कंप्यूटर पर निबंध हिंदी में || Computer Essay In Hindi Top Class 1-12Th

Computer Essay In Hindi: तो दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हो और कोई सी भी स्कूल में पढ़ रहे हो और आप लोगों के विषय के सूची में एक सब्जेक्ट जरूर होता है उसका नाम है हिंदी और हिंदी में एक प्रश्न अक्सर पूछा जाता है जिसका नाम है निबंध निबंध किसी भी टॉपिक पूछा जा सकता है।

तो हमने यहां पर आप लोगों के लिए कंप्यूटर का क्या महत्व है आज के जीवन में या फिर आज के जीवन में कम से कम कितना शामिल हो गया है या फिर ऐसा भी कह सकते हैं कि कंप्यूटर के क्षेत्र में भारत की क्या प्रगति है भारत कितना प्रगतिशील है इस कंप्यूटर की दुनिया में तो इस टॉपिक पर हम आज आप लोगों को निबंध देने वाले हैं।

कंप्यूटर पर निबंध हिंदी में || Computer Essay In Hindi
कंप्यूटर पर निबंध हिंदी में || Computer Essay In Hindi

तो दोस्तों हमने यहां पर कंप्यूटर से रिलेटेड सभी जानकारी प्रोवाइड करी है जो कि इस टॉपिक से रिलेट करती है तो इसका मतलब यह है कि आज के जीवन में कंप्यूटर कितना आवश्यक अंग बन गया है हमारी जिंदगी का और फिर यह भी कह सकते हैं कि कंप्यूटर के क्षेत्र में भारत कितना प्रगति कर रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस टॉपिक पर आप लोगों की परीक्षाओं में प्रश्न पूछा जाता है तो आप इस निबंध को आसानी से लिख पाओगे क्योंकि हमने आप लोगों को नीचे एक निबंध तैयार करके दिया है वह अगर आप लोग पढ़ लेते हो तो आप जरूर से आपके आने वाली है त्रैमासिक अर्धवार्षिक या फिर वार्षिक परीक्षाओं में लिख पाओगे।

  • कम्प्यूटर : आज के जीवन की आवश्यकता
  • अथवा
  • कम्प्यूटर के क्षेत्र में भारत की प्रगति 
  • “कम्प्यूटर भारत का गौरव , नवीनतम् ।
  • गणना करे पलक झपकते अति सुन्दरतम् ॥”

Computer Essay In Hindi Class 1-12Th

विस्तृत रूपरेखा-

  • ( 1 ) प्रस्तावना ,
  • ( 2 ) कम्प्यूटर के प्रथम आविष्कारक ,
  • ( 3 ) कम्प्यूटर का प्रयोग ,
  • ( 4 ) कम्प्यूटर के क्षेत्र में विकास ,
  • ( 5 ) उपसंहार ।

प्रस्तावना – विगत कई वर्षों से हमारे राष्ट्र भारतवर्ष में कम्प्यूटरों का जीवन के अनेक क्षेत्रों में वृहद् मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है । अनेक संस्थानों एवं उद्योग – धंधों में कम्प्यूटर का प्रयोग इसकी सफलता का मापदण्ड है । कम्प्यूटर की सफलता को देखकर इसके सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त करने की जिज्ञासा मन – मस्तिष्क में पनपने लगती है । कम्प्यूटर ऐसे यांत्रिक मस्तिष्कों का समन्वयात्मक तथा गुणात्मक घनत्व है जो तेज गति से अल्प समय में त्रुटिहीन गणना सम्पन्न कर सके ।

कम्प्यूटर के प्रथम आविष्कारक – 

चार्ल्स बेवेज– यह प्रथम ऐसे मानव थे जिन्होंने 19 वीं शताब्दी के आरम्भ में प्रथम कम्प्यूटर निर्मित किया । यह कम्प्यूटर विस्तृत गणनाएँ सम्पन्न कर देता था तथा उनके परिणामों की भी सूचना दे देता था ।

कम्प्यूटर का प्रयोग – आज जीवन के अनेक क्षेत्रों में इसका प्रयोग देखा जा सकता है ।

( 1 ) बैंकिंग के क्षेत्र में – भारतीय बैंकों में हिसाब – किताब रखने तथा खातों के संचालन के लिए कम्प्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है । 

( 2 ) कला के क्षेत्र में – आज कम्प्यूटर कलाकार एवं चित्रकार की भूमिका को भी सफलतापूर्वक निर्वाह कर रहे हैं । कम्प्यूटर के समक्ष बैठकर कलाकार अपने नियत कार्यक्रम के अनुसार स्क्रीन पर चित्र बनाता है । यह चित्र प्रिण्ट की कुँजी दबाते ही प्रिंटर के माध्यम से कागज पर वास्तविक रंगों के साथ छाप दिया जाता है ।

( 3 ) प्रकाशन के क्षेत्र में – पुस्तक एवं समाचार पत्रों के प्रकाशन क्षेत्रों में भी कम्प्यूटर का महत्वपूर्ण योगदान है । कम्प्यूटर से संचालित फोटो कम्पोजिंग मशीन के द्वारा छपने वाली मशीन से टंकित किया जाता है । टंकित की जाने वाली सामग्री को कम्प्यूटर के पर्दे पर निहारा जा सकता है तथा उसमें संशोधन भी किया जाता है । कम्प्यूटर में संचित होने के पश्चात् सम्पूर्ण सामग्री एक लघु चुम्बकीय डिस्क पर अंकित हो जाती है । फोटो कम्पोजिंग मशीन इस डिस्क के अंकीय संकेतों को अक्षरीय संकेतों में परिवर्तित कर देती है । 

( 4 ) डिजाइनिंग के क्षेत्र में – कम्प्यूटर के द्वारा हवाई जहाजों , मोटर गाड़ियों एवं भवनों आदि के डिजाइन तैयार करने में कम्प्यूटर ग्राफिक का अत्यधिक उपयोग किया जा रहा है ।

( 5 ) वैज्ञानिक क्षेत्र में – अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में कम्प्यूटर ने एक नवीन क्रान्ति को जन्म दिया है । इसके माध्यम से अंतरिक्ष में वृहद् मात्रा में चित्र उतारकर कम्प्यूटर के द्वारा इन चित्रों का विश्लेषण एवं सूक्ष्म अध्ययन किया जा रहा है ।

( 6 ) शिक्षा के क्षेत्र में – ज्ञान वाहिनी एवं विद्या वाहिनी कार्यक्रम के द्वारा कक्षाओं के अन्तर्गत शिक्षण विधियों को उपयोगी एवं सरल बनाने की चेष्टा की जा रही है । सुदूर शिक्षा के लिए भारत ने ऐजुसैट नामक उपग्रह प्रक्षेपित किया है । सामान्यतः आज सम्पूर्ण शिक्षा कम्प्यूटरमय बन गई है । 

( 7 ) संगीत के क्षेत्र में – कम्प्यूटर की सहायता से एक नये प्रकार की संगीत तकनीक का विकास किया गया है ।

( 8 ) कृषि के क्षेत्र में – कम्प्यूटर द्वारा किए गए परिवर्तनों के आधार पर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के किसान घर बैठे खेती सम्बन्धी अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

( 9 ) चिकित्सा के क्षेत्र में- अभियान्त्रिकी की सक्रियता के फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है तथा दूरस्थ चिकित्सा प्रणाली भी प्रारम्भ की है ।

( 10 ) सूचना और संचार के क्षेत्र में – टेलीफोन मोबाइल के साथ नेटवर्क का क्षेत्र बहुत व्यापक हो गया है । इसके द्वारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सब प्रकार की सूचनाएँ और जानकारियाँ पहुँचाई जा सकती हैं ।

कम्प्यूटर के क्षेत्र में विकास 

  • ( 1 ) सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा पूर्वोत्तर राज्यों में ब्लॉक स्तर पर सम्पर्क उपलब्ध कराने तथा सामाजिक एवं आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए सामुदायिक सूचना केन्द्रों की स्थापना की गई है । 
  • ( 2 ) ‘ सक्षम योजना ‘ द्वारा केरल के चमरावत्तम गाँव को शत – प्रतिशत कम्प्यूटर साक्षर गाँव बना दिया गया है । 
  • ( 3 ) चेन्नई के एम . एस . स्वामीनाथन फाउण्डेशन ने पुदूचेरी के तटवर्ती गाँवों में ‘ इन्फोशॉप ‘ की स्थापना की है ।

उपसंहार- भारत में कम्प्यूटर का प्रयोग प्रत्येक क्षेत्र में देखा जा सकता है । इसके माध्यम से विकास की गति में आशातीत प्रगति हुई है । रोबोट तो साकार रूप में मानव मस्तिष्क का पर्याय प्रमाणित हो रहा है । परन्तु इसके प्रयोग में अत्यधिक ध्यान केन्द्रित करना होगा । कम्प्यूटर ने आज जो कुछ उपलब्ध किया है । वह आज के बुद्धिजीवियों की महत्वपूर्ण देन है । किन्तु फिर भी हमें कम्प्यूटर पर पूर्ण रूप से निर्भर न रहकर अपने अस्तित्व के प्रति जागरूक रहना चाहिए , इसके लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की अत्यधिक आवश्यकता है ।

Final Words: तो दोस्तों हमने आप लोगों को पर प्रोवाइड करा है कंप्यूटर आज के जीवन की आवश्यकता पर निबंध या फिर यूं कहें कि कंप्यूटर के क्षेत्र में भारत की प्रगति मतलब कि कंप्यूटर के क्षेत्र में भारत कितना प्रगति कर रहा है Essay On Computer In Hindi इस तरह के विषय पर आप लोगों को निबंध पूछा जाता है परीक्षाओं में तो आप जरूर से इसको लिख देना आपके कुछ रंग जरूर पक्के हो जाएंगे।

क्योंकि हमने ऊपर पूरी तरीके से स्टेप बाय स्टेप Computer Essay In Hindi निबंध लिखकर आप लोगों के सामने प्रस्तुत करा है यह आपकी आने वाली एग्जाम्स के लिए मुझे उम्मीद है पूरा का पूरा हेल्पफुल साबित हो सकता है।

अगर आप लोगों को हमारे द्वारा दिया गया निबंध पढ़ने में अच्छा लगा होगा और समझ में आया हो तो आप अपने सहपाठियों को भी शेयर कर सकते हो और उनको भी यह निबंध पढ़ने में जरूर से अच्छा लगेगा और समझ में आएगा और अगर यह निबंध आपके परीक्षाओं में पूछा जाता है तो आप सभी सहपाठियों के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। कंप्यूटर पर निबंध हिंदी में

और पढ़े निबंध दूसरे टॉपिक पर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment