तो विद्यार्थियों आज हम इस लेख में आप लोगों को कॉमन जनरल नॉलेज के क्वेश्चन आंसर (Interesting Gk Questions) का जवाब देने वाले हैं जिनको पढ़ कर आप लोगों को अच्छा लगेगा।
और विद्यार्थियों आप लोगों को इस तरह का जनरल नॉलेज पता होना चाहिए क्योंकि आपका नॉलेज है आपका एक अच्छा फील करवा सकता है आपको आपको बुद्धिमान बन सकता है।
और हां दोस्तों इस लेख में हम आप लोगों को भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है इसका भी जवाब देने वाले हैं अगर आप लोगों को नहीं पता है कि हमारे भारत देश का राष्ट्रीय भोजन कौन सा है तो आप इस पूरे लेख को पढ़ सकते हैं और इस सवाल का जवाब भी जा सकते हो।
Interesting Gk Questions
Q.1 भारत की सबसे सुंदर इमारत कौन सी है?
(A) लाल किला
(B) ताजमहल
(C) चारमीनार
(D) हवा महल
Q.2 चांद पर सबसे पहले कौन सा जानवर गया था?
(A) कुत्ता
(B) बिल्ली
(C) चूहा
(D) बंदर
Q.3 भारत का राष्ट्रगान पहली बार कब गाया गया था?
(A) 1905
(B) 1908
(C) 1911
(D) 1947
Q.4 आगरा का लाल किला किसने बनवाया था?
(A) अकबर ने
(B) बाबर ने
(C) जहांगीर ने
(D) शाहजहां ने
Q.5 सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
(A) मंगल ग्रह
(B) पृथ्वी ग्रह
(C) शनि ग्रह
(D) बृहस्पति ग्रह
Q.6 कौन सा जानवर अपना सारा काम नाक से करता है?
(A) घोड़ा
(B) हाथी
(C) कंगारू
(D) गिलहरी
Q.7 किस देश के होटल में बचा हुआ खाना फेंकना गैर कानूनी माना जाता है?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) उत्तर कोरिया
(D) सऊदी अरब
Q.8 पढ़ने वाला पेपर किस पेड़ से बनाया जाता है?
(A) जामुन
(B) नीम
(C) आम
(D) बांस
Q.9 किस देश में पांच सूर्य दिखाई देते हैं?
(A) जापान
(B) चीन
(C) रूस
(D) नेपाल
Q.10 भारत कितने वर्षों तक अंग्रेजों का गुलाम था?
(A) 100 वर्षों तक
(B) 300 वर्षों तक
(C) 200 वर्षों तक
(D) 400 वर्षों तक
Q.11 भारत में रेलगाड़ी के पहिए कहां बनाए जाते हैं?
(A) पंजाब में
(B) बंगलुरु में
(C) वाराणसी में
(D) कपूरथला में
Q.12 मनुष्य ने सबसे पहले किस जानवर का दूध पीना प्रारंभ किया
(A) गाय का
(B) ऊंट का
(C) बकरी का
(D) भैंस का
Q.13 भारत के कौन से प्रधानमंत्री कभी विदेश नहीं गए?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) राहुल गांधी
(D) मनमोहन सिंह
Q.14 झूठ बोलने पर इंसान के शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?
(A) नाक
(B) कान
(C) हाथ
(D) दिल
Q.15 कौन सा पक्षी पोस्टमैन की तरह काम करता है?
(A) तोता
(B) कोयल
(C) कबूतर
(D) गिद्ध
Q.16 लाल किला भारत के अलावा और किस देश में है?
(A) चीन में
(B) भूटान में
(C) श्रीलंका में
(D) पाकिस्तान में
Q.17 सर्वाधिक कपास का उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) मणिपुर
(D) महाराष्ट्र
Q.18 किस देश का राष्ट्रीय चिन्ह कंगारू है?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) थाईलैंड
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Q.19 नाश कर देना मुहावरे का अर्थ क्या होगा?
(A) पानी में आग लगाना
(B) पानी-पानी होना
(C) पानी भरना
(D) पानी फेर देना
Q.20 भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है?
(A) रोटी
(B) दाल
(C) चावल
(D) खिचड़ी
इसे भी पढ़ें >>>
- भारत का राष्ट्रीय त्यौहार कौन सा है?
- पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं?
- मच्छर की उम्र कितनी होती है?
- भारत का राष्ट्रीय रंग कौन सा है?
- कोलगेट (Colgate) में किस जानवर का खून मिलाया जाता है?
- चंद्रमा पर जाने वाला पहला जीव कौन सा है?
- किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है?
- रोजाना चना गुड़ खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
- चिंगम बनाने में किस जानवर का मांस का मिलाया जाता है?
- महात्मा गांधी जी किस जाति के थे?
- सूर्य सबसे पहले कहाँ उदय होता है?
- भारत में कुल कितने जिले हैं..?