मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध नगर व स्थलों के उपनाम || Madhya Pradesh Ke Prasidh Nagar Va Sthalon Ke Upnaam

Madhya Pradesh Ke Prasidh Nagar Va Sthalon Ke Upnaam: तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं, मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध नगर स्थलों के उपनाम या फिर उप नामों के बारे में अगर आप मध्य प्रदेश राज्य से यह तो आप लोगों को यह जानकारी पता होना चाहिए।

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध नगर व स्थलों के उपनाम स्थान उपनाम || Madhya Pradesh Ke Prasidh Nagar Va Sthalon Ke Upnaam
Madhya Pradesh Ke Prasidh Nagar Va Sthalon Ke Upnaam

दोस्तों मध्य प्रदेश राज्य में सरकारी नौकरी की परीक्षाओं और गैर सरकारी परीक्षाओं मैं अक्सर मध्यप्रदेश से जुड़े विभिन्न प्रश्नों के बारे में अक्सर पूछा जाता है। और अगर आप मध्य प्रदेश के किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो जैसे कि एमपी पुलिस एमपी पीएससी और अन्य एग्जाम्स में भी इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

तो आज हम आप लोगों के नीचे मध्य प्रदेश के ऐसे सभी स्थल और नगर के बारे में बात करेंगे जिनके जिनके उपनाम भी है यानी कि उसको उसके मूल नाम के साथ उसके उप नाम से भी जाना जाता है। और वह उपनाम काफी प्रसिद्ध है तो ऐसे कुछ नगर और स्थल है एमपी में तो हम नीचे आप लोगों को पूरी मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध नगर और स्थलों की सूची देने वाले हैं जिसको पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध नगर व स्थलों के उपनाम

क्रमांकमध्य प्रदेश के प्रसिद्ध नगर व स्थलउनके उपनाम
1उज्जैनमंदिर और मूर्तियों का नगर
2उज्जैनमहाकाल की नगरी
3जबलपुरसंगमरमर की नगरी
4भेड़ाघाटसंगमरमर की चट्टानें
5भिंड मुरैनाबागियों का गढ़
6खजुराहोशिल्प कला का तीर्थ
7भीमबैठिकाशैल चित्रकला – शैलाश्रय
8सांचीबौद्ध जगत की पवित्र नगरी
9इंदौरमिनी मुंबई
10सिवनीमध्य प्रदेश का लखनऊ
11बालाघाटमैगनीज नगरी
12कटनीचूना नगरी
13मांडूआनंद नगरी (सिटी ऑफ जॉय)
14मालवागेहूं का भंडार
15ग्वालियरतानसेन की नगरी
16मैहरसंगीत की नगरी
17भोपालझीलों की नगरी
18पंचमढ़ीपर्यटकों का स्वर्ग
19पीथमपुरभारत का डेट्राइट
20उज्जैनपवित्र नगरी
21इंदौरअहिल्या नगरी
22भोजपुर का शिव मंदिरमध्यप्रदेश का सोमनाथ
23ग्वालियरपूर्व का जिब्राल्टर
24बुरहानपुरगँजेडियों का स्वर्ग
25खंडवा-खरगोनसुनहरा जिले
26बेतवामध्यप्रदेश की गंगा
27शिप्रामालवा की गंगा
28सफेद शेरों की भूमिरीवा
29इंदौरमहलों की नगरी
30मांडूमहलों की नगरी
31धारभोज नगरी धारा नगरी
32खरगोननवग्रह की नगरी
Nicknames of famous cities and places of Madhya Pradesh

तो दोस्तों यह थी मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध स्थलों और नगरों के उपनाम क्या क्या है उनके बारे में हमने आपको ऊपर पूरी जानकारी दी है।

Madhya Pradesh Ke Prasidh Nagar Va Sthalon Ke Upnaam

अगर आप लोगों को यह जानकारी पसंद आई हो तो आप अपने साथ पढ़ने वाले को भी बता सकते हो और उनको शेयर भी कर सकते हो और आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जानकारियों को शेयर कर सकते हो।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment