Chandrayaan 3 Mcq Questions In Hindi 2024 || चंद्रयान-3 वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

तो दोस्तों पाठकों और विद्यार्थियों आज हम आप लोगों को देने वाले हैं (Chandrayaan 3 Mcq Questions In Hindi) चंद्रयान-3 से रिलेटेड एमसीक्यू क्वेश्चन आंसर इन हिंदी का कलेक्शन करके आप लोगों को हम दे रहे हैं तो आप लोग इसे जरूर पढ़िए।

Chandrayaan 3 Mcq Questions In Hindi
चंद्रयान-3 वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Chandrayaan 3 Mcq Questions In Hindi

क्योंकि यह क्वेश्चंस आपकी आने वाली किसी भी तरह के एग्जाम में पूछे जा सकते हैं अगर इस तरह के क्वेश्चन पूछे जाते हैं तो आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकते हैं यह क्वेश्चन आप लोग अच्छे तरीके से पढ़ लेते हैं।

तो आप लोग नीचे स्क्रॉल करके जाइए और सभी क्वेश्चन को एक-एक करके पढ़ लीजिएगा। क्योंकि यह क्वेश्चन आने वाली एग्जाम की दृष्टि से देखा जाए तो जरूर पूछे जाएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Chandrayaan 3 Mcq Questions In Hindi

Q.1 मिशन चंद्रयान-3 को कब लॉन्च किया गया था?
(A) 14 जुलाई 2023
(B) 12 अगस्त 2023
(C) 14 जून 2023
(D) 1 अगस्त 2023

Q.2 चंद्रयान 3 ने चंद्रमा की सतह पर कब लैंड किया है?
(A) 23 अगस्त 2023
(B) 21 अगस्त 2023
(C) 12 अगस्त 2023
(D) 28 अगस्त 2023

Q.3 मिशन चंद्रयान 3 को कहां से लांच किया गया है?
(A) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (बेंगलुरु)
(B) सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (श्रीहरिकोटा)
(C) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (नई दिल्ली)
(D) विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (तिरुअनंतपुरम)

Q.4 मिशन चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग के बाद भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला कौनसा देश बन गया है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Q.5 चंद्रयान-3 को कहां पर लैंड करना है?
(A) चंद्रमा के उत्तरी ध्रुव पर
(B) चंद्रमा के पश्चिमी ध्रुव पर
(C) चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर
(D) चंद्रमा के पूर्वी ध्रुव पर

Q.6 चंद्रयान 3 को किस रॉकेट से लांच किया गया है?
(A) PSLV9
(B) SSLV7
(C) LVM3 -M4
(D) GSLV5

Q.7 चंद्रयान-3 मिशन का नेतृत्व किसने किया है?
(A) मोनिका शर्मा
(B) सी. रितु करिधल
(C) के सिवान
(D) एस सोमनाथ

Q.8 चंद्रयान-3 मिशन के निर्देशक कौन है?
(A) मायिलसामी अन्नादुरई
(B) के सिवान
(C) एस सोमनाथ
(D) मोहन कुमार

Q.9 चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च करने में कुल कितना खर्चा आया है?
(A) 512 करोड़
(B) 878 करोड़
(C) 615 करोड़
(D) 1024 करोड़

Q.10 इसरो ने चंद्रयान-3 मिशन के कौन से तीन मुख्य उद्देश्य निर्धारित किए हैं?
(A) चंद्रमा की सतह पर एक सुरक्षित और सॉफ्ट लैंडिंग का प्रदर्शन
(B) चंद्रमा पर रोवर की घूमने की क्षमताओं का प्रदर्शन
(C) वैज्ञानिक अवलोकनों का प्रदर्शन करना
(D) उपयुक्त सभी

Q.11 मिशन चंद्रयान-3 भारत का चंद्रमा के लिए कौन सा मिशन होगा?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) आठवां

Q.12 मिशन चंद्रयान-3 की थीम क्या है?
(A) Science of the moon
(B) Science and moon
(C) Moon is very near
(D) Indian towards moon orbit

Q.13 मिशन चंद्रयान-3 के लेंडर का क्या नाम रखा गया है?
(A) विक्रम
(B) प्रज्ञान
(C) आदित्य
(D) बाहुबली

Q.14 मिशन चंद्रयान-3 के रोवर का क्या नाम रखा गया है?
(A) विक्रम
(B) प्रज्ञान
(C) आदित्य
(D) बाहुबली

Q.15 रॉकेट वूमेन ऑफ इंडिया के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) कल्पना चावला
(B) रितु करिधल
(C) मायावती
(D) स्नेहा तिवारी

Q.16 रॉकेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) के सिवान
(B) एस सोमनाथ
(C) मयिलसामी अन्नादुलाई
(D) रजनीश शर्मा

Q.17 मून मैन ऑफ इंडिया के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) के सिवान
(B) एस सोमनाथ
(C) मयिलसामी अन्नादुलाई
(D) रजनीश शर्मा

Q.18 चंद्रयान-3 अभियान के परियोजना निदेशक कौन है?
(A) पी.वीर मुथुवेल
(B) रजनीश कुमार
(C) किरेन रिजिजू
(D) अजय शर्मा

Q.19 मिशन चंद्रयान-3 को किसने लांच किया है?
(A) ISRO (भारत)
(B) JAXA (जापान)
(C) NASA (USA)
(D) CNSA (चीन)

Q.20 चंद्रयान-3 में इनमें से क्या नहीं है?
(A) लेंडर
(B) रोवर
(C) ऑर्बिटर
(D) इनमें से कोई नहीं

चंद्रयान-3 वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Q.21 चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग के बाद भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला कौन सा देश बन जाएगा?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Q.22 चंद्रयान-3 मिशन में इस्तेमाल हुआ रॉकेट LVM 3 का कुल वजन कितना है?
(A) 4590 kg
(B) 2525 kg
(C) 3900 kg
(D) 2500 kg

Q.23 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग कौन करेगा?
(A) ऑर्बिटर
(B) विक्रम लैंडर
(C) प्रज्ञान रोवर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.24 प्रोपेलशन मॉड्यूल में चंद्रमा के ऑर्बिट से पृथ्वी के स्पेक्ट्रेल उत्सर्जन और ध्रुवीय मैट्रिक्स माप का अध्ययन करने के लिए कौन सा उपकरण लगा है?
(A) SHAPE
(B) ChaSTE
(C) ILSA
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.25 लेंडर पेलोड में तापीय चालकता और तापमान को मापने के लिए कौन सा उपकरण लगा है?
(A) ILSA
(B) ChaSTE
(C) SHAPE
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.26 लैंडिंग स्थल के आसपास भूकंप गतिविधि को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया गया है?
(A) SHAPE
(B) ChaSTE
(C) ILSA
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.27 प्लाज्मा घनत्व और इसकी विविधताओं का अनुमान लगाने के लिए कौन सा यंत्र लगा है?
(A) SHAPE
(B) ILS
(C) LP
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.28 लेंडर स्थल के आसपास मौलिक संरचना प्राप्त करने के लिए किस यंत्र का प्रयोग होगा?
(A) अल्फा पार्टिकल एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (APXC)
(B) लेजर इंड्यूस्ड ब्रेकडाउन स्पेक्ट्रोस्कोप (LIBS)
(C) उपयुक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.29 चंद्रमा की शांतिपूर्ण मानव और रोबोटिक खोज के उद्देश्य से किसके नेतृत्व में आर्टेमिस समझोते को शुरू किया गया?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका

Q.30 चंद्रयान-3 के लिए प्रमुख रॉकेट इंजन का नाम क्या है?
(A) CE-23 क्रायोजेनिक इंजन
(B) CE-20 क्रायोजेनिक इंजन
(C) CE-03 क्रायोजेनिक इंजन
(D) CE-45 क्रायोजेनिक इंजन

Q.31 चंद्रयान 3 में कितने मॉड्यूल है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Q.32 चंद्रयान-3 के लेंडर में कितने थ्रोटल सक्षम इंजन है?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 7

chandrayaan-3 gk questions in hindi

Q.33 वर्तमान में इसरो के अध्यक्ष कौन है?
(A) एस सोमनाथ
(B) के सिवान
(C) अमित शाह
(D) एस जयशंकर

Q.34 चंद्रयान 1 मिशन को कब लांच किया गया था?
(A) 15 अगस्त 2010
(B) 22 अक्टूबर 2008
(C) 18 जून 2005
(D) 17 जनवरी 2009

Q.35 चंद्रयान 2 मिशन को कब लांच किया गया था?
(A) 22 जुलाई 2019
(B) 15 अगस्त 2021
(C) 18 जनवरी 2011
(D) 30 मार्च 2017

Q.36 भारत ने पहला रॉकेट कब लांच किया था?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 21 नवंबर 1963
(D) 28 नवंबर 1956

Q.37 चंद्रयान 3 मिशन की लॉन्च के समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश की यात्रा पर थे?
(A) जापान
(B) मिस्र
(C) रूस
(D) फ्रांस

Q.38 चंद्रमा से परावर्तित रोशनी पृथ्वी तक कितने समय में पहुंचता है?
(A) 8 मिनट 16 सेकेंड
(B) 1.28 सेकेंड
(C) 15 सेकेंड
(D) 60 मिनट

Q.39 चंद्रयान 3 चन्द्रमा की सतह पर कितने बजे उतरा था ?
(A) 6:30 मिनट
(B) 5:30 मिनट
(C) 6:04 मिनट
(D) 6:45 मिनट

Q.40 हाल ही में स्पेस इंक का चंद्रयान मिशन विफल हो गया, आईस्पेस इंक किस देश की निजी कंपनी है?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) जापान
(D) कोरिया

Q.41 जब चंद्रयान 1 मिशन की घोषणा की गई, तब भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) डॉ मनमोहन सिंह
(B) अटल बिहारी वाजपेई
(C) आई.के. गुजराल
(D) नरेंद्र मोदी

Q.42 हाल ही में किस देश ने चंद्रयान मिशन लूना 25 लांच किया था?
(A) चीन
(B) रूस
(C) साउथ कोरिया
(D) अमेरिका

Q.43 चंद्रयान-3 मिशन कितने बजे लॉन्च किया गया था?
(A) 2:30 मिनट
(B) 2:35 मिनट
(C) 1:30 मिनट
(D) 2:45 मिनट

Q.44 चंद्रयान 3 के लैंडर और रोवर का मिशन कितने दिन का होगा?
(A) 14 दिन
(B) 24 दिन
(C) 16 दिन
(D) 12 दिन

Q.45 शब्द संक्षेप GSLV से क्या आशय है?
(A) Geographycal satellite launch vehicle
(B) Geosynchronous satellite launch vehicle
(C) Global satellite locating vehicle
(D) Geosynchronous satellite locating vehicle

Q.46 चांद पर सबसे पहले किसने और कब अपने मिशन को सफलतापूर्वक भेजा?
(A) सोवियत संघ
(B) USA
(C) चीन
(D) इजरायल

Q.47 चांद पर पहली बार इंसान कब पहुंचा?
(A) 1968
(B) 1969
(C) 1979
(D) 1959

Related Gk Questions

तो दोस्तों हमने आप लोगों को ऊपर दिए हैं चंद्रयान-3 से रिलेटेड महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर (Chandrayaan 3 Mcq Gk Questions In Hindi) जोकि आप लोगों ने पढ़े होंगे।

अगर आप लोगों को अच्छे लगे होंगे और आपको समझ में आए होंगे तो आप नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताइए कि आप लोगों को यह एमसीक्यू क्वेश्चन आंसर कैसे लगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment