तो दोस्तों पाठकों और विद्यार्थियों आज हम इस लेख में आप लोगों को देने वाले हैं बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर (Interesting Gk Questions) जिनको पढ़कर आप लोगों को आपका नॉलेज बूस्ट हो जाएगा।
मुझे लगता है कि दोस्तों आप लोगों को इस तरह के बेसिक सवालों के जवाब पता होना चाहिए अगर आप लोग नहीं पता है तो आप इसको रिलेट को पढ़ लीजिए और आप अपना नॉलेज बढ़ा लीजिए क्योंकि आजकल इन बेसिक जीके का आंसर आप लोगों को नहीं पता होता है तो आपकी बेज्जती कहीं पर भी हो सकती है।
और हां दोस्तों आज हम इस लेख में आप लोगों को यह भी बताने वाले हैं की कौन सा जीव पानी पीते ही मर जाता है इस सवाल का जवाब आपको शायद ही पता होगा अगर नहीं पता है तो आप इस लेख को पूरा पढ़ लीजिए आपको इस लेख में इसका जवाब जरूर मिल जाएगा।
Interesting Gk Questions
Q.1 किस जीव की आंखें अलग-अलग दिशा में घूम सकती है?
(A) उल्लू
(B) मोर
(C) तोता
(D) गिरगिट
Q.2 सब्जियों की रानी किसे कहा जाता है?
(A) इलायची को
(B) आलू को
(C) करेला को
(D) मिर्च को
Q.3 अंतरिक्ष का शहर किसे कहा जाता है?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) बेंगलुरु
(D) राजस्थान
Q.4 ऐसा कौन सा ग्रह है जो रात को लाल दिखाई देता है?
(A) बुध ग्रह
(B) मंगल ग्रह
(C) शनि ग्रह
(D) शुक्र ग्रह
Q.5 भारत में गेहूं उत्पादन में उत्तर प्रदेश किस स्थान पर है?
(A) पहला
(B) आठवां
(C) पांचवा
(D) दसवां
Q.6 किस देश में समोसे पर प्रतिबंध लगा हुआ है?
(A) कनाडा देश में
(B) फ्रांस देश में
(C) सेमलिय देश में
(D) पाकिस्तान में
Q.7 किस जीव के पास 3 दिल होते हैं?
(A) मछली के
(B) कंगारू
(C) ऑक्टोपस
(D) ऊंट
Q.8 सोने का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है?
(A) भारत में
(B) चीन में
(C) सऊदी अरब में
(D) अमेरिका में
Q.9 किस देश में सबसे ज्यादा खेती की जाती है?
(A) जापान में
(B) चीन में
(C) भारत में
(D) अमेरिका में
Q.10 ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
(A) चमगादड़
(B) कीवी पक्षी
(C) मोर
(D) हंस
Q.11 इंटरनेट का प्रयोग सबसे पहले किस देश में हुआ था?
(A) भारत में
(B) कनाडा में
(C) ब्रिटेन में
(D) अमेरिका में
Q.12 क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
Q.13 विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 7 अप्रैल
(B) 8 अप्रैल
(C) 18 मई
(D) 22 नवंबर
Q.14 क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है?
(A) रूस
(B) भारत
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
Q.15 छोराह – चोरी कांड किस वर्ष हुआ था?
(A) 1919 में
(B) 1922 में
(C) 1928 में
(D) 1930 में
Q.16 डल झील किस राज्य में स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) गुजरात
(C) मणिपुर
(D) जम्मू कश्मीर
Q.17 वह कौन सा जानवर है जिसकी गर्दन सबसे लंबी होती है?
(A) ऊंट
(B) जिराफ
(C) हिरण
(D) भालू
Q.18 नाग शब्द का अर्थ क्या होगा?
(A) अंधेरा
(B) हीरा
(C) सोना
(D) सर्प
Q.19 कौन सा जानवर पानी पीते ही मर जाता है?
(A) हाथी
(B) तोता
(C) घोड़ा
(D) कंगारू रेट
Q.20 भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है?
(A) क्रिकेट
(B) पोलो
(C) कबड्डी
(D) हॉकी
इसे भी पढ़ें >>>
- किस फल का बीज बिच्छू के जहर को तुरंत उतार देता है?
- गांधी जी की पत्नी का क्या नाम था?
- समोसे खाने से कौन सी बीमारी होती है?
- सफेद हाथी कहां पाया जाता है?
- सफेद सांप कहां पाया जाता हैं?
- भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है?
- भारत का राष्ट्रीय त्यौहार कौन सा है?
- पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं?
- मच्छर की उम्र कितनी होती है?
- कोलगेट (Colgate) में किस जानवर का खून मिलाया जाता है?
- चंद्रमा पर जाने वाला पहला जीव कौन सा है?
- किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है?
- रोजाना चना गुड़ खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
- चिंगम बनाने में किस जानवर का मांस का मिलाया जाता है?
- महात्मा गांधी जी किस जाति के थे?
- सूर्य सबसे पहले कहाँ उदय होता है?
- भारत में कुल कितने जिले हैं..?