तो दोस्तों विद्यार्थियों और पाठकों आज हम इस लेख में आप लोगों को देने वाले हैं बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर (Interesting Gk Questions) जिनको पढ़कर आप लोगों को मजा आएगा और साथ ही साथ आपका ज्ञान भी बढ़ेगा।
मुझे लगता है दोस्तों आप लोगों को हमेशा पढ़ते रहना चाहिए क्योंकि जीके पढ़ने हमारे लिए अच्छा होता है और हमारा नॉलेज भी बढ़ता है अगर आपसे कोई पूछ ले और आप उसका जवाब ना दे पाओ तो आप उनके सामने शर्मिंदगी महसूस करोगे इसलिए इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर हमेशा पढ़ते रहिए।
और हां दोस्तों आज हम इस लेख में आप लोगों को इस सवाल का जवाब भी देने वाले हैं की पूरी दुनिया में सफेद हाथी किस देश में पाए जाते हैं अगर आपको इसका जवाब नहीं पता है तो आप इस पूरे लेख को पढ़ सकते हैं इस लेख में इस सवाल का जवाब है तो आप इसको सावधानीपूर्वक पढ़े और इसका उत्तर ढूंढ ले और इसमें बहुत ही ज्यादा और भी इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर है।
Interesting Gk Questions
Q.1 किस फल को हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते हैं?
(A) पपीता
(B) आम
(C) नारियल
(D) केला
Q.2 किस पक्षी को रात का राजा कहा जाता है?
(A) उल्लू
(B) मोर
(C) कोआ
(D) चमगादड़
Q.3 प्रकाश के विद्युतीय चुंबकीय स्वरूप की खोज किसने की थी?
(A) स्नेल
(B) न्यूटन
(C) मैक्सवेल
(D) यंग
Q.4 ऐसा कौन सा जानवर है जो अपना सारा काम नाक से करता है?
(A) चींटी
(B) मगरमच्छ
(C) हाथी
(D) जिराफ
Q.5 ऐसी कौन सी सब्जी है जो महीनो तक खराब नहीं होती है?
(A) आलू
(B) परवल
(C) गोभी
(D) कद्दू
Q.6 ऊंट किस राज्य का राजकीय पशु है?
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) छत्तीसगढ़
Q.7 हाथी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
(A) 26 दांत
(B) 12 दांत
(C) 5 दांत
(D) 2 दांत
Q.8 दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) अफ्रीका
(D) जापान
Q.9 आम का शहर किसे कहा जाता है?
(A) आगरा
(B) लखनऊ
(C) रामपुर
(D) अजमेर
Q.10 किस देश को थंडरबॉल्स की भूमि कहा जाता है?
(A) चीन
(B) भूटान
(C) मंगोलिया
(D) थाईलैंड
Q.11 विश्व का सबसे छोटा सागर कौन सा है?
(A) भारतीय
(B) प्रशांत
(C) अटलांटिक
(D) आर्कटिक
Q.12 विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
(A) भारतीय
(B) प्रशांत
(C) अटलांटिक
(D) आर्कटिक
Q.13 दुनिया में महाद्वीपों की संख्या कितनी है?
(A) 05
(B) 06
(C) 07
(D) 08
Q.14 विक्टोरिया मेमोरियल कहां स्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) नागपुर
(C) हैदराबाद
(D) दिल्ली
Q.15 विश्व में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
(A) भूटान
(B) केन्या
(C) भारत
(D) चीन
Q.16 किस देश में सबसे अधिक झील है?
(A) भारत
(B) कनाडा
(C) चीन
(D) ब्राज़ील
Q.17 स्पेन की राजधानी क्या है?
(A) बार्सिलोना
(B) सेविल
(C) लिस्बन
(D) मैड्रिड
Q.18 चंद्रमा से पृथ्वी तक आने में प्रकाश को लगभग कितना समय लगता है?
(A) 8 मिनट
(B) 8 सेकंड
(C) 1 सेकंड
(D) 100 सेकंड
Q.19 सफेद हाथी कहां पाया जाता है?
(A) इंग्लैंड
(B) यूक्रेन
(C) रूस
(D) थाईलैंड
Q.20 सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर आने में कितना समय लगता है?
(A) 08 मिनट
(B) 02 मिनट
(C) 06 मिनट
(D) 04 मिनट
Q.21 प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना होता है जिसे कहते हैं?
(A) परमाणु
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) फोटोन
Q.22 प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग होती है?
(A) अनुप्रस्थ तरंग
(B) अनुदैर्ध्य तरंग
(C) उपयुक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
इसे भी पढ़ें >>>
- भारत का राष्ट्रीय त्यौहार कौन सा है?
- पूरी दुनिया में कुल कितने देश हैं?
- भारत का राष्ट्रीय रंग कौन सा है?
- कोलगेट (Colgate) में किस जानवर का खून मिलाया जाता है?
- चंद्रमा पर जाने वाला पहला जीव कौन सा है?
- किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है?
- रोजाना चना गुड़ खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
- चिंगम बनाने में किस जानवर का मांस का मिलाया जाता है?
- महात्मा गांधी जी किस जाति के थे?
- सूर्य सबसे पहले कहाँ उदय होता है?
- भारत में कुल कितने जिले हैं..?