तो दोस्तों और विद्यार्थियों आज हम इस लेख में बात करने वाले हैं बहुत ही मजेदार और इंटरेस्टिंग जीके (Interesting Gk Questions) जिनको पढ़कर आप लोगों का नॉलेज भी पड़ेगा और आपको मजा भी आएगा इन बेसिक सवालों के जवाब जानकर।
तो दोस्तों मुझे लगता है आप लोगों को इस तरह के बेसिक जीके क्वेश्चन आंसर पता होना चाहिए अगर नहीं पता है तो आप इस पूरे लेख को पढ़ लीजिएगा आपको बहुत मजा आएगा और साथ ही साथ आपका ज्ञान भी बढ़ जाएगा क्योंकि यहां पर बेसिक सवालों के जवाब के साथ-साथ बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर है।
अगर आप लोगों को इस तरह के बेसिक जीके क्वेश्चन आंसर का जवाब नहीं पता है तो हम इस लेख में आप लोगों को इस सवाल का जवाब भी देने वाले हैं कि चिंगम चबाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है।
Interesting Gk Questions
Q.1 गांधी जी से पहले भारतीय नोट पर किसकी तस्वीर थी?
(A) हाथी की
(B) ट्रैक्टर की
(C) लाल किला की
(D) अशोक स्तंभ की
Q.2 किस जीव की संख्या संसार में सर्वाधिक है?
(A) पक्षी
(B) हाथी
(C) मछलियां
(D) ऊंट
Q.3 विश्व की किस नदी में पानी हमेशा गर्म रहता है?
(A) अमेजन नदी
(B) नील नदी
(C) राइन नदी
(D) ब्रह्मपुत्र नदी
Q.4 निम्नलिखित में से गुजरात राज्य की राजधानी क्या है?
(A) गांधीनगर
(B) इटानगर
(C) अमरावती
(D) दिसपुर
Q.5 नीरज चोपड़ा का संबंध किस खेल से है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) जैवलिन थ्रो
(D) फुटबॉल
Q.6 भारत के किस राज्य को कोयले का भंडार कहा जाता है?
(A) उड़ीसा को
(B) झारखंड को
(C) गुजरात को
(D) राजस्थान को
Q.7 भारत में पहली बार जनता कर्फ्यू कब लगा था?
(A) 22 मार्च 2020
(B) 20 मार्च 2020
(C) 23 मार्च 2021
(D) 25 मार्च 2019
Q.8 भारत का ऐसा कौन सा राज्य है, जो अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुआ था?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) सिक्किम
(D) गोवा
Q.9 इंद्रधनुष के बीच में कौन सा रंग होता है?
(A) हरा रंग
(B) काला रंग
(C) पीला रंग
(D) लाल रंग
Q.10 उल्लू अपना सिर कितने डिग्री तक घुमा सकता है?
(A) 180 डिग्री
(B) 270 डिग्री
(C) 300 डिग्री
(D) 360 डिग्री
Q.11 भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल किस राज्य में मिलता है?
(A) गुजरात में
(B) उड़ीसा में
(C) गोवा में
(D) कश्मीर में
Q.12 भारत में पहली रेल किस वर्ष चली थी?
(A) 1853 ई
(B) 1945 ई
(C) 1947 ई
(D) 1950 ई
Q.13 किस देश को मिनी पंजाब के नाम से भी जाना जाता है?
(A) फ्रांस को
(B) नेपाल को
(C) कनाडा को
(D) इंडोनेशिया को
Q.14 मसालों की रानी किसे कहा जाता है?
(A) काजू को
(B) इलायची को
(C) लाल मिर्च को
(D) किसमिस को
Q.15 कौन सा जानवर भोजन करते समय आंसू बहाता है?
(A) घोड़ा
(B) भालू
(C) ऊंट
(D) मगरमच्छ
Q.16 किस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्छर कम काटते हैं?
(A) B ब्लड ग्रुप
(B) O ब्लड ग्रुप
(C) A ब्लड ग्रुप
(D) B नेगेटिव ब्लड ग्रुप
Q.17 शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 14 नवंबर
(B) 2 अक्टूबर
(C) 25 दिसंबर
(D) 5 सितंबर
Q.18 खुशियां मानना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
(A) घी के दीपक जलाना
(B) घर में गंगा बहाना
(C) बहुत पवित्र करना
(D) आंखें खुलना
Q.19 चिंगम चबाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
(A) कैंसर
(B) पीलिया
(C) शुगर
(D) याददाश्त
Q.20 किस जीव के काटने पर डेंगू बीमारी होती है?
(A) मच्छर
(B) चूहा
(C) छिपकली
(D) मधुमक्खी
इसे भी पढ़ें >>>
- पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं?
- भारत का राष्ट्रीय रंग कौन सा है?
- मच्छर की उम्र कितनी होती है?
- कोलगेट (Colgate) में किस जानवर का खून मिलाया जाता है?
- चंद्रमा पर जाने वाला पहला जीव कौन सा है?
- किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है?
- रोजाना चना गुड़ खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
- चिंगम बनाने में किस जानवर का मांस का मिलाया जाता है?
- महात्मा गांधी जी किस जाति के थे?
- सूर्य सबसे पहले कहाँ उदय होता है?
- भारत में कुल कितने जिले हैं..?