Madhya Pradesh Me Samvaidhanik Evam Samvidhik Aayog Mcq In Hindi
Madhya Pradesh Me Samvaidhanik Evam Samvidhik Aayog Mcq In Hindi
Q.1 मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के नामों की सिफारिश करने वाली समिति में कौन शामिल नहीं है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) विधानसभा का अध्यक्ष
(C) गृह मंत्रालय के प्रभारी
(D) राज्यपाल
सही उत्तर : (D) राज्यपाल✔️
Q.2 मध्य प्रदेश राज्य मानव अधिकार आयोग का गठन कब किया गया है?
(A) 13 सितंबर 1995
(B) 13 सितंबर 1993
(C) 13 सितंबर 1998
(D) 1 फरवरी 1994
सही उत्तर : (A) 13 सितंबर 1995 ✔️
Q.3 निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
1 राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है
2 राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्ष या अधिकतम आयु 70 वर्ष तक का हो सकता है
3 इसके अध्यक्ष और सदस्य राज्यपाल को अपना त्यागपत्र दे सकते हैं
सही कथन का चयन कीजिए
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 ओर 3
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर : (C) 1 ओर 3✔️
Q.4 राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति निम्न में से किसके द्वारा की जाती है?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर : (B) राज्यपाल✔️
Q.5 राज्यपाल मानव अधिकार आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसके समक्ष प्रस्तुत करता है?
(A) राज्यपाल
(B) राज्य सरकार
(C) उच्च न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश
(D) भारत के प्रमुख न्यायाधीश
सही उत्तर : (B) राज्य सरकार ✔️
Q.6 राज्य खाद आयोग की स्थापना किस कानून के अंतर्गत होती है
(A) राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम, 2013
(B) राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम, 2019
(C) राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम, 2020
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर : (A) राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम, 2013✔️
Q.7 जमुना कथनों पर विचार कीजिए?
1 राजघाट आयोग की नियुक्ति 2017 में की गई
2 राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल 4 वर्ष या अधिकतम आयु 70 वर्ष तक का हो सकता है?
3 इसके सदस्यों में 3 महिला अध्यक्ष होना आवश्यक है
सही कथन का चयन कीजिए
(A) केवल 1
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं है
सही उत्तर : (A) केवल 1✔️
Q.8 किस प्रावधान के अंतर्गत मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग का गठन किया गया है?
(A) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 118 (2)
(B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 118 (3)
(C) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 118 (1)
(D) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 118 (4)
सही उत्तर : (B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 118 (3)✔️
Q.9 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के गठन की अधिसूचना जारी की गई थी?
(A) 1 नवंबर 1956
(B) 27 अक्टूबर 1956
(C) 27 अक्टूबर 1955
(D) 1 नवंबर 1955
सही उत्तर : (B) 27 अक्टूबर 1956 ✔️
Q.10 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का गठन संविधान के किस भाग के तहत किया गया है?
(A) भाग –6
(B) भाग –9
(C) भाग –10
(D) भाग –14
सही उत्तर : (D) भाग –14✔️
Q.11 मध्य प्रदेश लोक सेवा से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
1 आयोग ने प्रथम परीक्षा 1958 में आयोजित की
2 अध्यक्ष का कार्यकाल 5 वर्ष का अधिकतम आयु 70 वर्ष तक का हो सकता है
3 इसके प्रथम अध्यक्ष डी.वी. रेंगे थे?
सही कथन का चयन कीजिए
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 ओर 3
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर : (C) 1 ओर 3✔️
Q.12 मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन कब किया गया है?
(A) 29 जून 1996
(B) 29 जून 1995
(C) 29 अगस्त 1996
(D) 29 अगस्त 1995
सही उत्तर : (B) 29 जून 1995 ✔️
Q.13 मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष
सही उत्तर : (B) 3 वर्ष ✔️
Q.14 मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) भूपेंद्र सिंह आर्य
(B) नरेंद्र मरावी
(C) सांथा सिन्ह
(D) के. सी नियोगी
सही उत्तर : (A) भूपेंद्र सिंह आर्य✔️
Q.15 मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कब किया गया है?
(A) 13 मार्च 1993
(B) 21 जुलाई 2017
(C) 29 जून 1995
(D) 22 नवंबर 1961
सही उत्तर : (A) 13 मार्च 1993 ✔️
Q.16 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर
सही उत्तर : (B) भोपाल ✔️
Q.17 2020 में योजना आयोग का नाम बदलकर _किया गया है?
(A) मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग
(B) मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं वित्त आयोग
(C) मध्य प्रदेश नीति आयोग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर : (A) मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग✔️
Q.18 निम्न कथनों पर विचार कीजिए ?
1 मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे
2 मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग में 6 सदस्य होंगे
3 इसका कार्यकाल 5 वर्ष का होगा
सही कथन का चयन कीजिए
(A) केवल 1
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️
Q.19 मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन है?
(A) श्री जगदीश देवड़ा
(B) श्री तरुण भनोट
(C) श्री शिवराज सिंह चौहान
(D) श्री सचिन चतुर्वेदी है
सही उत्तर : (D) श्री सचिन चतुर्वेदी है✔️
Q.20 मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग का गठन कब किया गया?
(A) 22 अक्टूबर 2005
(B) 26 अक्टूबर 2006
(C) 22 अगस्त 2006
(D) 22 अगस्त 2005
सही उत्तर : (D) 22 अगस्त 2005✔️
मध्यप्रदेश में संवैधानिक एवं सांविधिक आयोग वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Q.21 राज्य सूचना आयोग के अध्यक्ष की चयन समिति में कौन शामिल नहीं होता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) विपक्ष का नेता
(C) एक कैबिनेट मंत्री
(D) गृह सचिव
सही उत्तर : (D) गृह सचिव✔️
Q.22 मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया?
(A) 1 फरवरी 1994
(B) 1 मार्च 1994
(C) 1 अप्रैल 1994
(D) 1 मई 1994
सही उत्तर : (A) 1 फरवरी 1994 ✔️
Q.23 राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्यपाल
सही उत्तर : (D) राज्यपाल✔️
Q.24 सही कथनों का विचार कीजिए
1 राज्य निर्वाचन आयुक्त को सपथ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दिलाते हैं
2 राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल अधिकतम 6 वर्ष का हो सकता है
3 राज्य निर्वाचन आयोग का प्रावधान अनुच्छेद 243 (k) के में वर्णित है
सही कथन का चयन कीजिए
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 ओर3
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर : (B) 2 और 3✔️
Q.25 मध्य प्रदेश का प्रथम राज्य सूचना आयुक्त __है?
(A) पी.एन श्रीवास्तव
(B) पी. वहीं दीक्षित
(C) एन.बी लोहानी
(D) श्री एम. अधिकारी
सही उत्तर : (A) पी.एन श्रीवास्तव ✔️
Q.26 मध्य प्रदेश राज्य सचिवालय स्थित है?
(A) विंध्याचल भवन
(B) पर्यावास भवन
(C) वल्लभ भवन
(D) सतपुड़ा भवन
सही उत्तर : (C) वल्लभ भवन ✔️
Q.27 भोपाल में स्थित प्रशासनिक राज्य सचिवालय का नाम क्या है?
(A) राज भवन
(B) वल्लभ भवन
(C) चयन भवन
(D) गांधी भवन
सही उत्तर : (B) वल्लभ भवन ✔️
Q.28 इनमें कौन से मुख्यमंत्री योजना मंडल के प्रथम अध्यक्ष थे?
(A) राजा नरेश चंद्र
(B) श्री प्रकाश चंद्र सेठी
(C) श्री सुंदरलाल पटवा
(D) श्री बाबूलाल गौर
सही उत्तर : (B) श्री प्रकाश चंद्र सेठी ✔️
Q.29 मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के आयुक्त निम्न में कौन नहीं रहे?
(A) जी.एल ओझा
(B) अजीत रायजादा
(C) आर. परशुराम
(D) गोपाल शरण शुक्ला
सही उत्तर : (A) जी.एल ओझा ✔️
Q.30 मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?
(A) 1997
(B) 1995
(C) 1993
(D) 1991
सही उत्तर : (B) 1995 ✔️
Q.31 जिला योजना समिति का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) जनपद अध्यक्ष
(B) जिले का प्रभारी मंत्री
(C) जिला अध्यक्ष
(D) मुख्यमंत्री
सही उत्तर : (B) जिले का प्रभारी मंत्री ✔️
Q.32 मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष है?
(A) श्रीमती हेमंत पोते
(B) श्रीमती उपमा राय
(C) श्रीमती सविता इनामदार
(D) श्रीमती रेलम चौहान
सही उत्तर : (A) श्रीमती हेमंत पोते ✔️
Q.33 मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग से संबंधित कथन पर विचार कीजिए?
1 आयोग का गठन 1998 को किया गया है
2 अध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है
3 इसकी संरचना में एक अध्यक्ष और 2 सदस्य होते हैं
सही कथन का चयन कीजिए
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 ओर 3
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर : (A) 1 और 2✔️
Q.34 राज्य वित्त आयोग का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
(A) 243–i
(B) 243–k
(C) 243–z
(D) 243–b
सही उत्तर : (A) 243–i✔️
Q.35 मध्यप्रदेश वित्त आयोग का गठन किस वर्ष किया गया?
(A) 1994
(B) 1996
(C) 1998
(D) 2000
सही उत्तर : (A) 1994✔️
Q.36 मध्य प्रदेश के प्रथम उप लोकायुक्त कौन थे?
(A) पी. वी दीक्षित
(B) के. के लोहाटी
(C) नंदन दुबे
(D) रघुनाथ भावे
सही उत्तर : (D) रघुनाथ भावे✔️
Q.37 मध्य प्रदेश के वर्तमान लोकायुक्त कौन है?
(A) नंदन दुबे
(B) पी.पी. नामलेकर
(C) नरेश गुप्ता
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (C) नरेश गुप्ता ✔️
Q.38 निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1 मध्य प्रदेश लोकायुक्त की नियुक्ति राज्यपाल करता है
2 मध्य प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त की वहीं दीक्षित थे
3 राज लोकायुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है
सही कथन का चयन कीजिए
(A) केवल 1
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी ✔️
Q.39 राजे लोकायुक्त की योग्यता से संबंधित विचार कीजिए?
1 सर्वोच्च उच्च न्यायालय का न्यायाधीश रहा है
2 भारत सरकार किसी राज्य सरकार का सचिव रहा हो
सही कूट का चयन कीजिए
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) उपरोक्त दोनों सही है
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (C) उपरोक्त दोनों सही है ✔️
Q.40 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में अधिकतम कितने सदस्य होंगे
(A) 4 सदस्य
(B) 5 सदस्य
(C) 6 सदस्य
(D) 7 सदस्य
सही उत्तर : (B) 5 सदस्य ✔️
Mp Me Samvaidhanik Evam Samvidhik Aayog Mcq In Hindi
Q.41 निम्न कथन पर विचार कीजिए
1 राज्य महाधिवक्ता की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा की जाती है
2 राज्य महाधिवक्ता राज्य का प्रथम कानूनी सलाहकार होता है
3 राज्य महाधिवक्ता का कार्यकाल 5 वर्ष होता है
सही कथन का चयन कीजिए
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 ओर3
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर : (B) 2 और 3✔️
Q.42 राज्य का सर्वोच्च विधिक अधिकारी कौन होता है?
(A) महान्यायवादी
(B) महाधिवक्ता
(C) विधि मंत्री
(D) विधि सचिव
सही उत्तर : (B) महाधिवक्ता✔️
Q.43 मध्य प्रदेश के प्रथम महाधिवक्ता कौन है?
(A) श्री एम अधिकारी
(B) श्री ए. पी सेन
(C) श्री प्रशांत सिंह
(D) वाई.एस धर्माधिकारी
सही उत्तर : (A) श्री एम अधिकारी ✔️
Q.44 राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है
(A) विधानसभा के महाभियोग के आधार पर राज्यपाल द्वारा
(B) उच्चतम न्यायालय की जांच के पश्चात राज्यपाल द्वारा
(C) उच्चतम न्यायालय की जांच के पश्चात राष्ट्रपति द्वारा
(D) उच्च न्यायालय की जांच के पश्चात राज्यपाल द्वारा
सही उत्तर : (C) उच्चतम न्यायालय की जांच के पश्चात राष्ट्रपति द्वारा✔️
Q.45 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग अपने कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है?
(A) राष्ट्रपति के समक्ष
(B) विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष
(C) राज्यपाल के समक्ष
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष
सही उत्तर : (C) राज्यपाल के समक्ष✔️
Q.46 निम्नलिखित वैसे कौन मध्य प्रदेश राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु अधिकृत है?
(A) प्रमुख समाज सेवी व्यक्ति
(B) पुलिस महानिदेशक स्तर का अधिकारी
(C) मुख्य सचिव स्तर का अधिकारी
(D) उच्च न्यायालय का मुख्य अधिकारी
सही उत्तर : (D) उच्च न्यायालय का मुख्य अधिकारी✔️
Q.47 मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1 मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन दिसंबर 1994 में किया गया
2 इसका एक सचिव होता है जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है
सही कूट का चयन कीजिए
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) न तो 1 न ही 2
सही उत्तर : (D) न तो 1 न ही 2✔️
Q.48 निम्न में से कौन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं?
1 श्री ऋषि कुमार शुक्ला
2 श्री एम. बी पीटर
3 श्री ओम प्रकाश मेहरा
4 श्री डी. पी. खन्ना
सही उत्तर का चयन सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 4
(D) 2 और 4
सही उत्तर : (B) 2 और 3✔️
Q.49 राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष के पद पर हुई रिती की दशा में किसी एक सदस्य को अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए प्राधिकृत करने की शक्ति किसे है?
(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति
(C) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष
(D) राज्यपाल
सही उत्तर : (D) राज्यपाल✔️
Q.50 मध्य प्रदेश लोकायुक्त अधिनियम किस वर्ष विधानसभा में पारित किया था?
(A) 1980
(B) 1981
(C) 1982
(D) 1983
सही उत्तर : (B) 1981 ✔️
Q.51 मध्य प्रदेश पर्यावरण न्यायालय की स्थापना कहां पर की गई है?
(A) इंदौर
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) सागर
सही उत्तर : (C) भोपाल ✔️
Q.52 मध्य प्रदेश औद्योगिक न्यायालय कहां स्थित है?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (A) इंदौर ✔️
Q.53 मध्य प्रदेश का प्रथम वित्त आयोग का कार्यकाल क्या था?
(A) 1998– 2003
(B) 1907– 2001
(C) 1977–2002
(D) 1999 –2004
सही उत्तर : (B) 1907– 2001 ✔️
Q.54 मध्यप्रदेश में पहले राज्य वित्त आयोग ने किस वर्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी ?
(A) 1994
(B) 1993
(C) 1996
(D) 1990
सही उत्तर : (C) 1996✔️
Q.55 मध्य प्रदेश में रोजगार बोर्ड का गठन कब किया गया?
(A) 2002
(B) 2003
(C) 2004
(D) 2005
सही उत्तर : (C) 2004 ✔️
Q.56 मध्य प्रदेश के महालेखाकार का कार्यकाल कहां स्थित है?
(A) इंदौर
(B) जबलपुर
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल
सही उत्तर : (C) ग्वालियर ✔️
Q.57 मध्य प्रदेश औद्योगिक निगम की स्थापना कहां की गई?
(A) इंदौर
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) भोपाल
सही उत्तर : (D) भोपाल✔️
Q.58 मध्य प्रदेश वित्त निगम का मुख्यालय है?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) उज्जैन
सही उत्तर : (A) इंदौर ✔️
Q.59 मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना कब की गई?
(A) 1961
(B) 1963
(C) 1965
(D) 1969
सही उत्तर : (A) 1961 ✔️
Q.60 मध्य प्रदेश हैंडलूम संचालनालय की स्थापना कब और कहां की गई थी?
(A) 976, भोपाल
(B) 1970, ग्वालियर
(C) 1977, इंदौर
(D) 1976, जबलपुर
सही उत्तर : (A) 976, भोपाल ✔️
मप्र में संवैधानिक एवं सांविधिक आयोग वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Q.61 मध्य प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का गठन कब किया गया?
(A) 1976 –77
(B) 1978 –79
(C) 1982 –83
(D) 1975 –76
सही उत्तर : (B) 1978 –79✔️
Q.62 मध्यप्रदेश राज्य उद्योग निगम का कार्य है
(A) सहकारी उद्योगों का संचालन करना
(B) सनी क्षेत्र के उद्योगों का सहायता करना
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (C) उपरोक्त दोनों ✔️
Q.63 मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) इंदौर
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) भोपाल
सही उत्तर : (D) भोपाल✔️
Q.64 नरसिंह राम दीक्षित समिति ने इसकी सिफारिश की थी?
(A) जिला योजना समिति
(B) मध्य प्रदेश लोकायुक्त
(C) राज्य सतर्कता आयोग
(D) राज्य वित्त आयोग
सही उत्तर : (B) मध्य प्रदेश लोकायुक्त ✔️
Q.65 मध्य प्रदेश महालेखाकार कार्यकाल की शाखा किस स्थान पर स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) उपरोक्त दोनों जगह
(D) इंदौर
सही उत्तर : (C) उपरोक्त दोनों जगह ✔️
Q.66 राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति के नामों की सिफारिश करने वाली समिति में कौन शामिल है?
(A) विधानसभा अध्यक्ष
(B) राज्यपाल
(C) नेता प्रतिपक्ष
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
सही उत्तर : (A) और (C) ✔️
Q.67 राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राज्यपाल
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) गृहमंत्री
सही उत्तर : (A) राज्यपाल ✔️
Q.68 प्रदेश लोक सेवा आयोग में अधिकतम कितने सदस्य होंगे?
(A) 4 सदस्य
(B) 5 सदस्य
(C) 6 सदस्य
(D) 7 सदस्य
सही उत्तर : (B) 5 सदस्य✔️
Q.69 नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की छुट्टी मंजूर करने या नामजूर करने की शक्ति निहित होगी?
(A) वित्त मंत्री मैं
(B) राष्ट्रपति में
(C) प्रधानमंत्री में
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश में
सही उत्तर : (B) राष्ट्रपति में ✔️
Q.70 भारत संविधान का अनुच्छेद 338 से संबंधित है?
(A) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
(B) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
(C) पिछला वर्ग के लिए राष्ट्रीय आयोग
(D) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
सही उत्तर : (A) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग✔️
Q.71 सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन जुर्माना लगा सकता है?
(A) केवल केंद्रीय सूचना आयोग
(B) केवल राज्य सूचना आयोग
(C) केंद्रीय सूचना आयोग या राज्य सूचना आयोग
(D) उच्च न्यायालय या केंद्रीय सूचना आयोग या राज्य सूचना आयोग
सही उत्तर : (C) केंद्रीय सूचना आयोग या राज्य सूचना आयोग✔️
Q.72 भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक संघ के लेखकों संबंधी अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(B) प्रधानमंत्री को
(C) उपराष्ट्रपति को
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (D) इनमें से कोई नहीं✔️
Q.73 राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की जाती है?
(A) राज्यपाल द्वारा
(B) मुख्यमंत्री द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग द्वारा
सही उत्तर : (A) राज्यपाल द्वारा ✔️
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
- Mp Gk Questions In Hindi
- मध्यप्रदेश के विविध तथ्य
- Madhya Pradesh Ka Samanya Parichay Mcq
- Madhya Pradesh District List In Hindi
- Madhya Pradesh Samanya Gyan
- मध्य प्रदेश के नगरों व स्थलों की प्रसिद्धी के कारण
- मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध नगर व स्थलों के उपनाम
- मध्य प्रदेश में जिलों का गठन
- मध्य प्रदेश के प्रमुख पुलिस प्रशिक्षण संस्थान केंद्र
- मध्यप्रदेश में फूड पार्क
- मध्यप्रदेश में सबसे छोटा-बड़ा ऊंचा-नीचा अधिक-कम
- मध्य प्रदेश में देश का पहला प्रथम व एकमात्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- मध्यप्रदेश में जनगणना 2011 के अनुसार एक नजर में
- मध्य प्रदेश राज्य के प्रतीक चिन्ह