124+ मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर || Mp Me Panchayati Raj Vyavastha Mcq In Hindi

Mp Me Panchayati Raj Vyavastha Mcq In Hindi

मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Mp Me Panchayati Raj Vyavastha Mcq In Hindi
Madhya Pradesh Me Panchayati Raj Vyavastha Mcq In Hindi
मप्र में पंचायती राज व्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर Mp Me Panchayati Raj Vyavastha Mcq In Hindi

Mp Me Panchayati Raj Vyavastha Mcq In Hindi

Q.1 मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन कब किया गया?
(A) 1 फरवरी 1994
(B) 1 मार्च 1994
(C) 1 अप्रैल 1994
(D) 1 मई 1994

सही उत्तर : (A) 1 फरवरी 1994✔️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.2 निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
1 राजीव इनोवेशन को सफल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जलाते हैं
2 राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल अधिकतम से वर्ष का हो सकता है
3 राज्य निर्वाचन आयोग का प्रावधान अनुच्छेद 243(k) में वर्णित है
सही कथन का चयन कीजिए
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर : (B) 2 और 3✔️

Q.3 मध्य प्रदेश निर्वाचन आयुक्त का अधिकतम कार्यकाल लगभग कितना होता है?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष

सही उत्तर : (D) 6 वर्ष✔️

Q.4 पंचायती राज किस सूची का विषय है?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट सूची

सही उत्तर : (B) राज्य सूची ✔️

Q.5 मध्यप्रदेश में नगरीय प्रशासन का प्रारंभ किस नगर से हुआ?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) रीवा

सही उत्तर : (C) जबलपुर ✔️

Q.6 मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग में निम्न में से कौन आयुक्त नहीं रहा?
(A) डॉक्टर गोपाल शरण शुक्ला
(B) श्री आर परशुराम
(C) डॉक्टर अजीत रायजादा
(D) श्री अवनि वैश्य

सही उत्तर : (D) श्री अवनि वैश्य✔️

Q.7 मध्यप्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग के गठन के पश्चात कितनी बार पंचायत में आम निर्वाचन हो चुके हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) छ:

सही उत्तर : (D) छ:✔️

Q.8 इनमें से समिति की सिफारिश में पंचायती व्यवस्था व्दी –स्तरीय थी?
(A) अशोक मेहता समिति
(B) बलवंत राय मेहता
(C) एल.एम सिंघवी
(D) जी.वी.के राव

सही उत्तर : (A) अशोक मेहता समिति✔️

Q.9 पंचायती राज संस्थानों को संवैधानिक मान्यता प्रदान करने की अनुशंसा करने वाली समिति का नाम था?
(A) अशोक मेहता समिति
(B) बलवंत राय मेहता समिति
(C) एल.एम सिंघवी समिति
(D) जी.वी.के राव समिति

सही उत्तर : (C) एल.एम सिंघवी समिति✔️

Q.10 बलवंत राय मेहता समिति कब गठित की गई थी?
(A) 1947
(B) 1957
(C) 1977
(D) 1985

सही उत्तर : (B) 1957 ✔️

Q.11 प्रथम मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम का वर्ष क्या था?
(A) 1956
(B) 1959
(C) 1962
(D) 1965

सही उत्तर : (C) 1962 ✔️

Q.12 मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1962 किस समिति की सिफारिश पर लागू किया गया था?
(A) काशी प्रसाद पांडे
(B) अशोक मेहता
(C) सिंह देव समिति
(D) बी.आर दुबे समिति

सही उत्तर : (A) काशी प्रसाद पांडे✔️

Q.13 मध्य प्रदेश मैं पंचायती राज अधिनियम विधानसभा द्वारा कब पारित हुआ था?
(A) 29 दिसंबर 1993
(B) 30 दिसंबर 1993
(C) 31 दिसंबर 1993
(D) 28 दिसंबर 1993

सही उत्तर : (B) 30 दिसंबर 1993 ✔️

Q.14 मध्यप्रदेश में नया पंचायती राज विधायक किस तारीख से लागू किया गया?
(A) 30 दिसंबर 1993
(B) 31 जुलाई 1992
(C) 31 जून 1994
(D) 25 जनवरी 1994

सही उत्तर : (D) 25 जनवरी 1994✔️

Q.15 मध्य प्रदेश में कुल कुल कितने नगर पालिका आए हैं?
(A) 98
(B) 96
(C) 94
(D) 99

सही उत्तर : (A) 98✔️

Q.16 मध्यप्रदेश में नगर निगमों की संख्या कितनी है?
(A) 13
(B) 14
(C) 16
(D) 50

सही उत्तर : (C) 16✔️

Q.17 मध्यप्रदेश में कितनी ग्राम पंचायतें हैं?
(A) 23922
(B) 23012
(C) 24010
(D) 24720

सही उत्तर : (A) 23922✔️

Q.18 निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) मध्यप्रदेश में 50 जिला पंचायतें व 313 जनपद पंचायत हैं
(B) मध्यप्रदेश में 51 जिला पंचायतें व 313 जनपद पंचायत हैं
(C) मध्यप्रदेश में 51 जिला पंचायतें व 312 जनपद पंचायत हैं
(D) मध्यप्रदेश में 51 जिला पंचायतें व 313 जनपद पंचायत हैं

सही उत्तर : (D) मध्यप्रदेश में 51 जिला पंचायतें व 313 जनपद पंचायत हैं✔️

Q.19 मध्य प्रदेश में जिला पंचायत की संख्या कितनी है?
(A) 49
(B) 52
(C) 16
(D) 21

सही उत्तर : (B) 52✔️

Q.20 मध्य प्रदेश में जनपद पंचायतों की संख्या है?
(A) 331
(B) 313
(C) 333
(D) 323

सही उत्तर : (B) 313✔️

Q.21 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत 1993 में पंचायती राज व्यवस्था लागू करने वाला प्रथम राज्य कौन सा था?
(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

सही उत्तर : (D) मध्य प्रदेश✔️

Q.22 त्रिस्तरीय पंचायतों और नगर पालिकाओं का चुनाव कराने वाला देश का कौन सा पहला राज्य था?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान

सही उत्तर : (B) मध्य प्रदेश✔️

Q.23 जनपद पंचायत का चित्र है?
(A) 5 गांव
(B) विकासखंड
(C) जिला
(D) गांव

सही उत्तर : (B) विकासखंड✔️

Q.24 मध्य प्रदेश की पंचायतों में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है?
(A) 25
(B) 33
(C) 50
(D) 60

सही उत्तर : (C) 50✔️

Q.25 पंचायत चुनाव मैं सर्वप्रथम महिलाओं को 50% आरक्षण किस प्रदेश द्वारा दिया गया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) मध्य प्रदेश✔️

Q.26 70 वा भारतीय संविधान संशोधन का संबंध किससे है?
(A) पंचायती क्षेत्र से
(B) ग्राम सभा के गठन से
(C) सरपंच के चुनाव से
(D) नगरीय प्रशासन की व्यवस्था से

सही उत्तर : (D) नगरीय प्रशासन की व्यवस्था से✔️

Q.27 पंचायती राज में कितने विषय शामिल है?
(A) 18
(B) 19
(C) 28
(D) 29

सही उत्तर : (D) 29✔️

Q.28 ग्राम सरपंच चुनाव की न्यूनतम आयु है?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 21 वर्ष

सही उत्तर : (D) 21 वर्ष✔️

Q.29 ग्राम उपसरपंच का चुनाव_ होता है?
(A) प्रत्यक्ष
(B) अप्रत्यक्ष
(C) चुनाव नहीं बल्कि मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त होते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (B) अप्रत्यक्ष ✔️

Q.30 ग्राम न्यायालय से सही विकल्प चुने?
1 सर्वप्रथम मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से प्रारंभ हुआ
2 मध्य प्रदेश में कुल 90 ग्राम न्यायालय है
कूट:–
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) केवल 1 और 2 दोनों सही है
(D) 1 और 2 दोनों गलत है

सही उत्तर : (B) केवल 2 सही है ✔️

मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Q.31 निम्नलिखित स्थानीय निकायों को अपने पद स्थान के अनुसार बढ़ते क्रम में लगाए?
(A) नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायत
(B) नगर पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका
(C) नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम
(D) नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत

सही उत्तर : (C) नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम✔️

Q.32 मध्य प्रदेश का पहला नगर निगम है?
(A) जबलपुर
(B) भोपाल
(C) इंदौर
(D) ग्वालियर

सही उत्तर : (A) जबलपुर ✔️

Q.33 ग्राम पंचायत राज निदेशालय की स्थापना क्यों की गई?
(A) पंचायत राज संस्थान प्रणाली को सशक्त बनाने हेतु
(B) पंचायत राज संस्थान को स्वतंत्र बनाने हेतु
(C) पंचायत राज संस्थान को अधिक नियंत्रण करने हेतु
(D) पंचायत राज द्वारा कर लगाए जाने हेतु

सही उत्तर : (A) पंचायत राज संस्थान प्रणाली को सशक्त बनाने हेतु✔️

Q.34 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ग्राम पंचायतों के ग्राम सभा के गठन का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद 243 क / A
(B) अनुच्छेद 243 ख / B
(C) अनुच्छेद 243 ग / C
(D) अनुच्छेद 243 घ / D

सही उत्तर : (A) अनुच्छेद 243 क / A✔️

Q.35 निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर सुनियें
1 जिला पंचायत अध्यक्ष अप्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होगा है
2 पंचायती राज में 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है
3 सरपंच प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है
कूट:–
(A) 1और 2
(B) 1 और 3
(C) 2 और 3
(D) 1, 2और 3

सही उत्तर : (D) 1, 2और 3✔️

Q.36 राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकायों के निर्वाचन का संचालन किस अनुच्छेद के तहत कराते हैं?
(A) 243 k
(B) 243 L
(C) 243 M
(D) 243N

सही उत्तर : (A) 243 k✔️

Q.37 नगर पंचायत के अंतर्गत कितने विषय शामिल है?
(A) 16
(B) 28
(C) 18
(D) 29

सही उत्तर : (C) 18✔️

Q.38 मध्य प्रदेश मैं नगर पालिकाओं में आरक्षण का प्रावधान भारत के संविधान में निम्न में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
(A) 243 T
(B) 243 S
(C) 243 R
(D) 243 U

सही उत्तर : (A) 243 T✔️

Q.39 इंदौर नगर पालिका निगम ( आई.एम.सी. ) इस वर्ष में स्थापित किया गया था?
(A) 1962
(B) 1958
(C) 1956
(D) 1963

सही उत्तर : (C) 1956 ✔️

Q.40 जब देश में किस दिनांक को विकास दिवस आयोजित किया गया था?
(A) 1 अप्रैल
(B) 6 अप्रैल
(C) 15 अप्रैल
(D) 12 अप्रैल

सही उत्तर : (B) 6 अप्रैल ✔️

Q.41 मध्य प्रदेश नगरीय निकाय दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 1 नवंबर
(B) 2 नवंबर
(C) 15 दिसंबर
(D) 6 अप्रैल

सही उत्तर : (B) 2 नवंबर ✔️

Q.42 नगर निगम बनने के लिए शहरी क्षेत्र /शहर, अपेक्षित न्यूनतम जनसंख्या है?
(A) 5 लाख
(B) 1 लाख
(C) 4 लाख
(D) 10 लाख

सही उत्तर : (C) 4 लाख ✔️

Q.43 मध्य प्रदेश पंचायत सचिव भक्ति एवं सेवा चढ़ते नियम 2011 कब प्रभावशील किया गया?
(A) 23 मार्च 2011
(B) 23 मार्च 2012
(C) 1 अप्रैल 2011
(D) 1 अप्रैल 2012

सही उत्तर : (A) 23 मार्च 2011✔️

Q.44 पंचायत सचिव संवर्ग को जिला स्तरीय खेड़ा का दर्जा किस सन में प्रभावशील किया गया?
(A) 2008
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011

सही उत्तर : (D) 2011✔️

Q.45 ग्राम सभा को को किस अनुच्छेद में परिभाषित किया जाता है?
(A) 243 A
(B) 243 B
(C) 243 C
(D) 243 D

सही उत्तर : (A) 243 A✔️

Q.46 पंचायत विभाग द्वारा मासिक पत्रिका का प्रकाशन कब से किया जा रहा है?
(A) 1992
(B) 995
(C) 997
(D) 999

सही उत्तर : (C) 997 ✔️

Q.47 मध्य प्रदेश में वर्ष में कितनी ग्राम सभाएं आयोजित की जाती है?
(A) 04
(B) 06
(C) 09
(D) 12

सही उत्तर : (A) 04✔️

Q.48 ग्राम सभा की बैठक सामने तथा किस माह में आयोजित नहीं की जाती है?
(A) जनवरी
(B) अप्रैल
(C) अक्टूबर
(D) सितंबर

सही उत्तर : (D) सितंबर✔️

Q.49 ग्राम पंचायतों कार्यस्त पंचायत कर्मियों का पदनाम कब परिवर्तित किया गया?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2008

सही उत्तर : (D) 2008✔️

Q.50 राज्य शासन द्वारा जनपद पंचायत को कितने जल सत्र के तालाब /जलाशय के विकास एवं प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया?
(A) 10 हेक्टेयर से 100 हेक्टेयर औसत जल क्षेत्र
(B) 10 हेक्टेयर से 50 हेक्टेयर औसत जल क्षेत्र
(C) 15 हेक्टेयर से 75 हेक्टेयर औसत जल क्षेत्र
(D) 15 हेक्टेयर से 150 हेक्टेयर औसत जल क्षेत्र

सही उत्तर : (A) 10 हेक्टेयर से 100 हेक्टेयर औसत जल क्षेत्र✔️

Q.51 मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?
(A) 1997
(B) 1995
(C) 1993
(D) 1991

सही उत्तर : (B) 1995✔️

Q.52 जिला योजना समिति का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) जनपद अध्यक्ष
(B) जिले का प्रभारी मंत्री
(C) जिला अध्यक्ष
(D) मुख्यमंत्री

सही उत्तर : (B) जिले का प्रभारी मंत्री✔️

Q.53 वर्ष 2013 में किस जिले की ग्राम सभा को उत्कृष्ट विकास कार्यों के लिए राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार में पुरस्कृत किया गया?
(A) रतलाम
(B) झाबुआ
(C) धार
(D) शाजापुर

सही उत्तर : (B) झाबुआ ✔️

Q.54 मध्य प्रदेश शासन द्वारा निम्न में से किस वर्ष पंचायत अधिनियम नहीं बनाया गया?
(A) 1962
(B) 1975
(C) 1981
(D) 1990

सही उत्तर : (B) 1975 ✔️

Q.55 पंचायती राज संस्था का निर्वाचन किसके द्वारा संपन्न कराया जाता है?
(A) भारत का निर्वाचन आयोग
(B) राज्य निर्वाचन आयोग
(C) जिला निर्वाचन आयोग
(D) उपयुक्त सभी के सहयोग से

सही उत्तर : (B) राज्य निर्वाचन आयोग✔️

Q.56 सामान्यतः पंचायतों में रिक्त होने वाले स्थानों का निर्वाचन निम्नलिखित में से किन महीनों में कराया जाता है?
(A) जुलाई– अगस्त
(B) अगस्त– सितंबर
(C) सितंबर– अक्टूबर
(D) नवंबर– दिसंबर

सही उत्तर : (D) नवंबर– दिसंबर✔️

Q.57 मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन मध्य प्रदेश स्टेट सामाजिक सन्परीक्षा समिति का गठन कब किया गया था?
(A) 2009
(B) 2011
(C) 2013
(D) 2015

सही उत्तर : (C) 2013✔️

Q.58 सन 2009 मैं सागर नगर निगम के महापौर पद पर कौन किन्नर निर्वाचित हुई थी?
(A) शबनम मौसी
(B) कमला जॉन उर्फ कमला मौसी
(C) कमला बुआ
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (C) कमला बुआ ✔️

Q.59 अटल किसान महापंचायत कार्यक्रम कब शुरू किया?
(A) 11 अप्रैल 2012
(B) 15 जुलाई 2012
(C) 3 फरवरी 2012
(D) 12 जनवरी 2012

सही उत्तर : (B) 15 जुलाई 2012 ✔️

Q.60 73 वे संशोधन के बाद जनपद पंचायत चुनाव मध्यप्रदेश में पहली बार में आयोजित किए गए थे?
(A) 1959
(B) 1965
(C) 1972
(D) 1994

सही उत्तर : (D) 1994✔️

Madhya Pradesh Me Panchayati Raj Vyavastha Mcq In Hindi

Q.61 मध्यप्रदेश में पंचायत राज की कितने स्तरीय व्यवस्था चल रही है?
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1

सही उत्तर : (B) 3✔️

Q.62 ग्राम पंचायत स्तर पर कर/ शुल्क लगाने के प्रस्ताव को कौन अनुमोदित करता है?
(A) जिलाधीश
(B) जिला पंचायत
(C) ग्राम सभा
(D) जनपद पंचायत

सही उत्तर : (D) जनपद पंचायत✔️

Q.63 मध्य प्रदेश पंचायत अधिनियम 1981 __के अंतर्गत आने वाले पंचायती राज प्रणाली की समीक्षा पर आधारित था?
(A) ए. पी. दुबे कमेटी
(B) काशी प्रसाद पांडे
(C) अशोक मेहता
(D) बलवंत राय मेहता

सही उत्तर : (A) ए. पी. दुबे कमेटी✔️

Q.64 मध्य प्रदेश पंचायत एक्ट 1981 को ग्राम पंचायतों में_ को आरक्षण देने के लिए 1988 में संशोधन किया गय?
(A) शारीरिक रूप से विकलांग
(B) अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजातियों तथा महिलाओं
(C) किसानों
(D) अल्पसंख्यको

सही उत्तर : (B) अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजातियों तथा महिलाओं✔️

Q.65 मध्यप्रदेश पंचायत अधिनियम 1993 परिकल्पित ग्राम सभा के गठन का उद्देश्य है?
(A) पंचायत का सचिव सुनाना
(B) विकास के लिए धनराशि जुटाना
(C) सभी नागरिक व अपराधिक मुकदमों की सुनवाई करना
(D) प्रत्यक्ष राजनीतिक अधिकार आम जनता के हाथ सोपना

सही उत्तर : (D) प्रत्यक्ष राजनीतिक अधिकार आम जनता के हाथ सोपना✔️

Q.66 जनपद पंचायत और जिला पंचायत द्वारा नियोजित संविदा शाला शिक्षक पर लागू नियम है विशेष कर उन मामलों में जहां उनके नियंत्रण में विद्यालय होते हैं?
(A) मध्य प्रदेश कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स रूल्स 2005
(B) मध्यप्रदेश पंचायत टीचर्स रूल्स 2005
(C) मध्यप्रदेश पंचायत संविदा शाला शिक्षक रूल्स 2005
(D) मध्य प्रदेश जिला पंचायत शिक्षक नियम 2005

सही उत्तर : (C) मध्यप्रदेश पंचायत संविदा शाला शिक्षक रूल्स 2005✔️

Q.67 मध्यप्रदेश में ग्राम स्वराज योजना कब लागू की गई?
(A) 26 जनवरी 2000
(B) 26 जनवरी 2001
(C) 26 जनवरी 2002
(D) 26 जनवरी 2003

सही उत्तर : (B) 26 जनवरी 2001 ✔️

Q.68 मध्यप्रदेश में ग्राम स्वराज योजना कब प्रारंभ हुई?
(A) 26 जनवरी 2000
(B) 31 मार्च 2002
(C) 26 जनवरी 2001
(D) 1 अप्रैल 2003

सही उत्तर : (C) 26 जनवरी 2001 ✔️

Q.69 मध्यप्रदेश में यंत्रदूत ग्राम के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) मशीनरी विहीन गांव
(B) पूर्ण रूप से मिनी मशीनीकृत गांव
(C) बिजली की उपलब्धि वाले गांव
(D) वाटर पंप वाले गांव

सही उत्तर : (B) पूर्ण रूप से मिनी मशीनीकृत गांव ✔️

Q.70 73वें संशोधन के के बाद मध्य प्रदेश में पहली बार _में प्रत्यक्ष पंचायत चुनाव हुए?
(A) 1959
(B) 1965
(C) 1972
(D) 1994

सही उत्तर : (D) 1994✔️

Q.71 पंचायत विभाग द्वारा जारी मासिक पत्रिका का नाम क्या है?
(A) मध्य प्रदेश पंच परमेश्वर
(B) मध्यप्रदेश पंचायत दर्पण
(C) मध्यप्रदेश पंचायिका
(D) मध्य प्रदेश पंच

सही उत्तर : (C) मध्यप्रदेश पंचायिका ✔️

Q.72 मध्य प्रदेश में पंचायत स्तर पर महिलाओं की भागीदारी को संगठित करने और बढ़ावा देने के लिए _नामक एक गैर सरकारी संगठन को प्रस्तुत किया गया है?
(A) समावेश
(B) सागर
(C) एकलव्य
(D) प्रथम

सही उत्तर : (A) समावेश ✔️

Q.73 किस वर्ष मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम ने राज्यपाल की अनुमति ली?
(A) 1994
(B) 1991
(C) 1993
(D) 1990

सही उत्तर : (A) 1994 ✔️

Q.74 मध्य प्रदेश में कुल ग्राम पंचायतें कितनी है?
(A) 5000 से 10000
(B) 11000 से 5000
(C) 16000 से 20000
(D) 21000 से 25000

सही उत्तर : (D) 21000 से 25000✔️

Q.75 मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण विकास संस्थान को स्वायत्तशासी कब बनाया गया?
(A) 1952
(B) 1986
(C) 1994
(D) 1996

सही उत्तर : (D) 1996✔️

Q.76 मध्य प्रदेश ग्रामीण विकास संस्थान का नाम अकरम महात्मा गांधी के नाम पर किस जयंती पर किया गया?
(A) महात्मा गांधी के 115 वे जन्म वर्ष पर
(B) महात्मा गांधी के 135 वे जन्म वर्ष पर
(C) महात्मा गांधी के 145 वे जन्म वर्ष पर
(D) महात्मा गांधी के 125 वे जन्म वर्ष पर

सही उत्तर : (D) महात्मा गांधी के 125 वे जन्म वर्ष पर✔️

Q.77 मध्य प्रदेश में वर्तमान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री है?
(A) गोपाल भार्गव
(B) नरोत्तम मिश्रा
(C) उमाशंकर गुप्ता
(D) ज्ञान सिंह

सही उत्तर : (A) गोपाल भार्गव✔️

Q.78 1957 मैं मध्यप्रदेश शासन द्वारा गठित ग्रामीण स्थानीय स्वशासन समिति के अध्यक्ष थे?
(A) काशी प्रसाद पांडे
(B) एम पी दुबे
(C) रविशंकर शुक्ला
(D) अशोक मेहता

सही उत्तर : (A) काशी प्रसाद पांडे ✔️

Q.79 मध्यप्रदेश में उपयोग होने वाले पंचायत स्तर इस आसन के लिए एनआईसी सॉफ्टवेयर का नाम बताइए?
(A) आकृति
(B) टेली
(C) प्रगति
(D) पंच लेखा

सही उत्तर : (D) पंच लेखा✔️

Q.80 जनपद पंचायत का गठन किस स्तर पर होता है?
(A) ग्राम
(B) ब्लाक
(C) जिला
(D) राज्य

सही उत्तर : (B) ब्लाक✔️

Q.81 मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से कौन नाट्यशालाओं एवं सार्वजनिक मनोरंजन पर कर लगा सकता है?
(A) जनपद पंचायत
(B) जिला पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) ग्राम सभा

सही उत्तर : (A) जनपद पंचायत✔️

Q.82 मध्य प्रदेश नगर अधिनियम 1956 के अनुसार आयुक्त एक निगम का होता है?
(A) अध्यक्ष
(B) संयोजक
(C) प्रधान कार्यकारी अधिकारी
(D) मुख्य नगरपालिका अधिकारी

सही उत्तर : (C) प्रधान कार्यकारी अधिकारी ✔️

Q.83 मध्य प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1956 के अनुसार नगर पालिका प्रशासन में विशेषज्ञता वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या क्या है जिन्हें राज्य शासन नगर निगम में मनोनीत कर सकती है?
(A) 5
(B) 10
(C) 6
(D) 8

सही उत्तर : (C) 6✔️

Q.84 मुझे प्रदेश में जल स्त्रोतों का निर्माण और रखरखाव के कार्यों के घर आता है?
(A) जिला पंचायत
(B) जनपद पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) ग्राम सभा

सही उत्तर : (C) ग्राम पंचायत ✔️

Q.85 मुझे प्रदेश राज्य की राजस्व न्याय प्रणाली में निम्नलिखित में से कौन-सी उच्चतम और संशोधन अपीलीय अदालत है?
(A) मध्य प्रदेश राजस्व मंडल
(B) राजस्व मंत्री
(C) प्रमुख राजस्व आयुक्त
(D) प्रदेश का उच्च न्यायालय

सही उत्तर : (A) मध्य प्रदेश राजस्व मंडल ✔️

Q.86 सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मध्य प्रदेश में जिला स्तर पर कौन लोक प्राधिकारी है?
(A) मंडल आयुक्त
(B) उप कलेक्टर
(C) कलेक्टर
(D) तहसीलदार

सही उत्तर : (D) तहसीलदार✔️

Q.87 मध्यप्रदेश शासन द्वारा नई ग्राम स्वराज प्रणाली को कब शुरू किया गया था?
(A) 2001
(B) 1993
(C) 2002
(D) 2000

सही उत्तर : (A) 2001 ✔️

Q.88 मध्यप्रदेश में नगर परिषदों के वित्तीय और कार्यकारी प्रशासन की देखभाल हेतु निम्नलिखित में से कौन आवश्यक है?
(A) मंडल आयुक्त
(B) मुख्य नगरपालिका अधिकारी
(C) कलेक्टर
(D) महापौर

सही उत्तर : (B) मुख्य नगरपालिका अधिकारी ✔️

Q.89 मुझे प्रदेश मैं ग्राम पंचायत के सचिव की नियुक्ति कौन करता है?
(A) जनपद पंचायत
(B) ग्राम पंचायत
(C) ग्राम सभा
(D) राज्य शासन

सही उत्तर : (D) राज्य शासन✔️

Q.90 समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम को क्रियान्वित करना किस का कार्य है?
(A) ग्राम पंचायत
(B) ग्राम सभा
(C) जनपद पंचायत
(D) जिला पंचायत

सही उत्तर : (C) जनपद पंचायत ✔️

मप्र में पंचायती राज व्यवस्था वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Q.91 हमारा गांव हमारा राज निम्नलिखित में से संबंधित प्रकाशन है?
(A) मध्यप्रदेश में जनजातीय स्वराज कानून
(B) मध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास
(C) मध्यप्रदेश में ग्राम स्वराज
(D) मध्यप्रदेश में कृषि

सही उत्तर : (A) मध्यप्रदेश में जनजातीय स्वराज कानून✔️

Q.92 ग्राम सभा की बैठकों का संयोजन कौन करता है?
(A) सरपंच
(B) ग्राम सभा का सचिव
(C) ग्राम पंचायत का सचिव
(D) उप सरपंच

सही उत्तर : (C) ग्राम पंचायत का सचिव✔️

Q.93 प्रदेश राज्य के पुनर्गठन से पहले क्षेत्र में पंचायत राज व्यवस्था लागू नहीं थी?
(A) महाकौशल
(B) बुंदेलखंड
(C) विंध्य प्रदेश
(D) महाभारत

सही उत्तर : (B) बुंदेलखंड ✔️

Q.94 महात्मा महात्मा स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज में स्थित है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) सागर
(D) सीधी

सही उत्तर : (B) जबलपुर ✔️

Q.95 मध्य प्रदेश में पंचायतों की स्थापना से संबंधित कानून को समेकित और संशोधित करने वाला अधिनियम क्या है?
(A) मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993
(B) मध्य प्रदेश पंचायत राज एक्ट 1993
(C) मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1993
(D) मध्य प्रदेश ग्राम स्वराज अधिनियम 1993

सही उत्तर : (A) मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993✔️

Q.96 मध्यप्रदेश शासन द्वारा शुरू की गई पंच परमेश्वर योजना का उद्देश्य क्या है?
(A) ग्राम पंचायतों का सशक्तिकरण
(B) सरपंचों को सहायता प्रदान करना
(C) ग्रामीण रोजगार प्रदान करना
(D) राज्य के 5 बड़े शहरों का विकास करना

सही उत्तर : (A) ग्राम पंचायतों का सशक्तिकरण✔️

Q.97 पंच परमेश्वर योजना का प्रारंभ हुआ है?
(A) 2010
(B) 2011
(C) 2012
(D) 2013

सही उत्तर : (C) 2012✔️

Q.98 राज्य सरकार के कर्मचारियों के प्रशिक्षण की जिला पंचायत में प्रतिनिधित्व की शक्तियों के पास है?
(A) जिलाधीश
(B) राज्य सरकार के विभाग
(C) जिला पंचायत के सीईओ
(D) जनपद पंचायत

सही उत्तर : (B) राज्य सरकार के विभाग ✔️

Q.99 मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1993 का संशोधन 1994 और 1999 के बीच कितने बार हुआ था?
(A) 11 बार
(B) 6 बार
(C) 14 बार
(D) 8 बार

सही उत्तर : (D) 8 बार✔️

Q.100 मध्य भारत के राज्य ने महाभारत पंचायत अधिनियम को मैं अधिनियम किया?
(A) 1920
(B) 1950
(C) 1947
(D) 1958

सही उत्तर : (B) 1950 ✔️

Q.101 निम्नलिखित में से किस जिले में अधिनियम ग्राम पंचायतें हैं?
(A) भोपाल
(B) सागर
(C) रीवा
(D) चंबल

सही उत्तर : (B) सागर ✔️

Q.102 मध्यप्रदेश में सरपंच और उपसरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?
(A) खंड पंचायत अधिकारी
(B) ग्राम पंचायत का सचिव
(C) इस प्रयोजन हेतु ग्राम सभा की बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा निर्वाचित संबंधित ग्राम पंचायत का सबसे बड़ा बुजुर्ग व्यक्ति
(D) इस प्रयोजन हेतु ग्राम सभा की बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा निर्वाचित संबंधित ग्राम पंचायत का पंच

सही उत्तर : (D) इस प्रयोजन हेतु ग्राम सभा की बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा निर्वाचित संबंधित ग्राम पंचायत का पंच✔️

Q.103 मध्य भारत पंचायत अधिनियम 1949 में एक पंचायत प्रणाली के लिए प्रदान की?
(A) त्रिस्तरीय
(B) द्वि स्तरीय
(C) चार स्तरीय
(D) पांच स्तरीय

सही उत्तर : (A) त्रिस्तरीय ✔️

Q.104 मध्य प्रदेश में 1 वर्ष में कम से कम ग्राम सभा की कितनी बैठक बुलाई जा सकती है?
(A) 4
(B) 8
(C) 2
(D) 3

सही उत्तर : (A) 4✔️

Q.105 स्कोच अवॉर्ड आओ मेरिट 2013 से निम्न में से किस को पुरस्कृत किया गया?
(A) पंचायत दर्शिता
(B) पंचायत दर्पण
(C) पंचायत विवरण
(D) पंचायत स्मारिका

सही उत्तर : (B) पंचायत दर्पण ✔️

Q.106 मध्यप्रदेश में कृषि स्वामित्व अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ?
(A) 1940
(B) 1950
(C) 1969
(D) 1970

सही उत्तर : (C) 1969 ✔️

Q.107 सविधान में 73 वें संशोधन के बाद वर्ष में पंचायतों के लिए चुनाव कराने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य था?
(A) 1990
(B) 1994
(C) 2000
(D) 2005

सही उत्तर : (B) 1994✔️

Q.108 त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था प्रारंभ करने हेतु मध्यप्रदेश पंचायत अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) 1962
(B) 1973
(C) 1985
(D) 1993

सही उत्तर : (D) 1993✔️

Q.109 पंच परमेश्वर योजना के तहत 2000 जनसंख्या वाले ग्राम पंचायत को कितनी राशि आवंटित की जाती है?
(A) दो लाख
(B) तीन लाख
(C) चार लाख
(D) पांच लाख

सही उत्तर : (D) पांच लाख✔️

Q.110 पंचायत दर्पण क्या है ?
(A) भ्रष्टाचारी का भंडाफोड़ करने हेतु पंचायतों को दिया गया दर्पण
(B) सभी पंचायतों को शासन द्वारा प्रदत बड़े आकार का दर्पण
(C) पंचायतों की योजनाओं की मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा निर्मित वेबसाइट
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर : (C) पंचायतों की योजनाओं की मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा निर्मित वेबसाइट✔️

Q.111 मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1993 के अंतर्गत प्रारंभ में ग्राम सभा में कितनी समितियां गठित की जाती है?
(A) 02
(B) 04
(C) 06
(D) 08

सही उत्तर : (D) 08✔️

Q.112 ग्राम पंचायत अधिनियम 1993 के अंतर्गत ग्राम सभा में कौन सी समिति बनाई जाती है?
(A) ग्राम विकास समिति
(B) ग्राम स्वास्थ्य समिति
(C) ग्राम रक्षा समिति
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

Q.113 मध्यप्रदेश में निम्नांकित वैसे कौन सी जिला पंचायत की स्थाई समितियां है?
1 सामान्य प्रशासन समिति
2 कृषि समिति
3 शिक्षा समिति
कूट:–
(A) केवल 1 और 2 सही है
(B) केवल 1 और 3 सही है
(C) केवल 2 और 3 सही है
(D) 1,2 और 3 सही हैं

सही उत्तर : (D) 1,2 और 3 सही हैं✔️

Q.114 निम्नलिखित वैसे किस संसाधनों के बाद राज्य में मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 को अधिनियमित किया गया था?
(A) 73वें
(B) 95 वें
(C) 81 वें
(D) 75वें

सही उत्तर : (A) 73वें ✔️

Q.115 __को अमल मैं लाते हुए मध्यप्रदेश में एक नई ग्राम स्वराज प्रणाली शुरू की गई थी?
(A) मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 2011
(B) मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 2001
(C) राज अधिनियम 2016
(D) ग्राम स्वराज अधिनियम 2001

सही उत्तर : (B) मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 2001✔️

Q.116 मध्य प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1958 के तहत एक निगम निम्न के द्वारा अधिसूचित करने पर एक बड़े शहरी क्षेत्र के लिए गठित किया जा सकता है?
(A) राजस्व मंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) मुख्य राजस्व आयुक्त
(D) राज्यपाल

सही उत्तर : (D) राज्यपाल✔️

Q.117 मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम 1995 के अनुसार जिला योजना समिति के सचिव के रूप में कार्य करने का अधिकार किसे है
(A) सीईओ– जिला पंचायत
(B) जिला प्रभारी मंत्री
(C) कलेक्टर
(D) अध्यक्ष– जिला पंचायत

सही उत्तर : (C) कलेक्टर✔️

Q.118 महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान कहां स्थित है?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर

सही उत्तर : (C) जबलपुर ✔️

Q.119 मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 105 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा स्थानीय निकायों के लिए राजस्व का मुख्य स्त्रोत है?
(A) ड्राइविंग लाइसेंस शुक्ल
(B) जलापूर्ति शुक्ल
(C) वस्तु एवं सेवा कर
(D) सरकारी अनुदान

सही उत्तर : (D) सरकारी अनुदान✔️

Q.120 मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1993 में कुल कितनी धाराएं और अध्याय है?
(A) 132 धाराएं, 12 अध्याय
(B) 132 धाराएं, 15 अध्याय
(C) 120 धाराएं, 12 अध्याय
(D) 120 धाराएं, 15 अध्याय

सही उत्तर : (B) 132 धाराएं, 15 अध्याय✔️

Q.121 73 वा संविधान संशोधन अधिनियम 1992 को लागू करने हेतु मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम कब पारित किया गया?
(A) 24 अप्रैल 1992
(B) 24 जून 1993
(C) 30 दिसंबर 1993
(D) 30 दिसंबर 1992

सही उत्तर : (C) 30 दिसंबर 1993 ✔️

Q.122 मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1993 प्रथम संशोधन कब किया गया?
(A) 27 सितंबर 1994
(B) 23 दिसंबर 1994
(C) 19 दिसंबर 1995
(D) 28 दिसंबर 1996

सही उत्तर : (A) 27 सितंबर 1994 ✔️

Q.123 खर्रा कमेटी की रिपोर्ट में शामिल है?
(A) पंचायतों को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हो
(B) पंचायती राज्य वित्त आयोग का गठन हो
(C) मूलभूत जरूरतों से जुड़ी सभी सुविधाएं पंचायतों के नियंत्रण में हो
(D) राज्य में चुनाव आयोग का गठन हो

सही उत्तर : (C) मूलभूत जरूरतों से जुड़ी सभी सुविधाएं पंचायतों के नियंत्रण में हो✔️

Q.124 मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1993 के अनुसार 1 वर्ष में ग्रामसभा की कम से कम कितनी बैठक हो सकती हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

सही उत्तर : (D) 4✔️

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment