मध्यप्रदेश में फूड पार्क || Madhya Pradesh Me Food Park

Madhya Pradesh Me Food Park: फूड पार्क क्या होता है? अगर आप लोगों को नहीं पता तो मैं आप लोगों को बता दूं कि फूड पार्क नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि जितने भी फूड होते हैं। उनको पार्क करके रखा जाना या रखा जाता है। इसी को ही फूड पार्क कहा जाता है।

मध्यप्रदेश में फूड पार्क || Madhya Pradesh Me Food Park

फूड पार्क में फूड की प्रोसेसिंग करके उसको बाजारों में सप्लाई किया जाता है। इससे किसानों को यह फायदा होता है कि अगर किसानों की कोई भी सब्जी वगैराह हो तो हुआ फूड पार्क में दे सकता है क्योंकि किसानों के पास फूडपार्क की कोई व्यवस्था नहीं होती है। और फूड को या फिर कोई भी सब्जी को सड़ने खराब होने से बचाया जा सकता है और किसानों को उचित दाम दिया जाता है।

ऐसे ही बहुत सारे फूड पार्क देश में बनाए गए हैं और भी बनाए जा रहे हैं और एक देश में मेगा फूड पार्क की योजना चलाई जा रही है उसके अंतर्गत बहुत सारे मेगा फूड पार्क भी बनाए जा रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

देश में तो कई सारे फूड पार्क बनाए जा रहे हैं और अभी पर मध्य प्रदेश में कितने फूड पार्क है उसके बारे में हम आज आप लोगों को बताएंगे तो नीचे मैं आप लोगों को मध्य प्रदेश में कितने फुट पार्क है या फिर मध्यप्रदेश के फूडपार्क की लिस्ट प्रोवाइड करवा रहा हूं।

मध्यप्रदेश में फूड पार्क लिस्ट

क्रमांकफूड पार्कजिला
1मनेरीमंडला
2बोरगांवछिंदवाड़ा
3मालनपुरभिंड
4निमरानीखरगोन
5जगाखेड़ीमंदसौर
6बावईहोशंगाबाद
7पिपरियाहोशंगाबाद

Mega Food Madhya Pradesh Me Food Park

मध्य प्रदेश का पहला मेगा फूड पार्क कौन सा है और कहां पर बनाया जा रहा है।

तो मध्य प्रदेश का पहला मेगा फूड पार्क का नाम है इंडस मेगा फूड पार्क जोकि खरगोन जिले में है।

मध्य प्रदेश का दूसरा मेगा फूड पार्क का नाम अवंती मेगा फूड पार्क जोकि मध्यप्रदेश के देवास जिले में स्थित है।

First Mega Food Park in MP

Indus Food Park Mp,s First Mega Food Park Location: Khargon District, Kasarwad tehsil

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment