तो दोस्तों पाठकों और विद्यार्थियों आज हम इस लेख में आप लोगों को बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting Gk Questions) देने वाले हैं जिनको पढ़कर आप लोगों को बहुत मजा आएगा और आपका नॉलेज भी बड़ेगा।
तो दोस्तों इस तरह के इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर आप लोगों को पढ़ते रहना चाहिए क्योंकि यह क्वेश्चन आपके लाइफ में आपको एक ज्ञानी व्यक्ति बनाएंगे क्योंकि इस तरह का बेसिक नॉलेज तो हर किसी को पता होना चाहिए अगर आप लोगों को यह बेसिक नॉलेज पता नहीं होता है तो आपकी बेइज्जती हो जाती है आपके दोस्तों रिश्तेदारों में भी अगर आप लोग पढ़ कर रहे हो तो।
तो आप लोग इन इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर को पढ़ना चाहते हो तो नीचे स्क्रॉल करते हुए जाइए और सभी को एक-एक करके पढ़ लीजिए और याद रखेगा आपको आपके लाइफ में जरूर काम आएगा यह बेसिक जीके क्वेश्चन।
और हां दोस्तों आपको इस लेख में यह भी पता चल जाएगा कि ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है या फिर बना हुआ है तो इस क्वेश्चन का आंसर जानने के लिए आप इसलिए पूरे लेख को पढ़ लीजिएगा।
Interesting Gk Questions
Q.1 मिसाइल मैन के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) सरदार पटेल
(B) अब्दुल कलाम
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इंदिरा गांधी
Q.2 मसालो का राजा किसे कहा जाता है?
(A) इलायची
(B) काली मिर्च
(C) धनिया
(D) लाल मिर्च
Q.3 भारत के किस शहर को सपनों का शहर कहा जाता है?
(A) दिल्ली को
(B) शिमला को
(C) मुंबई को
(D) कश्मीर को
Q.4 ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत सबसे पहले किसने की थी?
(A) टैक्सी स्टैंड ने
(B) रेलवे ने
(C) बस स्टैंड ने
(D) हवाई जहाज से स्टैंड में
Q.5 पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में क्या पाया जाता है?
(A) मिट्टी
(B) पानी
(C) पेड़
(D) ऑक्सीजन
Q.6 महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) मणिपुर
Q.7 किस जानवर का दूध सबसे महंगा बिकता है?
(A) चूहा का
(B) शेरनी का
(C) हाथी का
(D) ऊंट का
Q.8 विश्व में सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश कौन सा है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
Q.9 ऐसा कौन सा पक्षी है जो अपना रंग बदलता है?
(A) कोयल
(B) मोर
(C) बुलबुल
(D) कमोलिया
Q.10 मूंगफली भारत में सबसे अधिक किस राज्य में उगाई जाती है?
(A) कर्नाटक
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
Q.11 दुनिया का सबसे अधिक ऑक्सीजन देने वाला पेड़ कौन सा है?
(A) नीम का
(B) जामुन का
(C) पीपल का
(D) कटहल का
Q.12 कौन सा जानवर लोहे की कील को भी खा जाता है?
(A) कोआ
(B) हिरण
(C) हाथी
(D) मगरमच्छ
Q.13 दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था?
(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) बाबर
(D) हुमायूं
Q.14 वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर बच्चों की तरह रोता है?
(A) भालू
(B) बिल्ली
(C) जिराफ
(D) ऊंट
Q.15 भारत में किसे बैंकों का बैंक कहा जाता है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) पंजाब बैंक
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) महाराष्ट्र बैंक
Q.16 भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा जंगल है?
(A) गुजरात
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखंड
(D) मध्य प्रदेश
Q.17 भारत का राष्ट्रीय फूल कौन सा है?
(A) चमेली
(B) कमल
(C) गुलाब
(D) नीलकुरिंजी
Q.18 आसमान पर चढ़ाना मुहावरे का अर्थ क्या होगा?
(A) अत्यधिक प्रशंसा करना
(B) कठिन काम के लिए प्रेरित करना
(C) बहुत शोर करना
(D) अत्यधिक अभिमान करना
Q.19 ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) सरयू नदी
(B) यमुना नदी
(C) गंगा नदी
(D) कालिंदी नदी
Q.20 ट्रेन को रोकने के लिए किस रंग का प्रयोग किया जाता है?
(A) लाल
(B) काला
(C) हरा
(D) पीला
इसे भी पढ़ें >>>
- रोजाना चना गुड़ खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
- चिंगम बनाने में किस जानवर का मांस का मिलाया जाता है?
- महात्मा गांधी जी किस जाति के थे?
- ज्यादा पानी पीने से कौन सा अंग खराब हो सकता है?
- सूर्य सबसे पहले कहाँ उदय होता है?
- भारत में कुल कितने जिले हैं..?