Madhya Pradesh Ka Samanya Parichay Mcq || मध्यप्रदेश का सामान्य परिचय वस्तुनिष्ठ प्रश्न

तो डियर विद्यार्थियों और पाठकों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं एमपी जीके सामान्य परिचय (Madhya Pradesh Ka Samanya Parichay Mcq) जिसमें हम आप लोगों को मध्य प्रदेश की विभाजन के पहले की और विभाजन के बाद और ब्रिटिश शासन काल की जीके देने वाले हैं।

अगर आप लोग मध्यप्रदेश राज्य से हो और किसी भी तरह की सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हो तो आप लोगों को मध्य प्रदेश का यह सामान्य परिचय जरूर पता होना चाहिए।

Madhya Pradesh Ka Samanya Parichay Mcq
मध्यप्रदेश का सामान्य परिचय वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Madhya Pradesh Ka Samanya Parichay Mcq

यह जगह आपकी आने वाली परीक्षाओं जैसे कि एसएससी जीडी,(SSC GD) एमपी पुलिस,(Mp Police) जेल प्रहरी,(Jail Prahari) एमपी पटवारी, (Mp Patwari) आदि परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण जीके है यह आप लोगों के लिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुझे पूरी उम्मीद है आप लोगों को हमारे द्वारा दिया गया मध्यप्रदेश सामान्य परिचय का यह पोस्ट जरूर पसंद आएगा तो आप लोग नीचे स्क्रॉल करके पढ़ते जाइए।

मध्यप्रदेश का सामान्य परिचय वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q.1 मध्यप्रदेश का वैदिक साहित्य में उल्लेख किस रूप में प्राप्त होता है?
(A) अवति तथा चेदि
(B) दक्षिणापथ तथा रेवोत्तर✔️
(C) दशार्ण तथा अनूप
(D) अनूपदेश तथा कारूष देश

Q.2 अविभाजित मध्यप्रदेश (वर्ष 1956) की भौगोलिक स्थिति का विस्तार बताइए?
(A) 17°46′ उत्तरी अक्षांश से 26°30′ उत्तरी अक्षांश तथा 74°9′ पूर्वी देशांतर से 82°48′ पूर्वी देशांतर
(B) 17°48′ उत्तरी अक्षांश से 28°32′ उत्तरी अक्षांश तथा 74°9′ पूर्वी देशांतर से 81°51′ पूर्वी देशांतर
(C) 17°46′ उत्तरी अक्षांश से 26°30′ उत्तरी अक्षांश तथा 74°9′ पूर्वी देशांतर से 84°51′ पूर्वी देशांतर✔️
(D) 17°48′ उत्तरी अक्षांश से 28°32′ उत्तरी अक्षांश तथा 74°8′ पूर्वी देशांतर से 81°51′ पूर्वी देशांतर

Q.3 अविभाजित मध्यप्रदेश (वर्ष 1956) का पूर्व से पश्चिम तथा उत्तर से दक्षिण की ओर विस्तार कितना था?
(A) 996 किमी. और 1127 किमी.✔️
(B) 1050 किमी. और 1240 किमी.
(C) 1042 किमी. और 1150 किमी.
(D) 930 किमी. और 1127 किमी.

Q.4 अविभाजित मध्य प्रदेश (वर्ष 1956) का कुल क्षेत्रफल कितना था?
(A) 4,42,447 वर्ग किमी.
(B) 4,18,496 वर्ग किमी.
(C) 4,43,445 वर्ग किमी.
(D) 4,43,446 वर्ग किमी.✔️

Q.5 मध्य प्रांत एवं बरार का प्रथम मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया था?
(A) एल. पी. खरे✔️
(B) घनश्याम सिंह गुप्त
(C) पं. रविशंकर शुक्ल
(D) पं. शंभूनाथ शुक्ला

Q.6 अविभाजित मध्यप्रदेश (वर्ष 1956) के सीमावर्ती राज्यों की संख्या कितनी थी?
(A) 7
(B) 8
(C) 6
(D) 5✔️

Q.7 मध्य प्रदेश का पुर्नगठन कब किया गया था?
(A) 1 नवंबर 1955
(B) 1 नवंबर 1956✔️
(C) 1 दिसंबर 1956
(D) 1 नवंबर 1954

Q.8 मध्य प्रदेश के गठन (1 नवंबर 1956) के समय कुल संभाग और जिलों की संख्या कितनी थी?
(A) 9 संभाग व 43 जिले
(B) 8 संभाग व 48 जिले
(C) 8 संभाग व 43 जिले✔️
(D) 9 संभाग व 42 जिले

Q.9 मध्य प्रदेश की राजनीतिक व भौगोलिक सीमाओं का अंतिम निर्धारण एवं पुर्नगठन कब किया गया?
(A) 1 नवंबर 1956
(B) 1 नवंबर 2000✔️
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 25 मई 1998

Q.10 मध्यप्रदेश किस प्राचीनतम भू-भाग का हिस्सा है?
(A) गोंडवाना लैंड ✔️
(B) उत्तर के मैदान
(C) दक्षिण का पठार
(D) नर्मदा सोन घाटी

Q.11 मध्य प्रदेश को पुर्नगठन वर्ष 1956 के पूर्व माना जाता था?
(A) मध्य प्रांत एवं बरार✔️
(B) मध्य भारत
(C) महाकौशल
(D) विंध्य प्रदेश

Q.12 मध्य प्रदेश को हृदय प्रदेश की संज्ञा किसने प्रदान की थी?
(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) पंडित रविशंकर शुक्ल
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू✔️
(D) महात्मा गांधी

Q.13 मध्य प्रदेश की वर्तमान भौगोलिक स्थिति का वर्णन बताइए?
(A) 21°6′ उत्तरी अक्षांश से 26°30′ उत्तरी अक्षांश तथा 74°9′ पूर्वी देशांतर से 82°48′ पूर्वी देशांतर✔️
(B) 22°6′ उत्तरी अक्षांश से 28°30′ उत्तरी अक्षांश तथा 74°9′ पूर्वी देशांतर से 81°48′ पूर्वी देशांतर
(C) 23°6′ उत्तरी अक्षांश से 26°30′ उत्तरी अक्षांश तथा 76°9′ पूर्वी देशांतर से 83°48′ पूर्वी देशांतर
(D) 21°6′ उत्तरी अक्षांश से 28°30′ उत्तरी अक्षांश तथा 73°9′ पूर्वी देशांतर से 81°48′ पूर्वी देशांतर

Q.14 मध्य प्रदेश का वर्तमान कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(A) 3,88,245 वर्ग किमी.
(B) 4,08,252 वर्ग किमी.
(C) 3,08,245 वर्ग किमी.✔️
(D) 3,08,258 वर्ग किमी.

Q.15 मध्यप्रदेश में कर्क रेखा कितने जिलों से गुजरती हैं?
(A) 14✔️
(B) 18
(C) 12
(D) 10

Q.16 मध्य प्रदेश के किस जिले से भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) रेखा गुजरती है?
(A) जबलपुर
(B) इंदौर
(C) सतना
(D) सिंगरौली✔️

Q.17 सिंगरौली एवं अलीराजपुर में सूर्योदय के समय पर विचार कीजिए एवं सही विकल्प चुनिए?
(A) सिंगरौली में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
(B) अलीराजपुर में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
(C) सिंगरौली में सूर्योदय ½ घंटे पहले होगा✔️
(D) अलीराजपुर में सूर्योदय ½ घंटे पहले होगा

Q.18 वर्तमान मध्य प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों की संख्या कितनी है?
(A) 7
(B) 8
(C) 5✔️
(D) 9

Q.19 सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों को नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची I — सूची II
सीमांत बिंदु — जिला
(A) उत्तरी बिंदु 1बुरहानपुर
(B) दक्षिणी बिंदु 2अलीराजपुर
(C) पूर्वी बिंदु 3मुरैना
(D) पश्चिमी बिंदु 4सिंगरौली
कूट:
(A) (B) (C) (D)
(a) 1423
(b) 3142✔️
(c) 2134
(d) 4321

Q.20 मध्यप्रदेश में अंतर्वती जिलों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 16
(B) 20
(C) 14
(D) 17✔️

Q.21 मध्य प्रदेश के किस जिले की सीमा राजस्थान तथा गुजरात राज्य को स्पर्श करती है?
(A) रतलाम
(B) झाबुआ ✔️
(C) अलीराजपुर
(D) मंदसौर

Q.22 सूची | को सूचित || से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों को नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए?

सूची-I
(जिला)
सूची-II
(सीमावर्ती राज्य)
(A) बालाघाट(1) राजस्थान एवं गुजरात
(B) झाबुआ(2) छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र
(C) सिंगरौली(3) महाराष्ट्र एवं गुजरात
(D) अलीराजपुर(4) उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़

कूट:
➤ A B C D
(a) 1 4 2 3
(b) 3 1 4 2
(c) 2 1 4 3 ✔️
(d) 4 3 2 1

Q.23 मध्य प्रदेश के किस जिले में पृथ्वी का केंद्र बिंदु स्थित है?
(A) बेतूल
(B) सागर
(C) उज्जैन ✔️
(D) कटनी

Q.24 मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 1981 में किससे क्रमशः राजकीय पशु एवं पक्षी घोषित किया गया था?
(A) बाघ व दुधराज
(B) बारहसिंगा व मोर
(C) बारहसिंगा व दूधराज✔️
(D) सफेद शेर व गौरेया

Q.25 सूची एक को सूची दो से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों को नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए?

सूची-I
(राजकीय चिन्ह)
सूची-II
(नाम)
(A) राजकीय वृक्ष(1) आम
(B) राजकीय पुष्प(2) सोयाबीन
(C) राजकीय फल(3) सफेद लिली
(D) राजकीय फसल(4) बरगद

कूट:
➤ A B C D
(a) 4 3 1 2 ✔️
(b) 3 1 4 2
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1

Q.26 मध्यप्रदेश की राजकीय मछली महाशीर मछली किस प्रजाति से संबंधित है?
(A) चित्रा
(B) बाटागुर
(C) टोर✔️
(D) टेक्टोना

Q.27 सूची | को सूची || से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों को नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए?

सूची-I
(राजकीय चिन्ह)
सूची-II
(नाम)
(A) राजकीय नाट्य(1) मलखंब
(B) राजकीय नृत्य(2) माच
(C) राजकीय खेल(3) राई
(D) राजकीय नदी(4) नर्मदा

कूट:
➤ A B C D
(a) 4 3 1 2
(b) 3 4 1 2
(c) 2 1 4 3
(d) 2 3 1 4 ✔️

Q.28 मध्य प्रदेश के राजकीय गान के रचनाकार कौन है?
(A) बालकवि बैरागी
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) श्री महेश श्रीवास्तव ✔️
(D) दीपक तिवारी

Q.29 मध्यप्रदेश की राजकीय भाषा किस भाषा को घोषित किया गया है?
(A) हिंदी ✔️
(B) उर्दू
(C) मराठी
(D) संस्कृत

Q.30 सोचिए को सूची दो से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों को नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-I
(जिला)
सूची-II
(केंद्र बिंदु)
(A) मध्य प्रदेश का केंद्र बिंदु(1) कटनी (करौदी)
(B) अविभाजित भारत का केंद्र बिंदु(2) बेतूल (बरसाली)
(C) अखंड भारत का केंद्र बिंदु(3) उज्जैन (मंगलनाथ)
(D) पृथ्वी का केंद्र बिंदु(4) सागर

कूट:
➤ A B C D
(a) 4 3 1 2✔️
(b) 3 1 4 2
(c) 2 1 4 3
(d) 4 1 2 3

Q.31 मध्य प्रदेश की प्राकृतिक सीमा के संदर्भ में कौन सा युग में सत्य है?
(A) चंबल-उत्तरी
(B) ताप्ती-दक्षिण
(C) मैकल पर्वत-पूर्वी
(D) ये सभी✔️

Q.32 मध्य प्रदेश अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण सार्वजनिक रूप से किस नाम से जाना जाता है?
(A) भारत का शीर्ष
(B) भारत माता
(C) भारत का दिल ✔️
(D) महाकौशल

Q.33 मध्य प्रदेश की सर्वाधिक सीमा किस राज्य को स्पर्श करती है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान ✔️
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश

Q.34 मध्य प्रदेश के सर्वाधिक जिले किस राज्य की सीमा को स्पर्श करते हैं?
(A) महाराष्ट्र
(B) छत्तीसगढ़
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश✔️

Q.35 मध्यप्रदेश के किस गांव को भारत के भौगोलिक केंद्र का गांव कहा जाता है?
(A) करौंदी✔️
(B) बागली
(C) अमला
(D) हिनौती

Madhya Pradesh Ka Samanya Parichay Mcq

Q.36 मध्यप्रदेश में ब्रिटिश शासन का सर्वप्रथम अधिपत्य कब स्थापित हुआ था?
(A) 11 दिसंबर 1853✔️
(B) 13 मार्च 1854
(C) 1 फरवरी 1855
(D) 13 दिसंबर 1826

Q.37 स्वतंत्रता पूर्व सेंट्रल प्रोविंस (केंद्रीय व्यापक प्रांत) का गठन कब किया गया था?
(A) 2 अक्टूबर 1861✔️
(B) 2 नवंबर 1861
(C) 2 दिसंबर 1861
(D) 2 सितंबर 1861

Q.38 वर्ष 1947 में स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात मध्य प्रदेश को कितने भागों में विभाजित किया गया था?
(A) 4
(B) 3✔️
(C) 2
(D) 5

Q.39 द्वितीय विश्वयुद्ध 1939 के विरोध में केंद्रीय प्रांत एवं बरार के कांग्रेस मंत्रिमंडल ने अपना त्यागपत्र कब दिया था?
(A) 4 जुलाई 1937
(B) 29 जुलाई 1937
(C) 23 अक्टूबर 1937
(D) 23 अक्टूबर 1939✔️

Q.40 केंद्रीय प्रांत एवं बरार प्रांत में विधानमंडल चुनाव की घोषणा किस वर्ष की गई थी?
(A) वर्ष 1944
(B) वर्ष 1946
(C) वर्ष 1945✔️
(D) वर्षा 1947

Q.41 15 अगस्त 1947 को भारत के प्रथम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय प्रांत एवं बरार के मुख्यालय नागपुर में ध्वजारोहण किसने किया था?
(A) द्वारका प्रसाद मिस्र
(B) अवधेश प्रताप सिंह
(C) बलिराम लाखे
(D) पंडित रविशंकर शुक्ल✔️

Q.42 स्वतंत्रता पूर्व मध्य प्रदेश का मुख्यत: कितने भागों में विभाजित किया गया था?
(A) 1
(B) 4
(C) 3
(D) 2✔️

Q.43 केंद्रीय प्रांत एवं बरार, महाकौशल और छत्तीसगढ़ को स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात किस भाग में सम्मिलित किया गया था?
(A) पार्ट -A✔️
(B) पार्ट -B
(C) पार्ट -C
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.44 सेंट्रल प्रोविंस की कौन सी एकमात्र रियासत वर्तमान मध्यप्रदेश में सम्मिलित हैं?
(A) खेरागढ़
(B) सरगुजा
(C) छुईखदान
(D) मकड़ाई✔️

Q.45 स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात मध्य भारत का गठन कब किया गया था?
(A) 22 अप्रैल 1948
(B) 28 मई 1948✔️
(C) 28 अप्रैल 1948
(D) 22 मई 1948

Q.46 मध्य भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी किसे बनाया गया था?
(A) ग्वालियर
(B) इंदौर ✔️
(C) नागपुर
(D) भोपाल

Q.47 मध्य भारत का प्रथम राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया था?
(A) गोपीकृष्ण विजयवर्गीय
(B) मिश्रीलाल गंगवाल
(C) तख्मल जैन✔️
(D) पंडित रविशंकर शुक्ल

Q.48 28 मई 1948 को मध्य भारत का राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया था?
(A) जीवाजी राव सिंधिया✔️
(B) यशवंतराव होलकर द्वितीय
(C) लीलाधर जोशी
(D) तख्मल जैन

Q.49 सूची | को सूची || से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों को नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए?

सूची-I
(प्रशासनिक इकाई)
सूची-II
(क्षेत्रफल)
(A) मध्य भारत(1) 71,365 वर्ग किलोमीटर
(B) भोपाल(2) 2,42,585 वर्ग किलोमीटर
(C) विंध्य प्रदेश(3) 1,20,843 वर्ग किलोमीटर
(D) महाकौशल(4) 17,883 वर्ग किलोमीटर

कूट:
➤ A B C D
(a) 4 3 1 2
(b) 3 4 1 2✔️
(c) 2 1 4 3
(d) 4 1 2 3

Q.50 स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात विंध्यप्रदेश का गठन कब किया गया था?
(A) 22 मई 1948
(B) 12 मार्च 1948✔️
(C) 1 जनवरी 1950
(D) 14 अप्रैल 1948

Q.51 संयुक्त राज्य विंध्यप्रदेश का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया था?
(A) एन. वी. गाडगिल✔️
(B) कामता प्रसाद सक्सेना
(C) अवधेश प्रताप सिंह
(D) पंडित शंभूनाथ शुक्ल

Q.52 विंध्य प्रदेश को पोर्ट-C का दर्जा कब प्रदान किया गया था?
(A) 1 मई 1949
(B) 14 अप्रैल 1949
(C) 1 जनवरी 1950✔️
(D) 3 जुलाई 1948

Q.53 सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों को नीचे दिए गए शब्दों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए?

सूची-I
(विंध्यप्रदेश के मंत्री)
सूची-II
(विभाग)
(A) लालाराम वाजपेयी(1) उद्योग मंत्री
(B) महेंद्र कुमार(2) गृहमंत्री
(C) दान बहादुर सिंह(3) न्याय मंत्री
(D) गोपाल शरण सिंह(4) शिक्षा मंत्री

कूट:
➤ A B C D
(a) 4 3 1 2
(b) 3 4 1 2
(c) 2 4 1 3✔️
(d) 4 1 2 3

Q.54 विंध्यप्रदेश में सर्वप्रथम विधानसभा का गठन कब किया गया था?
(A) 22 अप्रैल 1948
(B) 18 अप्रैल 1953
(C) 22 मई 1952
(D) 2 अप्रैल 1952✔️

Q.55 भोपाल राज्य का भारत संघ में विलय कब किया गया था?
(A) 1 जून 1949✔️
(B) 30 अप्रैल 1949
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 1 जून 1948

Q.56 भोपाल राज्य का प्रथम मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया था?
(A) पंडित रविशंकर शुक्ल
(B) श्री के.पी. भार्गव
(C) श्री उमराव सिंह
(D) शंकर दयाल शर्मा✔️

Q.57 भोपाल को किस वर्ष मध्य प्रदेश की राजधानी बनाया गया?
(A) वर्ष 1956✔️
(B) वर्ष 1972
(C) वर्ष 1992
(D) वर्ष 1947

Q.58 सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों को नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए?

सूची-I
(राज्य)
सूची-II
(राजधानी)
(A) भोपाल(1) नागपुर
(B) मध्यभारत(2) रीवा व नोगांव
(C) विंध्य प्रदेश(3) भोपाल
(D) मध्य प्रदेश (पुराना)(4) इंदौर व ग्वालियर

कूट:
➤ A B C D
(a) 4 3 1 2
(b) 3 4 2 1 ✔️
(c) 2 4 1 3
(d) 4 1 2 3

Q.59 सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों को नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए?

सूची-I
(राज्य)
सूची-II
(मुख्यमंत्री)
(A) भोपाल(1) पंडित रविशंकर शुक्ल
(B) मध्यभारत(2) पंडित शंभूनाथ शुक्ला
(C) विंध्य प्रदेश(3) लीलाधर जोशी
(D) मध्य प्रदेश (पुराना)(4) शंकर दयाल शर्मा

कूट:
➤ A B C D
(a) 4 3 2 1✔️
(b) 3 4 2 1
(c) 2 4 1 3
(d) 4 1 2 3

Q.60 मध्य प्रदेश को एक अन्य नाम से जाना जाता है?
(A) भालू राज्य
(B) खरगोश राज्य
(C) बाघ राज्य ✔️
(D) हाथी राज्य

Q.61 मध्य प्रदेश में कुल कितने स्थलों को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया गया है?
(A) 3✔️
(B) 6
(C) 5
(D) 2

Q.62 मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध स्थल डबरा किस जिले के अंतर्गत आता है?
(A) ग्वालियर ✔️
(B) शिवपुरी
(C) भिंड
(D) मुरैना

Q.63 वर्तमान मध्य प्रदेश में जिलों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 53
(B) 51
(C) 54
(D) 52✔️

Q.64 भारत के किस राज्य में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति पाई जाती है?
(A) मध्य प्रदेश ✔️
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) छत्तीसगढ़

Q.65 सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों को नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए?

सूची-I
(राजधानी)
सूची-II
(जिला)
(A) मध्य प्रदेश की प्रशासनिक राजधानी(1) जबलपुर
(B) मध्य प्रदेश के संस्कार राजधानी(2) सिंगरौली
(C) मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी(3) भोपाल
(D) मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी(4) इंदौर

कूट:
➤ A B C D
(a) 4321
(b) 3142✔️
(c) 2413
(d) 4123

Q.66 वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से भारत में कौन सा स्थान है?
(A) दूसरा
(B) चौथा
(C) छठवां✔️
(D) पांचवा

Q.67 सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों को नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए?

कूट:
➤ A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 3 1 4 2
(c) 2 1 4 3 ✔️
(d) 4 1 2 3

Q.68 मध्य प्रदेश के राजकीय चिन्ह से संबंधित कथनों के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) 24 स्तूपों की बाह्य आकृति के मध्य गेहूं और धान की बालियां तथा पीपल वृक्ष के ऊपर अशोक स्तंभ
(B) 42 स्तूपों की बाह्य आकृति के मध्य गेहूं और धान की बालियां तथा बरगद वृक्ष के ऊपर अशोक स्तंभ
(C) 24 स्तूपों की बाह्य आकृति के मध्य सोयाबीन और गेहूं की बालियां तथा बरगद वृक्ष के ऊपर अशोक स्तंभ
(D) 24 स्तूपों के बाह्य आकृति के मध्य गेहूं और धान की बालियां तथा बरगद वृक्ष के ऊपर अशोक स्तंभ✔️

Q.69 वर्ष 2018-19 के आंकड़ों के अनुसार सूची | को सूची || से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों को नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए?

सूची-Iसूची-II
(A) मध्य प्रदेश में कुल जिला पंचायत(1) 313
(B) मध्य प्रदेश में कुल विकासखंड(2) 52
(C) मध्य प्रदेश में कुल नगर निगम(3) 89
(D) मध्य प्रदेश में कुल आदिवासी विकास खंड(4) 18

कूट:
➤ A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 3 1 4 2
(c) 1 2 4 3
(d) 2 1 4 3 ✔️

Q.70 वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला है?
(A) आगरमालवा
(B) निवाड़ी
(C) दतिया ✔️
(D) हरदा

तो डियर विद्यार्थियों हमने आप लोगों को ऊपर प्रोवाइड करें हैं बहुत सारे मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान से रिलेटेड बहुत सारे क्वेश्चन एमसीक्यू जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आए होंगे।

अगर आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप अपने सभी सहपाठियों को भी शेयर कर सकते हो और ऐसे ही और एमपी जीके पढ़ना चाहते हो तो हमने ऐसे ही बहुत सारे पोस्ट बना कर के रखे हैं जो कि आप पढ़ सकते हो।

इसे भी पढ़े >>>

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment