Interesting Gk Questions: तो दोस्तों पाठकों और विद्यार्थियों आज हम आप लोगों को बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन देने वाले हैं जिनको पढ़कर आप लोगों को मजा आ जाएगा।
तो यह जीके क्वेश्चन आप लोग पढ़ोगे तो आपको जरूर अच्छा लगेगा और यहां हमने आप लोगों को 20 इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting Gk Questions) दिए हैं।
इन इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन में आप लोगों को यह पता चलेगा कि सूर्य का उदय सबसे पहले किस देश में होता है इस क्वेश्चन का आंसर जानने के लिए आप लोग इन सभी क्वेश्चन को एक-एक करके पढ़ लीजिएगा आपको इसका उत्तर मिल जाएगा की सूर्य सबसे पहले कहां उदय होता है, किस देश में उदय होता है।
Title: सूर्य सबसे पहले कहाँ उदय होता है?
भारत
जापान
श्रीलंका
अमेरिका
Q.1 किस जानवर की जीभ में जहर पाया जाता है?
(A) भालू की
(B) बिल्ली
(C) चूहा
(D) कुत्ता
Q.2 भारत में सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन कौन सा है?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) छत्रपति शिवाजी
(D) गोरखपुर
Q.3 कौन सा पक्षी शेर का भी शिकार कर सकता है?
(A) मोर
(B) हंस
(C) बाज
(D) शुतुरमुर्ग
Q.4 किस देश के होटल में बंदर वेटर का काम करते हैं?
(A) भारत में
(B) जापान में
(C) क्यूबा में
(D) अमेरिका में
Q.5 कौवा किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?
(A) भारत
(B) क्यूबा
(C) भूटान
(D) पाकिस्तान
Q.6 वैसलीन किस देश की कंपनी है?
(A) जापान
(B) भारत
(C) चीन
(D) अमेरिका
Q.7 रात को लाल दिखने वाला ग्रह कौन सा है?
(A) बुध ग्रह
(B) मंगल ग्रह
(C) शनि ग्रह
(D) बृहस्पति ग्रह
Q.8 कौन सा पक्षी पीछे की ओर उड़ सकता है?
(A) उल्लू
(B) मोर
(C) तोता
(D) हमिंग बर्ड
Q.9 भारत में सबसे ज्यादा नारियल कहां पाए जाते हैं?
(A) केरल
(B) उड़ीसा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) तमिल नाडु
Q.10 किस देश के लोग गधी का दूध पीते हैं?
(A) भारत
(B) नॉर्वे
(C) इजराइल
(D) सिंगापुर
Interesting Gk Questions
Q.11 चोरा चोरी कांड किस स्थान पर हुआ था?
(A) अमृतसर
(B) गोरखपुर
(C) आगरा
(D) कश्मीर
Q.12 टाइटेनिक जहाज किस देश का था?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) जापान
(D) ग्रेट ब्रिटेन
Q.13 महात्मा गांधी जी के कितने बच्चे थे?
(A) 4 बच्चे
(B) 3 बच्चे
(C) 2 बच्चे
(D) 8 बच्चे
Q.14 कथक कली किस राज्य का लोक नृत्य है?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) उड़ीसा
(D) राजस्थान
Q.15 किस देश में बिल्ली की हत्या करने पर मौत की सजा दी जाती है?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) मिस्र
(D) जापान
Q.16 किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु
Q.17 हाथी का औसत जीवनकाल कितना होता है?
(A) 45 वर्ष
(B) 50 वर्ष
(C) 57 वर्ष
(D) 55 वर्ष
Q.18 बिजली गिरना ‘ मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
(A) घोर विपत्ति आना
(B) रोषपूर्वक बिगड़ना
(C) चका चौंध होना
(D) दिखाई नहीं देना
Q.19 सूर्य सबसे पहले कहां उदय होता है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) श्रीलंका
(D) न्यूजीलैंड
Q.20 राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में कितने रंग होते हैं?
(A) 1 रंग
(B) 3 रंग
(C) 5 रंग
(D) 7 रंग