117+ मध्यप्रदेश में विधायिका कार्यपालिका एवं न्यायपालिका वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर || Madhya Pradesh Me Vidhayika Karyapalika Evam Nyaypalika Mcq In Hindi

Madhya Pradesh Me Vidhayika Karyapalika Evam Nyaypalika Mcq In Hindi

मध्यप्रदेश में विधायिका कार्यपालिका एवं न्यायपालिका वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Madhya Pradesh Me Vidhayika Karyapalika Evam Nyaypalika Mcq In Hindi
Mp Me Vidhayika Karyapalika Evam Nyaypalika Mcq In Hindi
मप्र में विधायिका कार्यपालिका एवं न्यायपालिका वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
मध्यप्रदेश में विधायिका कार्यपालिका एवं न्यायपालिका वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर Madhya Pradesh Me Vidhayika Karyapalika Evam Nyaypalika Mcq In Hindi

Madhya Pradesh Me Vidhayika Karyapalika Evam Nyaypalika Mcq In Hindi

Q.1 निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष ( प्रोटेम स्पीकर ) अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर रहे हैं?
(A) राम किशोर शुक्ला
(B) कुंजीलाल दुबे
(C) काशी प्रसाद पांडे
(D) तेजलाल तेंभरे

सही उत्तर : (A) राम किशोर शुक्ला ✔️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.3 मध्य प्रदेश राज्य मानव अधिकार आयोग का गठन कब किया गया है?
(A) 13 सितंबर 1995
(B) 13 सितंबर 1993
(C) 13 सितंबर 1998
(D) 1 फरवरी 1994

सही उत्तर : (A) 13 सितंबर 1995 ✔️

Q.3 मध्यप्रदेश में निम्नांकित राज्यपालों में से कौन भारत की संविधान सभा के सदस्य नहीं रहे?
1 एस. सी. पाटस्कार
2 निरंजन नाथ पांचू
3 सत्यनारायण सिन्हा
4 के. सी. रेडी
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए
(A) केवल 2
(B) केवल 2 व 3 सही हैं
(C) केवल 1 व 4 सही हैं
(D) केवल 3 व 4 सही हैं

सही उत्तर : (A) केवल 2✔️

Q.4 भारत में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जे.एस. वर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ है?
(A) इंदौर
(B) सतना
(C) जबलपुर
(D) रीवा

सही उत्तर : (B) सतना✔️

Q.5 राज्य खाद्य आयोग की स्थापना किस कानून के अंतर्गत होती है
(A) राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2013
(B) राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2019
(C) राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2020
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2013 ✔️

Q.6 किस प्रावधान के अंतर्गत मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग का गठन किया गया है?
(A) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 की धारा 118 ( 2 )
(B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 की धारा 118 ( 3 )
(C) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 की धारा 118 ( 1 )
(D) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 की धारा 118 ( 4 )

सही उत्तर : (B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 की धारा 118 ( 3 ) ✔️

Q.7 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के गठन की अधिसूचना जारी की गई थी?
(A) 1 नवंबर 1956
(B) 27 अक्टूबर 1956
(C) 27 अक्टूबर 1955
(D) 1 नवंबर 1955

सही उत्तर : (B) 27 अक्टूबर 1956 ✔️

Q.8 मध्य प्रदेश लोक सेवा वित्त आयोग का गठन संविधान के किस भाग के तहद किया गया है ?
(A) भाग – 6
(B) भाग – 9
(C) भाग – 10
(D) भाग – 14

सही उत्तर : (D) भाग – 14✔️

Q.9 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1 आयोग ने प्रथम परीक्षा 1958 में आयोजित की
2 अध्यक्ष का कार्यकाल 5 वर्ष या अधिकतम आयु 70 वर्ष तक का हो सकता है?
3 इसके प्रथम अध्यक्ष डी.वी रेंगे थे
सही कथन का चयन कीजिए
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (C) 1 और 3 ✔️

Q.10 मध्य प्रदेश के प्रथम प्रोटेम स्पीकर कौन थे?
(A) काशी प्रसाद पांडे
(B) रत्नाकर झा
(C) अर्जुन सिंह
(D) रघुनाथ सिंह

सही उत्तर : (A) काशी प्रसाद पांडे ✔️

Q.11 मध्य प्रदेश के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे है?
(A) रामप्रकाश गुप्ता
(B) रामनरेश यादव
(C) डॉक्टर बलराम जाखड़
(D) भगवत दयाल शर्मा

सही उत्तर : (D) भगवत दयाल शर्मा✔️

Q.12 निम्न में से कौन मध्य प्रदेश के राज्यपाल लोकसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं?
(A) बलराम जाखड़
(B) राम नरेश यादव
(C) श्री राम गुप्त
(D) श्री कृष्ण मोहन सेठ

सही उत्तर : (A) बलराम जाखड़ ✔️

Q.13 पहला गवर्नर जिन्होंने मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था?
(A) एस.एन. सिन्हा
(B) पट्ठाभी सितारमैया
(C) हरि विनायक पाटस्कर
(D) के.सी. रेडी

सही उत्तर : (A) एस.एन. सिन्हा ✔️

Q.14 मध्यप्रदेश में रहे राज्यपाल जैन का जन्म लाहौर में हुआ था?
(A) श्री के.एम.चांडी
(B) श्रीमती सरला अग्रवाल
(C) कुंवर महबूब अली खान
(D) डॉ भाई महावीर

सही उत्तर : (D) डॉ भाई महावीर✔️

Q.15 मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के निम्नांकित मुख्य न्याय मूर्तियों में से कौन भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश नहीं रहे हैं?
(A) न्यायमूर्ति ए. के. पटनायक
(B) न्यायमूर्ति आर.वी. रवींद्रन
(C) न्यायमूर्ति ए.के. झा जी
(D) न्यायमूर्ति ए.के. माथुर

सही उत्तर : (C) न्यायमूर्ति ए.के. झा जी ✔️

Q.16 मध्यप्रदेश में नगर पालिकाओं में अनुसूचित जनजातियों हेतु स्थानों के आरक्षण का प्रावधान भारत के संविधान के संगीत में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
(A) 243 t (1)
(B) 243 s (1)
(C) 243 r (1)
(D) 243 u (1)

सही उत्तर : (A) 243 t (1)✔️

Q.17 मध्य प्रदेश के निम्नलिखित मुख्यमंत्रियों में से कौन मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के पद पर नहीं रहे हैं?
1 दिग्विजय सिंह
2 मोतीलाल वोरा
3 वीरेंद्र कुमार सकलेचा
4 श्याम शरण शुक्ला
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 4
(D) 2 और 4

सही उत्तर : (A) 1 और 2✔️

Q.18 मध्य प्रदेश की प्रथम महिला प्रतिपक्ष नेता कौन है?
(A) रमा देवी
(B) उमा भारती
(C) जमुना देवी
(D) संपत्तिया उईके

सही उत्तर : (C) जमुना देवी✔️

Q.19 मध्य प्रदेश के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किसने क्या था?
(A) राजीव गांधी
(B) अटल बिहारी वाजपेजी
(C) इंदिरा गांधी
(D) जय शंकर दयाल शर्मा

सही उत्तर : (D) जय शंकर दयाल शर्मा✔️

Q.20 मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग का गठन कब किया गया?
(A) 22 अक्टूबर 2005
(B) 26 अक्टूबर 2006
(C) 22 अगस्त 2006
(D) 22 अगस्त 2005

सही उत्तर : (D) 22 अगस्त 2005✔️

Q.21 निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
1 विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति राज्यपाल करता है
2 प्रोटेम स्पीकर राज्य विधान सभा के सदस्यों को शपथ दिलवाता है
3 प्रोटेम स्पीकर का कार्यकाल 6 माह होता है
सही कथन का चयन कीजिए
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) 1 और 3
(D) 2 और 3

सही उत्तर : (B) 1 और 2✔️

Q.22 निम्न में से मध्यप्रदेश में विधानसभा अध्यक्ष पद पर रहे हैं?
1 श्री काशी प्रसाद पांडे
2 श्री तेजलाल टेंभरे
3 श्री गुलशेर अहमद
4 श्री गिरीश गौतम
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 4
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

Q.23 निम्न में से कौन मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नहीं रह हे?
(A) कुंजीलाल दुबे
(B) गुलशेर अहमद
(C) तेज लाल टेभरे
(D) विक्रम वर्मा

सही उत्तर : (D) विक्रम वर्मा✔️

Q.24 निम्न में से मध्यप्रदेश में विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर रहे हैं?
1 अनंत सदाशिव पटवर्धन
2 नर्मदा प्रसाद श्रीवास्तव
3 राम किशोर शुक्ला
4 श्री नारायण प्रसाद शुक्ला
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 4
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (B) 2 और 3 ✔

Q.25 मुझे प्रदेश के पुराने विधानसभा भवन का नाम क्या था?
(A) इरविन हॉल
(B) माउंटबेटन हॉल
(C) मिंटो हॉल
(D) वेलेजली हॉल

सही उत्तर : (C) मिंटो हॉल✔️

मध्यप्रदेश में विधायिका कार्यपालिका एवं न्यायपालिका वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Q.26 मध्य प्रदेश के विधानसभा भवन का नाम क्या है?
(A) इंदिरा गांधी भवन
(B) सतपुड़ा भवन
(C) विंध्याचल भवन
(D) राजीव गांधी भवन

सही उत्तर : (A) इंदिरा गांधी भवन ✔

Q.27 मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया?
(A) 1 फरवरी 1994
(B) 1 मार्च 1994
(C) 1 अप्रैल 1994
(D) 1 मई 1994

सही उत्तर : (A) 1 फरवरी 1994✔

Q.28 राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्यपाल

सही उत्तर : (D) राज्यपाल✔️

Q.29 प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री कौन था?
(A) सुंदरलाल पटवा
(B) पंडित रविशंकर शुक्ल
(C) सुश्री उमा भारती
(D) कैलाश चंद्र जोशी

सही उत्तर : (D) कैलाश चंद्र जोशी✔️

Q.30 मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) विद्याचरण शुक्ल
(B) पंडित रविशंकर शुक्ल
(C) श्याम नारायण शुक्ल
(D) डॉक्टर पट्टाभी सीतारमैया

सही उत्तर : (B) पंडित रविशंकर शुक्ल✔

Q.31 मध्य प्रदेश की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?
(A) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(B) श्री सरला अग्रवाल
(C) श्रीमती सरोजिनी सक्सेना
(D) श्री उमा भारती

सही उत्तर : (B) श्री सरला अग्रवाल ✔️

Q.32 मध्य प्रदेश की प्रथम महिला आई.पी.एस. है?
(A) श्री सुरला ग्रेवाल
(B) श्रीमती सरोजनी सक्सेना
(C) निर्मला बुच
(D) आशा गोपालन

सही उत्तर : (D) आशा गोपालन✔️

Q.33 मध्य प्रदेश प्रथम राज्य सूचना आयुक्त_ हैं
(A) पी.एन. श्रीवास्तव
(B) पी. वही. दीक्षित
(C) एन.बी. लोहानी
(D) श्री एम. अधिकारी

सही उत्तर : (A) पी.एन. श्रीवास्तव✔️

Q.34 मध्य प्रदेश के प्रमुख मुख्य सचिव थे?
(A) बी.जी. घाटे
(B) एबी.पी. दुबे
(C) डी.बी. रेंगे
(D) एच. एस. कामथ

सही उत्तर : (D) एच. एस. कामथ✔️

Q.35 मध्यप्रदेश विधानसभा मैंने पक्ष के प्रथम नेता कौन है?
(A) विष्णु विनायक सखते
(B) विष्णु नाथ धाम तामस्कार
(C) बी.जी. घाटे
(D) विश्वनाथ यादव राव तामस्कार

सही उत्तर : (D) विश्वनाथ यादव राव तामस्कार✔️

Q.36 मध्य प्रदेश राज्य सचिवालय स्थित है
(A) विद्यांचल भवन
(B) पर्यावास भवन
(C) वल्लभ भवन
(D) सतपुड़ा भवन

सही उत्तर : (C) वल्लभ भवन ✔️

Q.37 मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग किस भवन में स्थित हैं?
(A) विधानसभा भवन
(B) शक्ति भवन
(C) वल्लभ भवन
(D) सतपुड़ा भवन

सही उत्तर : (D) सतपुड़ा भवन✔️

Q.38 भोपाल में प्रशांत प्रशासनिक राज्य सचिवालय का नाम क्या है?
(A) राज भवन
(B) वल्लभ भवन
(C) चयन भवन
(D) गांधी भवन

सही उत्तर : (B) वल्लभ भवन ✔️

Q.39 निम्नलिखित में से कितने सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की?
(A) पंडित रविशंकर शुक्ला
(B) अर्जुन सिंह
(C) श्याम प्रसाद शुक्ला
(D) शिवराज सिंह चौहान

सही उत्तर : (D) शिवराज सिंह चौहान✔️

Q.40 निम्न में से किस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में भोपाल गैस त्रासदी की घटना हुई?
(A) अर्जुन सिंह
(B) मोतीलाल वोरा
(C) प्रकाश चंद्र सेठी
(D) श्याम चरण शुक्ला

सही उत्तर : (A) अर्जुन सिंह ✔️

Q.41 मध्य प्रदेश नीम के निर्णय के मुख्यमंत्रियों में से कौन अपने कार्यकाल के दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा के सदन के नेता नहीं रहे?
(A) प्रकाश चंद्र सेठी
(B) गोविंद नारायण सिंह
(C) बाबूलाल गौर
(D) कैलाश जोशी

सही उत्तर : (B) गोविंद नारायण सिंह ✔️

Q.42 मध्य प्रदेश से संबंधित कौन सा व्यक्ति भारत का राष्ट्रपति बना था?
(A) डॉक्टर आर. वेंकटरमण
(B) डॉ फखरुद्दीन अहमद
(C) डॉ शंकर दयाल शर्मा
(D) डॉ राजेंद्र प्रसाद

सही उत्तर : (C) डॉ शंकर दयाल शर्मा✔️

Q.43 शंकर दयाल शर्मा भारत के __राष्ट्रपति थे?
(A) दसवें
(B) बारहवें
(C) आठवें
(D) नौवें

सही उत्तर : (D) नौवें✔️

Q.44 शंकर दयाल शर्मा भोपाल के मुख्यमंत्री थे?
(A) 1951 से 1953 तक
(B) 1953 से 1957 तक
(C) 1952 से 1956 तक
(D) 1950 से 1956 तक

सही उत्तर : (C) 1952 से 1956 तक ✔️

Q.45 डॉ शंकर दयाल शर्मा कहां के राज्यपाल कभी नहीं बने?
(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश

सही उत्तर : (C) मध्य प्रदेश✔️

Q.46 मध्य प्रदेश के कौन से नेता पहले गृह मंत्री और राज्य में नेहरु के मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री बने?
(A) शिव बहादुर सिंह
(B) रविशंकर शुक्ला
(C) कैलाश नाथ काटजू
(D) शंकर दयाल शर्मा

सही उत्तर : (C) कैलाश नाथ काटजू✔️

Q.47 वर्ष 2017 मैं मध्य प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में इनमें से कौन सी महिला निर्वाचित हुई?
(A) यमुना देवी
(B) राधा देवी
(C) सत्य उड़के
(D) कविता उड़के

सही उत्तर : (C) सत्य उड़के✔️

Q.48 मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के आयुक्त निम्न में कौन नहीं रहे?
(A) जी.एल. ओझा
(B) अजीत रायजादा
(C) आर. परशुराम
(D) गोपाल शरण शुक्ला

सही उत्तर : (A) जी.एल. ओझा✔️

Q.49 मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?
(A) 1997
(B) 1995
(C) 1993
(D) 1991

सही उत्तर : (B) 1995 ✔️

Q.50 जिला योजना समिति का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) जनपद अध्यक्ष
(B) जिले का प्रभारी मंत्री
(C) जिला अध्यक्ष
(D) मुख्यमंत्री

सही उत्तर : (B) जिले का प्रभारी मंत्री ✔️

Q.51 मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की स्वार्थी खंडपीठ ओ का गठन कब किया गया?
(A) 1965
(B) 1968
(C) 1970
(D) 1972

सही उत्तर : (B) 1968✔️

Q.52 उच्च पुनर्गठन आयोग की सिफारिश के बाद नवगठित राज्य मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटों की संख्या कितना थी?
(A) 230
(B) 252
(C) 272
(D) 288

सही उत्तर : (A) 230 ✔️

Q.53 2020 में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं?
(A) ज्योरादित्य सिंधिया
(B) सुमेर सिंह
(C) दिग्विजय सिंह
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

Q.54 मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के वास्तुकार कौन थे?
(A) हेनरी इरविन
(B) चार्ल्स कोरिया
(C) चार्ल्स इरविन
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) हेनरी इरविन ✔️

Q.55 मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ जबलपुर का निर्माण किसने कराया था?
(A) तरुण दास
(B) गोविंद दास
(C) गोकुलदास
(D) रघुकुल दास

सही उत्तर : (C) गोकुलदास✔️

Q.56 जस्टिस रमेश चंद्र लाहोटी का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले से हुआ था?
(A) भोपाल
(B) सतना
(C) गुना
(D) ग्वालियर

सही उत्तर : (C) गुना ✔️

Q.57 राज्य मुख्य सचिव की नियुक्ति करता है?
(A) राज्यपाल
(B) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(C) मुख्यमंत्री
(D) राष्ट्रपति

सही उत्तर : (C) मुख्यमंत्री ✔️

Q.58 मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश जो भारत के उपराष्ट्रपति रह चुके हैं?
(A) एम. हिदायतुल्ला
(B) जे.एस. वर्मा
(C) पी. वी. दीक्षित
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) एम. हिदायतुल्ला✔️

Q.59 मध्यप्रदेश के किस न्यायाधीश के नाम से छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय खोला गया है?
(A) ए.के. माथुर
(B) एम. हिदायतुल्लाह
(C) जे.एस. वर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (B) एम. हिदायतुल्लाह ✔️

Q.60 इनमें से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति लोकायुक्त पद पर भी रह चुके हैं?
(A) श्री एम. हिदायतुल्ला
(B) जी.जी. सुहानी
(C) पी. वी. दीक्षित
(D) एन.डी. ओझा

सही उत्तर : (C) पी. वी. दीक्षित ✔️

Q.61 मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव पहली बार __में हुए थे?
(A) 1956
(B) 1965
(C) 1957
(D) 1955

सही उत्तर : (C) 1957✔️

Q.62 इंदौर में पैदा हुए लंबे समय तक राज्यसभा के सदस्य रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी थे और फिर इस्तीफा दे दिया उनका नाम है?
(A) माधवराव सिंधिया
(B) कल्याण कुमार
(C) प्रमोद महाजन
(D) पृथ्वीराज चौहान

सही उत्तर : (D) पृथ्वीराज चौहान✔️

Q.63 मध्य प्रदेश में लोकसभा के लिए कितने निर्वाचन क्षेत्र हैं?
(A) 29
(B) 30
(C) 31
(D) 32

सही उत्तर : (A) 29 ✔️

Q.64 मध्य प्रदेश में राज्यसभा के लिए कितने निर्वाचन क्षेत्र हैं?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13

सही उत्तर : (B) 11 ✔️

Q.65 निम्न में से कौन सा दल ना तो माननीय मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है नाही मध्य प्रदेश राज्य के लिए मान्यता प्राप्त है?
(A) बहुजन समाज पार्टी
(B) समाजवादी पार्टी
(C) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
(D) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया

सही उत्तर : (C) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी✔️

Mp Me Vidhayika Karyapalika Evam Nyaypalika Mcq In Hindi

Q.66 2019 लोकसभा सदन में किसका संसदीय क्षेत्र में महिला सदस्य निर्वाचित बनी नहीं हुई?
(A) सिधी
(B) भिंड
(C) शहडोल
(D) मंदसौर

सही उत्तर : (D) मंदसौर✔️

Q.67. मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष है?
(A) संध्या राय ( भिंड )
(B) साध्वी प्रज्ञा सिंह( भोपाल )
(C) हिमादी सिंह ( शहडोल)
(D) रीती पाठक ( सिधी )

सही उत्तर : (A) संध्या राय ( भिंड )✔️

Q.68 राज्य वित्त आयोग का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
(A) 243–i
(B) 243–k
(C) 243–z
(D) 243–b

सही उत्तर : (A) 243–i✔️

Q.69 मध्यप्रदेश वित्त आयोग का गठन किस वर्ष किया गया?
(A) 1994
(B) 1996
(C) 1998
(D) 2000

सही उत्तर : (A) 1994✔️

Q.70 मध्य प्रदेश प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) मोतीलाल वोरा
(B) उमा भारती
(C) कैलाश चंद्र जोशी
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (C) कैलाश चंद्र जोशी✔️

Q.71 मध्यप्रदेश में कितनी बार राष्ट्रपति शासन घोषित किया गया है?
(A) 2 बार
(B) 3 बार
(C) 4 बार
(D) 5 बार

सही उत्तर : (B) 3 बार ✔️

Q.72 मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
(A) 1980
(B) 1967
(C) 1972
(D) 1977

सही उत्तर : (D) 1977✔️

Q.73 राज्यपाल की नियुक्ति किस संविधान अनुच्छेद के तहत की जाती है?
(A) 153
(B) 174
(C) 253
(D) 213

सही उत्तर : (A) 153 ✔️

Q.74 राज्य का प्रथम नागरिक होता है?
(A) महाधिवत्का
(B) मुख्यमंत्री
(C) गृहमंत्री
(D) राज्यपाल

सही उत्तर : (D) राज्यपाल✔️

Q.75 मध्य प्रदेश के प्रथम उप लोकायुक्त कौन है थे?
(A) बी.वी. दीक्षित
(B) के. के. लोहाटी
(C) नंदन दुबे
(D) रघुनाथ भावे

सही उत्तर : (D) रघुनाथ भावे✔️

Q.76 मध्य प्रदेश के दिनेश कहां है ?
(A) नंदन दुबे
(B) पी.पी. नामलेकर
(C) नरेश गुप्ता
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (C) नरेश गुप्ता ✔️

Q.77 निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
1 राज्य लोकायुक्त की नियुक्ति राज्यपाल करता है
2 मध्य प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त पी. वी दीक्षित थे
3 राज्य लोकायुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है
सही कथन का चयन कीजिए
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) 1 और 3
(D) उपयुक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपयुक्त सभी✔️

Q.78 राजीव पाल लोकायुक्त की योग्यता से संबंधित विचार कीजिए?
1 सर्वोच्च उच्च न्यायालय का न्यायाधीश रहा हो
2 भारत सरकार किसी राज्य सरकार का सचिव रहा हो
सही कूट का चयन कीजिए
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (C) उपरोक्त दोनों✔️

Q.79 राज्य लोकायुक्त की जांच के दायरे में कौन शामिल है?
1 मुख्यमंत्री
2 विधानसभा अध्यक्ष
3 लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
सही कथनों का चयन कीजिए
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) 1 और 3
(D) केवल 3

सही उत्तर : (A) केवल 1✔️

Q.80 निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
1 राज्य महाधिवक्ता का नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा की जाती है
2 राज्य महाधिवक्ता का का राज्य का प्रथम कानूनी सलाहकार होता है
3 राज्य महाधिवक्ता का का कार्यकाल 5 वर्ष होता है
सही कथन का चयन कीजिए
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) 1 और 2 ✔️

Q.81 राज्य का सर्वोच्च विविध अधिकारी कौन होता है?
(A) महान्यायवादी
(B) महाधिवक्ता
(C) विधि मंत्री
(D) विधि सचिव

सही उत्तर : (B) महाधिवक्ता ✔️

Q.82 मध्य प्रदेश के प्रथम महाधिवक्ता का कौन है?
(A) श्री एम अधिकारी
(B) श्री ए. पी. सेन
(C) श्री प्रशांत सिंह
(D) वाई.एस. धर्माधिकारी

सही उत्तर : (A) श्री एम अधिकारी ✔️

Q.83 समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम को क्रियान्वित करना किस का कार्य है?
(A) ग्राम पंचायत
(B) ग्राम सभा
(C) जनपद पंचायत
(D) जिला पंचायत

सही उत्तर : (C) जनपद पंचायत ✔️

Q.84 पंचायत दर्पण क्या है?
(A) भ्रष्टाचारी का भंडाफोड़ करने हेतु पंचायतों को दिया गया दर्पण
(B) सभी पंचायतों को शासन द्वारा प्रदत बड़े आकार का दर्पण
(C) पंचायतों की योजनाओं की मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा निर्मित वेबसाइट
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर : (C) पंचायतों की योजनाओं की मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा निर्मित वेबसाइट✔️

Q.85 पंचायत की योजनाओं से संबंधित पंचायत दर्पण क्या है?
(A) सरकारी विभाग
(B) मासिक पत्रिका
(C) वेबपोर्टल
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (C) वेबपोर्टल ✔️

Q.86 मध्य प्रदेश के दूसरे राज्यपाल रहे श्री हरि विनायक पाटस्कर के बारे में क्या तथ्य सही हैं?
(A) इनका जन्म पुणे महाराष्ट्र में हुआ था
(B) 1942 भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया
(C) 1963 में इन्हें पद्मा विभूषण से सम्मानित किया गया
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

Q.87 किसी राज्य के राज्यपाल से संदर्भ में सही कथन कौन सा है?
1 किसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है
2 मध्य प्रदेश के प्रथम राज्यपाल श्री पट्टाभी सीतारमैया थे
3 न्यूनतम उम्र 35 वर्ष है
कूट:–
(A) 1और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1,2 और 3

सही उत्तर : (D) 1,2 और 3✔️

Q.88 सुशासन दिवस के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है?
(A) सर्वपल्ली राधा कृष्ण
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) अटल बिहारी वाजपेई
(D) जी नरेंद्र मोदी

सही उत्तर : (C) अटल बिहारी वाजपेई ✔️

Q.89 मध्यप्रदेश में जन्म लेने वाले भारत के प्रधानमंत्री का नाम बताइए?
(A) चंद्रशेखर शेखर
(B) अटल बिहारी वाजपेई
(C) राजीव गांधी
(D) वी.पी. नरसिंहा राय

सही उत्तर : (B) अटल बिहारी वाजपेई ✔️

Q.90 भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के किस शहर में हुआ था?
(A) धार
(B) महू
(C) उज्जैन
(D) ग्वालियर

सही उत्तर : (B) महू ✔️

मप्र में विधायिका कार्यपालिका एवं न्यायपालिका वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Q.91 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा घोषित वर्ग संघ की स्थापना में लिखित में से किस वर्ष हुई थी?
(A) 1907
(B) 1919
(C) 1930
(D) 1942

सही उत्तर : (C) 1930✔️

Q.92 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के सही कार्यक्रम को पहचानिए?
(A) द्वारका प्रसाद मिश्रा– नरेश चंद्र सिंह –प्रकाश चंद्र सेठी –कैलाश चंद्र जोशी
(B) नरेश चंद्र सिंह– द्वारका प्रसाद मिश्रा –प्रकाश चंद्र सेठी– कैलाश चंद्र जोशी
(C) कैलाश चंद्र जोशी– नरेंद्र चंद्र सिंह –द्वारका प्रसाद मिश्र+ प्रकाश चंद्र सेठी
(D) कैलाश चंद्र जोशी –द्वारका प्रसाद मिश्र– नरेश चंद्र सिंह– प्रकाश चंद्र सेठी

सही उत्तर : (A) द्वारका प्रसाद मिश्रा– नरेश चंद्र सिंह –प्रकाश चंद्र सेठी –कैलाश चंद्र जोशी✔️

Q.93 राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है?
(A) विधानसभा में महाभियोग के आधार पर राज्यपाल द्वारा
(B) उच्चतम न्यायालय की जांच के पश्चात राज्यपाल द्वारा
(C) उच्चतम न्यायालय की जांच के पश्चात राष्ट्रपति द्वारा
(D) उच्च न्यायालय की जांच के पश्चात राज्यपाल द्वारा

सही उत्तर : (C) उच्चतम न्यायालय की जांच के पश्चात राष्ट्रपति द्वारा✔️

Q.94 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग अपने कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है?
(A) राष्ट्रपति के समक्ष
(B) विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष
(C) राज्यपाल के समक्ष
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष

सही उत्तर : (C) राज्यपाल के समक्ष ✔️

Q.95 निम्नलिखित वैसे कौन मध्य प्रदेश राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु अधिकृत है?
(A) प्रमुख समाज सेवी व्यक्ति
(B) पुलिस महानिदेशक स्तर का अधिकार
(C) मुख्य सचिव स्तर का अधिकार
(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

सही उत्तर : (D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश✔️

Q.96 भोपाल का बिरला मंदिर मध्य प्रदेश के किस मुख्यमंत्री की शर्तों पर बनाया गया था?
(A) पंडित रविशंकर शुक्ला
(B) अर्जुन सिंह
(C) उमा भारती
(D) कैलाश नाथ काटजू

सही उत्तर : (D) कैलाश नाथ काटजू✔️

Q.97 मध्य प्रदेश के निम्नलिखित मुख्यमंत्रियों में से कौन लोकसभा सदस्य नहीं रहा?
1 कैलाश नाथ काटजू
2 दिग्विजय सिंह
3 बाबूलाल गैर
4 उमा भारती
सही उत्तर सुनिए
(A) 1 और 4
(B) 2 और 3
(C) केवल 3
(D) 1 और 2

सही उत्तर : (C) केवल 3✔️

Q.98 श्री पट्ठाभी सीतारमैया को मध्य प्रदेश का प्रथम राज्यपाल नियुक्त किया गया था?
(A) 2 नवंबर 1956
(B) 26 अक्टूबर 1956
(C) 1 नवंबर 1956
(D) 25 अक्टूबर 1956

सही उत्तर : (C) 1 नवंबर 1956 ✔️

Q.99 निम्न में से कौन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर सुभोजित हो चुके हैं?
1 श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा
2 श्री शिव भानु सोलंकी
3 श्री लाल सिंह आर्य
4 श्री यज्ञ दत्त शर्मा
कूट:–
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1और 4
(D) 2 और 4

सही उत्तर : (A) 1 और 2✔️

Q.100 निम्नलिखित वैसे कौन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं?
1 श्री ऋषि कुमार शुक्ला
2 श्री एम.बी. बेटा पीटर
3 श्री ओम प्रकाश मेहरा
4 श्री डी. पी. खन्ना
कूट :–
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1और 4
(D) 2 और 4

सही उत्तर : (B) 2 और 3✔️

Q.101 निम्न में से कौन मध्य प्रदेश पुलिस महानिरीक्षक के पद पर रह चुके हैं?
1 श्री नंदन दुबे
2 श्री बी.एम शुक्ला
3 श्री बी.ए शर्मा
4 श्री विवेक जौहरी
कूट :–
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1और 4
(D) 2 और 4

सही उत्तर : (B) 2 और 3✔️

Q.102 निम्न में से कौन मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव पद पर रह चुके हैं?
1 श्री एन.डी ओझा
2 श्री आर.पी नरोन्हा
3 श्री एम. पी श्रीवास्तव
4 श्री आर.पी नायक
कूट:–
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1और 4
(D) 2,3 और 4

सही उत्तर : (D) 2,3 और 4✔️

Q.103 वास्तु विद चार्ल्स कोरिया ने निम्न में से किस भवन को डिजाइन किया था?
1 इंदिरा गांधी भवन
2 भारत भवन
3 आई.आई.एफ. एम भवन
4 पर्यावास भवन
कूट :–
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1और 4
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

Q.104 निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
1 राज्य के मुख्यमंत्री का प्रावधान संविधान के 164 अनुच्छेद में वर्णित है
2 मुख्यमंत्री ने राज्य की वास्तविक कार्यपालिका शक्तियां होती है
3 मुख्यमंत्री को शपथ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिलाते हैं
सही कथन का चयन कीजिए
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1और 3
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) 1 और 2✔️

Q.105 मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश का वेतन कितना होता है?
(A) 2.25 लाख
(B) 2.5 लाख
(C) 3.5लाख
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (B) 2.5 लाख✔️

Q.106 राज्यपाल की शक्तियों से संबंधित असंगत तथ्य क्या है
(A) राज्यपाल अनुच्छेद 213 के तहत अध्यादेश जारी करता है
(B) राज्यपाल के समाधान शक्ति अनुच्छेद 161 के तहत प्राप्त है
(C) यहां विधान परिषद में 1/12 सदस्य को मनोनीत करता है
(D) यहां राज्य वित्त आयोग का गठन करता है

सही उत्तर : (C) यहां विधान परिषद में 1/12 सदस्य को मनोनीत करता है✔️

Q.107 प्रदेश का राज्यपाल अपना इस्तीफा किसे सकते हैं?
(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(B) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(C) राष्ट्रपति को
(D) प्रदेश के मुख्यमंत्री को

सही उत्तर : (C) राष्ट्रपति को✔️

Q.108 मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता को कौन शपथ दिलाता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) राष्ट्रपति

सही उत्तर : (A) राज्यपाल✔️

Q.109 देश का पहला को कैबिनेट लागू करने वाला राज्य है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

सही उत्तर : (B) मध्य प्रदेश ✔️

Q.110 नए मध्यप्रदेश की विधानसभा का पहला सत्र कब संपन्न हुआ?
(A) 13 सितंबर 1956
(B) 17 सितंबर 1956
(C) फरवरी 1956
(D) अप्रैल 1957

सही उत्तर : (A) 13 सितंबर 1956 ✔️

Q.111 मध्यप्रदेश में विधानसभा का सदस्य बनने के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु कितने हैं?
(A) 21 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष

सही उत्तर : (B) 25 वर्ष ✔️

Q.112 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत यह प्रावधान है कि राज्य सूचना आयोग का गठन किए गए जाए?
(A) अनुच्छेद 241 –XA
(B) अनुच्छेद 244 –ZA
(C) अनुच्छेद 243 –ZA
(D) अनुच्छेद 242 –XA

सही उत्तर : (C) अनुच्छेद 243 –ZA ✔️

Q.113 मध्य प्रदेश राज्य जय विविधता बोर्ड का गठन भारत सरकार द्वारा अधिसूचना जैविक विविधता अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा किया गया है?
(A) 2008
(B) 1999
(C) 2002
(D) 2012

सही उत्तर : (C) 2002✔️

Q.114 मंत्री परिषद में आदिम जाति कल्याण विभाग का नाम बदलकर क्या किया गया है?
(A) आदिम जाति विभाग
(B) आदिवासी कार्य विभाग
(C) जनजातीय कार्य विभाग
(D) जाति कल्याण विभाग

सही उत्तर : (C) जनजातीय कार्य विभाग ✔️

Q.115 22 मार्च 2022 को किस भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश का निधन हो गया है?
(A) रमेश चंद्र लाहोटी
(B) जे.पी भट्ट
(C) एच.जे कानियां
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) रमेश चंद्र लाहोटी✔️

Q.116 जगदीश सरण वर्मा को किस वर्ष मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था?
(A) 1968
(B) 1975
(C) 1973
(D) 1964

सही उत्तर : (C) 1973✔️

Q.117 मध्य प्रदेश के निम्नांकित मुख्यमंत्रियों में से कौन अपने कार्यकाल के दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा में सदन के नेता नहीं रहे हैं?
(A) प्रकाश चंद्र सेठी
(B) गोविंद नारायण सिंह
(C) बाबूलाल गौर
(D) कैलाश जोशी

सही उत्तर : (B) गोविंद नारायण सिंह ✔️

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment