76+ मध्यप्रदेश में वन संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर || Madhya Pradesh Me Van Sansadhan Mcq In Hindi

Madhya Pradesh Me Van Sansadhan Mcq In Hindi

Madhya Pradesh Me Van Sansadhan Mcq In Hindi
मध्यप्रदेश में वन संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Mp Me Van Sansadhan Mcq In Hindi
मप्र में वन संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
मध्यप्रदेश में वन संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर Madhya Pradesh Me Van Sansadhan Mcq In Hindi

Madhya Pradesh Me Van Sansadhan Mcq In Hindi

Q.1 मध्य प्रदेश में कुल वनों के कितने प्रतिशत भाग पर सागौन के वृक्ष पाए जाते हैं।
(A) लगभग 15%
(B) लगभग 20%
(C) लगभग 25%
(D) लगभग 30%

सही उत्तर : (B) लगभग 20%✔️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.2 भारत के किस राज्य में सागौन के का क्षेत्र सर्वाधिक है?
(A) झारखंड
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) मध्य प्रदेश

सही उत्तर : (D) मध्य प्रदेश✔️

Q.3 मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट सागौन वृक्षों का जंगल कहां पाया जाता है?
(A) संजय अभ्यारण
(B) सतपुड़ा अभ्यारण
(C) कान्हा अभ्यारण
(D) रातापानी बाघ अभयारण्य

सही उत्तर : (D) रातापानी बाघ अभयारण्य✔️

Q.4 सँरक्षित वन किस वन में अधिक पाए जाते हैं?
(A) खंडवा वन वृत्त
(B) छतरपुर वन वृत्त
(C) इंदौर वन वृत्त
(D) होशंगाबाद वन वृत्त

सही उत्तर : (B) छतरपुर वन वृत्त ✔️

Q.5 पर्देशिक के आधार पर वनों के प्रकार है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

सही उत्तर : (B) 3✔️

Q.6 मध्यप्रदेश में अधिकांश साल और सागौन के पेड़ है इन पेड़ों में इनमें से कौनसी निकटतम विशेषताएं हैं?
(A) इनके शंकु के आकार के पत्ते होते हैं
(B) इनकी जड़ें सांस लेने वाली होती है
(C) इनके व्यापक पत्ते होते हैं
(D) इनके बहुत लंबे पेड़ होते हैं

सही उत्तर : (C) इनके व्यापक पत्ते होते हैं✔️

Q.7 मध्यप्रदेश में किस प्रकार के वन नहीं पाए जाते हैं?
(A) सदाबहार वन
(B) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती
(C) उष्णकटिबंधीय आद्र पर्णपाती
(D) उष्ण कटिबंध पर्णपाती वन

सही उत्तर : (A) सदाबहार वन ✔️

Q.8 बालाघाट छिंदवाड़ा जिले में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(A) कटीले वन
(B) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती
(C) उष्णकटिबंधीय आद्र पर्णपाती
(D) उष्ण कटिबंध पर्णपाती वन

सही उत्तर : (C) उष्णकटिबंधीय आद्र पर्णपाती✔️

Q.9 खेर बबूल पलाश किस प्रकार के वनों के वृक्ष है?
(A) सदाबहार वन
(B) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती
(C) उष्णकटिबंधीय आद्र पर्णपाती
(D) पर्वतीय वन

सही उत्तर : (B) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती ✔️

Q.10 मध्य प्रदेश में प्राशासन के आधार पर कितने प्रकार के वन पाए जाते हैं
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

सही उत्तर : (B) 3✔️

Q.11 किन वनों मैं प्रशासन का नियंत्रण अधिक होता है?
(A) आरक्षित वन
(B) सरक्षित वन
(C) अवर्गीकृत वन
(D) सभी जगह एक समान

सही उत्तर : (A) आरक्षित वन ✔️

Q.12 जलाऊ लकड़ी किस प्रकार के वन से प्राप्त की जा सकती है?
(A) आरक्षित वन
(B) सरक्षित वन
(C) अवर्गीकृत वन
(D) सभी जगह एक समान

सही उत्तर : (C) अवर्गीकृत वन✔️

Q.13 मध्य प्रदेश में इस साल वन लगभग कितने भाग में पाए जाते हैं?
(A) 5%
(B) 10%
(C) 30%
(D) 50%

सही उत्तर : (A) 5% ✔️

Q.14 निम्नलिखित में से किस विंध्य शैली के नाम से जाना जाता है?
(A) बिंदी पर्वतों के निकट का वन क्षेत्र
(B) प्राइवेट मिनिरल वॉटर कंपनी के ब्रांड का नाम
(C) एमपी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उत्पादों के ब्रांड का नाम
(D) वन क्षेत्र में विद्यालय का नाम

