Madhya Pradesh Ka Prachin Itihas Mcq In Hindi
Madhya Pradesh Ka Prachin Itihas Mcq In Hindi
Q.1 विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची का प्राचीन नाम यह भी था?
(A) काकणाम
(B) चेत्रवती
(C) बेसनगरी
(D) दशपुर
सही उत्तर : (A) काकणाम✔️
Q.2 निम्नलिखित पर विचार किजिए?
( प्राचीन नाम ) ( वर्तमान नाम )
1 शादियाबाद : मुरैना
2 मयूरवन : मांडू
3 दिलीप नगर : दतिया
4 भेलसा नगर : विदिशा
युग युग में से कौन सा कौन से सही सम्मिलित है
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) केवल 3
(D) 3 और 4
सही उत्तर : (D) 3 और 4✔️
Q.3 मांडू का पुराना नाम क्या हैं?
(A) अनूप
(B) मयूरवन
(C) साहिबाबाद
(D) अनलपुर
सही उत्तर : (C) साहिबाबाद✔️
Q.4 इनमें से कौनसा सम्मिलित नहीं है?
( वर्तमान नाम ) ( प्राचीन नाम )
(A) बुरहानपुर : खानदेश
(B) एरण : स्वभोग नगर
(C) शिवपुरी : टुंडी कर
(D) कटनी। : मुड़वारा
सही उत्तर : (C) शिवपुरी : टुंडी कर✔️
Q.5 मुड़वारा किसका प्राचीन नाम है?
(A) जबलपुर
(B) कटनी
(C) रीवा
(D) मंडला
सही उत्तर : (B) कटनी ✔️
Q.6 भीमबेटका को किसने खोजा?
(A) डॉ. एच.डी. ट्रांस संखलिया
(B) डॉ. श्यामसुंदर निगम
(C) डॉ. विष्णु वाकणकर
(D) डॉ. राव राजबली पांडे
सही उत्तर : (C) डॉ. विष्णु वाकणकर ✔️
Q.7 भीमबेटका की खोज किस वर्ष की गई?
(A) 1947
(B) 1952
(C) 1957
(D) 1967
सही उत्तर : (C) 1957✔️
Q.8 नर्मदा घाटी क्षेत्र की पुरातात्विद _हैं?
(A) एच.डी. सांगलिया
(B) आर. बी. जोशी
(C) उपरोक्त दोनों
(D) विष्णु वाकणकर
सही उत्तर : (C) उपरोक्त दोनों✔️
Q.9 निम्न खोजकर्ता एवं संबंधित स्थल में असमर्थ है?
(A) विष्णु वाकणकर। : भीम बेटिका
(B) आर.बी. जोशी : सांची
(C) एच.डी. संकलिया : नवदातोली
(D) एच.वी त्रिवेदी। : आवरा
सही उत्तर : (B) आर.बी. जोशी : सांची✔️
Q.10 खरगोन जिले में स्थित ताम्र पाषाण कालीन स्थल नवदतोली की खोज किसने की?
(A) आर.बी. जोशी
(B) एच.डी. सांकलिया
(C) एस. वी.त्रिवेणी
(D) विष्णु धर वाकणकर
सही उत्तर : (B) एच.डी. सांकलिया✔️
Q.11 हाल ही में किस नदी के किनारे प्राचीन शैल चित्र पाए गए हैं?
(A) शक्कर नदी ( नरसिंहपुर जिला )
(B) नर्मदा नदी ( नरसिंहपुर जिला )
(C) माल्हन नदी ( नरसिंहपुर जिला )
(D) दूधी नदी ( नरसिंहपुर जिला )
सही उत्तर : (A) शक्कर नदी ( नरसिंहपुर जिला )✔️
Q.12 मध्य पाषाण काल में संबंधित पशुपालन के साक्षय कहां से प्राप्त हुए हैं?
(A) भीम बेटिका
(B) उदयगिरि
(C) एरण
(D) आदमगढ़
सही उत्तर : (D) आदमगढ़✔️
Q.13 चीनी यात्री हैंग सॉन्ग मध्यप्रदेश के किस नगर को उ–शे–यान–ना के नाम से अपनी पुस्तक में उल्लेख किया है?
(A) मंदसौर
(B) ग्वालियर
(C) उज्जैन
(D) चंदेरी
सही उत्तर : (C) उज्जैन ✔️
Q.14 मध्यप्रदेश में ताम्र पाषाण युग के साक्ष्य किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?
1 कायथा
2 एरण
3 डांग वाला
साही कथन का चयन कीजिए
(A) 1,3
(B) 1,2
(C) 2,3
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️
Q.15 मांडू विजयलक्ष्मी विजय की कुंजी था यह किसने कहा था?
(A) मलिक कपूर
(B) शीतल देव
(C) एनुल्मुलमुल्क मुल्तानी
(D) अमीर खुसरो
सही उत्तर : (D) अमीर खुसरो✔️
Q.16 मध्य प्रदेश में स्थित गुप्तकालीन मंदिर है?
1 नचना कुठार मंदिर ( गुनौर )
2 विष्णु मंदिर ( एरण )
3 शिव मंदिर ( भुमरा )
4 विष्णु मंदिर ( तिगवा )
सही विकल्प का चयन कीजिए
(A) 1,2
(B) 1,2,3
(C) 2,3,4
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️
Q.17 नथुआ ठुकार का मंदिर किस से संबंधित है?
(A) भगवान गणेश
(B) देवी पार्वती
(C) देवी दुर्गा
(D) भगवान शिव
सही उत्तर : (B) देवी पार्वती ✔️
Q.18 गुप्तकालीन भूमरा का शिव मंदिर किस जिले में स्थित है?
(A) रीवा
(B) सतना
(C) कटनी
(D) जबलपुर
सही उत्तर : (B) सतना ✔️
Q.19 तिगवा का विष्णु मंदिर कहां स्थित हैं?
(A) जबलपुर
(B) कटनी
(C) छिंदवाड़ा
(D) सिवनी
सही उत्तर : (B) कटनी ✔️
Q.20 मध्यप्रदेश में सती प्रथा के साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं?
(A) एरण
(B) कसरावद
(C) कायथा
(D) त्रिपुरी
सही उत्तर : (A) एरण✔️
मध्यप्रदेश का प्राचीन इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Q.21 निम्न में से कौन सा तुमैन अभिलेख से संबंधित नहीं है?
(A) यहां अशोकनगर जिले में स्थित है
(B) यह अभिलेख में कुमारगुप्त के शासन की जानकारी प्राप्त होती है
(C) अभिलेख रेशम बुनकर श्रेणी के अंतर्गत आता है
(D) इस अभिलेख में राजा को शरद कालीन सूर्य के समान बताया गया है
सही उत्तर : (C) अभिलेख रेशम बुनकर श्रेणी के अंतर्गत आता है✔️
Q.22 मध्यप्रदेश में गुप्तकालीन सुखिया कहां से अभिलेख प्राप्त हुए हैं?
(A) अशोक नगर
(B) रीवा
(C) जबलपुर
(D) सिवनी
सही उत्तर : (B) रीवा✔️
Q.23 गुर्जरा अभिलेख किस जिले में है?
(A) दतिया
(B) रीवा
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर
सही उत्तर : (A) दतिया ✔️
Q.24 चौथी शताब्दी मैं अशोक_ का गवर्नर था?
(A) त्रिपुरी
(B) भेलसा नगर
(C) अवंती
(D) पाटलिपुत्र
सही उत्तर : (C) अवंती ✔️
Q.25 सांची स्पूत को विश्व विरासत में कब शामिल किया गया?
(A) 2003
(B) 1989
(C) 1998
(D) 1986
सही उत्तर : (B) 1989✔️
Q.26 सांची स्पूत की खोज किसने की थी?
(A) अलेक्जेंडर कनिंघम
(B) जनरल टेलर
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) एल.वी.जोशी
सही उत्तर : (B) जनरल टेलर ✔️
Q.27 मध्य प्रदेश के दसपुर क्षेत्र में किस वंश का शासन था?
(A) ओलिकर वंश
(B) परिर्वजक वंश
(C) राष्ट्रकूट वंश
(D) नागवंश
सही उत्तर : (A) ओलिकर वंश✔️
Q.28 मैगस्थनीज ने अपनी पुस्तक इंडिका में मैं प्रिनाश नदी किस नदी को कहा है?
(A) नर्मदा
(B) सोन
(C) चंबल
(D) तमस
सही उत्तर : (D) तमस ✔️
Q.29 रेशम बुनकरों की श्रेणी की जानकारी किस अभिलेख से प्राप्त होती है?
(A) दशपुर अभिलेख
(B) प्रयाग प्रसारित
(C) एरण अभिलेख
(D) हाथी गुफा अभिलेख
सही उत्तर : (A) दशपुर अभिलेख ✔️
Q.30 कालिदास की रचना मालविकाग्निमित्रम् मैं किस वंश की जानकारी मिलती है?
(A) शुभ वंश
(B) गुप्त वंश
(C) मौर्य वंश
(D) सातवाहन वंश
सही उत्तर : (A) शुभ वंश ✔️
Q.31 मध्यप्रदेश में रेवा का युद्ध किसके मध्य हुआ था?
(A) मुगल और मराठा
(B) हर्ष और पुलकेशिन द्वितीय
(C) निजाम और मराठा
(D) राजा भोज और राजा कर्ण
सही उत्तर : (B) हर्ष और पुलकेशिन द्वितीय✔️
Q.32 अरब यात्री सुलेमान ने मध्य प्रदेश की यात्रा किस शासक के दौरान की?
(A) नागभट्ट
(B) मिहिर भोज
(C) रामभद्र
(D) वत्सराज
सही उत्तर : (B) मिहिर भोज ✔️
Q.33 अमरकंटक का कण मंदिर के शासक ने बनाया था?
(A) देवराज प्रथम
(B) लक्ष्मी कण
(C) गांगेय देव
(D) शंकरदेव
सही उत्तर : (B) लक्ष्मी कण ✔️
Q.34 इनमें से कौन राजा भोज के दरबार में शामिल था?
1 धनपाल
2 भास्कर भट्ट
3 दामोदर मिश्र
कूट:–
(A) 1,3
(B) 1,2
(C) 2,3
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️
Q.35 राजा भोज के किस कवि दरबारी ने तिलक मंजरी ग्रंथ की रचना की?
(A) ग्रंथपाल
(B) राज्यपाल
(C) महिपाल
(D) धनपाल
सही उत्तर : (D) धनपाल✔️
Mp Ka Prachin Itihas Mcq In Hindi
Q.36 कंदरिया महादेव मंदिर का निर्माण किसने कराया?
(A) विद्याधर
(B) परमाद्री देव
(C) राजा ढंग
(D) हमीर वरम
सही उत्तर : (A) विद्याधर ✔️
Q.37 राजा भोज के बारे में कौन सा तथ्य से सही नहीं है?
(A) राजा भोज ने चित्तौड़गढ़ में त्त्रिभुवन मंदिर का निर्माण कराया था।
(B) राजा भोज ने कलचुरी वंश में गांगेय को हराया
(C) राजा भोज ने अपने ग्रंथों में जहाज और विमान निर्माण का उल्लेख किया है?
(D) राजा भोज अलाउद्दीन खिलजी ने समकालीन थे?
सही उत्तर : (D) राजा भोज अलाउद्दीन खिलजी ने समकालीन थे?✔️
Q.38 चंदेल वंश के संस्थापक __है?
(A) नन्नुक
(B) जय शक्ति
(C) विधाधर
(D) यशोवर्धन
सही उत्तर : (A) नन्नुक ✔️
Q.39 आल्हा ऊदल किस के सेनापति थे?
(A) परमार शासक के
(B) चंदेल शासक के
(C) प्रतिहार शासक के
(D) राष्ट्रकूट शासक के
सही उत्तर : (B) चंदेल शासक के✔️
Q.40 ढंग देव किस वंश का शासक था?
(A) जजाक भक्ति के चंदेल
(B) मालवा के परमार
(C) महिष्मति के कलचुरी
(D) त्रिपुरी के कलचुरी
सही उत्तर : (A) जजाक भक्ति के चंदेल ✔️
Q.41 यूनानी राजदूत हेलिओडोरस किस शासक के दौरान मध्यप्रदेश आया?
(A) पुष्यमित्र शुंग
(B) अग्निमित्र
(C) देवभूती
(D) भागमित्र
सही उत्तर : (D) भागमित्र✔️
Q.42 विदिशा के गरुड़ स्तंभ से किस धर्म से साक्ष्य मिलते हैं?
(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) भागवत धर्म
(D) सिख धर्म
सही उत्तर : (C) भागवत धर्म✔️
Q.43 चंड प्रद्योत किस प्राचीन गणराज्य के राजा थे ?
(A) काशी
(B) अंग
(C) अवंती
(D) वजी
सही उत्तर : (C) अवंती ✔️
Q.44 मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र पर मग वंश के शासकों का आधीपाल्य था?
(A) बघेलखंड
(B) बुंदेलखंड
(C) मालवा
(D) निमाड़
सही उत्तर : (A) बघेलखंड ✔️
Q.45 मध्य प्रदेश के किस जिले में बोधी वंश के शासक के प्रमाण प्राप्त हुए हैं?
(A) मंडला
(B) जबलपुर
(C) बालाघाट
(D) सीहोर
सही उत्तर : (B) जबलपुर ✔️
Q.46 परमार वंश का सर्वाधिक प्रतापी राजा कौन था?
(A) महाकाल देव
(B) राजा भोज
(C) मिहिर भोज
(D) कृष्णराज
सही उत्तर : (B) राजा भोज✔️
Q.47 राजा भोज की भोजशाला किसका केंद्र थी?
(A) योगाभ्यास
(B) चिकित्सा
(C) धनुविर्धा
(D) संस्कृत अध्ययन
सही उत्तर : (D) संस्कृत अध्ययन✔️
Q.48 नवसाहसांकचरित के रचयिता कौन है?
(A) राजा भोज
(B) केशवदास
(C) पाणिनी
(D) परिमल
सही उत्तर : (D) परिमल✔️
Q.49 महिष्मति नगर को किसने बसाया था?
(A) शत्रुवटी
(B) हैहय राजा
(C) अहिल्याबाई
(D) कीर्ति वीर्य अर्जुन
सही उत्तर : (B) हैहय राजा ✔️
Q.50 सम्राट अशोक की पत्नी का जन्म कहां हुआ था?
(A) धार
(B) सिंगरौली
(C) सिंघाड़ा
(D) विदिशा
सही उत्तर : (D) विदिशा✔️
मप्र का प्राचीन इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Q.51 निम्न में से कौन सी रचना का संबंध राजा भोज से है?
(A) विधा विनोद
(B) सरस्वती कंठा भरण
(C) युक्ति कलपत
(D) उपयुक्त सभी
सही उत्तर : (D) उपयुक्त सभी✔️
Q.52 चंदेल राजाओं द्वारा निर्मित खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिर किस धर्म से संबंधित है?
(A) शैव
(B) जैन
(C) वैष्णव
(D) उपयुक्त सभी
सही उत्तर : (D) उपयुक्त सभी✔️
Q.53 बटेश्वर समूह के मंदिर किस जिले में स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) मुरैना
(C) खजुराहो
(D) रतलाम
सही उत्तर : (B) मुरैना ✔️
Q.54 अवंती के महाजनपद के बारे में क्या तथ्य सही नहीं है?
(A) अनूप वत्स और अनलपुर इसके प्रमुख जनपद थे।
(B) बिंदुसार के शासनकाल में अशोक ने अवंती को जीतकर मौर्य सम्राट में मिला लिया था।
(C) बुध घोष के ग्रंथ समन्त पासादिका का अंतिम मौर्य सम्राट की जानकारी मिलती है?
(D) अधिकतर अवंती के शासकों का नामकरण इनकी मां के नाम पर किया गया है?
सही उत्तर : (D) अधिकतर अवंती के शासकों का नामकरण इनकी मां के नाम पर किया गया है?✔️
55 कथन ( A ) सांसी से अशोक का संदेश अभिलेख मिला है।
कारण ( R ) इससे यह ज्ञात होता है कि अशोक के समय सांची प्रमुख बौद्ध धार्मिक केंद्र था।
कूट :–
(A) A और R दोनों सही है तथा R,Aकी सही व्याख्या है।
(B) A और R दोनों सही है तथा R,Aकी सही व्याख्या नहीं है।
(C) A सही है, किंतु R गलत है।
(D) A गलत है, किंतु R सही है।
सही उत्तर : (A) A और R दोनों सही है तथा R,Aकी सही व्याख्या है।✔️
Q.56 प्राचीन इतिहास के संदर्भ में भगवती हस्तीमल तथा क्षेमेशवर क्यों प्रसिद्ध थे?
(A) जैन साधु
(B) नाटककार
(C) मंदिर वास्तुकार
(D) दार्शनिक
सही उत्तर : (B) नाटककार ✔️
Q.57 मुरैना के समीप स्थित चौसठ योगिनी मंदिर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1 यह कच्छ घाट राजवंश के शासन काल में निर्मित एक वृत्ताकार मंदिर है।
2 इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में पहचानो पूजा पद्धति को प्रोत्साहन देना था।
3 इसका डिजाइन भारतीय संसद भवन के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहा है।
कूट :–
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर : (C) 1 और 3✔️
Q.58 निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही नहीं है?
(A) सांची बेतवा नदी के किनारे स्थित है
(B) पांडू लेनी गुफा मंदिर नर्मदा नदी की घाटी में स्थित है
(C) हिंगलाजगढ़ का किला शिवना नदी के किनारे स्थित है
(D) मंधाता में नर्मदा और कावेरी नदी का संगम होता है
सही उत्तर : (B) पांडू लेनी गुफा मंदिर नर्मदा नदी की घाटी में स्थित है✔️
Q.59 निम्नलिखित युग्म पर विचार कीजिए
( ऐतिहासिक स्थान ) ( ख्याति का कारण)
1 आजमगढ़ : सती प्रथा साक्ष्य
2 तेली का मंदिर : द्रविड़ शैली मंदिर
3 एरण : पशुपालन के साक्ष्य
कूट:–
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) केवल 2
(D) 1 और 3
सही उत्तर : (C) केवल 2✔️
Q.60 कथन ( A ) पुष्यमित्र शुंग को बौद्ध धर्म का सुरक्षित कहा जाता है
कारण ( R ) क्योंकि इसने सांची स्पूत और भरहुत स्तूप की मरम्मत कर तोरण द्वार का निर्माण कराया ।
कूट:–
(A) A और R दोनों सही है तथा R,Aकी सही व्याख्या है।
(B) A और R दोनों सही है तथा R,Aकी सही व्याख्या नहीं है।
(C) A सही है, किंतु R गलत है।
(D) A गलत है, किंतु R सही है।
सही उत्तर : (A) A और R दोनों सही है तथा R,Aकी सही व्याख्या है।✔️
Q.61 बघेलखंड का प्राचीन नाम क्या है?
(A) करूष
(B) माहिष्मती
(C) लीर भक्ति
(D) शक्ति मत
सही उत्तर : (A) करूष ✔️
62 ओकारेश्वर का प्राचीन नाम क्या है?
(A) महिदपुर
(B) मांधाता
(C) काकनाय
(D) नलपुर
सही उत्तर : (B) मांधाता ✔️
63 उज्जैन में सम्राट हर्ष किस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था?
(A) काल भैरव
(B) हरसिद्धि देवी
(C) गढ़ कालिका देवी
(D) गोपाल मंदिर
सही उत्तर : ( B & C )✔️
64 परिवारजक राजवंश का आधिपत्य मध्य प्रदेश क्षेत्र पर था ?
(A) बुंदेलखंड
(B) मालवा
(C) पूर्वी निमाड़
(D) पश्चिम निमाड़
सही उत्तर : (A) बुंदेलखंड ✔️
65 निम्नलिखित मैं से कौन सा स्थान पांचवी शताब्दी से हथकरघा बुनाई का केंद्र बना हुआ है ?
(A) ओंकारेश्वर
(B) महेश्वर
(C) बुरहानपुर
(D) इंदौर
सही उत्तर : (B) महेश्वर ✔️
66 मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में प्राचीन राजवंश सॉन्ग के बाद किस राजवंश ने प्रवेश किया?
(A) वर्धन वंश
(B) सातवाहन वंश
(C) गुप्त वंश
(D) मौर्य वंश
सही उत्तर : (B) सातवाहन वंश✔️
67 केस शहर का एक ऐतिहासिक प्रतीक है जिसे तीर बोला के नाम से जाना जाता है?
(A) बालाघाट
(B) बड़वानी
(C) बेतूल
(D) भिंड
सही उत्तर : (B) बड़वानी ✔️
68 कमलापति किस शहर में स्थित है?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) ग्वालियर
(D) झांसी
सही उत्तर : (A) भोपाल✔️
69 हिंडोला तोरण का मंदिर या तो त्रिमूर्ति या _को समप्रीत है?
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) ब्रह्मा
(D) शक
सही उत्तर : (B) विष्णु ✔️
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
- Mp Gk Questions In Hindi
- मध्यप्रदेश के विविध तथ्य
- Madhya Pradesh Ka Samanya Parichay Mcq
- Madhya Pradesh District List In Hindi
- Madhya Pradesh Samanya Gyan
- मध्य प्रदेश के नगरों व स्थलों की प्रसिद्धी के कारण
- मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध नगर व स्थलों के उपनाम
- मध्य प्रदेश में जिलों का गठन
- मध्य प्रदेश के प्रमुख पुलिस प्रशिक्षण संस्थान केंद्र
- मध्यप्रदेश में फूड पार्क
- मध्यप्रदेश में सबसे छोटा-बड़ा ऊंचा-नीचा अधिक-कम
- मध्य प्रदेश में देश का पहला प्रथम व एकमात्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- मध्यप्रदेश में जनगणना 2011 के अनुसार एक नजर में
- मध्य प्रदेश राज्य के प्रतीक चिन्ह