Nervous System Mcq In Hindi || तंत्रिका तंत्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Q.1 श्वसन क्रिया का नियंत्रण होता है?
(A) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र द्वारा
(B) अनुकम्पी तंत्रिका तंत्र द्वारा
(C) परानुकम्पी तंत्रिका तंत्र द्वारा
(D) स्वचालित तंत्रिका तंत्र द्वारा✔️
Q.2 सांस लेने में अच्छिक विषयों के लिए इंपल्स प्रारंभ होता है?
(A) मेडुला से ✔️
(B) सेरीब्रम से
(C) स्पाइनल कार्ड से
(D) वेगस तंत्रिका से
Q.3 श्वसन क्रिया किसके द्वारा नियंत्रित हैं?
(A) सेरेब्रम
(B) सेरीबेलम
(C) स्पाइनल कॉर्ड
(D) मेडुला ओबलांगेटा✔️
Q.4 मस्तिष्क के किस भाग में शरीर के ताप को नियंत्रित करने का केंद्र होता है?
(A) अग्रमस्तिष्क
(B) अनुमस्तिष्क
(C) प्रमस्तिष्क
(D) हाईपौथेमस✔️
Q.5 एक मनुष्य स्मृति खो बैठा है, इस मनुष्य के मस्तिष्क का कौन सा भाग प्रभावित हुआ है?
(A) प्रमस्तिष्क ✔️
(B) मेड्यूला
(C) अनुमस्तिष्क
(D) डायनसिफेलोंन
Q.6 न्यूरॉन्स के कोशिकाओं की संख्या सबसे अधिक होती है?
(A) मस्तिष्क में ✔️
(B) रेटिना में
(C) जीभ में
(D) ह्रदय में
Q.7 निम्नलिखित में से किस जंतु में तंत्रिका तंत्र तो होता है परंतु मस्तिष्क नहीं होता?
(A) अमीबा
(B) केचुआ
(C) कॉकरोच
(D) हाइड्रा✔️
Q.8 अन्य जंतुओं की अपेक्षा मनुष्य के मस्तिष्क का कौन सा भाग अधिक विकसित होता है?
(A) प्रमस्तिष्क ✔️
(B) अनुमस्तिष्क
(C) मेड्यूला ओब्लोगेटा
(D) ऑप्टिक लॉब्स
Q.9 मानव त्वचा है?
(A) एक कोशिका
(B) एक उत्तक
(C) एक अंग ✔️
(D) उपयुक्त तीनों नहीं
Q.10 मानव मस्तिष्क कितने ग्राम का होता है?
(A) 1350✔️
(B) 1230
(C) 1100
(D) 1500
Q.11 नेत्रदान में दाता के आंख का कौन सा भाग प्रत्यारोपित किया जाता है?
(A) कॉर्निया ✔️
(B) लेंस
(C) रेटिना
(D) पूरी आंख
Q.12 आयरिश का क्या काम होता है?
(A) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना✔️
(B) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
(C) प्रतिबिंब लेंस को चित्र भेजना
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.13 निम्नलिखित में से कौन सी किरण आंखों से नहीं देखे जा सकती है?
(A) पराबैंगनी किरणें
(B) गामा किरणें
(C) अवरक्त किरणें
(D) उपयुक्त सभी✔️
Q.14 आंखों के लेंस के धुंधला हो जाने को क्या कहते हैं?
(A) मायोपिया
(B) हाइपर मायोपिया
(C) नेत्र श्लेष्मा
(D) मोतियाबिंद✔️
Q.15 प्रतिवर्ती क्रिया का केंद्र है?
(A) स्पाइनल कॉर्ड ✔️
(B) सतही तंत्रिका तंत्र
(C) मोटर तंत्रिका
(D) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
Q.16 न्यूरॉन इकाई है?
(A) संयोजी उत्तक का
(B) पेशी उत्तक का
(C) एपिथीलियम ऊतक का
(D) तंत्रिका उत्तक का✔️
Q.17 निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर सुनिए?
A इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राफ – हृदय रोगों का निदानकारी यंत्र
B इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राफ – मस्तिष्क रोगों का निदान कारी यंत्र
C स्फेगनोमैनोमीटर – हृदय की धड़कन सुनना
D स्टेथोस्कोप – रक्त चाप नापना
कूट: ABCD
(A) 1234
(B) 2143 ✔️
(C) 3412
(D) 4321
Q.18 सर्पदंश का प्रभाव शरीर के किस अंग पर पहले होता है?
(A) नारी मंडल पर
(B) मस्तिष्क पर
(C) तंत्रिका तंत्र पर ✔️
(D) फेफड़ों पर
Q.19 आंख का अंदरूनी पीछे का पृष्ठ कहलाता है?
(A) पुतली (प्यूपिल)
(B) दृष्टि पटल (रेटीना) ✔️
(C) रक्तपटल (कोरोयड)
(D) स्वच्छ मंडल (कॉर्निया)
Q.20 सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आंख का अंग है?
(A) कॉर्निया
(B) एक्वियस ह्यूमर
(C) लेंस ✔️
(D) कचाभ द्रव्य (विट्रियस ह्यूमर)
Nervous System Mcq In Hindi
Q.21 हृदय स्पंदन नियंत्रित होता है?
(A) गति प्रेरक द्वारा
(B) वेगस तंत्रिका द्वारा
(C) सिंपैथेटिक तंत्रिका द्वारा✔️
(D) उपयुक्त सभी के द्वारा
Q.22 आंख का रंग किस में मौजूद वर्णन पर निर्भर करता है?
(A) कोर्निया में
(B) आयरिश में
(C) श्लाकाओ में ✔️
(D) शंकुओ मे
Q 23 अंधेरे में देखने की आंख की क्षमता एक बैंगनी वर्णक के उत्पादन के कारण होती है जिसका नाम हैं
(A) कैरोटीन
(B) रोडॉप्सिन ✔️
(C) आयोडॉप्सिन
(D) रेटिनीन
Q.24 एनोस्मीया (Anosmia) कहते हैं?
(A) स्वाद संवेदना की कमी को
(B) घार्ण संवेदना की कमी को✔️
(C) स्पर्श संवेदना की कमी को
(D) ऊष्मा संवेदना की कमी को
Q.25 ‘परितृप्ति’ एवं ‘व्यास’ के केंद्र मानव मस्तिष्क के निम्नलिखित में से किस भाग में अवस्थित है?
(A) अग्र मस्तिष्क में
(B) हाइपोथैलेमस से✔️
(C) मेडुएला
(D) ऑप्टिक लोब में
Q.26 मानव शरीर में रक्तचाप नियंत्रित होता है?
(A) अधिवृक्क ग्रंथि से ✔️
(B) थायराइड ग्रंथि से
(C) थायमस से
(D) पित्त पिंड से
Q.27 निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट रंग बदलता है?
(A) हिमोग्लोबिन
(B) वर्णकीलवक✔️
(C) क्लोरोफिल
(D) वात रंध्र
Q.28 मानव त्वचा बिना छाले पड़े अधिकतम कितना तापमान सह सकता है?
(A) 40°C✔️
(B) 60°C
(C) 80°C
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.29 दृष्टि की यथार्थता किसका काम है?
(A) ऐमाक्राइन कोशिकाएं
(B) कणिकामय कोशिकाएं
(C) श्लाका कोशिकाएं
(D) शंकु कोशिकाएं✔️
Q.30 एक व्यक्ति की भूरी आंखें, नीली आंखें या काली आंखें इन में से किस में विशेष रंग की मौजूदगी कारण होता है?
(A) पुतली
(B) कॉर्निया
(C) आइरिस✔️
(D) कोरोयड
Q.31 प्रकाश का अधिकतर अपवर्तन होता है?
(A) परितारिका में
(B) स्वच्छ मंडल में✔️
(C) पुतली में
(D) दृष्टि पटल में
Q.32 नेत्र में लेंस पर पड़ने वाली किरणों का नियंत्रण होता है?
(A) कोरिया द्वारा
(B) आयरिस द्वारा✔️
(C) सिलियरी काय द्वारा
(D) परितारिका द्वारा
Q.33 आंखों के दृष्टि पटल पर बनने वाला प्रतिबिंब है?
(A) वास्तविक एवं उल्टा✔️
(B) सीधा एवं वास्तविक
(C) आभासी एवं सीधा
(D) परिवर्धित एवं वास्तविक
Q.34 सेरीब्रम किससे संबंधित है?
(A) यकृत
(B) ह्रदय
(C) मस्तिष्क ✔️
(D) नाड़ी
Q.35 नेत्र गोलक को नियंत्रित करने के लिए कितनी मांसपेशियों का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) पांच
(B) चार
(C) छः✔️
(D) सात
Q.36 मानव मस्तिष्क का वजन कितना होता है?
(A) शरीर के कुल वजन का लगभग 2%✔️
(B) शरीर के कुल वजन का लगभग 8%
(C) शरीर के कुल वजन का लगभग 12%
(D) शरीर के कुल वजन का लगभग 15%
Q.37 पसीने वाली ग्रंथियां मानव शरीर के किस अंग में मौजूद होती है?
(A) गुर्दा
(B) यकृत
(C) अग्नाशय
(D) त्वचा✔️
Q.38 सूरज की रोशनी के संपर्क में आते हैं हमारी त्वचा सांवली हो जाती है ऐसा किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(A) कोरोटील
(B) ऑक्सीलॉफाइट
(C) मेलेनिन✔️
(D) फ्लावोक्सान्थिन
Q.39 आंतरिक गति निर्धारक मानव शरीर के निम्नलिखित अंगों में से कहां स्थित होता है?
(A) दिमाग
(B) दिल✔️
(C) गुर्दा
(D) यकृत
Q.40 मानव मस्तिष्क का कौन सा हिस्सा बुद्धि स्मृति और भावनाओं का केंद्र होता है?
(A) हाइपोथैलेमस
(B) सेरेब्रम ✔️
(C) कार्पस कोलोसम
(D) मिड ब्रेन
तंत्रिका तंत्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Q.41 मनुष्य में ताप नियमन (thermoregulation) को द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
(A) यकृत
(B) हाइपोथैलेमस ✔️
(C) दिल/ह्रदय
(D) फेफड़े
Q.42 रैन वियर के नॉड्स सूक्ष्म रिक्त स्थान होते हैं जो ………. में पाया जाता है?
(A) मायेलीनकृत एक्सोन✔️
(B) ओस्टियोब्लास्ट्स
(C) ग्रंथि कोशिकाओं
(D) कोंड्रोब्लास्ट्स
Q.43 निम्नलिखित में से मानव मस्तिष्क का वह हिस्सा कौन सा है जिसमें विचारों का संग्रह होता है?
(A) सेरीबेलम
(B) अग्र मस्तिष्क ✔️
(C) अनु मस्तिष्क
(D) मध्य मस्तिष्क
Q.44 मनुष्य में अनेच्छीक क्रियाएं जैसे कि रक्तदाब लार और उल्टी को इस द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
(A) मेड्यूला✔️
(B) स्पाइनल कॉर्ड
(C) पॉन्स
(D) हाइपोथैलेमस
Q.45 मानव मस्तिष्क में ध्वनि की अनुगूंज कितनी देर तक कायम रहती है?
(A) 1 सेकंड
(B) 0.2 सेकंड
(C) 0.1 सेकंड ✔️
(D) 0.5 सेकंड
Q.46 स्वैच्छिक कार्यों के लिए सुनिश्चितता का अंग विन्यास निर्वहन शरीर का संतुलन बनाए रखने के लिए उत्तरदाई होता है?
(A) मध्य मस्तिष्क
(B) अनुमस्तिष्क ✔️
(C) प्रमस्तिष्क
(D) मेरुरज्जु
Q.47 मस्तिष्क का कौन सा हिस्सा सांस लेने को नियंत्रित करता है?
(A) मस्तिष्क का मध्य भाग
(B) मस्तिष्क का अगला भाग
(C) मज्जा✔️
(D) अनुमस्तिष्क
Q.48 हम मूत्रत्याग की उत्तेजना को नियंत्रित कर सकते हैं?
(A) मांसपेशीय मूत्राशय के तंत्रिका तंत्र में होने पर✔️
(B) स्पिनसर मांसपेशी के मूत्राशय और मूत्र मार्ग के बीच मौजूद होने पर
(C) मूत्राशय में कम पानी भरा होने पर
(D) मूत्राशय के आसानी से नहीं भरने पर
Q.49 एक व्यक्तिगत तंत्रिका कोशिका ……. तक लंबी हो सकती है?
(A) 80 सेमी
(B) 50 सेमी
(C) 100 सेमी ✔️
(D) 10 सेमी
Q.50 कीसी तंत्रिका कोशिका के अक्षांशीय सिरे और दूसरे तंत्रिका कोशिका के द्रुमाशय के बीच की संधि को क्या कहते हैं?
(A) नोड ऑफ रेनवियर
(B) सिनेप्टिक कलेफ्ट
(C) सिनेप्स ✔️
(D) न्यूरॉन
Q.51 ………. का उपयोग सुगंध संकेतक के रूप में किया जा सकता है?
(A) इमली
(B) आंवला
(C) फिटकरी
(D) वनीला✔️
Q.52 निम्नलिखित में से कौन-सा एक गंधीय चूचक है?
(A) हल्दी
(B) साबुन
(C) गुलाब
(D) लॉन्ग✔️
Q.53 अनुमस्तिष्क किससे संबंधित है?
(A) सोचने
(B) स्मरण रखना और भूख
(C) सभी अनेच्छिक कार्य
(D) मांसपेशिय गतिविधियों का समन्वय✔️
Q.54 स्वैच्छिक मांसपेशियों …… में विद्यमान होती है?
(A) जिगर
(B) हृदय
(C) फेफड़ा
(D) हाथ✔️