तो दोस्तों पाठ को और विद्यार्थियों आज हम इस लेख में आप लोगों को बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting Gk Questions) देने वाले हैं जिनको पढ़कर आप लोगों को मजा आएगा।
और हां दोस्तों मुझे लगता है कि आप लोगों को इन बेसिक जीके क्वेश्चन आंसर पता होना भी जरूरी है क्योंकि इस तरह का बेसिक नॉलेज आपके लिए बहुत जरूरी है।
और हां इस लेख में हम जानने वाले हैं कि कोलगेट में किस जानवर का खून मिलाया जाता है इस प्रश्न का उत्तर भी आप लोगों को इस पूरे लेख में मिल जाएगा आप लोग इसको बढ़िया आप लोगों को बहुत ही अच्छे-अच्छे क्वेश्चन यहां पर मिलेंगे।
Interesting Gk Questions
Q.1 सबसे पहले बल्ब किस देश ने बनाया था?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
Q.2 गंगा नदी को बांग्लादेश में क्या कहा जाता है?
(A) यमुना
(B) कृष्णा
(C) पदमा
(D) कावेरी
Q.3 डेंगू बीमारी किस जीव के कारण फैलती है?
(A) मच्छर
(B) चूहे
(C) बिल्ली
(D) कुत्ते
Q.4 किस फल को खाने से दांत साफ हो जाते हैं?
(A) अंगूर
(B) आम
(C) पपीता
(D) लीची
Q.5 मनुष्य का दिमाग कितने वर्ष तक बढ़ता है?
(A) 18 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 40 वर्ष
Q.6 किस देश ने चांद पर कपास का पौधा उग आया था?
(A) चीन
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) जापान
Q.7 केदारनाथ मंदिर कहां स्थित है?
(A) बुंदेलखंड में
(B) उत्तराखंड में
(C) मिजोरम में
(D) झारखंड में
Q.8 कौन सा जीव 7 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता है?
(A) बिच्छू
(B) चूहा
(C) सांप
(D) मगरमच्छ
Q.9 मनुष्य बिना सोए कितने दिनों तक जीवित रह सकता है?
(A) 5 दिन
(B) 8 दिन
(C) 12 दिन
(D) 18 दिन
Q.10 दुनिया का सबसे बड़ा फूल कौन सा है?
(A) सूरजमुखी
(B) गुलाब
(C) कमल
(D) रेफ्लेसिया
Q.11 अयोध्या किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) गंगा नदी
(B) सरयू नदी
(C) यमुना नदी
(D) गोमती नदी
Q.12 किस देश को दुनिया की छत कहा जाता है?
(A) तिब्बत
(B) भारत
(C) मंगोलिया
(D) अफगानिस्तान
Q.13 भारत में किस जानवर को खरीदना जुर्म माना जाता हैं?
(A) हाथी
(B) गाय
(C) घोड़ा
(D) शेर ✔️
Q.14 सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है?
(A) आग से
(B) चंद्रमा से
(C) सूर्य से
(D) बिजली से
Q.15 मदर टेरेसा का जन्म कहां हुआ था?
(A) भारत
(B) अल्बानिया
(C) पाकिस्तान
(D) अमेरिका
Q.16 फुटबॉल खेल के एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?
(A) 10 खिलाड़ी
(B) 12 खिलाड़ी
(C) 11 खिलाड़ी
(D) 15 खिलाड़ी
Q.17 महात्मा गांधी का जन्म किस राज्य में हुआ था?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Q.18 जानने की इच्छा रखने वाले को क्या कहते हैं?
(A) सर्वज्ञ
(B) जिज्ञासु
(C) ज्ञानी
(D) ऋषि
Q.19 कोलगेट में किस जानवर का खून मिलाया जाता है?
(A) ऊंट
(B) सांप
(C) मगरमच्छ
(D) किसी का नहीं
Q.20 भारत की सबसे सुंदर इमारत कौन सी है?
(A) ताजमहल
(B) लाल किला
(C) जामा मस्जिद
(D) कुतुब मीनार
इसे भी पढ़ें >>>
- सफेद सांप कहां पाया जाता हैं?
- पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं?
- भारत का राष्ट्रीय रंग कौन सा है?
- मच्छर की उम्र कितनी होती है?
- चंद्रमा पर जाने वाला पहला जीव कौन सा है?
- रोजाना चना गुड़ खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
- चिंगम बनाने में किस जानवर का मांस का मिलाया जाता है?
- किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है?
- महात्मा गांधी जी किस जाति के थे?
- ज्यादा पानी पीने से कौन सा अंग खराब हो सकता है?
- सूर्य सबसे पहले कहाँ उदय होता है?
- भारत में कुल कितने जिले हैं..?