Circulatory System MCQs In Hindi परिसंचरण तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Q.1 किस अवस्था में एरीथ्रोब्लास्टोसिस फिटेलिस रोग गर्भपात कर सकता है?
- (A) Rh- पति तथा Rh- पत्नी
- (B) Rh- पति तथा Rh+ पत्नी
- (C) Rh+ पति तथा Rh- पत्नी✔️
- (D) Rh+ पति तथा Rh+ पत्नी
Q.2 हिमोग्लोबिन में कौन सी धातु होती है?
- (A) Cu+
- (B) Mg+
- (C) Fe+2✔️
- (D) Zd+
Q.3 AB रुधिर वर्ग के व्यक्ति का रुधिर दिया जा सकता है?
- (A) A को
- (B) B को
- (C) AB को✔️
- (D) O को
Q.4 विलियम हार्वे किसकी खोज के लिए प्रसिद्ध है?
- (A) श्वसन
- (B) रक्त स्कंदन ✔️
- (C) रक्त परिसंचरण
- (D) पाचन
Q.5 एंटीजन है?
- (A) एंटीबॉडी के विपरीत
- (B) एंटीबॉडी का अवशेष
- (C) एंटीबॉडी के निर्माण हेतु उत्प्रेरक✔️
- (D) एंटीबॉडी का फल
Q.6 पिता A रुधिर वर्ग और माता B वर्ग की हो तो इसकी संतानों में कौन सा रुधिर वर्ग संभव है?
- (A) केवल A
- (B) केवल B
- (C) केवल AB
- (D) A, B, O, AB चारों✔️
Q.7 आर एच कारक (Rh Factor) के खोजकर्ता है?
- (A) रीसस
- (B) लैंडस्टीनर
- (C) बीनर
- (D) लैंडस्टीनर एवं बीनर✔️
Q.8 ऊंचाई पर मनुष्य में लाल रुधिर कणों की संख्या बढ़ जाती है क्योंकि वहां
- (A) ऑक्सीजन अधिक होता है
- (B) ऑक्सीजन कम होता है ✔️
- (C) वायु में सूक्ष्म जीव होते हैं
- (D) शरीर को गर्म रखने के लिए अधिक ऊर्जा होती है
Q.9 किस प्राणी में रुधिर नहीं होता किंतु श्वसन होता है?
- (A) केचुआ
- (B) मेंढक
- (C) हाइड्रा ✔️
- (D) मीन
Q.10 निम्नलिखित में किसकी उपस्थिति के कारण रक्त में कार्बनिक अम्ल की सांद्रता नहीं बढ़ती है?
- (A) Na+✔️
- (B) K+
- (C) Ca++
- (D) Mg++
Q.11 रुधिर में अधिकतर CO2 ले जाई जाती है?
- (A) कार्बनिक अम्ल के रूप में
- (B) सोडियम कार्बोनेट के रूप में
- (C) कार्बोनेट आयनों के रूप में
- (D) बाइकार्बोनेट आयनों के रूप में✔️
Q.12 रुधिर स्कंदन (Blood Clotting) के लिए आवश्यक है?
- (A) Na+
- (B) K+
- (C) Ca++✔️
- (D) Cl+
Q.13 शरीर में फास्फोरस पाया जाता है?
- (A) केवल अस्थियों में
- (B) केवल दांतों में
- (C) अस्थि और दांतों में ✔️
- (D) सभी को कोशाओ में
Q.14 मानव के लाल रुधिर कणों (RBCs) का जीवनकाल होता है?
- (A) 120 दिन ✔️
- (B) 150 दिन
- (C) 180 दिन
- (D) 200 दिन
Q.15 मानव के रक्त की सामान्य Ph होती है?
- (A) 7.4✔️
- (B) 7 से कम
- (C) 7
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Q.16 अधिक समय तक जब किसी व्यक्ति में रक्तस्राव (Bleeding) रुकता नहीं है तो इसका कारण निम्नलिखित में से किसी एक में दोष (Defect) होता है?
- (A) आर.बी.सी (RBC)
- (B) रुधिर प्लाज्मा (Blood Plasma)
- (C) बिंबाणू (Thrombocytes) ✔️
- (D) लसीका कोशिका (Lymphocytes)
Q.17 रुधिर दाब (Blood Pressure) का नियंत्रण करता है?
- (A) एड्रिनल ✔️
- (B) थायमस
- (C) थायराइड
- (D) कॉर्पस लुटियस
Q.18 रक्त के प्लाज्मा में सबसे अधिक होता है?
- (A) जल ✔️
- (B) हार्मोन्स
- (C) एंटीबॉडी
- (D) लिम्फ
Q.19 रुधिर में एंटीस्कंदन (Anticoagulant) पदार्थ मिलाया जाता है?
- (A) सोडियम क्लोराइड
- (B) सोडियम ऑक्सलेट✔️
- (C) पोटेशियम क्लोराइड
- (D) थ्रांबोप्लास्टिन
Q.20 एंटीजन है?
- (A) एक एंजाइम
- (B) एक प्रोटीन ✔️
- (C) उपजात पदार्थ
- (D) हार्मोन्स
Circulatory System Objective Questions In Hindi
Q.21 यदि माता-पिता दोनों रंजकहीन (Albino) होंगे तो उनकी
- (A) आधी संतानों रंजकहीन होंगी
- (B) सब संताने रंजकहिन होंगी✔️
- (C) तीन चौथाई संताने रंजकहिन होंगी
- (D) कोई संतान रंजकहीन नहीं होगी
Q.22 कौन सा विटामिन रक्त को जमाने में मदद करता है?
- (A) विटामिन A
- (B) विटामिन B
- (C) विटामिन K✔️
- (D) विटामिन C
Q.23 “Blood Bank” किसे कहा जाता है?
- (A) स्पलीन✔️
- (B) यकृत
- (C) ह्रदय
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q.24 पेसमेकर का संबंध है?
- (A) किडनी
- (B) दिमाग
- (C) पांव
- (D) ह्रदय✔️
Q.25 एंटीबॉडी मुख्यतः एक पदार्थ है?
- (A) प्रोटीन ✔️
- (B) कार्बोहाइड्रेट
- (C) मैलिक अम्ल
- (D) कैल्शियम ऑक्सलेट
Q.26 वह पदार्थ जिसकी कमी से डिहाइड्रेशन होता है?
- (A) नमक की कमी से
- (B) खून की कमी से
- (C) पानी की कमी से
- (D) लवण की कमी से✔️
Q.27 अधिक ऊंचाई पर मानव शरीर में श्वेत रक्त कणिकाएं
- (A) आकार मैं बड़ी हो जाएगी ✔️
- (B) आकार में छोटी हो जाएगी
- (C) संख्या में बढ़ जाएगी
- (D) संख्या में घट जाएगी
Q.28 खून में कौन सा अवयव नहीं होता है?
- (A) आर.बी.सी
- (B) डब्ल्यूबीसी
- (C) प्लासेंटा✔️
- (D) प्लाज्मा
Q.29 नाड़ी स्पंदन मात्रा मापक कौन सा है?
- (A) गति ✔️
- (B) स्थानांतरण
- (C) बल
- (D) वेग
Q.30 नाड़ी गति द्वारा डॉक्टर ज्ञात करता है?
- (A) रक्तचाप
- (B) सांस की गति
- (C) ह्रदय की धड़कन ✔️
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q.31 मुख्य रूप से कौन सी रक्त वाहिकाएं हमारे शरीर के विभिन्न भागों से हृदय तक रक्त का वहन करती है?
- (A) शिराएं✔️
- (B) धमनियां
- (C) कोशिकाएं
- (D) ये सभी
Q.32 वयस्क मनुष्य के प्रति मिनट ह्रदय धड़कन की दर सामान्य परास क्या है?
- (A) 50 से 59
- (B) 60 से 80 ✔️
- (C) 81 से 90
- (D) 91 से 110
Q.33 चार रक्त समुदाय A, AB, B तथा O मैं से कौन सा रक्त समुदाय वैश्विक दाता कहलाता है?
- (A) AB
- (B) A
- (C) O✔️
- (D) B
Q.34 सर्व ग्राहक रक्तदाता का रक्त ग्रुप होता है?
- (A) O
- (B) AB✔️
- (C) B
- (D) A
Q.35 एक AB ग्रुप वाला व्यक्ति खून दे सकता है?
- (A) ‘A’ और ‘B’ को
- (B) केवल ‘AB’ को ✔️
- (C) ‘A’, ‘B’, एवं ‘O’ को
- (D) इन सभी को
Q.36 ‘O’ रक्त समूह वाले आदमी का रक्त किसे दिया जा सकता है?
- (A) A रक्त समूह को
- (B) B रक्त समूह को
- (C) AB रक्त समूह को
- (D) सभी रक्त समूह को✔️
Q 37 मानव शरीर के रक्त में से अशुद्धियों को छानकर कर अलग करता है?
- (A) ह्रदय
- (B) फेफड़े
- (C) गुर्दा ✔️
- (D) आंत
Q.38 प्रतिजन एक पदार्थ है जो,
- (A) विष का विष हार के रूप में उपयोग किया जाता है
- (B) हानिकारक जीवाणुओं को मार डालता है
- (C) शरीर के तापमान को कम करता है
- (D) प्रतिरक्षा संवेग को प्रेरित करता है✔️
Q.39 निम्नलिखित में से कौन से स्थिति विलंबित रक्त स्कंदन की एक शर्त है?
- (A) रक्त स्त्राव ✔️
- (B) रक्तमेह
- (C) हीमोफीलिया
- (D) अरक्तता
Q.40 शरीर में हिमोग्लोबिन का कार्य है?
- (A) ऑक्सीजन का परिवहन ✔️
- (B) जीवाणुओं का नाश
- (C) रक्ताल्पता का निवारण
- (D) लौह का उपयोजन
Q.41 स्फेगमोमैनोमीटर चिकित्सकीय उपकरण का उपयोग किस के परीक्षण के लिए किया जाता है?
- (A) हार्मोन क्रिया
- (B) ब्रेन ट्यूमर
- (C) आंत का कार्य
- (D) रक्तचाप✔️
Q.42 खून का वह महत्वपूर्ण घटक जो स्कंदन में सहायता करता है?
- (A) प्लेटलेट्स ✔️
- (B) प्लाज्मा
- (C) हिमोग्लोबिन
- (D) सिरम
Q.43 …….. में प्रतिरक्षी बनते हैं?
- (A) लाल अस्थि मज्जा ✔️
- (B) प्लीहा
- (C) यकृत
- (D) लसीका
Q.44 हिमोग्लोबिन में उपस्थित होता है?
- (A) कॉपर
- (B) आयरन ✔️
- (C) कोबाल्ट
- (D) निकिल
Q.45 लाल रुधिर कणिका …………. में बनती है?
- (A) यकृत
- (B) अस्थि मज्जा ✔️
- (C) वृक्क
- (D) ह्रदय
Q.46 लाल रक्त का आकार होता है?
- (A) गोलाकार
- (B) उत्तलाकार
- (C) अनियमिताकार
- (D) अभयावतल✔️
Q.47 निम्नलिखित में से कौन सा मानव रक्त का घटक नहीं है?
- (A) डी.एन.ए ✔️
- (B) प्लाजमा
- (C) आर.बी.सी
- (D) प्लेटलेट्स
Q.48 मानव शरीर के भीतर खून निम्न की उपस्थिति के कारण नहीं जमता?
- (A) हिमोग्लोबिन
- (B) हिपैरिन✔️
- (C) फाइब्रिनोजेन
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q.49 रक्त को जमाने में कौन सा प्रोटीन उपयोग में आता है?
- (A) फाइब्रिनोजेन ✔️
- (B) राइजोबियम लेग्यूमिनोसरम
- (C) स्टेफिलोफोकस
- (D) नोनोक्सारलॉन
Q.50 एक वयस्क मनुष्य में रक्त की औसत मात्रा होती है?
- (A) 3 से 4 लीटर
- (B) 4 से 5 लीटर
- (C) 5 से 6 लीटर ✔️
- (D) 6 से 7 लीटर
परिसंचरण तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Q.51 रुधिराणु का कितने प्रतिशत लाल रक्त कणिकाएं होती है?
- (A) 60%
- (B) 80%
- (C) 90%✔️
- (D) 40%
Q.52 निम्न में से किस पदार्थ को लगाने से रक्त का बहना रुक जाता है?
- (A) अमोनिया क्लोराइड
- (B) सोडियम क्लोराइड
- (C) फेरिक क्लोराइड ✔️
- (D) पोटेशियम क्लोराइड
Q.53 हृदय (Heart) का काम है?
- (A) उत्तकों को ऑक्सीजन पहुंचाना
- (B) उत्तकों से कार्बन डाइऑक्साइड ले जाना
- (C) अपशिष्ट द्रव्यों का उत्सर्जन
- (D) रुधिर को शरीर के विभिन्न अंगों में पंप करना✔️
Q.54 चोट लगने पर रक्त स्त्राव को रोकने एवं रक्त जमने में कौन सा तत्व सहायक है?
- (A) रेड ब्लड सेल्स
- (B) वाइट ब्लड सेल्स
- (C) लिंफोसाइट्स
- (D) थ्रांबोसाइट्स✔️
Q.55 लाल रक्त कणिकाओं में कौन सा तत्व ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड के वाहक का कार्य करता है?
- (A) प्लेटलेट्स
- (B) ग्लोबुलीन
- (C) फाइब्रिनोजेन
- (D) हिमोग्लोबिन✔️
Q.56 ह्रदय के ऊपरी चेंबर को कहते हैं?
- (A) नीलय
- (B) आलिंद ✔️
- (C) A तथा B दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q.57 रक्त का कार्य है?
- (A) ऑक्सीजन की आपूर्ति
- (B) वृद्धिकारकों को ले जाना
- (C) A तथा B दोनों ✔️
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q.58 जोंक (Leech) अपने शिकार से लगातार रक्त धारा प्राप्त करता है ……….. को उन में उड़ेल कर
- (A) हिपैरिन
- (B) हिरूडीन✔️
- (C) इंसुलिन
- (D) पेप्सिन
Q.59 कोई B प्रकार के रक्त वाला व्यक्ति किसी आकस्मिक संकट में किस प्रकार के रक्त वाले व्यक्ति को रक्तदान कर सकता है?
- (A) B या A
- (B) AB या A
- (C) A या O
- (D) AB या B✔️
Q.60 किस शारीरिक प्रक्रम से थ्रोंबिन का संबंध है?
- (A) उत्सर्जन
- (B) रक्त जमाव ✔️
- (C) प्रजनन
- (D) वृद्धि
Q.61 मानव कलाई में नाड़ी स्पंदन करती है?
- (A) हृदय से द्रुततर
- (B) हृदय से मंदतर
- (C) उसी दर पर जिस पर हृदय करता है✔️
- (D) ह्रदय से स्वतंत्र होकर
Q. 62 दिल का दौरा किस कारण से होता है?
- (A) हृदय पर जीवाणु का हमला
- (B) हृदय गति का रुक जाना
- (C) हृदय में रक्त की आपूर्ति में कमी ✔️
- (D) अज्ञात कारणों से हृदय के कार्य में बाधा आना
Q.63 एक वयस्क पुरुष के लिए सामान्य हिमोग्लोबिन मात्रा प्रति 100ml रक्त है?
- (A) 11.5gm
- (B) 12.5gm
- (C) 13.5gm
- (D) 14.5gm✔️
Q.64 आर.बी.सी वायु श्वसन नहीं करते क्योंकि उनमें नहीं होते हैं?
- (A) सूत्र कणिकाएं (माइट्रोकांड्रिया) ✔️
- (B) न्यूक्लियस
- (C) अंतरद्रव्यी जालिकाभ (रेटीकुलम)
- (D) लयनकाय (लाइसोसोम)
Q.65 निम्न में किसको हृदय का प्रारंभिक पेसमेकर कहा जाता है?
- (A) एस. ए. नोड✔️
- (B) ए. वी. नोड
- (C) कोरडे टेंडिन
- (D) ए.बी. सेप्टम
Q.66 निम्नलिखित में से कौन सा एंजाइम रक्त का थक्का बनने में सहायता करता है?
- (A) पेप्सिन
- (B) रेनिन
- (C) एमाइलेज
- (D) ट्रिप्टेस✔️
Q.67 हृदय की आच्छिक दिल्ली को कहते हैं?
- (A) पर्यस्थिकला
- (B) पर्यपास्थी
- (C) ह्रदयावरण✔️
- (D) परीतंत्रिका
Q.68 निम्नलिखित प्राणियों में से किस में खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है?
- (A) झींगा ✔️
- (B) केचुआ
- (C) टोड
- (D) मनुष्य
Q.69 निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण रक्त वाहिका में बहते समय रक्त में थक्का नहीं चल पाता?
- (A) यकृतिन✔️
- (B) प्रोथ्रोंबिन
- (C) हिमोग्लोबिन
- (D) हिरूडीन
Q.70 हृदय वंचित है?
- (A) हृद पेशी से
- (B) अनैच्छिक पेशी से
- (C) ऐच्छिक पेशी से✔️
- (D) चिकनी पेशी से
Q.71 हिमोग्लोबिन एक ऐसा श्वसन वर्णक है जो निम्नलिखित में लार्वा के अलावा सभी रज्जूकी में पाया जाता है?
- (A) लैंप्रे
- (B) ऐसिडीआ
- (C) इल मछली ✔️
- (D) टोड
Q.72 इनमें प्रति स्कंदन नहीं होते हैं?
- (A) जोंक
- (B) बर्र✔️
- (C) मच्छर
- (D) खटमल
Q.73 मानव शरीर में रक्त के परिसंचरण की खोज किसने की?
- (A) एडवर्ड जेनर
- (B) जोसेफ लिस्टर
- (C) विलियम हार्वे ✔️
- (D) जोनो एसल्स
Q.74 मानव ह्रदय में प्रकोष्ठओं की संख्या होती है?
- (A) 1
- (B) 2
- (C) 3
- (D) 4✔️
Q.75 सबसे बड़ा श्वेत रुधिर अणु है?
- (A) लसिकाणू (लिंफोसाइट)
- (B) एक केंद्रकाणु (मोनोसाइट) ✔️
- (C) बिंबाणु (थ्रोंबोसाइट)
- (D) रक्ताणु (लाल रुधिर कणिका) एरिथ्रोसाइट
Q.76 पुरानी और नष्ट प्रायः लाल रक्त कणिकाएं कहां नष्ट हो जाती है?
- (A) यकृत
- (B) आमाशय
- (C) अस्थि मज्जा
- (D) प्लीहा✔️
Q.77 वह परिस्थिति जिसमें रक्त में ग्लूकोज की मात्रा बहुत कम होती है को कहते हैं?
- (A) मधुमेह
- (B) टाइफाइड
- (C) मलेरिया
- (D) हाइपोग्लाइसीमिया✔️
Q.78 रक्त समूह की खोज किसके द्वारा की गई थी?
- (A) लैंडस्टेनर ✔️
- (B) विलियम हार्वे
- (C) वीजमैन
- (D) मॉर्गन
Q.79 ह्रदय के लिए सबसे अधिक लाभदायक खाद्य तेल कौन सा है?
- (A) बटर ऑयल
- (B) ओलिव ऑयल ✔️
- (C) रेप सीड ऑयल
- (D) सरसों का तेल
Q.80 रुधिरलसीका (हिमोलिम्फ) इनमें देखी जाती है?
- (A) ऐनेलीड (लघुवलयक) ✔️
- (B) संधीपाद (आर्थोपोड)
- (C) शूलशर्मी (एकाइनोडर्म)
- (D) ऐस्कारिस
Circulatory System MCQs In Hindi
Q.81 बी लसिकाणू के द्वारा होने वाले प्रतिरक्षा को क्या कहते हैं?
- (A) तरल प्रतिरक्षा
- (B) बंध्य प्रतिरक्षा
- (C) उपार्जित प्रतिरक्षा ✔️
- (D) कोशिकीय प्रतिरक्षा
Q.82 केंचुए की पृष्ठीय रुधिर वाहिकाओं में रक्त का प्रवाह किस और होता है?
- (A) अग्रगामी
- (B) पार्श्वमुखी✔️
- (C) अधोमुखी
- (D) पश्चगामी
Q.83 निम्नलिखित में से कौन सा ब्लड ग्रुप सर्वव्यापक ग्राहता रखता है?
- (A) A
- (B) B
- (C) AB✔️
- (D) O
Q.84 ब्लड कैंसर को आमतौर पर इस नाम से जाना जाता है?
- (A) ल्यूकोडर्मा
- (B) ल्यूकेमिया✔️
- (C) एनीमिया
- (D) हीमोफीलिया
Q.85 शुष्काक्षिकोप का मनुष्य में प्रकोप किस विटामिन की कमी से होता है?
- (A) विटामिन K
- (B) विटामिन D
- (C) विटामिन A✔️
- (D) विटामिन C
Q.86 ग्लूकोमीटर के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है?
- (A) यह एक चिकित्सक उपकरण है✔️
- (B) यह एक गैर चिकित्सक उपकरण है
- (C) इसका उपयोग हवा में ऑक्सीजन एक के स्तर को मापने के लिए किया जाता है
- (D) इसका उपयोग हवा में नाइट्रोजन के स्तर को मापने के लिए किया जाता है
Q.87 धमनियां रक्त का वहन करती हैं जो कि भरी होती है?
- (A) ऑक्सीजन ✔️
- (B) कार्बन डाइऑक्साइड
- (C) टॉक्सिन
- (D) लिपिड्स
Q.88 AB रक्त वर्ग वाला एक व्यक्ति:
- (A) A,B, और O वर्ग वाले लोगों को रक्तदान कर सकता हैं
- (B) सार्वभौमिक रक्तदाता कहा जाता है
- (C) किसी भी वर्ग से रक्त ले सकता है✔️
- (D) ना तो एक सार्वभौमिक प्राप्त करता है और ना ही एक सार्वभौमिक दाता है
Q.89 सामान्य मानव का खून बहने का समय और जमने का समय क्रमशः
- (A) 2-3 और 4-6 मिनट
- (B) 2-10 और 5-15 सेकंड
- (C) 2-7 और 3-10 मिनट ✔️
- (D) 5-15 और 10-20 सेकंड
Q.90 दुनिया का पहला मानव हृदय प्रत्यारोपण किसने किया था?
- (A) नॉर्मन शमवे
- (B) क्रिस्टियान बनार्ड✔️
- (C) निकोलाई सिनिटसिन
- (D) जेम्स हार्डी
Q. 91 निम्नलिखित में से कौन सा अशुद्ध रक्त संचार करता है?
- (A) पल्मोनरी शिरा
- (B) अल्वेओली
- (C) पलमोनरी धमनी✔️
- (D) महाधमनी
Q.92 मानव स्पाइनल कॉलम …….. हड्डियों से बना है?
- (A) 33✔️
- (B) 42
- (C) 44
- (D) 53
Q.93 निम्नलिखित में से कौन-सा सीधे कोलेस्ट्रोल का उल्लेख नहीं करता?
- (A) कम घनत्व वाले लिपॉप्रोटीन
- (B) उच्च घनत्व वाले लिपॉप्रोटीन
- (C) रेसूस फैक्टर ✔️
- (D) डिब्बाबंद प्रोटीन कोट
Q.94 ABO खून ग्रुप प्रणाली का आविष्कार किसने किया था?
- (A) कार्ल कॉलर
- (B) मॉरिस हिल्लेमन
- (C) कार्ल लैंडस्टेनर✔️
- (D) एडवर्ड जेन्नर
Q.95 निम्नलिखित में से कौन सा हृदय के कार्य को अधिक उपयुक्त रूप से बताता है?
- (A) इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राम
- (B) इकोकार्डियोग्राम✔️
- (C) स्टैथोस्कोप
- (D) लिपिड प्रोफाइल
Q.96 रक्त में सफेद रक्त कण…..।
- (A) प्रोटीन हिमोग्लोबिन से ले जाते हैं
- (B) पोषक तत्व को ले जाते हैं
- (C) शरीर को संक्रमण से बचाते हैं✔️
- (D) खून जमने में मदद करते हैं
Q.97 सामान्यतः रक्त कैंसर के रूप में निम्नलिखित में से किस से वर्गीकृत नहीं किया जाता?
- (A) कार्सिनोमा ✔️
- (B) ल्यूकेमिया
- (C) मायलोमा
- (D) लिंफोमा
Q.98 मानव रक्त प्लेटलेट्स ……. छोड़ते हैं जो रक्त के थक्के बनाने में मदद करता है?
- (A) प्रोथ्रोंबिन✔️
- (B) फाइब्रिन
- (C) फ्रुक्टोज
- (D) सुक्रोज
Q.99 हिमोग्लोबिन में निम्नलिखित में से कौन सी धातु मौजूद होती है?
(A) निकेल
(B) लोहा ✔️
(C) कॉपर
(D) जिंक
Q.100 ल्यूकेमिया एक प्रकार का मानव रोग है जो कि
- (A) सफेद रक्त कोशिकाओं का कैंसर है✔️
- (B) विटामिन की कमी की वजह से होता है
- (C) मस्तिष्क का कैंसर है
- (D) प्रोटीन के अधिक सेवन के कारण होता है
Q.101 मानव शरीर की पल्स दर की जांच क्यों की जाती है?
- (A) दिल की फंक्शनिंग जांचने के लिए ✔️
- (B) मस्तिष्क की फंक्शनिंग जांचने के लिए
- (C) रक्त की मात्रा जांचने के लिए
- (D) फेफड़ों की स्थिति जांचने के लिए
Q.102 सर्वप्रथम पेसमेकर का आविष्कार किसने किया था?
- (A) वर्जिनियां एप्गर
- (B) जॉन हॉप्स✔️
- (C) क्रिस्टियन बर्नार्ड
- (D) अर्ल डिक्सन
Q.103 रक्त का कौन सा घटक भोजन CO2 और नाइट्रोजन युक्त कचरे का परिवहन करता है?
- (A) प्लाज्मा ✔️
- (B) रक्त प्लेटलेट्स
- (C) सफेद रक्त कोशिकाएं
- (D) लाल रक्त कोशिकाएं
Q.104 रक्त में पाया जाने वाला ………. शरीर में ऑक्सीजन परिवहन के लिए जिम्मेदार होता है?
- (A) सफेद रक्त कोशिकाएं
- (B) प्लेटलेट्स
- (C) लाल रक्त कोशिकाएं ✔️
- (D) प्लाज्मा
Q.105 रक्त का वह भाग है जिसमें 92% जल होता है और शेष 8% में प्रोटीन खनिज हार्मोन एंजाइम तथा अन्य पदार्थ होते हैं?
- (A) प्लाज्मा ✔️
- (B) रक्त प्लेटलेट्स
- (C) सफेद रक्त कणिकाएं
- (D) लाल रक्त कणिकाएं
Q.106 मछलियों के हृदय में कक्ष होते हैं?
- (A) 2✔️
- (B) 1
- (C) 4
- (D) 3
Q.107 चार रक्त समूह A,B,AB, और O होते हैं जो जीन इन रक्त समूहों के अनुवांशिकता को नियंत्रित करते हैं उन्हें IA,IB और IO कहा जाता है।
निम्न में से किस जीन संयोजन से रक्त ‘A’ समूह निर्मित होगा?
- (A) IAIB
- (B) IAIA या IAi✔️
- (C) IAIA या ii
- (D) IAIB या IAi
Q.108 निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग के प्राणी गर्म रक्त वाले होते हैं?
- (A) सरीसृप
- (B) मीन
- (C) उभयचर
- (D) पक्षी✔️
Q.109 चार कोष्ठीय की हृदययुक्त गर्म रक्त वाले प्राणी है?
- (A) मछली
- (B) उभयचर
- (C) सरीसृप
- (D) स्तनधारी✔️
Q.110 मानव रक्त में सबसे बड़ी कणिकाएं है?
- (A) लसीका कोशिकाएं
- (B) क्षार रंगों से रंगी कोशिकाएं
- (C) लाल कोशिकाएं
- (D) श्वेत कोशिकाएं✔️
Q.111 Rh कारक का नाम संबंधित है एक प्रकार के
- (A) कपी से
- (B) मानव से
- (C) बंदर से✔️
- (D) चूहा से
कोशिका से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न