तो दोस्तों विद्यार्थियों और पाठकों आज हम इस लेख में आप लोगों को बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर (Interesting Gk Questions) का भंडार देने वाले हैं जिनको पढ़कर आप लोगों को अच्छा लगेगा और नॉलेज भी बढ़ेगा।
मुझे लगता है मेरे प्यारे दोस्तों आप लोगों को इस तरह का इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर पढ़ना है मैं मजा आता है और आप लोगों को पढ़ते भी रहना चाहिए क्योंकि इस तरह का क्वेश्चन आंसर का जवाब आपको नहीं पता है तो फिर आपका इतना पढ़ा लिखा होना किसी काम का नहीं है अगर आप लोगों को बेसिक जीके नहीं पता है तो।
और हां दोस्तों हम इस लेख में आप लोगों को इस प्रश्न का भी उत्तर देने वाले हैं कि ऐसा कौन सा पक्षी है जो चंद्रमा के प्यार में रहता है अगर इसका जवाब आप लोगों को नहीं पता है तो आप इस पूरे लेख के साथ बने रहे आपको अंत तक जरूर पता चल जाएगा।
Interesting Gk Questions
Q.1 मानचित्र में नदी को किस रंग से दिखाया जाता है?
(A) नीला रंग
(B) पीला रंग
(C) लाल रंग
(D) हरा रंग
Q.2 ऐसा कौन सा जीव है जिसे भूकंप आने से पहले ही पता चल जाता है?
(A) सांप
(B) गाय
(C) मछली
(D) भैंस
Q.3 भारत का ऐसा कौन सा शहर है जिसमें सबसे ज्यादा ताले का उत्पादन होता है?
(A) कानपुर
(B) झांसी
(C) दिल्ली
(D) अलीगढ़
Q.4 ऐसा कौन सा देश है जिसके नोट पर गणेश जी की फोटो है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) इंडोनेशिया
(D) अमेरिका
Q.5 मनुष्य का ऐसा कौन सा अंग है जिसमें तेजाब पाया जाता है?
(A) आंख
(B) नाक
(C) बाल
(D) मूत्राशय
Q.6 भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहां पर लगता है?
(A) पुष्कर मेला
(B) सोनपुर मेला
(C) हाजी पुर मेला
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.7 ऐसा कौन सा पक्षी है जो कान से देखता है?
(A) तोता
(B) चमगादड़
(C) हरियाल पक्षी
(D) कोयल
Q.8 ऐसा कौन सा जीव है जो कभी नहीं मारता है?
(A) डॉल्फिन
(B) जेलीफिश
(C) शार्क
(D) मछली
Q.9 गाय को सबसे ज्यादा कौन सा रंग पसंद है?
(A) पीला रंग
(B) नीला रंग
(C) सफेद रंग
(D) हरा रंग
Q.10 भारत का ऐसा कौन सा राज्य है जहां पर नशा करने पर सजा दी जाती है?
(A) केरल
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) दिल्ली
Q.11 भारत का ऐसा कौन सा राज्य है जहां पर शराब को बंद कर रखा है?
(A) केरल
(B) बिहार
(C) दिल्ली
(D) उत्तर प्रदेश
Q.12 ऐसा कौन सा फल है जिसमें कभी कीड़ा नहीं लगता है?
(A) सेब
(B) पपीता
(C) केला
(D) संतरा
Q.13 चिंगम चबाना किस देश ने बैन कर रखा है?
(A) सिंगापुर
(B) जापान
(C) नेपाल
(D) भारत
Q.14 चाय की खोज किस देश ने की थी?
(A) जापान
(B) चीन
(C) सिंगापुर
(D) भारत
Q.15 कबड्डी के खेल में कितने प्लेयर होते हैं?
(A) 5 प्लेयर
(B) 6 प्लेयर
(C) 7 प्लेयर
(D) 8 प्लेयर
Q.16 दुनिया की सबसे पहली नोट किस देश में बनी थी?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) भूटान
(D) नेपाल
Q.17 हमारे सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
(A) बुध ग्रह
(B) शुक्र ग्रह
(C) शनि ग्रह
(D) बृहस्पति ग्रह
Q.18 भारत के किस राज्य में हाथियों की संख्या सबसे ज्यादा है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
Q.19 ऐसा कौन सा पक्षी है जो चंद्रमा के प्यार में रोता है?
(A) मोर
(B) चकोर
(C) कबूतर
(D) कोयल
Q.20 मसाले का राजा किसे कहा जाता है?
(A) लाल मिर्च
(B) काली मिर्च
(C) इलायची
(D) हल्दी
इसे भी पढ़ें >>>
- सफेद हाथी कहां पाया जाता है?
- सफेद सांप कहां पाया जाता हैं?
- कौन सा जीव पानी पीते ही मर जाता है?
- भारत का राष्ट्रीय त्यौहार कौन सा है?
- पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं?
- भारत का राष्ट्रीय रंग कौन सा है?
- कोलगेट (Colgate) में किस जानवर का खून मिलाया जाता है?
- चंद्रमा पर जाने वाला पहला जीव कौन सा है?
- किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है?
- रोजाना चना गुड़ खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
- चिंगम बनाने में किस जानवर का मांस का मिलाया जाता है?
- महात्मा गांधी जी किस जाति के थे?
- सूर्य सबसे पहले कहाँ उदय होता है?
- भारत में कुल कितने जिले हैं..?