सही उत्तर : (C) एमपी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उत्पादों के ब्रांड का नाम✔️

Q.15 मध्य प्रदेश के इस जिले में बांस का सरकारी शोरूम स्थापित किया गया है?
(A) ग्वालियर
(B) शहडोल
(C) शिवनी
(D) इंदौर

सही उत्तर : (D) इंदौर✔️

Q.16 बांस ट्रीटमेंट प्लांट कहां स्थापित किया गया है?
(A) सतना
(B) इंदौर
(C) उमरिया
(D) बालाघाट

सही उत्तर : (A) सतना✔️

Q.17 बाल्कोवा किसकी प्रजाति है?
(A) सागोन वृक्ष
(B) साल वृक्ष
(C) बांस
(D) तेंदूपत्ता

सही उत्तर : (C) बांस ✔️

Q.18 मध्यप्रदेश में लाख का सरकारी कारखाना किस जिले में स्थापित किया गया है?
(A) सिवनी
(B) उमरिया
(C) शहडोल
(D) सतना

सही उत्तर : (B) उमरिया ✔️

Q.19 मध्य प्रदेश माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस फेडरेशन द्वारा विपणन के उत्पादन के ब्रांड का नाम क्या है?
(A) अरण्या आयुर्वेदिक्स
(B) चम्पा हर्बल
(C) विंध्य हर्बल
(D) नर्मदा आयुर्वेदिक्स

सही उत्तर : (C) विंध्य हर्बल ✔️

Q.20 निम्नलिखित में से कौन सा औषधि पौधा मध्यप्रदेश में उपलब्ध है?
(A) अश्वगंधा
(B) लेमनग्रास
(C) बेल
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

मध्यप्रदेश में वन संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Q.21 मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन सी औषधिय पौधे उपलब्ध है?
(A) घृतकुमारी
(B) लेमनग्रास
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) यह दोनों

सही उत्तर : (D) यह दोनों✔️

Q.22 त्रिफला औषधि_ से मिलकर तैयार होती है?
(A) हर्रा, बहेड़ा, आंवला
(B) हर्रा, बहेड़ा, नेम
(C) हर्रा, आंवला, नेम
(D) हर्रा,आंवला, तुलसी

सही उत्तर : (A) हर्रा, बहेड़ा, आंवला✔️

Q.23 48 भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार मध्य प्रदेश का वनच्छदित क्षेत्र कितना है
(A) 77,473 वर्ग किमी
(B) 77,418 वर्ग किमी
(C) 76,414 वर्ग किमी
(D) 76,418 वर्ग किमी

सही उत्तर : (A) 77,473 वर्ग किमी✔️

Q.24 वन रिपोर्ट 2021 के अनुसार सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला है?
(A) बालाघाट
(B) छिंदवाड़ा
(C) बेतूल
(D) उज्जैन

सही उत्तर : (A) बालाघाट ✔️

Q.25 वन रिपोर्ट घर किसके अनुसार न्यूनतम वन क्षेत्र वाला जिला है?
(A) उज्जैन
(B) रतलाम
(C) शाजापुर
(D) बालाघाट

सही उत्तर : (A) उज्जैन ✔️

Q.26 वन रिपोर्ट 2021 के अनुसार सर्वाधिक वृद्धि और कमी वाले जिले हैं?
(A) भिंड और बड़वानी
(B) पन्ना ग्वालियर
(C) ग्वालियर– सीहोर
(D) बालाघाट –सीहोर

सही उत्तर : (A) भिंड और बड़वानी ✔️

Q.27 भारत के किस राज्य सर्वाधिक क्षेत्र वनाच्छादित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) असम

सही उत्तर : (C) मध्य प्रदेश ✔️

Q.28 मध्य प्रदेश वन विभाग को कितने (वन वृत) क्षेत्रीय मंडल वन वृत्त में विभाजित किया गया है?
(A) 15
(B) 13
(C) 14
(D) 16

सही उत्तर : (D) 16✔️

Q.29 मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम की स्थापना कब की गई है?
(A) 14 जुलाई 1976
(B) 24 जुलाई 1975
(C) 24 जून 1976
(D) 24 जून 1975

सही उत्तर : (B) 24 जुलाई 1975 ✔️

Q.30 मध्यप्रदेश में खैर वृक्ष से कत्था बनाने का कारखाना कहां स्थापित किया गया है?
(A) शिवपुरी व बानमोर
(B) बालाघाट व सिवनी
(C) इंदौर व भोपाल
(D) सतना व सहडोल

सही उत्तर : (A) शिवपुरी व बानमोर✔️

Q.31 मध्य प्रदेश के किस जिले में सबसे कम तेंदूपत्ता के संसाधन है?
(A) भिंड
(B) इंदौर
(C) रतलाम
(D) मुरैना

सही उत्तर : (B) इंदौर ✔️

Q.32 तेंदूपत्ता उत्पादन करने वाला प्रथम राज्य कौन सा है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उड़ीसा
(C) मध्य प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश

सही उत्तर : (C) मध्य प्रदेश ✔️

Q.33 तेंदूपत्ता का उपयोग किसमें किया जाता है?
(A) बीड़ी बनाने में
(B) पशु आहार हेतु
(C) कागज बनाने में
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) बीड़ी बनाने में ✔️

Q.34 मध्यप्रदेश में राज्य लघु वनोपज व्यापार एवं विकास सहकारी सपना कब की गई थी?
(A) वर्ष 1990
(B) वर्ष 1982
(C) वर्ष 1984
(D) वर्ष 1987

सही उत्तर : (C) वर्ष 1984 ✔️

Q.35 मध्यप्रदेश में आई.सी.ए.आर.डी.ए ( international center for agriculture in the dry Areas –ICARDA ) द्वारा ग्लोबल रिसर्च प्लेटफार्म कहां स्थित है?
(A) इंदौर
(B) ग्वालियर
(C) सीहोर
(D) भोपाल

सही उत्तर : (D) भोपाल✔️

Q.36 फुल्लू गोंद का उपयोग कहां किया जाता है?
(A) बेकरी उद्यान में
(B) दवाई उद्योग में
(C) कपड़ा बनाने में
(D) स्याही बनाने में

सही उत्तर : (A) बेकरी उद्यान में✔️

Q.37 निम्नलिखित वैसे क्या मध्यप्रदेश औषधि पौधा मिशन का कार्य नहीं है?
(A) औषधि पौधे की खेती के लिए अनुदान लेना
(B) औषधि पौधों की खेती के लिए कार्य शालाओं का आयोजन करना
(C) औषधि पौधों की नर्सरी तैयार करना
(D) औषधि पौधे के उत्पादन की ब्रांडिंग और बिक्री

सही उत्तर : (D) औषधि पौधे के उत्पादन की ब्रांडिंग और बिक्री✔️

Q.38 मध्य प्रदेश में लघु वन उपज प्रसंस्करण एवं अनुसंधान केंद्र कहां स्थापित किया गया है?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) पन्ना

सही उत्तर : (B) भोपाल ✔️

Q.39 मध्य प्रदेश औषधि पौधा हर्रा का प्रमुख स्त्रोत किस क्षेत्र में विद्यमान है?
(A) सतपुड़ा मैकल श्रेणी
(B) निमाड़ का मैदान
(C) बुंदेलखंड उच्च भूमि
(D) मध्य भारत का पठार

सही उत्तर : (A) सतपुड़ा मैकल श्रेणी✔️

Q.40 मध्यप्रदेश में मैं भारतीय वन प्रबंधन संस्थान स्थित है?
(A) बुरहानपुर
(B) इंदौर
(C) भोपाल
(D) बांधवगढ़

सही उत्तर : (C) भोपाल ✔️

Mp Me Van Sansadhan Mcq In Hindi

Q.41 4 अप्रैल 2018 को भारतीय वन प्रबंधन संस्थान का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A) डॉक्टर चिनमय एस. राठौड़
(B) के रविचंद्रन
(C) डॉ प्रवीण सोलंकी
(D) डॉक्टर उमेश प्रजापति

सही उत्तर : (B) के रविचंद्रन ✔️

Q.42 मुझे प्रदेश जय विविधता प्रतिक्षण केंद्र कहां स्थित है?
(A) पंचमढ़ी ( जिला होशंगाबाद )
(B) लखनादौन( जिला बनी )
(C) ताला ( जिला उमरिया )
(D) अमरकंटक ( जिला अनूपपुर)

सही उत्तर : (C) ताला ( जिला उमरिया )✔️

Q.43 किस स्थान पर वन विद्यालय नहीं है?
(A) अमरकंटक
(B) गोविंदगढ़
(C) धार
(D) लखनादौन

सही उत्तर : (C) धार ✔️

Q.44 भारत में सबसे पुरानी वन पाये_ मैं जाते हैं?
(A) बोरी अभ्यारण
(B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(C) वन विहार
(D) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

सही उत्तर : (A) बोरी अभ्यारण✔️

Q.45 मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम वन महाविद्यालय बालाघाट की स्थापना कब की गई?
(A) वर्ष 1988
(B) वर्ष 1996
(C) वर्ष 1979
(D) वर्ष 1982

सही उत्तर : (C) वर्ष 1979 ✔️

Q.46 मध्यप्रदेश में सामाजिक वानिकी योजना कब प्रारंभ की गई?
(A) वर्ष 1972
(B) वर्ष 1978
(C) वर्ष 1976
(D) वर्ष 1974

सही उत्तर : (C) वर्ष 1976 ✔️

Q.47 मध्य प्रदेश राज्य जल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का गठन कब किया गया था?
(A) 21 सितंबर 1976
(B) 23 अक्टूबर 1972
(C) 23 अक्टूबर 1973
(D) 23 सितंबर 1974

सही उत्तर : (D) 23 सितंबर 1974✔️

Q.48 पंच वन योजना के तहत प्रत्येक जिले में कितने प्रतिशत वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है?
(A) 33%
(B) 50%
(C) 20%
(D) 75%

सही उत्तर : (A) 33%✔️

Q.49 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राजा भोज झील को आदर भूमि के सूची में किस वर्ष सम्मिलित किया गया है?
(A) वर्ष 2005
(B) वर्ष 2002
(C) वर्ष 2004
(D) वर्ष 2003

सही उत्तर : (B) वर्ष 2002 ✔️

Q.50 मध्य प्रदेश की चंबल एवं सोन नदी में पाए जाने वाले घड़ियाल एवं कछुए को आई.सी.यू. एन. की रेट लिस्ट में किस श्रेणी में रखा गया है?
(A) संकटग्रस्त ( EN)
(B) घोर संकटग्रस्त ( CR )
(C) विलुप्त ( EX)
(D) सुभेध( VU )

सही उत्तर : (B) घोर संकटग्रस्त ( CR )✔️

Q.51 प्रथम तितली पार्क किस जिले में स्थित किया गया है?
(A) सीहोर
(B) राजगढ़
(C) रायसेन
(D) रीवा

सही उत्तर : (C) रायसेन ✔️

Q.52 मड़ई वन क्षेत्र किस राष्ट्रीय उद्यान से संबंधित है?
(A) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
(B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(C) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(D) माधव राष्ट्रीय उद्यान

सही उत्तर : (A) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान ✔️

Q.53 महुआ का वनस्पतिक नाम क्या है?
(A) मधुका लोगीफालिया
(B) मघूका रोबेस्ट्रा
(C) टैक्टोना ग्रेंडिश
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) मधुका लोगीफालिया✔️

Q.54 बसमान मामा वन पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए
(B) वन में अग्नि रोधक कार्य करने के लिए
(C) वन्य जीव संरक्षण के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए✔️

Q.55 वन प्रहरी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए
(B) वन में अग्नि रोधक कार्य करने के लिए
(C) वन्य जीव संरक्षण के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (B) वन में अग्नि रोधक कार्य करने के लिए✔️

Q.56 किस वर्ष जैव विविधता विभाग का गठन मध्य प्रदेश में किया गया?
(A) 2001
(B) 2002
(C) 2003
(D) 2004

सही उत्तर : (A) 2001 ✔️

Q.57 मध्यप्रदेश बांस शिल्प विकास बोर्ड का गठन कब किया गया?
(A) 2012
(B) 2013
(C) 2014
(D) 2015

सही उत्तर : (B) 2013 ✔️

Q.58 वन्यजीव प्रबंधन में आमतौर पर शामिल है?
(A) अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यानों का बनना
(B) शिकार की रोकथाम और जानवरों की जनगणना गिनती
(C) स्थाई जल संसाधनों को बढ़ावा देना
(D) उपयुक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपयुक्त सभी ✔️

Q.59 उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन की विशेषता है?
आवश्यक वर्षा –50– 75 सेमी
कांटेदार और छोटी पत्ती
वन प्रजाति– खैर, बबूल, पलाश
सही विकल्प का चयन कीजिए
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी✔️

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

Q.60 वन रिपोर्ट 2021 के अनुसार–
1 मध्यप्रदेश में वन क्षेत्रफल 77493 वर्ग किमी है
2 सर्वाधिक वन वृद्धि वाला जिला भिंड है
3 न्यूनतम वन क्षेत्र वाला जिला उज्जैन है
4 सही विकल्प का चयन कीजिए
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

मप्र में वन संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Q.61 मध्य प्रदेश की पहली वन नीति कब बनी थी?
(A) 1951
(B) 1956
(C) 1957
(D) 1952

सही उत्तर : (D) 1952✔️

Q.62 मध्यप्रदेश में चरण पादुका योजना किस जिले में प्रारंभ की गई?
(A) सतना
(B) भोपाल
(C) इंदौर
(D) सिंगरौली

सही उत्तर : (D) सिंगरौली✔️

Q.63 वन रिपोर्ट 2019 के अनुसार मध्य प्रदेश में कितने प्रतिशत वन क्षेत्र है?
(A) 30.72%
(B) 23.34%
(C) 33%
(D) 42%

सही उत्तर : (A) 30.72%✔️

Q.64 निम्न में से क्या असंगत है?
(A) मध्यप्रदेश में वन वृत्त की संख्या – 16
(B) मध्यप्रदेश में वन मंडल – 63
(C) मध्यप्रदेश में वन मंडल –135
(D) मध्यप्रदेश में वन परीक्षेत्र – 573

सही उत्तर : (D) मध्यप्रदेश में वन परीक्षेत्र – 573✔️

Q.65 मध्यप्रदेश में इनमे से कौन सा वन व्रत नहीं है?
(A) बालाघाट
(B) बेतूल
(C) भोपाल
(D) कटनी

सही उत्तर : (D) कटनी✔️

Q.66 वन रिपोर्ट 2021 के अनुसार मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वन प्रतिशत वाले जिले हैं? ( घटते क्रम में)
(A) बालाघाट, श्योपुर, उमरिया
(B) बालाघाट, उमरिया, श्योपुर
(C) बालाघाट, मंडला, श्योपुर
(D) बालाघाट, श्योपुर, डिंडोरी

सही उत्तर : (A) बालाघाट, श्योपुर, उमरिया ✔️

Q.67वन रिपोर्ट 2021 के अनुसार मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वन क्षेत्रफल वाले जिले हैं? ( घटते क्रम में)
(A) बालाघा,ट बेतूल, छिंदवाड़ा
(B) बालाघाट, छिंदवाड़ा, श्योपुर
(C) बालाघाट, बैतूल, सिवनी
(D) बालाघाट, छिंदवाड़ा, बेतूल

सही उत्तर : (D) बालाघाट, छिंदवाड़ा, बेतूल✔️

Q.68 राज्य वन अनुसंधान संस्थान कब अस्तित्व में आया?
(A) 1956
(B) 1957
(C) 1963
(D) 1973

सही उत्तर : (C) 1963✔️

Q.69 मध्य प्रदेश आदिम जनजातियों का संरक्षण ( वृक्षों में हित) अधिनियम में लाया गया?
(A) 1999
(B) 1990
(C) 1986
(D) 1987

सही उत्तर : (A) 1999 ✔️

Q.70 मध्य प्रदेश शासन के अनुसार कुल वन क्षेत्रों का निम्नलिखित में से कितना प्रतिशत सरक्षित वन क्षेत्र में अंतर्गत है?
(A) 45.6%
(B) 44.6%
(C) 32.8%
(D) 70.2%

सही उत्तर : (C) 32.8% ✔️

Q.71 मध्य प्रदेश वन विकास कॉर्पोरेशन की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) 1975
(B) 1982
(C) 1990
(D) 1984

सही उत्तर : (C) 1990 ✔️

Q.72 साल के पेड़ मध्यप्रदेश के_ भाग तक सीमित है?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) सेंट्रल
(D) उत्तर पश्चिम

सही उत्तर : (A) पूर्वी ✔️

Q.73 मध्यप्रदेश में उष्ण शुष्क पतझड़ वन में मुख्य कौन सा वृक्ष पाया जाता है?
(A) खेर
(B) तेंदू
(C) सागोन
(D) साल

सही उत्तर : (C) सागोन ✔️

Q.74 अंकुर योजना संबंधित है?
(A) वृक्षारोपण से
(B) शिक्षा अभियान से
(C) भू–जल संरक्षण से
(D) बीज संवर्धन से

सही उत्तर : (A) वृक्षारोपण से ✔️

Q.75 मध्यप्रदेश में लाख कीट सुरक्षा केंद्र कहां प्रस्तावित है?
(A) जबलपुर
(B) ग्वालियर
(C) उज्जैन
(D) धार

सही उत्तर : (A) जबलपुर ✔️

Q.76 देवारणय योजना का उद्देश्य क्या है?
(A) आयुष औषधियों को बढ़ावा देना
(B) शिक्षा के क्षेत्र में संस्कृत को बढ़ावा देना
(C) वृक्षों की देवता समान रक्षा करना
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (A) आयुष औषधियों को बढ़ावा देना✔️

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment