तो दोस्तों इस लेख में हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं बहुत ही ज्यादा मजेदार जीके क्वेश्चन आंसर जिनको आप लोग को पढ़ना चाहिए।
मुझे लगता है दोस्तों आप लोगों को इस तरह के सिंपल से जीके क्वेश्चन आंसर पढ़ते रहना चाहिए और आपका नॉलेज बढ़ते रहना चाहिए आजकल कोई भी इस तरह के क्वेश्चन पूछे तो आप उनका जवाब दे पाव।
अगर आप लोग इस तरह के बेसिक से नॉलेज का भी जवाब नहीं दे पाते हो तो आपकी बेज्जती होना चाहिए आप लोगों के रिश्तेदारों के सामने अगर आपसे इस तरह के बेसिक सवाल पूछे गए और आप उनका जवाब ना दे पाओ तो।
Interesting Gk Questions
Q.1 किस देश में आधी रात को भी सूरज चमकता है?
(A) अमेरिका
(B) नॉर्वे
(C) जापान
(D) भारत
Q.2 किस जानवर का सिंग सोने से भी महंगा होता है?
(A) हाथी
(B) शेर
(C) भैंस
(D) गेंडा
Q.3 कौन सा जीव पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है?
(A) मछली
(B) मेंढक
(C) बत्तख
(D) कछुआ
Q.4 ऊंट बिना पानी पिए कितने दिन जिंदा रह सकता है?
(A) 1 महीना
(B) 2 महीना
(C) 3 महीना
(D) 4 महीना
Q.5 कौन सा फूल 36 साल में एक बार खिलता है?
(A) कमल
(B) गुलाब
(C) नागपुष्प
(D) गेंदा
Q.6 किस देश का कानून सबसे कठोर माना जाता है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) कोरिया
(D) चीन
Q.7 कौन सा पक्षी शेर का भी शिकार कर सकता है?
(A) कबूतर
(B) बाज़
(C) चील
(D) शतुरमुर्ग
Q.8 अंतरिक्ष से सूर्य कैसा दिखाई देता है?
(A) हरा
(B) लाल
(C) सफेद
(D) पीला
Q.9 सूर्य की किरणों से हमें कौन सा विटामिन मिलता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
Q.10 किस देश में एक भी एटीएम मशीन नहीं है?
(A) नेपाल
(B) इरिट्रिया
(C) पाकिस्तान
(D) भारत
Q.11 भारत में सबसे महंगा होटल किस शहर में स्थित है?
(A) मुंबई
(B) जयपुर
(C) दिल्ली
(D) कोलकाता
Q.12 किस देश में कूड़े कचरे से बिजली बनाई जाती है?
(A) दुबई
(B) सिंगापुर
(C) भारत
(D) अमेरिका
Q.13 किस राजा ने अपनी मां के साथ शादी की थी?
(A) अकबर
(B) ओडेपस
(C) बाबर
(D) दशरथ
Q.14 संगमरमर की भूमि किस देश को कहते हैं?
(A) सूडान
(B) भारत
(C) जापान
(D) इटली
Q.15 किस नदी में हीरे पाए जाते हैं?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) कृष्णा नदी
(D) गोदावरी
Q.16 कान भरना मुहावरे का अर्थ क्या है?
(A) माफ करना
(B) साफ करना
(C) शिकायत करना
(D) बहकाना
Q.17 भारत की सबसे पवित्र नदी कौन सी है?
(A) गोदावरी
(B) यमुना
(C) कावेरी
(D) गंगा
Q.18 सबसे ज्यादा कौन सा जानवर सोता है?
(A) हाथी
(B) शेर
(C) घोड़ा
(D) भैंस
Q.19 खड़े होकर कौन सा जानवर सोता है?
(A) भैंस
(B) हाथी
(C) शेर
(D) घोड़ा
Q.20 किस फल के बीच में जहर पाया जाता है?
(A) केला
(B) पपीता
(C) अनार
(D) सेब
Q.21 सबसे लंबा जानवर कौन सा है?
(A) हाथी
(B) ऊंट
(C) घोड़ा
(D) जिराफ
- भारत के किस शहर को माया नगरी कहा जाता है?
- फेयर लवली बनाने में किस जानवर की चर्बी मिलाई जाती है?
- मोदी जी किस जाति के हैं?