तो दोस्तों इस लेख में हम बात करने वाले हैं बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting Gk Questions) के बारे में तो आप लोग अंत तक बन रहे हैं इसमें आप लोगों को बहुत ही ज्यादा मजा आएगा इन सभी प्रश्न के उत्तर जानकर।
दोस्तों आप लोग इस तरह का जिसके हमेशा पढ़ते रहने के लिए हमारे इस ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर कर ले क्योंकि इस तरह के क्वेश्चन आंसर का लेखन आदि रहते हैं और आप लोगों का बेसिक नॉलेज भी स्ट्रांग हो जाएगा इन बेसिक सवाल के जवाब जानकर।
और हां इस लेख में हम आप लोगों को नहीं पता होगा शायद की महात्मा गांधी जी की पत्नी का क्या नाम था अगर आप लोगों को नहीं पता तो आप इस लेख के साथ बने रहिए इसमें आपको पता चल जाएगा कि गांधी जी की वाइफ का नाम क्या था।
Interesting Gk Questions
Q.1 चावल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) चौथा
(D) पांचवा
Q.2 भारत में चंदन की लकड़ी सर्वाधिक किस राज्य में पाई जाती है?
(A) केरल
(B) असम
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
Q.3 किस पेड़ को कभी घर के अंदर नहीं लगना चाहिए?
(A) पीपल
(B) केला
(C) आम
(D) नीम
Q.4 कौन सा जीव पक्षियों की तरह घोंसला बना के रहता है?
(A) चमगादड़
(B) गिलहरी
(C) बिल्ली
(D) किंग कोबरा
Q.5 घड़ी का आविष्कार किसने किया था?
(A) थॉमसन ने
(B) चार्ल्स बबेज ने
(C) पीटर हेनलेन ने
(D) न्यूटन ने
Q.6 निम्नलिखित में से भारत का राष्ट्रीय गीत कौन सा है?
(A) जन गण मन
(B) वंदे मातरम
(C) मेरा भारत महान
(D) मेरे देश की धरती
Q.7 पहली बार परमाणु बम कहां फेंका गया था?
(A) जापान
(B) भारत
(C) सिंगापुर
(D) हिरोशिमा
Q.8 ऑस्कर पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है?
(A) सिनेमा
(B) खेल
(C) साहित्य
(D) चिकित्सा
Q.9 गौतम बुद्ध की मृत्यु कहां हुई थी?
(A) सारनाथ
(B) लुम्बिनी
(C) कुशीनगर
(D) गया
Q.10 गांधी जी की फोटो नोट पर कब से आना शुरू हुई?
(A) सन 1996 से
(B) सन 1947 से
(C) सन 1950 से
(D) सन 1945 से
Q.11 इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
Q.12 सेब में कौनसा विटामिन पाया जाता है?
(A) विटामिन C
(B) विटामिन A
(C) विटामिन K
(D) विटामिन B
Q.13 मगरमच्छ के कितने दांत होते हैं?
(A) 32 दांत
(B) 45 दांत
(C) 52 दांत
(D) 80 दांत
Q.14 दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है?
(A) चीन
(B) रूस
(C) भारत
(D) अमेरिका
Q.15 भारत में पहली बार हवाई जहाज कब उड़ाया गया था?
(A) सन 1895 मे
(B) सन 1942 में
(C) सन 1947 में
(D) सन 2000 में
Q.16 किस फल में कभी भी कीड़े नहीं लगते हैं?
(A) अमरूद में
(B) पपीता में
(C) केला में
(D) अनार में
Q.17 कौन सी मछली हवा में उड़ती है?
(A) डॉल्फिन
(B) व्हेल मछली
(C) शार्क मछली
(D) गरनाई मछली
Q.18 टांग अड़ाना मुहावरे का अर्थ क्या होगा?
(A) बिना कारण लड़ना
(B) अवरोध पैदा करना
(C) गलत काम करना
(D) बदनाम करना
Q.19 महात्मा गांधी जी की पत्नी का नाम क्या था?
(A) इंदिरा गांधी
(B) मदर टेरेसा
(C) कस्तूरबा गांधी
(D) सरोजिनी नायडू
Q.20 भारत का राष्ट्रीय पशु क्या है?
(A) मोर
(B) बाघ
(C) गाय
(D) हाथी
इसे भी पढ़ें >>>
- सफेद हाथी कहां पाया जाता है?
- सफेद सांप कहां पाया जाता हैं?
- कौन सा जीव पानी पीते ही मर जाता है?
- भारत का राष्ट्रीय त्यौहार कौन सा है?
- पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं?
- भारत का राष्ट्रीय रंग कौन सा है?
- मच्छर की उम्र कितनी होती है?
- कोलगेट (Colgate) में किस जानवर का खून मिलाया जाता है?
- चंद्रमा पर जाने वाला पहला जीव कौन सा है?
- किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है?
- रोजाना चना गुड़ खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
- चिंगम बनाने में किस जानवर का मांस का मिलाया जाता है?
- महात्मा गांधी जी किस जाति के थे?
- सूर्य सबसे पहले कहाँ उदय होता है?
- भारत में कुल कितने जिले हैं..?