तो मेरे प्यारे विद्यार्थियों आप लोग अगर स्टूडेंट हो तो आप लोगों को इस तरह के बेसिक नॉलेज के प्रश्न उत्तर हमेशा पढ़ते रहना चाहिए और आपका नॉलेज इंक्रीज करते रहना चाहिए।
अक्सर आपके रिश्तेदार आपकी बेज्जती करने पर उतर आते हैं तो आपको इस तरह के बेसिक से सवाल पूछते हैं और आप उनका जवाब नहीं दे पाते हो तो आप यह वह उतार देंगे।
तो इस बेज्जती को आप सहन नहीं कर पाओगे इसलिए आपको इस तरह के बेसिक से जीके क्वेश्चन आंसर याद रखना चाहिए और पढ़ते रहना चाहिए जिससे आपको अपने अंदर से अच्छी फीलिंग आएगी।
इस तरह हमने इस लेख में आप लोगों के लिए बहुत ही सिंपल और इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर तैयार किए हैं तो आप उनको पढ़ सकते हो नीचे स्क्रॉल करते हुए जाइए।
Interesting Gk Questions
Q.1 किस देश में शादी करने से पहले रोना पड़ता है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल
Q.2 भारत के किस राज्य में सबसे पहले सूर्य उदय होता है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) केरल
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) दिल्ली
Q.3 भारत के किस राज्य में मेंढक की पूजा की जाती है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश
Q.4 भारत के किस राज्य में हमेशा बारिश होती रहती हैं?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) मेघालय
(D) चेरापूंजी
Q.5 ऐसा कौन सा देश है जहां पर एक भी मच्छर नहीं है?
(A) जापान
(B) फ्रांस
(C) चीन
(D) भारत
Q.6 ऐसा कौन सा जीव है जो 7 दिन तक सांस रोक सकता है?
(A) सांप
(B) बिच्छू
(C) कुत्ता
(D) बकरी
Q.7 किस देश ने अपना खुद का चांद बना लिया है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) अमेरिका
Q.8 किस देश के लोग कुत्ते का दूध पीते हैं?
(A) क्यूबा
(B) नॉर्वे
(C) इजरायल
(D) भारत
Q.9 ऐसा कौन सा देश है जहां पर आज भी लाइट नहीं है?
(A) क्यूबा
(B) कोइलिन
(C) वेस्टइंडीज
(D) जापान
Q.10 अगर आप झूठ बोलते हो तब आपके शरीर का कौन सा अंग गर्म होता है?
(A) कान
(B) नाक
(C) होठ
(D) गला
Q.11 पृथ्वी पर उगाई जाने वाली पहली सब्जी कौन सी है?
(A) करेला
(B) लौकी
(C) पालक
(D) आलू
Q.12 किस देश के लोग बिल्ली की पूजा करते हैं?
(A) इजिप्ट
(B) कोइली
(C) जापान
(D) भारत
Q.13 वीवो मोबाइल कंपनी किस देश की है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) रूस
Q.14 सबसे ज्यादा पानी किस देश के पास है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) ब्राजील
(D) अमेरिका
Q.15 मूली खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
(A) शुगर
(B) बीपी
(C) बुखार
(D) थायराइड
Q.16 स्वर्ण मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) उत्तराखंड
Q.17 सबसे बड़ा अंडा किस पक्षी का है?
(A) मोर
(B) कबूतर
(C) तोता
(D) शुतुरमुर्ग
Q.18 कौन से पेड़ को कभी भी घर के अंदर नहीं लगना चाहिए?
(A) बरगद
(B) नीम
(C) पीपल
(D) आम
Q.19 सबसे बड़ा फल कौन सा है?
(A) आम
(B) कटहल
(C) पपीता
(D) सेब
Q.20 मनुष्य के मुंह में कितने दांत होते है?
(A) 32
(B) 31
(C) 30
(D) 29
Q.21 मसाले की रानी किसे कहा जाता है?
(A) इलायची
(B) कालीमिर्च
(C) गरम मसाला
(D) धनिया
- भारत के किस शहर को माया नगरी कहा जाता है?
- फेयर लवली बनाने में किस जानवर की चर्बी मिलाई जाती है?
- मोदी जी किस जाति के हैं?