58+ मध्यप्रदेश की जलवायु तापमान एवं ऋतुएं वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर || MP Ki Jalvayu Tapman Evam Rituye Mcq In Hindi

MP Ki Jalvayu Tapman Evam Rituye Mcq In Hindi

मध्यप्रदेश की जलवायु तापमान एवं ऋतुएं वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Madhya Pradesh MP Ki Jalvayu Tapman Evam Rituye Mcq In Hindi
मध्यप्रदेश की जलवायु तापमान एवं ऋतुएं वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर Madhya Pradesh MP Ki Jalvayu Tapman Evam Rituye Mcq In Hindi

MP Ki Jalvayu Tapman Evam Rituye Mcq In Hindi

Q.1 मध्यप्रदेश के किस भाग में वार्षिक तापांतर अधिक रहता है?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी

सही उत्तर : (C) उत्तरी ✔️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.2 मध्य प्रदेश में ग्रीष्म ऋतु में औसत तापमान बढ़ता है?
(A) उत्तर से दक्षिण की ओर
(B) पूर्व से पश्चिम की ओर
(C) दक्षिण से उत्तर की ओर
(D) पश्चिम से पूर्व की ओर

सही उत्तर : (C) दक्षिण से उत्तर की ओर✔️

Q.3 मध्यप्रदेश में सर्वाधिक तापांतर किस माह में होता है?
(A) मई
(B) जून
(C) मार्च
(D) जनवरी

सही उत्तर : (C) मार्च✔️

Q.4 मध्यप्रदेश में शीत ऋतु में न्यूनतम तापमान किस जिले में रहता है?
(A) शिवपुरी
(B) भोपाल
(C) इंदौर
(D) जबलपुर

सही उत्तर : (A) शिवपुरी ✔️

Q.5 मौसम क्या है?
(A) वायुमंडल में अल्पकालीन परिवर्तन
(B) वायुमंडल में दीर्घकालीन परिवर्तन
(C) वायुमंडल में वर्षा का होना
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) वायुमंडल में अल्पकालीन परिवर्तन✔️

Q.6 मध्यप्रदेश में शीत ऋतु में होने वाली हल्की वर्षा को क्या कहा जाता है?
(A) मावठ
(B) लू
(C) प्री मानसून
(D) यूनाला

सही उत्तर : (A) मावठ✔️

Q.7 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
( जलवायु क्षेत्र ) ( प्रकार )
1 मालवा पठार जलवायु : विषम जलवायु
2 उत्तर का मैदान। : सम जलवायु
सही विकल्प का चयन कीजिए
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1और 2
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (D) इनमें से कोई नहीं✔️

Q.8 निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन मध्यप्रदेश के संदर्भ में सही है?
(A) सर्वाधिक तापांतर मई माह में होता है
(B) ग्रीष्म ऋतु में औसत तापमान दक्षिण से उत्तर की ओर जाने वाला बढ़ता है
(C) सर्वाधिक वार्षिक तापांतर दक्षिण क्षेत्र में रहता है
(D) एस. चंद्रशेखर वेधशाला भोपाल जिले में स्थित है

सही उत्तर : (B) ग्रीष्म ऋतु में औसत तापमान दक्षिण से उत्तर की ओर जाने वाला बढ़ता है✔️

Q.9 जलवायु क्या है?
(A) वायुमंडल में अल्पकालीन परिवर्तन
(B) वायुमंडल में दीर्घकालीन परिवर्तन
(C) वायुमंडल में वर्षा का होना
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (C) वायुमंडल में वर्षा का होना✔️

Q.10 कितनी वर्षा की समृद्धि रेखा मध्यप्रदेश को पूर्वी और पश्चिमी दो भागों में बांटती है?
(A) 50 से मी
(B) 70 सेमी
(C) 65 सेमी
(D) 60 सेमी

सही उत्तर : (D) 60 सेमी✔️

Q.11 मध्य प्रदेश का बुंदेलखंड किस शाखा के कारण सूखा ग्रस्त रहता है?
(A) दक्षिण पश्चिम मानसून की बंगाल खाड़ी शाखा
(B) दक्षिण पश्चिम मानसून की अरब सागर शाखा
(C) उत्तर पूर्वी मानसून की बंगाल खाड़ी शाखा
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) दक्षिण पश्चिम मानसून की बंगाल खाड़ी शाखा✔️

Q.12 मध्यप्रदेश में सूर्य की किरणें अधिक कब प्राप्त होती है?
(A) 22 मार्च
(B) 21 जून
(C) 23 सितंबर
(D) 22 दिसंबर

सही उत्तर : (B) 21 जून✔️

Q.13 मध्यप्रदेश में कट्ठीवाड़ा पंचमढ़ी और अमरकंटक क्षेत्र के अंतर/गैप से वर्षा प्राप्त करते हैं?
(A) ताप्ती घाटी गैप
(B) नर्मदा घाटी गैप
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (C) उपरोक्त दोनों ✔️

Q.14 फाहान ने क्षेत्र की जलवायु को आदर्श जलवायु कहा है?
(A) मालवा का पठार
(B) नर्मदा घाटी
(C) सतपुड़ा विंध्याचल
(D) उत्तर का मैदान

सही उत्तर : (A) मालवा का पठार✔️

Q.15 मध्यप्रदेश में विषम जलवायु पाई जाती है?
(A) मालवा का पठार
(B) बुंदेलखंड का पठार
(C) उत्तर का मैदान
(D) नर्मदा घाटी क्षेत्र

सही उत्तर : (C) उत्तर का मैदान ✔️

Q.16 अमरकंटक क्षेत्र किस जलवायु क्षेत्र के अंतर्गत आएगा?
(A) मालवा का पठार
(B) विंध्य सतपुरा पर्वतीय क्षेत्र
(C) उत्तर का मैदान
(D) नर्मदा घाटी क्षेत्र

सही उत्तर : (B) विंध्य सतपुरा पर्वतीय क्षेत्र✔️

Q.17 जलवायु के आधार पर मध्य प्रदेश को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

सही उत्तर : (B) 4✔️

Q.18 मध्यप्रदेश में जलवायु विविधता के आधार पर कितने प्रमुख ऋतु में पाई जाती है?
(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 6

सही उत्तर : (B) 3✔️

Q.19 यूनाला चौमासा और सियाला क्या है?
(A) मध्य प्रदेश की नदियों का नाम
(B) मध्य प्रदेश के तालाबों का नाम
(C) मध्य प्रदेश के झरणों का नाम
(D) मध्य प्रदेश के स्थानीय ऋतु के नाम

सही उत्तर : (D) मध्य प्रदेश के स्थानीय ऋतु के नाम✔️

Q.20 भारतीय परंपरा के अनुसार मध्यप्रदेश में कितनी ऋतु होती है?
(A) 4
(B) 3
(C) 6
(D) 5

सही उत्तर : (C) 6✔️

Q.21 मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्यप्रदेश में कितनी ऋतु होती है?
(A) 4
(B) 3
(C) 6
(D) 5

सही उत्तर : (A) 4✔️

Q.22 इनमें से क्या वर्षा से संबंधित नहीं है?
(A) अतिवृष्टि
(B) खंड वृष्टि
(C) अनावृष्टि
(D) सम वृष्टि

सही उत्तर : (D) सम वृष्टि✔️

Q.23 मध्यप्रदेश में शीत ऋतु कब आरंभ होती है?
(A) मध्य दिसंबर
(B) मध्य जनवरी
(C) मध्य नवंबर
(D) मध्य अक्टूबर

सही उत्तर : (D) मध्य अक्टूबर✔️

Q.24 मध्यप्रदेश में ग्रीष्म ऋतु के अंतर्गत उत्तरी भाग में चलने वाली गर्म हवाओं को किस नाम से जाना जाता है?
(A) चक्रवात
(B) आंधी
(C) लू
(D) पाला

सही उत्तर : (C) लू ✔️

Q.25 मध्यप्रदेश में सर्वाधिक तापमान कहां अंकित किया जाता है?
(A) गंज बासौदा
(B) गुना
(C) ग्वालियर
(D) बालाघाट

सही उत्तर : (A) गंज बासौदा✔️

Q.26 मध्य प्रदेश के निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन से क्षेत्र में मानसून के दौरान सबसे कम वर्षा होती है?
(A) उत्तर पूर्व
(B) उत्तर पश्चिम
(C) दक्षिण पूर्व
(D) दक्षिण पश्चिम

सही उत्तर : (B) उत्तर पश्चिम✔️

Q.27 मध्य प्रदेश के किस भाग में अधिक वर्षा होती है?
(A) उत्तरी भाग
(B) दक्षिणी भाग
(C) पश्चिमी भाग
(D) पूर्वी भाग

सही उत्तर : (D) पूर्वी भाग✔️

Q.28 मध्यप्रदेश में किस स्थान पर न्यूनतम वर्षा होती है?
(A) भिंड ( गोहद )
(B) मंदसौर ( गरोठ )
(C) बालाघाट ( कटंगी )
(D) रायसेन ( बाड़ी )

सही उत्तर : (A) भिंड ( गोहद )✔️

Q.29 मध्य प्रदेश के वार्षिक औसत वर्षा कितनी होती है?
(A) 50 से 75 सेमी
(B) 75 से 100 सेमी
(C) 100 से 150 सेमी
(D) 100 से 125 सेमी

सही उत्तर : (D) 100 से 125 सेमी✔️

Q.30 मध्यप्रदेश में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है?
(A) ठंडी जलवायु
(B) उष्णकटिबंधीय मानसूनी
(C) गर्म और शुष्क जलवायु
(D) शुष्क जलवायु

सही उत्तर : (B) उष्णकटिबंधीय मानसूनी✔️

Q.31 मध्यप्रदेश में जंतर मंतर स्थित है?
(A) सिवनी
(B) सांची
(C) विदिशा
(D) उज्जैन

सही उत्तर : (D) उज्जैन✔️

Q.32 मध्य प्रदेश के उज्जैन में जंतर मंतर का निर्माण किसने कराया था?
(A) राजा भोज
(B) चंद्रगुप्त द्वितीय
(C) शिवाजी राव सिंधिया
(D) सवाई राजा जयसिंह़

सही उत्तर : (D) सवाई राजा जयसिंह़✔️

Q.33 मध्यप्रदेश में द्वितीय गर्मी कहां जाता है?
(A) सितंबर अक्टूबर माह को
(B) जनवरी फरवरी माह को
(C) दिसंबर जनवरी माह को
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) सितंबर अक्टूबर माह को ✔️

Q.34 मध्य प्रदेश मैं एस. चंद्रशेखर वेधशाला कहां स्थित है?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर

सही उत्तर : (A) इंदौर ✔️

Q.35 मध्य प्रदेश को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में बांटा गया है?
(A) 9
(B) 7
(C) 13
(D) 11

सही उत्तर : (D) 11✔️

Q.36 ग्वालियर और शिवपुरी किस कृषि जलवायु क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं?
(A) ग्रेट क्षेत्र
(B) निमाड़ मैदान
(C) मालवा पठार
(D) छत्तीसगढ़ मैदान

सही उत्तर : (A) ग्रेट क्षेत्र✔️

Q.37 बालाघाट जिला किस कृषि जलवायु क्षेत्र के अंतर्गत शामिल है?
(A) सतपुड़ा पठार
(B) कैमूर पठार
(C) निमाड़ के मैदान
(D) छत्तीसगढ़ मैदान

सही उत्तर : (D) छत्तीसगढ़ मैदान✔️

Q.38 मालवा क्षेत्र के विकसित होने वाला क्या कारण है?
(A) जलवायु
(B) अत्यधिक वर्षा
(C) अत्यधिक शहरीकरण
(D) चंबल और शिप्रा नदी का उद्गम

सही उत्तर : (A) जलवायु ✔️

Q.39 मध्य प्रदेश रितु वेधशाला कहां स्थित है?
(A) सागर
(B) भोपाल
(C) इंदौर
(D) जबलपुर

सही उत्तर : (C) इंदौर ✔️

Q.40 मध्यप्रदेश में सूखा ग्रस्त क्षेत्र में शामिल है?
(A) मालवा
(B) बुंदेलखंड
(C) सतपुड़ा
(D) निमाड़

सही उत्तर : (B) बुंदेलखंड✔️

Q.41 मध्यप्रदेश में चौमासा से किस ऋतु को कहा जाता है
(A) वर्षा ऋतु
(B) ग्रीष्म ऋतु
(C) शीत ऋतु
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (A) वर्षा ऋतु ✔️

Q.42 निम्न कथनों में से सत्य कथन का सुना कीजिए?
1 मध्यप्रदेश में अधिकांश वर्षा दक्षिणी पश्चिमी मानसून से होती है।
2 राज्य में ऋतु वेधशाला इंदौर में स्थित है।
3 मालवा पठार में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है।
सही विकल्प का चयन कीजिए
कूट:
(A) 1और 3
(B) 2और 3
(C) ये सभी
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (C) ये सभी✔️

Q.43 मध्य प्रदेश की जलवायु को उष्णकटिबंधीय स्वरूप प्रदान करने में कौन सा कारक प्रमुख रूप से उत्तरदाई है?
(A) मानक समय रेखा
(B) मकर रेखा
(C) दक्षिण पश्चिम से आने वाला मानसून
(D) कर्क रेखा

सही उत्तर : (D) कर्क रेखा✔️

Q.44 सूर्य के दक्षिणायन से मध्य प्रदेश की जलवायु में क्या परिवर्तन होगा?
(A) तापमान में वृद्धि
(B) तापमान में कमी
(C) तापमान अपरिवर्तित
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (B) तापमान में कमी ✔️

Q.45 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1 वर्षा का विवरण मध्यप्रदेश में दक्षिण पूर्वी क्षेत्र से उत्तर पूर्व की ओर घटता है
2 बघेलखंड पठार में औसत वार्षिक वर्षा 125 सेमी होती है
3 प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में सर्वाधिक तापांतर पाया जाता है
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) 1, 2और 3
(D) न तो 1 और न ही 2

सही उत्तर : (C) 1, 2और 3✔️

Q.46 निम्नलिखित कौन सा कथन असत्य है?
(A) मध्य भारत पठार में औसत वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा से अधिक होती है।
(B) नर्मदा घाटी में वर्षा की मात्रा पूर्व से पश्चिम की तरफ कम होती है।
(C) बुंदेलखंड पठार क्षेत्र में बेतवा नदी का अपवाह तंत्र विद्यमान है।
(D) विंध्य पर्वतीय क्षेत्र में वर्षा दोनों मानसून से होती है।

सही उत्तर : (A) मध्य भारत पठार में औसत वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा से अधिक होती है।✔️

Q.47 शीत ऋतु मैं मध्य प्रदेश के उत्तरी पश्चिमी भागों में पश्चिमी विक्षोभ से होने वाली वर्षा किस तरह की फसल के लिए लाभदायक होती है?
(A) जायद की फसल
(B) खरीफ की फसल
(C) रबी की फसल
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (C) रबी की फसल ✔️

Q.48 वर्षा की परिवर्तनीयता कहलाती है ?
(A) औसत वर्षा से कम या अधिक वर्षा को होना।
(B) पहाड़ियों पर अधिक वर्षा का होना।
(C) मैदानी क्षेत्रों पर अधिक वर्षा का होना।
(D) वर्षा के साथ ओलावृष्टि का होना।

सही उत्तर : (A) औसत वर्षा से कम या अधिक वर्षा को होना।✔️

Q.49 मध्यप्रदेश में शीतकालीन मानसून कौन सी फसल के लिए लाभदायक है?
(A) गेहूं
(B) चना
(C) सरसों
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

Q.50 मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मानसून कौन सी फसल के लिए लाभदायक है?
(A) चावल
(B) सोयाबीन
(C) उपरोक्त दोनों
(D) मटर

सही उत्तर : (C) उपरोक्त दोनों ✔️

Q.51 जनवरी माह में कौन सी संपात रेखा मध्यप्रदेश को उत्तरी और दक्षिणी दो भागों में बांट देती है?
(A) 12.8°C
(B) 15.5°C
(C) 17.5°C
(D) 21.1°C

सही उत्तर : (D) 21.1°C✔️

Q.52 मध्य प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा कहां होती है?
(A) झाबुआ
(B) रतलाम
(C) शाहजहांपुर
(D) पंचमढ़ी

सही उत्तर : (D) पंचमढ़ी✔️

Q.53 कोपेन के अनुसार मध्यप्रदेश का अधिकांश क्षेत्र निम्न में से किस जलवायु प्रदेश का भाग है?
(A) Bshw
(B) Aw
(C) Cwg
(D) ET

सही उत्तर : (C) Cwg✔️

Q.54 मध्यप्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून की समाप्ति तिथि है?
(A) 25 अक्टूबर
(B) 1 नवंबर
(C) 10 अक्टूबर
(D) 10 नवंबर

सही उत्तर : (C) 10 अक्टूबर ✔️

Q.55 निम्नलिखित मे से मध्यप्रदेश में कौन सी समताप रेखा कर्क रेखा के समांतर है?
(A) 20°C समताप रेखा
(B) 25°C समताप रेखा
(C) 10°C समताप रेखा
(D) 18°C समताप रेखा

सही उत्तर : (A) 20°C समताप रेखा✔️

Q.56 कुछ क्षेत्र में नर्मदा घाटी में कम वर्षा का मुख्य कारण क्या है?
(A) नर्मदा घाटी तक पहुंचते-पहुंचते मानसून हवाएं शुष्क हो जाती है।
(B) सतपुड़ा पर्वत की वृष्टि छाया में होने के कारण।
(C) विंध्याचल पर्वत की वृष्टि छाया में होने के कारण।
(D) घाटी की गहराई के कारण।

सही उत्तर : (B) सतपुड़ा पर्वत की वृष्टि छाया में होने के कारण।✔️

Q.57 मध्य प्रदेश में अगस्त मां में होने वाली वर्षा निम्नलिखित में से मुख्यतः किस के द्वारा होती है?
(A) उत्तर-पूर्वी मानसून
(B) दक्षिण पश्चिमी मानसून
(C) शीतकालीन मानसून
(D) चक्रवातीय वर्षा

सही उत्तर : (C) शीतकालीन मानसून✔️

Q.58 मध्यप्रदेश में औसत तापमान को प्रभावित करने वाला सबसे प्रमुख भौगोलिक कारक है?
(A) बंगाल की खाड़ी से निकटता।
(B) कर्क रेखा का मध्य प्रदेश के बीच से गुजर ना
(C) मध्य प्रदेश के लगभग 25% भाग पर वनों का आवरण है।
(D) मध्य प्रदेश के दक्षिण भाग की भूमध्य रेखा से समीपता

सही उत्तर : (B) कर्क रेखा का मध्य प्रदेश के बीच से गुजर ना ✔️

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment