तो दोस्तों और विद्यार्थियों इस लेख में हम आप लोगों को बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर (Interesting Gk Questions) देने वाले हैं जिनको पढ़कर आप लोगों को बहुत ज्यादा मजा आएगा और आपका नॉलेज भी बढ़ेगा।
आप लोगों को यह इस तरह का बेसिक जीके क्वेश्चन आंसर पता होना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा बड़ा क्वेश्चन आंसर होते हैं इनको आपको पता होना चाहिए।
और हां इस लेख में हम मुख्यतः आप लोगों को का कंफ्यूजन दूर करने वाले हैं की पूरी दुनिया में कितने देश हैं जी हां दुनिया में कुल कितने देश हैं इस क्वेश्चन का उत्तर भी देने वाले हैं तो आप लोग इस पूरे लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Interesting Gk Questions
Q.1 ओलंपिक खेल का आयोजन कितने वर्षों बाद होता है?
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष
Q.2 कौन सा पक्षी अपना अंडा दूसरे के घोसले में जाकर देता है?
(A) बुलबुल
(B) कोयल
(C) शुतुरमुर्ग
(D) तोता
Q.3 बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है?
(A) असम
(B) उत्तराखंड
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) पंजाब
Q.4 चांद पर पहुंचने वाला पहला व्यक्ति कौन था?
(A) कल्पना चावला
(B) एलन मस्क
(C) सुंदर पिचाई
(D) नील आर्मस्ट्रांग
Q.5 मछलीयां किसके द्वारा सांस लेती है?
(A) नाक
(B) आंख
(C) गिल्स
(D) फेफड़े
Q.6 जय हिंद का नारा किसने दिया था?
(A) महात्मा गांधी
(B) भगत सिंह
(C) सरदार पटेल
(D) सुभाष चंद्र बोस
Q.7 साल का सबसे छोटा दिन किस तारीख को होता है?
(A) 22 दिसंबर
(B) 21 दिसंबर
(C) 25 दिसंबर
(D) 18 दिसंबर
Q.8 पांच नदियों की भूमि किस राज्य को कहा जाता है?
(A) मणिपुर को
(B) भोपाल को
(C) पश्चिम बंगाल को
(D) पंजाब को
Q.9 रेबीज बीमारी किस जानवर के काटने से फैलती है?
(A) भालू
(B) हाथी
(C) कुत्ता
(D) बिल्ली
Q.10 विटामिन C सबसे ज्यादा किस फल में पाया जाता है?
(A) संतरा
(B) आंवला
(C) आम
(D) केला
Q.11 पाकिस्तान भारत से कब अलग हुआ था?
(A) 14 अगस्त 1947
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 26 जनवरी 1947
(D) 02 अक्टूबर 1950
Q.12 चाय की खेती सबसे पहले किस देश ने की थी?
(A) भारत देश में
(B) चीन देश में
(C) अमेरिका देश में
(D) पाकिस्तान देश में
Q.13 एंबुलेंस को हिंदी में क्या कहते हैं?
(A) रोग वाहिनी
(B) रोगी की गाड़ी
(C) एंबुलेंस गाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.14 ऑपरेशन फ्लड किससे संबंधित है?
(A) बाढ़
(B) फल
(C) दूध
(D) युद्ध
Q.15 हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता है?
(A) कपिल देव
(B) मिल्खा सिंह
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) मेजर ध्यानचंद
Q.16 चिल्का झील किस राज्य में स्थित है?
(A) उड़ीसा
(B) असम
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Q.17 ऐसा कौन सा जानवर है जो हफ्तों तक पानी नहीं पीता है?
(A) घोड़ा
(B) ऊंट
(C) बिल्ली
(D) चूहा
Q.18 दुनिया का सबसे सुंदर देश कौन सा है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) सिंगापुर
(D) सऊदी अरब
Q.19 अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) कुल्हाड़ी से पैरों को काट लेना
(B) अपना नुकसान स्वयं ही करना
(C) पैरों से असंभव कार्य करना
(D) कठिन कार्य करना
Q.20 दुनिया में कुल कितने देश हैं?
(A) 190 देश
(B) 195 देश
(C) 200 देश
(D) 210 देश
इसे भी पढ़ें >>>
- भारत का राष्ट्रीय रंग कौन सा है?
- मच्छर की उम्र कितनी होती है?
- कोलगेट (Colgate) में किस जानवर का खून मिलाया जाता है?
- चंद्रमा पर जाने वाला पहला जीव कौन सा है?
- किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है?
- रोजाना चना गुड़ खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
- चिंगम बनाने में किस जानवर का मांस का मिलाया जाता है?
- महात्मा गांधी जी किस जाति के थे?
- सूर्य सबसे पहले कहाँ उदय होता है?
- भारत में कुल कितने जिले हैं..?