35+ मध्य प्रदेश की मिट्टियाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर || Madhya Pradesh Ki Mittiyan Mcq In Hindi

Madhya Pradesh Ki Mittiyan Mcq In Hindi

मध्य प्रदेश की मिट्टियाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Madhya Pradesh Ki Mittiyan Mcq In Hindi
मध्य प्रदेश की मिट्टियाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर Madhya Pradesh Ki Mittiyan Mcq In Hindi

Madhya Pradesh Ki Mittiyan Mcq In Hindi

Q.1 भारतीय मृदा विज्ञान संसाधन कहां स्थित है?
(A) लुधियाना
(B) हिसार
(C) नई दिल्ली
(D) भोपाल

सही उत्तर : (D) भोपाल✔️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.2 निम्न में से कौन सी मृदा मध्यप्रदेश में नहीं मिलती है?
(A) शुष्क मृदा
(B) लाल मृदा
(C) लेटराइट मृदा
(D) काली मृदा

सही उत्तर : (A) शुष्क मृदा ✔️

Q.3 मध्य प्रदेश में कितने प्रतिशत भाग में जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है?
(A) 34%
(B) 2%
(C) 3%
(D) 11%

सही उत्तर : (C) 3%✔️

Q.4 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
( मृदा ) ( उपनाम अन्य नाम )
काली मृदा : रेगुर
लाल पीली मृदा : डोरसा
जलोद मृदा : दोमट
लेटराइट मृदा। : लाल –भूरी
उपयुक्त युग्मा में से कौन सा /कौन से सही सुमेलित हैं
(A) केवल 1
(B) 1, 2और 3
(C) 1,2 और 4
(D) उपरोक्त सभी ✔️

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी ✔️

Q.5 चलका और डोरसा किस मिट्टी के अन्य नाम है?
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लाल –पीली मिट्टी
(C) लेटराइट मिट्टी
(D) काली मिट्टी

सही उत्तर : (B) लाल –पीली मिट्टी ✔️

Q.6 मध्य प्रदेश की किस मृदा को कपास मृदा के नाम से जाना जाता है?
(A) लेटराइट मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लाल पीली मिट्टी
(D) काली मिट्टी

सही उत्तर : (D) काली मिट्टी✔️

Q.7 निम्न में से किसे काली मिट्टी के नाम से भी जाना जाता है?
(A) रेगुर मिट्टी
(B) बांगर मिट्टी
(C) खादर मिट्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) रेगुर मिट्टी ✔️

Q.8 काली मृदा की विशेषताएं हैं?
1 अधिक जल धारण क्षमता
2 फूलना, चिपचिपी, सिकुड़न
3 पानी की कमी से दरारे पढ़ना
सही कथन का चयन कीजिए
(A) विकल्प 1
(B) विकल्प 1 और 2
(C) विकल्प 1 और 3
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

Q.9 निम्नलिखित युग्म पर विचार कीजिए
(क्षेत्र )। ( मृदा का प्रकार )
1 मालवा पठार : साधारण कालीमृदा
2 बघेलखंड पठार : लाल पीली मर्दा
3 सतपुड़ा पठार : छिछली काली मृदा
4 निमाड़ :गहरी काली मर्दा
सही विकल्प का चयन कीजिए
(A) केवल 1
(B) 1, 2और 3
(C) 1, 2और 4
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

Q.10 मध्यप्रदेश में काली मिट्टी के क्षेत्र का विस्तार मालवा पठार के अतिरिक्त कहां पाया जाता है?
(A) छत्तीसगढ़ मैदान
(B) नर्मदा घाटी
(C) बुंदेलखंड क्षेत्र
(D) मध्य भारत क्षेत्र

सही उत्तर : (B) नर्मदा घाटी ✔️

Q.11 कपास की कृषि के लिए कौन सी मृदा उपयुक्त होती है?
(A) काली
(B) जलोढ़
(C) लाल– पीली
(D) लेटराइट

सही उत्तर : (A) काली ✔️

Q.12 चावल की खेती के लिए कौन सी मृदा युक्त है?
(A) काली मृदा
(B) जलोढ़ मृदा
(C) लाल पीली मृदा
(D) लेटराइट मृदा

सही उत्तर : (C) लाल पीली मृदा ✔️

Q.13 निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
(A) मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लाल पीली मिट्टी का विस्तार है।
(B) काली मृदा को चेर नोजम मृदा भी कहा जाता है
(C) कपास के लिए जलोढ़ मृदा उपयुक्त है
(D) चंबल घाटी में मिश्रित मृदा पाई जाती है।

सही उत्तर : (B) काली मृदा को चेर नोजम मृदा भी कहा जाता है✔️

Q.14 दक्षिणी बुंदेलखंड क्षेत्र में साधारण निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदा पाई जाती है?
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लेटराइट मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) लाल मिट्टी

सही उत्तर : (C) काली मिट्टी✔️

Q.15 निम्नलिखित मैं से कौन सा काली मिट्टी का एक प्रकार है?
(A) गहरी काली मिट्टी
(B) साधारण काली मिट्टी
(C) छिछली काली मृदा
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

Q.16 भारत मैं निम्न में से किस राज्य में सर्वाधिक काली मृदा की उपलब्ध है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) गुजरात
(D) ये सभी

सही उत्तर : (D) ये सभी✔️

Q.17 कौन सेब प्रकार का कटाव है जो चंबल नदी के द्वारा किया जाता है?
(A) अवनालिका कटाव
(B) परतदार कटाव
(C) स्त्री कृत कटाव
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) अवनालिका कटाव ✔️

Q.18 मध्य प्रदेश की उतखात भूमि किसका परिणाम है?
(A) अवनालिका अपरदन
(B) परत अपरदन
(C) अति चरण
(D) वायु अपरदन

सही उत्तर : (A) अवनालिका अपरदन✔️

Q.19 मध्यप्रदेश में किस जिले में मर्दा प्रदान की समस्या सर्वाधिक है?
(A) जबलपुर
(B) खंडवा
(C) मुरैना
(D) भोपाल

सही उत्तर : (C) मुरैना ✔️

Q.20 अम्लीय मृदा का पीएच मान कितना होता है?
(A) 7 से कम
(B) 7 से अधिक
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) अपरिवर्तित रहता है

सही उत्तर : (A) 7 से कम ✔️

मध्य प्रदेश की मिट्टियाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Q.21 अगर मिट्टी अमली है तो सुधार के लिए किसका प्रयोग लाभदायक होता है?
(A) चूने का प्रयोग
(B) जिप्सम का प्रयोग
(C) किट नाशक प्रयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) चूने का प्रयोग ✔️

Q.22 क्षारीय मृदा किस चित्रों में पाई जाती है?
(A) अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में
(B) कम वर्षा वाले क्षेत्रों में
(C) सामान्य वर्षा वाले क्षेत्रों में
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (B) कम वर्षा वाले क्षेत्रों में✔️

Q.23 अगर मिट्टी क्षारीय है तो सुधार के लिए किसका प्रयोग लाभदायक होगा?
(A) चूने का प्रयोग
(B) जिप्सम का प्रयोग
(C) किट नाशक प्रयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (B) जिप्सम का प्रयोग ✔️

Q.24 मध्य प्रदेश में धान की खेती के लिए सबसे उपयुक्त लाल पीले मृदा का विस्तार किस जिले से पाया जाता है?
(A) खरगोन
(B) बालाघाट
(C) धार
(D) ग्वालियर

सही उत्तर : (B) बालाघाट ✔️

Q.25 काली मिट्टी के रंग के लिए जिम्मेदार__ है?
(A) टिटेनिफेरस मैग्नेटाइट
(B) चुना
(C) फेरिक ऑक्साइड
(D) जिप्सम

सही उत्तर : (A) टिटेनिफेरस मैग्नेटाइट ✔️

Q.26 लाल मिट्टी का रंग के लिए जिम्मेदार है?
(A) टिटेनिफेरस मैग्नेटाइट
(B) चुना
(C) फेरिक ऑक्साइड
(D) जिप्सम

सही उत्तर : (C) फेरिक ऑक्साइड ✔️

Q.27 लेटराइट मिट्टी का रंग लाल पुरा या सफेद किस तत्व के कारण होता है?
(A) टिटेनिफेरस मैग्नेटाइट
(B) चुना
(C) फेरिक ऑक्साइड
(D) केयोलिन

सही उत्तर : (D) केयोलिन✔️

Q.28 किस मृदा का उपयोग मिट्टी के बर्तन लाइट बनाने में किया जाता है?
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लाल पीली मिट्टी
(C) लेटराइट मिट्टी
(D) काली मिट्टी

सही उत्तर : (C) लेटराइट मिट्टी✔️

Q.29 मध्यप्रदेश में कछारी मिट्टी का क्षेत्र है?
(A) चंबल घाटी
(B) सतपुड़ा
(C) बघेलखंड
(D) बुंदेलखंड

सही उत्तर : (A) चंबल घाटी✔️

Q.30 जलोढ़ मिट्टी के उपजाऊ होने का मुख्य कारण है?
(A) चुने की अधिकता
(B) पोटाश की अधिकता
(C) फेरस ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (B) पोटाश की अधिकता ✔️

Q.31 किस मिट्टी स्वयं ज्योत ( SELF PLOUGHING)वाली मिट्टी कहते हैं
(A) लाल पीली मिट्टी
(B) लेटराइट मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) काली मिट्टी

सही उत्तर : (D) काली मिट्टी✔️

Q.32 काली मृदा को चेर नोजम किस कारण से कहा जाता है?
(A) कैल्शियम की अधिकता
(B) फास्फोरस की अधिकता
(C) पोटाश की अध्यक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (A) कैल्शियम की अधिकता ✔️

Q.33 इनमें से किस मृदा का निर्माण बेसाल्ट चट्टानों से हुआ है?
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लाल पीली मिट्टी
(C) लेटराइट मिट्टी
(D) काली मिट्टी

सही उत्तर : (D) काली मिट्टी✔️

Q.34 निम्नलिखित वैसे क्या मृदा अपरदन का कारण है?
(A) वृक्षों की कटाई
(B) वनों में आग लगना
(C) फसल चक्र का अभाव
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

Q.35 मध्यप्रदेश के किस चित्र में काली मिट्टी नहीं पाई जाती है?
(A) मालवा का पठार
(B) नर्मदा घाटी
(C) बघेलखंड
(D) सतपुड़ा श्रेणी

सही उत्तर : (C) बघेलखंड✔️

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment