तो दोस्तों पाठ को और विद्यार्थियों आज हम इस लेख में जानने वाले हैं बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग प्रश्न उत्तर (Interesting Gk Questions) का सवाल जवाब।
और हां मुझे लगता है क्या आप लोगों को इन सभी सवालों के जवाब पता होना जरूरी है क्योंकि यह एक बेसिक लेवल का टास्क है।
और खास बात यह है कि आप लोग इस लेख में यह जानने वाले हो कि किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है यह बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग क्वेश्चन है इसका जवाब आप लोगों को यह लेख पूरा पढ़ने पर जरूर मिल जाएगा।
Interesting Gk Questions
Q.1 ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
(A) मोर
(B) तोता
(C) कोयल
(D) पेंगुइन
Q.2 दूध में क्या मिलाकर पीने से दिमाग तेज होता है?
(A) सौंफ
(B) केला
(C) अंडा
(D) बादाम
Q.3 ऐसी कौन सी सब्जी है जो महीनों तक खराब नहीं होती है?
(A) करेला
(B) कद्दू
(C) आलू
(D) टमाटर
Q.4 रेबीज बीमारी किस जानवर के काटने से फैलती है?
(A) कुत्ता
(B) बिल्ली
(C) मच्छर
(D) छिपकली
Q.5 निम्नलिखित में से किस जानवर से ऊन प्राप्त होता है?
(A) खरगोश
(B) बकरी
(C) भेड़
(D) गाय
Q.6 बम बनाने में किस फल का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) काजू
(B) बादाम
(C) अनार
(D) केला
Q.7 कौन सा प्राणी आंख बंद करके भी देख सकता है?
(A) गिरगिट
(B) कछुआ
(C) मछली
(D) समगादड़
Q.8 मानव के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा है?
(A) शार्क
(B) कुत्ता
(C) डॉल्फिन
(D) सिंपाजी
Q.9 किस नदी को भारत की पवित्र नदी कहा जाता है?
(A) गंगा नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) कावेरी नदी
(D) गोदावरी नदी
Q.10 विराट कोहली का जन्म कहां हुआ था?
(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) बिहार
(D) गुजरात
Q.11 मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग आग में नहीं जलता है?
(A) दांत
(B) बाल
(C) किडनी
(D) नाखून
Q.12 कौन सा जानवर चॉकलेट खाने से मर जाता है?
(A) कुत्ता
(B) बिल्ली
(C) हाथी
(D) ऊंट
Q.13 ताजमहल किस मुगल शासक ने बनवाया था?
(A) बाबर
(B) शाहजहां
(C) अकबर
(D) हुमायूं
Q.14 किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है?
(A) आम
(B) नीम
(C) बरगद
(D) ब्लडवुड ट्री
Q.15 भारत का राष्ट्रीय त्यौहार कौन सा है?
(A) होली
(B) दीपावली
(C) रक्षाबंधन
(D) गणतंत्र दिवस
Q.16 फुटबॉल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?
(A) 8 खिलाड़ी
(B) 10 खिलाड़ी
(C) 11 खिलाड़ी
(D) 14 खिलाड़ी
Q.17 किस देश में सूर्य 76 दिनों तक नहीं डूबता है?
(A) भारत
(B) नॉर्वे
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
Q.18 ” आंख की किरकिरी होना ” मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
(A) अप्रिय लगना
(B) धोखा देना
(C) कष्टदायक होना
(D) बहुत प्रिय होना
Q.19 गांधी जी की पत्नी का नाम क्या?
(A) गायत्री
(B) सोनिया गांधी
(C) इंदिरा गांधी
(D) कस्तूरबा गांधी
Q.20 भारत का राष्ट्रीय फूल क्या है?
(A) कमल
(B) गुलाब
(C) चमेली
(D) गुढ़हल
इसे भी पढ़ें >>>
- रोजाना चना गुड़ खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
- चिंगम बनाने में किस जानवर का मांस का मिलाया जाता है?
- महात्मा गांधी जी किस जाति के थे?
- ज्यादा पानी पीने से कौन सा अंग खराब हो सकता है?
- सूर्य सबसे पहले कहाँ उदय होता है?
- भारत में कुल कितने जिले हैं..?