137+ मध्य प्रदेश का नदी तंत्र एवं परियोजनाएं वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर || Madhya Pradesh Ka Nadi Tantra Evam Pariyojanaye Mcq In Hindi

Madhya Pradesh Ka Nadi Tantra Evam Pariyojanaye Mcq In Hindi

मध्य प्रदेश का नदी तंत्र एवं परियोजनाएं वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Madhya Pradesh Ka Nadi Tantra Evam Pariyojanaye Mcq In Hindi
मध्य प्रदेश का नदी तंत्र एवं परियोजनाएं वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर Madhya Pradesh Ka Nadi Tantra Evam Pariyojanaye Mcq In Hindi

Madhya Pradesh Ka Nadi Tantra Evam Pariyojanaye Mcq In Hindi

Q.1 निम्नलिखित में से कौन सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) गंगा
(D) यमुना

सही उत्तर : (A) नर्मदा ✔️

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.2 नर्मदा ताप्ती और माही है–
(A) दक्षिण से बहने वाली नदियां
(B) पूर्व से बहने वाली नदियां
(C) पश्चिम से बहने वाली नदियां
(D) उत्तर से बहने वाली नदियां

सही उत्तर : (C) पश्चिम से बहने वाली नदियां✔️

Q.3 निम्नलिखित युग्म ऊपर विस्तार कीजिए
( नदी का नाम ) || ( उद्गम स्थल )
1 सिंध नदी : लटेरी तहसील विदिशा
2 पार्वती नदी : कुंहरा गांव रायसेन
3 गंगा नदी : मुंडारा गांव शिवनी
4 केन नदी। : अहीर गांव कटनी
उपरोक्त युग्मों में से कौन सा /कौन से सही सुमेलित है
(A) केवल 1
(B) 1और 2
(C) 1 ,2 और 3
(D) 1, 3 और 4

सही उत्तर : (D) 1, 3 और 4✔️

Q.4 पर्यटन विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश की सबसे सुंदर नदी का दर्जा किसे दिया गया है
(A) बेतवा
(B) सिंध
(C) सोन
(D) केन

सही उत्तर : (D) केन✔️

Q.5 निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है
(A) शिवना नदी कालीसिंध की सहायक नदी है।
(B) चंबल नदी में बटागुर, चित्रा इंडिका का कछुआ की प्रजाति पाई जाती है।
(C) बेतवा नदी का उद्गम सीहोर से कुम्हारा गांव से होता है
(D) स्नेह जलप्रपात बेतवा नदी पर स्थित है

सही उत्तर : (B) चंबल नदी में बटागुर, चित्रा इंडिका का कछुआ की प्रजाति पाई जाती है।✔️

Q.6 केन नदी से संबंधित तथ्यों पर विस्तार कीजिए
केन नदी का उद्गम कैमूर पहाड़ी कटनी जिले से होता है।
सोनार, गुडेन, मिरहसन चंद्रावल इसकी सहायक नदियां है।
इसका मुहाना उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गंगा नदी में होता है।
पियावन जलप्रपात किस नदी पर स्थित है
सही कथन चुनिए –
(A) केवल 1
(B) 1और 2
(C) 2 और 3
(D) 1और 4

सही उत्तर : (B) 1और 2✔️

Q.7 न लिखित युग में पर विचार कीजिए
( नदी का नाम) ( प्रमुख घाट)
तापी नदी : राजघाट
नर्मदा नदी : संग्राम घाट
बेतवा नदी : कंचन घाट
नर्मदा नदी : सेठानी घाट
उपरोक्त युग्मों में से कौन सा /कौन से सही सुमेलित है
(A) 1 और 2
(B) 1 ,2 और 3
(C) 2, 3 और 4
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

Q.8 नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्य प्रदेश की अधिकांश नदियां का समापन होता है?
(A) हिंद महासागर में
(B) दूसरी नदियों से मिल जाती है
(C) अरब सागर में
(D) बंगाल की खाड़ी में

सही उत्तर : (B) दूसरी नदियों से मिल जाती है ✔️

Q.9 निम्न में से क्या दादी नदी से संबंधित है
(A) हटनूर बांध
(B) स्वाली नदी बंदरगाह
(C) पारसडोह बांध
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

Q.10 नर्मदा बेसिन का कुल क्षेत्रफल कितना है
(A) 96000 वर्ग किमी
(B) 78289 वर्ग किमी
(C) 84392 वर्ग किमी
(D) 98796 वर्ग किमी

सही उत्तर : (D) 98796 वर्ग किमी✔️

Q.11 निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए
( नदी का नाम ) || ( उपनाम )
माही नदी : आदिवासी गंगा
शिप्रा नदी : बुंदेलखंड की गंगा
बेतवा नदी : मालवा की गंगा
नर्मदा नदी। : मध्य प्रदेश की जीवन रेखा
उपरोक्त युग्मों में से कौन सा /कौन से सही सुमेलित है
(A) केवल 1
(B) 1और 2
(C) 1 ,2 और 3
(D) 1, और 4

सही उत्तर : (D) 1, और 4✔️

Q.12 किस नदी को मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कहा जाता है?
(A) चंबल
(B) नर्मदा
(C) शिप्रा
(D) बेतवा

सही उत्तर : (B) नर्मदा ✔️

Q.13 मध्यप्रदेश में किस नदी को मध्यप्रदेश की गंगा कहा जाता है?
(A) बेतवा
(B) ताप्ती
(C) नर्मदा
(D) चंबल

सही उत्तर : (A) बेतवा✔️

Q.14 मध्य प्रदेश की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
(A) चंबल
(B) पार्वती
(C) बेतवा
(D) नर्मदा

सही उत्तर : (D) नर्मदा✔️

Q.15 मध्य प्रदेश में अपवाह तंत्र को कितने भागों में विभक्त किया गया है?
(A) 4
(B) 8
(C) 6
(D) 5

सही उत्तर : (C) 6✔️

Q.16 मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा अपवाह तंत्र कौन सा है?
(A) गंगा यमुना अपवाह तंत्र
(B) माही अपवाह तंत्र
(C) नर्मदा अपवाह तंत्र
(D) ताप्ती अपवाह तंत्र

सही उत्तर : (A) गंगा यमुना अपवाह तंत्र ✔️

Q.17 मध्य प्रदेश मां नर्मदा नदी का उद्गम स्त्रोत माना जाता है?
(A) पचमढ़ी से
(B) चित्रकूट से
(C) भेड़ाघाट से
(D) अमरकंटक से

सही उत्तर : (D) अमरकंटक से✔️

Q.18 मध्य प्रदेश की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
(A) चंबल
(B) पार्वती
(C) बेतवा
(D) नर्मदा

सही उत्तर : (D) नर्मदा✔️

Q.19 इनमें से कौन सी मध्य प्रदेश में दूसरी सबसे लंबी नदी है?
(A) चंबल
(B) नर्मदा
(C) सोन
(D) ताप्ती

सही उत्तर : (A) चंबल ✔️

Q.20 निम्न नदियों में से कौन-सी सतपुड़ा और विंध्य पर्वतमाला से मध्य प्रभावित होती है?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) माही
(D) साबरमती

सही उत्तर : (A) नर्मदा ✔️

Q.21 निम्नलिखित नदी घाटीयों में से किस नदी घाटी पर राजोरस के कंकाल अवशेषों के जीवाश्म का पता चलता है?
(A) बेतवा
(B) तवा
(C) नर्मदा
(D) चंबल

सही उत्तर : (C) नर्मदा ✔️

Q.22 मध्य प्रदेश की मान नदी किसकी सहायक नदी है
(A) गोदावरी
(B) चंबल
(C) नर्मदा
(D) यमुताप्तीना

सही उत्तर : (C) नर्मदा✔️

Q.23 तवा, देनवा, शक्कर निम्न में से किस नदी की सहायक नदियां हैं?
(A) चंबल
(B) नर्मदा
(C) ताप्ती
(D) शिप्रा

सही उत्तर : (B) नर्मदा ✔️

Q.24 नर्मदा के भाई तट पर मिलने वाले सहायक नदी कौन सी है?
(A) जामनेर
(B) तेनदुनी
(C) बारना
(D) तवा

सही उत्तर : (D) तवा✔️

Q.25 मध्यप्रदेश में नमामि देवी नर्मदे यात्रा कब प्रारंभ की गई थी?
(A) 11 दिसंबर 2016
(B) 11 दिसंबर 2017
(C) 11 दिसंबर 2018
(D) 15 मई 2017

सही उत्तर : (A) 11 दिसंबर 2016 ✔️

Q.26 मध्यप्रदेश की किस नदी को खुशी का दाता कहा जाता है?
(A) नर्मदा
(B) बेतवा
(C) चंबल
(D) ताप्ती

सही उत्तर : (A) नर्मदा✔️

Q.27 नर्मदा एक अलग जल निकासी पैटर्न को दर्शाती है क्योंकि__?
(A) यह पूर्व की ओर बहती है
(B) यह एक दरार– घाटी से होकर प्रवाहित होती हैं।
(C) इसकी कई सहायक नदियां है
(D) या एक छोटी नदी है

सही उत्तर : (B) यह एक दरार– घाटी से होकर प्रवाहित होती हैं।✔️

Q.28 मंडला जिला किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
(A) सिंध
(B) माही
(C) बेतवा
(D) नर्मदा

सही उत्तर : (D) नर्मदा✔️

Q.29 नर्मदा नदी में स्थित राप्ता घाट, नाना घाट ,एवं संग्राम घाट मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) जबलपुर
(B) होशंगाबाद
(C) हरदा
(D) मंडला

सही उत्तर : (D) मंडला✔️

Q.30 नर्मदा और तप्ती एक गहरे चैनल के माध्यम से समुद्र में मिलती है उसे क्या कहते हैं?
(A) ज्वार नद
(B) बाढ़
(C) नदी का डेल्टा
(D) पुल

सही उत्तर : (A) ज्वार नद ✔️

Q.31 मध्यप्रदेश में बरगी नदी किसकी सहायक एक है?
(A) बंजर
(B) चंबल
(C) नर्मदा
(D) यमुना

सही उत्तर : (C) नर्मदा ✔️

Q.32 मध्य प्रदेश के किस जिले में ताप्ती नदी के तट पर पीपल घाट राजघाट नागझिरी घाट सत्यारा घाट स्थित है?
(A) बेतूल
(B) बड़वानी
(C) बुरहानपुर
(D) खंडवा

सही उत्तर : (C) बुरहानपुर✔️

Q.33 मध्य प्रदेश के के के जिले में नर्मदा कुंड स्थित है?
(A) जबलपुर
(B) अनूपपुर
(C) रायसेन
(D) खरगोन

सही उत्तर : (B) अनूपपुर ✔️

Q.34 मध्यप्रदेश में मैकल श्रेणी के अंतर्गत उधमित होने वाली नदियां कौन-कौन सी है?
(A) सोनू और कश्यप
(B) नर्मदा और सोन
(C) नर्मदा और ताप्ती
(D) कावेरी और सिंधु

सही उत्तर : (B) नर्मदा और सोन✔️

Q.35 महेश्वर से बहने वाली महत्वपूर्ण नदी का नाम क्या है
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) वैनगंगा नदी
(D) सिंधु

सही उत्तर : (A) नर्मदा ✔️

Q.36 मध्यप्रदेश में मेघनाथ तपोस्थली किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) नर्मदा
(B) शिप्रा
(C) सोनार
(D) जामनेर

सही उत्तर : (A) नर्मदा ✔️

Q.37 मध्यप्रदेश में नर्मदा एवं वारना नदी का संगम कहां पर होता है?
(A) होशंगाबाद
(B) खंडवा
(C) रायसेन
(D) झाबुआ

सही उत्तर : (C) रायसेन ✔️

Q.38 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
( नदी का नाम) || ( सहायक नदी )
नर्मदा नदी : तवा, बारना
सोन नदी। : जोहिला, गोपद
वैनगंगा नदी : वर्धा, कान्हन
माही नदी। : शिवना, बनारस
उपयुक्त युगों में से कौन सा/ कौन से सही सम्मिलित है
(A) 1 और 2
(B) 1 ,2 और 3
(C) केवल 3
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (B) 1 ,2 और 3✔️

Q.39 नर्मदा नदी के तट पर सीता माता का प्राचीन मंदिर किस जिले में स्थित है?
(A) अनूपपुर
(B) देवास
(C) डिंडोरी
(D) मंडला

सही उत्तर : (B) देवास ✔️

Q.40 ओंकारेश्वर परियोजना कहां स्थित है?
(A) इंदिरा सागर परियोजना के 40 मील अनुप्रवाह में
(B) इंदिरा परियोजना के 40 मील धारा प्रतिकूल में
(C) इंदिरा सागर परियोजना के 80 किलोमीटर अनुप्रवाह में
(D) इंदिरा सागर परियोजना के 80 किमी धारा प्रतिकूल में

सही उत्तर : (A) इंदिरा सागर परियोजना के 40 मील अनुप्रवाह में✔️

Q.41 मध्यप्रदेश में ओमकारेश्वर नोएडा के अतिरिक्त किस नदी के संगम पर स्थित है?
(A) त्रिवेणी वा जमुना
(B) गोमती बात त्रिवेणी
(C) ताप्ती व त्रिवेणी
(D) नर्मदा व कावेरी

सही उत्तर : (D) नर्मदा व कावेरी✔️

Q.41 साइक्लोपीयन बांध का निर्माण किसने कराया था?
(A) देवी अहिल्याबाई
(B) रानीदुर्गावती
(C) यशवंत राव होलकर
(D) परमार राजा भोज

सही उत्तर : (D) परमार राजा भोज✔️

Q.42 भारत का सबसे अधिक भंडारण क्षमता वाला बांध है?
(A) गोविंद सागर
(B) इंदिरा सागर
(C) सरदार सरोवर बांध
(D) पगारा बांध

सही उत्तर : (B) इंदिरा सागर✔️

Q.43 मध्य प्रदेश पुनासा बांध कहां स्थित है?
(A) खंडवा
(B) धार
(C) मुरैना
(D) रतलाम

सही उत्तर : (A) खंडवा ✔️

Q.44 मध्य प्रदेश के किस जिले में बेनीगंज नगर का निर्माण किया है?
(A) पन्ना
(B) रीवा
(C) सतना
(D) छतरपुर

सही उत्तर : (D) छतरपुर✔️

Q.45 धर्म सागर तालाब किस जिले में स्थित है?
(A) अलीराजपुर
(B) ग्वालियर
(C) शिवपुरी
(D) पन्ना

सही उत्तर : (D) पन्ना✔️

Mp Ka Nadi Tantra Evam Pariyojanaye Mcq In Hindi

Q.46 मध्य प्रदेश कि कौन सी नदी दक्षिण से आकर गंगा नदी में मिलती है?
(A) बेतवा
(B) चंबल
(C) केन
(D) सोन

सही उत्तर : (D) सोन✔️

Q.47 मध्य प्रदेश शहडोल जिले में स्थित बाणसागर बांध का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(A) राणा राय
(B) बाणभट्ट
(C) भानुसार
(D) सागर सम्राट

सही उत्तर : (B) बाणभट्ट ✔️

Q.48 भोपाल स्थित बांध का नाम बताइए जो कलियासोत नदी का पानी नियंत्रित करने में सहायक है?
(A) कोलार बांध
(B) भदभदा बांध
(C) केरवा बांध
(D) सागर बांध

सही उत्तर : (B) भदभदा बांध ✔️

Q.49 अप्पर तिलवारा नहर किस जिले में स्थित है?
(A) रतलाम
(B) सिवनी
(C) गुना
(D) नीमच

सही उत्तर : (B) सिवनी ✔️

Q.50 मध्यप्रदेश में नर्मदा– पार्वती लिंक परियोजना के निर्माण की स्वीकृति कब दी गई थी?
(A) 18 दिसंबर 2017
(B) 9 दिसंबर 2017
(C) 12 दिसंबर 2017
(D) 12 दिसंबर 2018

सही उत्तर : (C) 12 दिसंबर 2017 ✔️

Q.51 केन बेतवा लिंक परियोजना किन दो राज्यों के मध्य संचालित है?
(A) मध्य प्रदेश और बिहार
(B) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

सही उत्तर : (B) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश✔️

Q.52 मध्य प्रदेश किस जिले में आवदा बांध स्थित है?
(A) मुरैना
(B) श्योपुर
(C) शिवपुरी
(D) जबलपुर

सही उत्तर : (B) श्योपुर ✔️

Q.53 मध्य प्रदेश का कौन सा जिला चोरल परियोजना से लाभान्वित होता है?
(A) शिवपुरी
(B) ग्वालियर
(C) इंदौर
(D) भोपाल

सही उत्तर : (C) इंदौर ✔️

Q.54 पायली जल परिसर कहां स्थित है?
(A) इंदौर
(B) बुरहानपुर
(C) सिवनी
(D) भोपाल

सही उत्तर : (C) सिवनी ✔️

Q.55 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
( नदी का नाम ) ( निर्मित बांध )
1 सीप नदी : बंजारा बांध
2 आसन नदी। : पगारा बांध
3 मोवर नदी। : पहसारी बांध
4 चोपन नदी। : गोपीकृष्ण बांध
उपयुक्त योगमु में से कौन सा कौन से सही सुमेलित है?
(A) 1 और 2
(B) 2, और 3
(C) 1, 2 और 3
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

Q.56 पहसारी बांध कहां स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) इंदौर
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल

सही उत्तर : (C) ग्वालियर ✔️

Q.57 बालाघाट जिले में नलशेषा बांध किस नदी पर स्थित है?
(A) पार्वती
(B) वैनगंगा
(C) नर्मदा
(D) चंदन

सही उत्तर : (D) चंदन✔️

Q.58 मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में किस नदी के तट पर सिंहस्थ कुंभ का मेला लगता है?
(A) बेतवा
(B) शिप्रा
(C) ताप्ती
(D) चंबल

सही उत्तर : (B) शिप्रा ✔️

Q.59 मध्यप्रदेश में शिप्रा नदी का उद्गम किस स्थान से होता है?
(A) अमरकंटक पहाड़ी
(B) काकरी बरड़ी पहाड़ी
(C) मीडो पहाड़ी
(D) केवई पहाड़ियां

सही उत्तर : (B) काकरी बरड़ी पहाड़ी ✔️

Q.60 मध्यप्रदेश में कालीसिंध नदी का उद्गम स्थल किस जिले से होता है?
(A) देवास
(B) उज्जैन
(C) इंदौर
(D) धार

सही उत्तर : (A) देवास ✔️

Q.61 मध्यप्रदेश में वृद्ध नदी का उद्गम कहां से होता है?
(A) बेतूल
(B) उज्जैन
(C) सिवनी
(D) छिंदवाड़ा

सही उत्तर : (A) बेतूल✔️

Q.62 मध्यप्रदेश में उद्यमिता होने वाली किन दो नदियों में संगम को प्राणहिता के नाम से जाना जाता है?
(A) कुंवारी सिंध
(B) वैनगंगा वर्धा
(C) नर्मदा तवा
(D) कालीसिंध चंबल

सही उत्तर : (B) वैनगंगा वर्धा✔️

Q.63 मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में उद्वमित होने वाली पेंच नदी किस नदी में समाहित होती है?
(A) गंगा
(B) गोदावरी
(C) चंबल
(D) यमुना

सही उत्तर : (B) गोदावरी ✔️

Q.64 मध्यप्रदेश में कौन सी नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है?
(A) माही
(B) ताप्ती
(C) नर्मदा
(D) चंबल

सही उत्तर : (A) माही ✔️

Q.65 नर्मदा द्वारा गठित जल निकासी व्यवस्था कैसी है?
(A) आयताकार
(B) अनुगामी
(C) रेडियल
(D) वृक्ष के समान

सही उत्तर : (B) अनुगामी ✔️

Q.66 ताप्ती नदी मध्य प्रदेश के किस राज्य से प्रवाहित होती है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) छत्तीसगढ़

सही उत्तर : (C) महाराष्ट्र✔️

Q.67 ताप्ती नदी मध्य प्रदेश के किस जिले से उद्गमित होती है?
(A) छिंदवाड़ा
(B) होशंगाबाद
(C) बालाघाट
(D) बेतूल

सही उत्तर : (D) बेतूल✔️

Q.68 वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश की किस नदी को जीवन इकाई का दर्जा प्रदान किया गया है?
(A) नर्मदा
(B) चंबल
(C) ताप्ती
(D) बेतवा

सही उत्तर : (A) नर्मदा✔️

Q.69 मध्य प्रदेश के किस नदी को मधुमति के नाम से जाना जाता है?
(A) सोन
(B) समूली
(C) नावेज
(D) महुअर

सही उत्तर : (D) महुअर✔️

Q.70 मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भीमगढ़ बांध किस नदी पर स्थित है?
(A) वैनगंगा
(B) चंदन
(C) सिवनी
(D) समूली

सही उत्तर : (A) वैनगंगा ✔️

Q.71 निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
(A) शिवना नदी कालीसिंध की सहायक नदी है।
(B) चंबल नदी में बटागुर, चित्र इंडिका कछुओं की प्रजाति पाई जाती है।
(C) बेतवा नदी का उद्गम सीहोर से कुम्हारा गांव से होता है।
(D) रनेह जलप्रपात बेतवा नदी पर स्थित है।

सही उत्तर : (B) चंबल नदी में बटागुर, चित्र इंडिका कछुओं की प्रजाति पाई जाती है।✔️

Q.72 मध्यप्रदेश में किस नदी को स्वर्ण नदी के नाम से जाना जाता है?
(A) ताप्ती
(B) चंबल
(C) नर्मदा
(D) सोन

सही उत्तर : (D) सोन✔️

Q.73 मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की जीवन रेखा किस नदी को कहा जाता है?
(A) वृद्धा
(B) देवनदी
(C) बावनथड़ी
(D) वैनगंगा

सही उत्तर : (D) वैनगंगा✔️

Q.74 मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में माई की बनिया किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) ताप्ती
(B) चंबल
(C) माही
(D) नर्मदा

सही उत्तर : (D) नर्मदा✔️

Q.75 मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पारसदोह बांध किस नदी पर निर्मित किया गया है?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) शक्कर
(D) वर्धा

सही उत्तर : (B) ताप्ती ✔️

Q.76 मध्यप्रदेश में रेवा नाम से किस नदी को जाना जाता है?
(A) चंबल
(B) नर्मदा
(C) ताप्ती
(D) शिप्रा

सही उत्तर : (B) नर्मदा✔️

Q.77 मध्य प्रदेश की किस नदी को प्राचीन समय में चर्मावती कहा जाता था?
(A) ताप्ती
(B) तवा
(C) चंबल
(D) चंद्रशेखर

सही उत्तर : (C) चंबल ✔️

Q.78 मध्य प्रदेश किस नदी का प्राचीन नाम कर्णमति के रूप में प्राप्त होता है?
(A) बेतवा
(B) चंबल
(C) सोन
(D) कैन

सही उत्तर : (D) कैन✔️

Q.79 मध्य प्रदेश की किस नदी को चेत्रवति नाम प्रदान किया गया?
(A) नर्मदा
(B) चंबल
(C) सिंध
(D) बेतवा

सही उत्तर : (D) बेतवा✔️

Q.80 लड़की के गुणों पर विचार कीजिए:
( नदी का नाम ) ( अन्य या प्राचीन नाम )
नर्मदा नदी। : शिव पुत्री
ताप्ती नदी। : सूर्य पुत्री
महानदी : पृथ्वी पुत्री
वैनगंगा नदी। : बेवा
उपयुक्त योगमु में से कौन सा कौन से सही सुमेलित है?
(A) 1 और 2
(B) 2, और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️

Q.81 मध्य प्रदेश की किस नदी को सूर्य की पुत्री कहा जाता है?
(A) ताप्ती
(B) नर्मदा
(C) बेतवा
(D) माही

सही उत्तर : (A) ताप्ती ✔️

Q.82 चंबल नदी कहां से निकलती है?
(A) धार की पहाड़ियों से
(B) महू के निकट जानापाव पहाड़ी से
(C) काकरी इंदौर से
(D) रतलाम के पास से

सही उत्तर : (B) महू के निकट जानापाव पहाड़ी से✔️

Q.83 निम्नलिखित वैसे कौन सी नदी चंबल नदी में नहीं मिलती है?
(A) बेतवा
(B) पार्वती
(C) कालीसिंध
(D) शिप्रा

सही उत्तर : (A) बेतवा✔️

Q.84 किस नदी छिंदवाड़ा जिले की जीवन रेखा कहा जाता है?
(A) सीतारेम
(B) पेंच
(C) बोदरी
(D) कुलबेहरा

सही उत्तर : (D) कुलबेहरा✔️

Q.85 मध्यप्रदेश में उत्खत स्थलाकृति का निर्माण किस नदी द्वारा निर्मित है?
(A) टोंस
(B) सोन
(C) चम्बल
(D) केन

सही उत्तर : (C) चम्बल ✔️

Q.86 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
( नदी का नाम ) || ( लंबाई )
ताप्ती नदी : 724 कि.मी.
सोन नदी। : 780 किमी
वैनगंगा नदी : 569 किमी
माही नदी। : 586 किमी
उपयुक्त योगमु में से कौन सा कौन से सही सुमेलित है?
(A) 1 और 2
(B) 1, 2, और 3
(C) केवल 3
(D) 1,2,3 और 4

सही उत्तर : (D) 1,2,3 और 4✔️

Q.87 मध्यप्रदेश के अतिरिक्त केंद्र दी किस राज्य के मध्य से बहती है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

सही उत्तर : (B) उत्तर प्रदेश ✔️

Q.88 मध्यप्रदेश में केन नदी का उद्गम कहां से होता है?
(A) वर्धन शेखर
(B) मैकाल श्रेणी
(C) महादेव श्रेणी
(D) कैमूर श्रेणी

सही उत्तर : (D) कैमूर श्रेणी✔️

Q.89 मध्य प्रदेश की सुनार नदी किस नदी की सहायक नदी है?
(A) सोन
(B) चंबल
(C) केन
(D) बेतवा

सही उत्तर : (C) केन✔️

Q.90 कोपरा व्यामा और वियरना किस नदी की सहायक नदियां है?
(A) बेतवा
(B) केन
(C) चंबल
(D) ताप्ती

सही उत्तर : (B) केन✔️

मप्र का नदी तंत्र एवं परियोजनाएं वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Q.91 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(प्रवाहित नदी ) ( राष्ट्रीय उद्यान)
चरण गंगा नदी : माधव राष्ट्रीय उद्यान
मनिहार नदी : बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
देनवा नदी : डायनासोर राष्ट्रीयउद्यान
जोबट नदी। : सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
उपयुक्त योगमु में से कौन सा कौन से सही सुमेलित है?
(A) केवल 1
(B) 2,और 3
(C) 4 केवल 3
(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर : (D) इनमें से कोई नहीं✔️

Q.92 चरण गंगा नदी किस राष्ट्रीय उद्यान से प्रवाहित होती है?
(A) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
(B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(D) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

सही उत्तर : (C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान ✔️

Q.93 निम्न में से कौन सी नदी पन्ना बाघ अभयारण्य से गुजरती है?
(A) केन
(B) बंजर
(C) चरण गंगा
(D) हालोन

सही उत्तर : (A) केन ✔️

Q.94 कान्हा क्षेत्र में कौन सी नदी बहती है?
(A) सुप्रण
(B) नर्मदा
(C) ताप्ती
(D) कावेरी

सही उत्तर : (A) सुप्रण ✔️

Q.95 जब आप अजय गढ़ जिले पर जाते हैं तो आप किस नदी को देख सकते हैं?
(A) खद्दर
(B) केन
(C) ताप्ती और नर्मदा
(D) यमुना

सही उत्तर : (B) केन ✔️

Q.96 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
( नदी का नाम ) ( किनारे स्थित शहर )
ताप्ती नदी : भुसावल
बेतवा नदी : विदिशा
वैनगंगा नदी। : छिंदवाड़ा
सरस्वती नदी : इंदौर
उपयुक्त युगों में से कौन सा कौन से सही सुमेलित है?
(A) 1 और 2
(B) 1,2 और 3
(C) 1,2 और 4
(D) 1,2,3 और 4

सही उत्तर : (C) 1,2 और 4✔️

Q.97 मध्य प्रदेश का विदिशा जिला किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) नर्मदा
(B) बेतवा
(C) चंबल
(D) शिप्र

सही उत्तर : (B) बेतवा✔️

Q.98 मध्य प्रदेश कि राज्य सरकार ने मध्य भारत की किस नदी में रेत खुदाई पर अनिश्चित प्रतिबंध लगा दिया है?
(A) कोच्चि
(B) ताप्ती
(C) माही
(D) नर्मदा

सही उत्तर : (D) नर्मदा ✔️

Q.99 मध्य प्रदेश में बेतवा नदी का उद्गम स्थल कहां स्थित है?
(A) जानापाव
(B) मुतलाई
(C) कुम्हारा
(D) अमरकंटक

सही उत्तर : (C) कुम्हारा ✔️

Q.100 निम्न में से कौन सा बांध बेतवा नदी पर स्थित नहीं है?
(A) राजघाट बांध
(B) परीछा बांध
(C) माताटीला बांध
(D) बाणसागर बांध

सही उत्तर : (D) बाणसागर बांध✔️

Q.101 बेतवा नदी मध्य प्रदेश के अतिरिक्त किस राज्य से प्रवाहित होती है?
(A) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़
(B) मध्य प्रदेश और गुजरात
(C) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश और राजस्थान

सही उत्तर : (C) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश✔️

Q.102 मध्य प्रदेश से उदद्मित आने वाली धसान नदी किसकी सहायक नदी है?
(A) बेतवा नदी
(B) चंबल नदी
(C) केन नदी
(D) पार्वती

सही उत्तर : (A) बेतवा नदी ✔️

Q.103 मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के मध्य सीमा से प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदी कौन सी है?
(A) जामनी
(B) ताप्ती
(C) नर्मदा
(D) गंभीर

सही उत्तर : (A) जामनी ✔️

Q.104 निम्नलिखित युग्मो पर विचार कीजिए
( नदी का नाम ) ( जलप्रपात )
1 बीना नदी : भालकुंड
2 चंबल नदी : छू लिया
3 वैनगंगा नदी : गांगुलपारा
4 केन नदी। : रनेह
उपयुक्त युगों में से कौन सा कौन से सही सुमेलित है?
(A) 1 और 2
(B) 1,2 और 3
(C) केवल 3
(D) 1,2,3 और 4

सही उत्तर : (D) 1,2,3 और 4✔️

Q.105 निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे चेदी राज्य बसा था?
(A) बेतवा
(B) चंबल
(C) शिप्रा
(D) सोन

सही उत्तर : (A) बेतवा✔️

Q.106 मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र से उदमित आने वाली उस नदी का नाम बताइए जो उड़ीसा के पास बंगाल की खाड़ी में मिलती है?
(A) शिप्रा
(B) चंबल
(C) देनवा
(D) महानदी

सही उत्तर : (D) महानदी✔️

Q.107 हलाली जलाशय जिस नदी पर है उससे पहले क्या कहा जाता था?
(A) नंद
(B) सूक्ति मति
(C) तवा
(D) थाल

सही उत्तर : (D) थाल✔️

Q.108 मध्यप्रदेश में ओरछा में कंचन घाट किस नदी पर स्थित है?
(A) चंबल
(B) बेतवा
(C) नर्मदा
(D) यमुना

सही उत्तर : (B) बेतवा✔️

Q.109 मध्यप्रदेश की कौनसी नदी गुना और अशोकनगर जिले के मध्य सीमा बनाती है?
(A) जामनी
(B) तवा
(C) सिंध
(D) तमसा

सही उत्तर : (C) सिंध✔️

Q.110 मध्यप्रदेश में सीता रेवा नदी का उद्गम किस जिले में होता है
(A) छिंदवाड़ा
(B) हरदा
(C) बैतूल
(D) सिवनी

सही उत्तर : (A) छिंदवाड़ा ✔️

Q.111 मध्य प्रदेश में मंदसौर जिले से भगवान पशुपतिनाथ का मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) समुली नदी
(B) असंर नदी
(C) चंबल नदी
(D) शिवना नदी

सही उत्तर : (D) शिवना नदी✔️

Q.112 मध्य प्रदेश की वह नदी ताऑन नाम से जाना जाता है वह कहां से उद्गमित होती है?
(A) मटकई हिल्स
(B) होशंगाबाद
(C) सतना
(D) शाहपुरा

सही उत्तर : (C) सतना✔️

Q.113 मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सड़क पुल किस नदी पर स्थित है?
(A) चंबल
(B) नर्मदा
(C) तवा
(D) ताप्ती

सही उत्तर : (C) तवा ✔️

Q.114 मध्य प्रदेश की सबसे लंबी सहायक नदी कौन सी है?
(A) तवा
(B) शक्कर
(C) शिप्रा
(D) कालीसिंध

सही उत्तर : (A) तवा ✔️

Q.115 ग्वाल सागर तालाब किस जिले में स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) बुरहानपुर
(C) टीकमगढ़
(D) रीवा

सही उत्तर : (C) टीकमगढ़✔️

Q.116 निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए?
( नदी का नाम ) ( स्थित बांध )
1 ताप्ती नदी : हटनूर बांध
2 सोन नदी। : बाणसागर बांध
3 वैनगंगा नदी। : धूती बांध
4 माही नदी। : कडाणा बांध
उपयुक्त युगों में से कौन सा कौन से सही सुमेलित है?
(A) 1 और 2
(B) 1,2 और 3
(C) केवल 3
(D) उपरोक्त सभी

सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी ✔️

Q.117 ऑपरेशन नर्मदा……… वर्ष में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित किया गया?
(A) 1973
(B) 1971
(C) 1961
(D) 1956

सही उत्तर : (C) 1961✔️

Q.118 सुमेलित कीजिए
( सहायक नदी ) ( मुख्य नदी )
1 अमरावती। : केन
2 देनवा : बेतवा
3 मीरहसन : तवा
4 जामनी। : ताप्ती
कूट
A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 4 3 1 2
(D) 2 1 3 4

सही उत्तर : (C) 4 3 1 2✔️

Q.119 सुमेलित कीजिए
( सहायक नदियां ) ( नदी )
1 बेतवा : चंबल
2 शिप्रा। : यमुना
3 वैनगंगा। : नर्मदा
4 तवा। : गोदावरी
कूट:।
A B C D
(A) 3 4 2 1
(B) 2 1 4 3
(C) 3 4 1 2
(D) 1 3 2 4

सही उत्तर : (B) 2 1 4 3✔️

Q.120 निम्नलिखित विशेषताएं किस नदी की है?
इनका उद्गम कालीभीत पहाड़ियों से होता है।
यह नदी मध्य प्रदेश के दक्षिण क्षेत्र से बहती है।
गांधी जी का सेवाग्राम आश्रम इस नदी के किनारे स्थित है।
(A) वैनगंगा
(B) पेंच
(C) कान्हन
(D) वर्धा

सही उत्तर : (B) पेंच✔️

Q.121 पगारा बांध मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) भिंड
(B) ग्वालियर
(C) मंदसौर
(D) मुरैना

सही उत्तर : (B) ग्वालियर ✔️

Q.122 खधर/ खुदर नदी मध्य प्रदेश के किस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के समीप बहती है?
(A) साँची
(B) भीमबेटका
(C) खजुराहो
(D) बाघ की गुफाएं

सही उत्तर : (C) खजुराहो ✔️

Q.123 ग्वालियर जिले में निर्मित पहसारी बांध किस नदी पर स्थित है?
(A) चमलेरी नदी
(B) नोन नदी
(C) मोवार नदी
(D) सिंध नदी

सही उत्तर : (C) मोवार नदी ✔️

Q.124 नॉन नदी पर निर्मित हिम्मतगढ़ बांध किस जिले में स्थित है?
(A) टीकमगढ़
(B) ग्वालियर
(C) भोपाल
(D) छिंदवाड़ा

सही उत्तर : (B) ग्वालियर✔️

Q.125 तुलसी सरोवर बांध किस जिले में स्थित है?
(A) अशोक नगर
(B) निवाड़ी
(C) सतना
(D) रीवा

सही उत्तर : (A) अशोक नगर✔️

Q.126 रूपा नदी पर निर्मित चंबलेश्वर बांध मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) भिंड
(B) ग्वालियर
(C) मंदसौर
(D) नीमच

सही उत्तर : (D) नीमच✔️

Q.127 लोकपाल सागर बांध किस जिले में स्थित है?
(A) छिंदवाड़ा
(B) पन्ना
(C) झाबुआ
(D) रतलाम

सही उत्तर : (B) पन्ना✔️

Q.128 गुलाब सागर बांध किस जिले में स्थित है?
(A) श्योपुर
(B) सीधी
(C) शिवपुरी
(D) शहडोल

सही उत्तर : (B) सीधी ✔️

Q.129 मूकरता गर्जा किस नदी से संबंधित है
(A) चंबल
(B) ताप्ती
(C) नर्मदा
(D) बेतवा

सही उत्तर : (C) नर्मदा ✔️

Q.130 मध्य प्रदेश की निम्नलिखित में से कौन सी नदी को उत्तर भारत एवं दक्षिण भारत का प्राकृतिक विभाजन माना जाता है?
(A) नर्मदा
(B) चंबल
(C) केन
(D) टोंस

सही उत्तर : (A) नर्मदा ✔️

Q.131 बावनथड़ी अंतरराज्यीय शिक्षा परियोजना जिन राज्यों की संयुक्त परियोजना है वहां है?
(A) मध्यप्रदेश में राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश गुजरात व राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश गुजरात और महाराष्ट्र

सही उत्तर : (A) मध्यप्रदेश में राजस्थान✔️

Q.132 मंडला जिले का मचशलेवर मेला की नदियों के संगम पर लगता है?
(A) बंजर– नर्मदा
(B) बंजर –सुपर्ण –मटियारी
(C) वैनगंगा वर्धा
(D) ताप्ती –अमरावती

सही उत्तर : (B) बंजर –सुपर्ण –मटियारी ✔️

Q.133 मध्यप्रदेश में कौन सा क्षेत्र 7:30 नदियों का उद्गम स्थल है?
(A) महादेव पहाड़ी
(B) अमरकंटक पहाड़ी
(C) जानपावा पहाड़ी
(D) चूलगिरी पहाड़ी

सही उत्तर : (C) जानपावा पहाड़ी✔️

Q.134 पश्चिमी दिशा में बहने वाली ताप्ती नदी का उद्गम स्थल है?
(A) शाहपुर
(B) चिचोली
(C) भैंसदेही
(D) मुलताई

सही उत्तर : (D) मुलताई✔️

Q.135 किस नदी अपवाह एतराज छप्पन का मैदान कहलाता है?
(A) माही नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) महानदी
(D) नर्मदा नदी

सही उत्तर : (A) माही नदी ✔️

Q.136 बरोदिया सिंचाई नहर किस जिले में स्थित है?
(A) भोपाल
(B) रीवा
(C) मंदसौर
(D) गुना

सही उत्तर : (D) गुना✔️

Q.137 राजसी रानेह जलप्रपात निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(A) ताप्ती
(B) केन
(C) चंबल
(D) व्यास

सही उत्तर : (B) केन ✔️

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment