दोस्त हम आप लोगों Madhya Pradesh Ke Pramukh Janjatiya Vyaktitva Mcq In Hindi देने वाले है, जिनको आप अच्छे से पढ़े और याद रखें।
मध्य प्रदेश के जितने भी प्रमुख जनजातीय व्यक्तित्व है उनके बारे में आपको जान लेना चाहिए और सभी को याद रखना चाहिए क्योकि इस से अगर प्रश्न बनते है तो आप उनका उत्तर दे पाओगे।
मप्र की किसी भी सेक्टर की एग्जाम हो आपको मध्य प्रदेश के इस जनजातीय व्यक्तित्व को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। जो की आने वाली एग्जाम की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।
Madhya Pradesh Ke Pramukh Janjatiya Vyaktitva Mcq In Hindi
Q.1 पद्मश्री से सम्मानित भूरी बाई का संबंध किस क्षेत्र से है?
(A) चित्रकार
(B) संगीतकार
(C) नृत्य
(D) लेखन
सही उत्तर : (A) चित्रकार✔️
Q.2 टंट्या भील का वास्तविक नाम क्या है?
(A) टांतीया
(B) गणपत
(C) विजया
(D) ट्राडा
सही उत्तर : (A) और (D) दोनों ✔️
Q.3 निम्नलिखित भारतीय में से किसे रोबिन्हुड के नाम से जाना जाता है?
(A) टंट्या भील
(B) काजर सिंह
(C) भवानी प्रसाद मिश्र
(D) ताना भगत
सही उत्तर : (A) टंट्या भील✔️
Q.4 टंट्या भील का जन्म कहां हुआ था?
(A) महाकौशल क्षेत्र में
(B) विदर्भ क्षेत्र में
(C) बुंदेलखंड क्षेत्र में
(D) निमाड़ क्षेत्र में
सही उत्तर : (D) निमाड़ क्षेत्र में✔️
Q.5 कुमारी मीना सिंह मांडव मध्य प्रदेश के आदिवासी कल्याण और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री है वहां कौन से निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित है?
(A) रीवा
(B) सेंडवा
(C) शिवपुरी
(D) मानपुर
सही उत्तर : (D) मानपुर✔️
Q.6 भीमा नायक को फांसी कहां दी गई थी?
(A) आगरा
(B) नागपुर
(C) पोर्ट ब्लेयर
(D) जयपुर
सही उत्तर : (C) पोर्ट ब्लेयर✔️
Q.7 सेंडवा मैं किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने आंदोलन किया था?
(A) भीमा नायक
(B) कोंडू
(C) गंजन सिंह
(D) विरसा
सही उत्तर : (A) भीमा नायक✔️
Q.8 घोड़ा डोंगरी जंगल सत्याग्रह का नेतृत्व किस आदिवासी ने किया था?
(A) गुंजन सिंह कोरकू
(B) दुर्गा शंकर मेहता
(C) शंकर शाह
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (A) गुंजन सिंह कोरकू✔️
Q.9 रानी दुर्गावती__ की राजकुमारी थी?
(A) गुर्जर वंश
(B) परमार वंश
(C) चंदेल वंश
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (C) चंदेल वंश✔️
Q.10 स्वतंत्रता संग्राम के दौरान तात्या टोपे की मदद किसने की थी?
(A) अहमद भोई
(B) अमर भोई
(C) लोटिया भोई
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर : (D) उपरोक्त सभी✔️
मध्यप्रदेश के प्रमुख जनजातीय व्यक्तित्व वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Q.11 पेमा फत्या भील प्रसिद्ध है?
(A) चित्रकार
(B) संगीतकार
(C) पत्रकार
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (A) चित्रकार ✔️
Q.12 1857 की क्रांति में खाज्या नामक ने किस क्षेत्र से विद्रोह किया?
(A) महाकौशल
(B) विंध्य प्रदेश
(C) मालवा
(D) निमाड़
सही उत्तर : (D) निमाड़✔️
Q.13 बादल भोई का संबंध किस जिले से है?
(A) बालाघाट
(B) मंडला
(C) छिंदवाड़ा
(D) खंडवा
सही उत्तर : (C) छिंदवाड़ा✔️
Q.14 बादल भोई आदिवासी संग्रहालय कहां स्थित है?
(A) बेतूल
(B) भोपाल
(C) इंदौर
(D) छिंदवाड़ा
सही उत्तर : (D) छिंदवाड़ा✔️
Q.15 ठक्कर बापा का वास्तविक नाम क्या था?
(A) अमृतलाल विट्टलदास ठक्कर
(B) अमृतलाल वेगड़
(C) राम तनु पांडे
(D) नंदराम ठक्कर
सही उत्तर : (A) अमृतलाल विट्टलदास ठक्कर ✔️
Q.16 आदिवासियों का मसीहा किसे कहा जाता है?
(A) महात्मा गांधी
(B) ठक्कर बापा
(C) बादल भोई
(D) इमरत भोई
सही उत्तर : (B) ठक्कर बापा✔️
Q.17 आदिवासी चित्रकार जोधईया बाय का संबंध किस जिले से है?
(A) झाबुआ
(B) छिंदवाड़ा
(C) धार
(D) उमरिया
सही उत्तर : (D) उमरिया✔️
Q.18 कांतिलाल Bhuriya का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ है?
(A) इंदौर
(B) झाबुआ
(C) मंडला
(D) बालाघाट
सही उत्तर : (B) झाबुआ ✔️
Q.19 आदिवासी नेता पवन सिंह कुलस्ते के अधीन कौन सा मंत्रालय है?
(A) इस्पात मंत्रालय
(B) नागरिक उड्डयन मंत्रालय
(C) कपड़ा मंत्रालय
(D) पेट्रोल मंत्रालय
सही उत्तर : (A) इस्पात मंत्रालय✔️
Q.20 भीलो का गांधी किसे कहा जाता है?
(A) टंट्या भील
(B) भीमा नायक
(C) महेश्वर शर्मा
(D) बालेश्वर दयाल
सही उत्तर : (D) बालेश्वर दयाल✔️
Mp Ke Pramukh Janjatiya Vyaktitva Mcq In Hindi
Q.21 हाल ही में चर्चा में रहे झाबुआ के गांधी के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) महेश शर्मा
(B) कपिल तिवारी
(C) अब्दुल जब्बार
(D) पुरुषोत्तम दाधीच
सही उत्तर : (A) महेश शर्मा✔️
Q.22 आदिवासी क्षेत्रों में कुपोषण और एनीमिया के उपचार करने में समप्रीत है?
(A) भूरी बाई
(B) सुमित्रा महाजन
(C) पूजा वस्त्रकर
(D) लीला जोशी
सही उत्तर : (D) लीला जोशी✔️
Q.23 गोंड जनजाति का सामाजिक सांस्कृतिक अध्ययन निम्न में से किसने किया है ?
(A) प्रोफेसर श्याम चरण दुबे
(B) डॉक्टर आर के मुखर्जी
(C) हॉब हाउस
(D) वेरियर एल्विन
सही उत्तर : (A) प्रोफेसर श्याम चरण दुबे✔️
Q.24 2018 में पद्मश्री सम्मानित गोंड जनजाति के बाजू सिंह श्याम किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) मलखंब खिलाड़ी
(B) प्रसिद्ध चित्रकार
(C) प्रसिद्ध मूर्तिकार
(D) प्रसिद्ध लेखक
सही उत्तर : (B) प्रसिद्ध चित्रकार✔️
Q.25 हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम किस जनजाति व्यक्तित्व के नाम पर रखा गया है?
(A) रानी कमलापति
(B) रानी दुर्गावती
(C) रानी अवंतीबाई
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : (A) रानी कमलापति ✔️
Q.26 देश का पहला प्राइवेट रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कब किया गया?
(A) 15 नवंबर
(B) 15 दिसंबर
(C) 14 नवंबर 2022
(D) 26 नवंबर 2021
सही उत्तर : (A) 15 नवंबर✔️
Q.27 रेनो बाई मुंडे बाई और देभो भाई का संबंध किस जिले से है?
(A) सिवनी
(B) बेतूल
(C) झाबुआ
(D) बड़वानी
सही उत्तर : (A) सिवनी ✔️
Q.28 सीताराम कनवर का संबंध मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र से है?
(A) बघेलखंड
(B) बुंदेलखंड
(C) मालवा
(D) निमाड़
सही उत्तर : (D) निमाड़✔️
Q.29 इंदौर शहर का भंवरकुआं चौराहा अब किस नाम से जाना जाएगा?
(A) टंट्या मामा चौराहा
(B) भीमा नायक चौराहा
(C) खाज्या चौराहा
(D) शंकर चौराहा
सही उत्तर : (A) टंट्या मामा चौराहा ✔️
Q.30 इंदौर जिले का पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर __कर दिया गया है?
(A) शंकर साह रेलवे स्टेशन
(B) भीमा नायक रेलवे स्टेशन
(C) कमलापति रेलवे स्टेशन
(D) टंट्या मामा रेलवे स्टेशन
सही उत्तर : (D) टंट्या मामा रेलवे स्टेशन✔️
मप्र के प्रमुख जनजातीय व्यक्तित्व वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Q.31 गोंड जनजाति को मांशु ओझा मध्य प्रदेश के किस जिले से संबंधित थे?
(A) ग्वालियर
(B) मंडला
(C) जबलपुर
(D) बेतूल
सही उत्तर : (D) बेतूल✔️
Q.32 श्रीमती दुर्गा भाई व्योम किस जनजाति कला से संबंधित है?
(A) गोंड शैली
(B) भील शैली
(C) बेगा शैली
(D) सहरिया शैली
सही उत्तर : (D) सहरिया शैली✔️
Q.33 बत्तो बाई का संबंध है?
(A) पिथोरी चित्रकला
(B) गुड़िया शिल्प
(C) बेगा चित्रकला
(D) भरथरी गायिका
सही उत्तर : (B) गुड़िया शिल्प✔️
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
- Mp Gk Questions In Hindi
- मध्यप्रदेश के विविध तथ्य
- Madhya Pradesh Ka Samanya Parichay Mcq
- Madhya Pradesh District List In Hindi
- Madhya Pradesh Samanya Gyan
- मध्य प्रदेश के नगरों व स्थलों की प्रसिद्धी के कारण
- मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध नगर व स्थलों के उपनाम
- मध्य प्रदेश में जिलों का गठन
- मध्य प्रदेश के प्रमुख पुलिस प्रशिक्षण संस्थान केंद्र
- मध्यप्रदेश में फूड पार्क
- मध्यप्रदेश में सबसे छोटा-बड़ा ऊंचा-नीचा अधिक-कम
- मध्य प्रदेश में देश का पहला प्रथम व एकमात्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- मध्यप्रदेश में जनगणना 2011 के अनुसार एक नजर में
- मध्य प्रदेश राज्य के प्रतीक चिन्ह