तुम मेरे प्यारे विद्यार्थियों पाठकों और दोस्तों आज हम इस लेख में आप लोगों को बहुत ही कॉमन और इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर (Interesting Gk Questions) देने वाले हैं जिनको पढ़कर आपको अच्छा लगेगा।
तो दोस्तों इस तरह का सामान्य ज्ञान का नॉलेज आप लोगों को लेते रहना चाहिए क्योंकि कहीं पर भी इस तरह का सामान्य ज्ञान आपसे पूछा जाए और आप उसका जवाब ना दे पाव तो आपको अच्छा नहीं लगेगा आपको अच्छा फील नहीं होगा उन लोगों के सामने क्या आपको इस तरह का बेसिक सवाल का जवाब भी नहीं पता।
और हां दोस्तों हम इस लेख में आप लोगों को यह भी बताने वाले हैं कि भारत का राष्ट्रीय त्योहार कौन सा है अगर आप लोगों को नहीं पता है तो आप इस पूरे लेख को ध्यानपूर्वक पड़े और इस लेख में हमने बहुत ही ज्यादा अच्छा क्वेश्चन लेकर आए हैं आप लोगों के लिए।
Interesting Gk Questions
Q.1 भारत में सबसे पहले मेट्रो किस शहर में चली थी?
(A) दिल्ली में
(B) मुंबई में
(C) लखनऊ में
(D) कोलकाता में
Q.2 किस रंग को शांति का प्रतीक माना जाता है?
(A) काला रंग
(B) लाल रंग
(C) सफेद रंग
(D) पीला रंग
Q.3 दुग्ध उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Q.4 कौन से जानवर के काटने से रेबीज नामक बीमारी होती है?
(A) बिल्ली
(B) कुत्ता
(C) सांप
(D) केकड़ा
Q.5 बाल दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 10 सितंबर
(B) 14 सितंबर
(C) 16 नवंबर
(D) 14 नवंबर
Q.6 बंगाल का शोक किस नदी को कहते हैं?
(A) कोसी
(B) यमुना
(C) दामोदर
(D) ब्रह्मपुत्र
Q.7 ताला नगरी के नाम से किस स्थान को जाना जाता है?
(A) अलीगढ़
(B) जबलपुर
(C) गोरखपुर
(D) मुरादाबाद
Q.8 सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
(A) मंगल ग्रह
(B) शुक्र ग्रह
(C) बुध ग्रह
(D) बृहस्पति ग्रह
Q.9 पेठा नगरी के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) लखनऊ को
(B) आगरा को
(C) मथुरा को
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.10 कौन सा जानवर भोजन करते समय आंसू बहता है?
(A) शेर
(B) घोड़ा
(C) हाथी
(D) मगरमच्छ
Q.11 कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
(A) भारत
(B) ब्राजील
(C) चीन
(D) जापान
Q.12 कथकली किस राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है?
(A) केरल
(B) असम
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Q.13 जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1925
(D) 1928
Q.14 भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) गोवा
Q.15 ध्यानचंद ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) गोल्फ
(D) फुटबॉल
Q.16 बुलंद दरवाजा कहां स्थित है?
(A) आगरा
(B) नई दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) फतेहपुर सिकरी
Q.17 सूर्य उदय का देश किसे कहा जाता है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) कनाडा
(D) अमेरिका
Q.18 वुलर झील किस राज्य में स्थित है?
(A) उड़ीसा
(B) गोवा
(C) गुजरात
(D) जम्मू कश्मीर
Q.19 भारत का राष्ट्रीय त्यौहार कौन सा है?
(A) होली
(B) दीपावली
(C) रक्षाबंधन
(D) गणतंत्र दिवस
Q.20 मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियां होती है?
(A) 206
(B) 208
(C) 205
(D) 306
इसे भी पढ़ें >>>
- सफेद हाथी कहां पाया जाता है?
- सफेद सांप कहां पाया जाता हैं?
- पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं?
- भारत का राष्ट्रीय रंग कौन सा है?
- मच्छर की उम्र कितनी होती है?
- कोलगेट (Colgate) में किस जानवर का खून मिलाया जाता है?
- चंद्रमा पर जाने वाला पहला जीव कौन सा है?
- किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है?
- रोजाना चना गुड़ खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
- चिंगम बनाने में किस जानवर का मांस का मिलाया जाता है?
- महात्मा गांधी जी किस जाति के थे?
- सूर्य सबसे पहले कहाँ उदय होता है?
- भारत में कुल कितने जिले हैं..?