
Q.1 किस देश में मछलियों की बारिश होती है?
(A) फ्रांस में
(B) कनाडा में
(C) होंडूरस में
(D) यूक्रेन में
Q.2 अंगूर की खेती के लिए कौन सा नगर प्रसिद्ध है?
(A) दिल्ली
(B) धनबाद
(C) सूरत
(D) नासिक
Q.3 कौन सा जानवर जीभ से सांस लेता है?
(A) सांप
(B) कंगारू
(C) बंदर
(D) जिराफ
Q.4 गौतम बुद्ध को बोधगया में किस वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ ?
(A) बरगद
(B) पीपल
(C) आम
(D) नीम
Q.5 किस शासक ने अपने पिता को जेल में डाल दिया था ?
(A) शाहजहां ने
(B) अकबर ने
(C) औरंगजेब ने
(D) बाबर ने
Q.6 अंग्रेजों ने अपना पहला कारखाना कहां खोला था?
(A) सूरत
(B) मैसूर
(C) बैंगलोर
(D) कोलकाता
Q.7 गाय का औसतन जीवन काल कितना होता है?
(A) 12 वर्ष
(B) 14 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 18 वर्ष
Q.8 विश्व का प्रथम कागजी मुद्रा जारी करने वाला देश कौन सा है?
(A) जापान
(B) भारत
(C) चीन
(D) अमेरिका
Q.9 चेहरे में कुल कितनी हड्डियां होती है?
(A) 8 हड्डियां
(B) 10 हड्डियां
(C) 12 हड्डियां
(D) 14 हड्डियां
Q.10 कथक कली किस राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) मणिपुर
(D) आंध्र प्रदेश
Q.11 घर के मंदिर में किस चीज को रखने से गरीबी आती है?
(A) घी
(B) शहद
(C) अगरबत्ती
(D) मांस मछली
Q.12 कोयल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) ब्राज़ील
Q.13 विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) सऊदी अरब
(D) सिंगापुर
Q.14 भारत की सबसे अमीर महिला कौन है?
(A) लीना गांधी
(B) सावित्री जिंदल
(C) नीता अंबानी
(D) टीना गांधी
Q.15 कोरोनावायरस सबसे पहले किस देश में पाया गया था?
(A) भारत
(B) चीन
(C) ईरान
(D) जापान
Q.16 प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए?
(A) 21 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 35 वर्ष
Q.17 किस देश में कभी भूकंप नहीं आता है?
(A) ऑस्ट्रेलिया में
(B) जापान में
(C) नेपाल में
(D) नॉर्वे में
Q.18 विश्व में सबसे ज्यादा भूकंप किस देश में आता है?
(A) जापान
(B) सिंगापुर
(C) इंडोनेशिया
(D) अमेरिका
Q.19 सफेद सांप कहां पाया जाता है?
(A) भारत में
(B) जापान में
(C) अमेरिका में
(D) ऑस्ट्रेलिया में
Q.20 दिल्ली देश की राजधानी कब बनी थी?
(A) 1908 में
(B) 1909 में
(C) 1910 में
(D) 1911 में
Q.21 1950 से पहले उत्तर प्रदेश का पुराना नाम क्या था?
(A) संयुक्त प्रांत
(B) उत्तरांचल
(C) उत्तम प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.22 उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
(A) आगरा
(B) लखनऊ
(C) लखीमपुर खीरी
(D) प्रयागराज
Q.23 भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
(A) कच्छ जिला
(B) लेह जिला
(C) जैसलमेर जिला
(D) बीकानेर जिला
इसे भी पढ़ें >>>
- भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है?
- भारत का राष्ट्रीय त्यौहार कौन सा है?
- पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं?
- कोलगेट (Colgate) में किस जानवर का खून मिलाया जाता है?
- चंद्रमा पर जाने वाला पहला जीव कौन सा है?
- किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है?
- रोजाना चना गुड़ खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
- चिंगम बनाने में किस जानवर का मांस का मिलाया जाता है?
- महात्मा गांधी जी किस जाति के थे?
- सूर्य सबसे पहले कहाँ उदय होता है?
- भारत में कुल कितने जिले हैं..?